Saturday, September 21, 2024
Breaking News

ईट भट्ठा उद्योग मालिकों ने क्षेत्राधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कानपुर देहात। जिले के तहसील सिकंदरा क्षेत्र में संचालित ईट भट्ठा उद्योग मालिकों ने तहसील सिकंदरा क्षेत्र में हों रहें अवैध डम्प भूसा माफियाओं के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के लिए क्षेत्राधिकारी सिकंदरा शिव ठाकुर को ज्ञापन देकर शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील सिकंदरा क्षेत्र के नेशनल हाईवे दो पर सिकंदरा से लेकर औरैया जिले की सीमा तक नेशनल हाईवे दो के दोनों तरफ अवैध भूसा माफियाओं द्वारा सरसों आदि का भूसा डंप कर दिया गया है। इस भूसे को अवैध भूसा माफिया सीमावर्ती जिलों में बेरोकटोक के साथ सप्लाई करते हैं। जिससे ईट पकाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अवैध भूसा माफियाओं द्वारा ऊंचे दामों पर ईट भट्ठा उद्योगों को भूसा दिया जाता है।

Read More »

दो बाईकों की भिड़ंत में इंटर के छात्र की मौत, चार घायल

कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के थाना सिकंदरा क्षेत्र के अन्तर्गत जगन्नाथपुर गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, भिड़ंत में प्रवेश पत्र लेकर लौट रहे इंटरमीडिएट के छात्र की मौत हो गई। उसके चचेरे भाई समेत चार लोग घायल हो गए।
मंगलपुर क्षेत्र के संदलपुर निवासी दीपू राजपूत की संदलपुर बाजार में ही फुट वियर की दुकान है। उनका इकलौता बेटा सूरज (18 वर्ष) संदलपुर के एक कालेज में 12वीं कक्षा में पढ़ता था। उसकी गुरुवार से परीक्षा शुरू होनी थी। उसका सेंटर सिकंदरा के राज इंटर कालेज में पड़ा था। बुधवार को सूरज चचेरे भाई रिंकू के साथ प्रवेश पत्र लेकर लौट रहा था तभी जगन्नाथपुर गांव के पास अलियापुर गांव निवासी राकेश की बाइक से सूरज की बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में सूरज की मौत हो गई। उसका चचेरा भाई रिंकू और दूसरी बाइक पर सवार राकेश, संदलपुर के आदर्श, अलियापुर गांव के प्रमोद घायल हो गए।

Read More »

किसानों की डीएम ने सुनीं समस्यायें

हाथरस। कृषकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं कृषकों के लिये विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने किसानों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को संचालित योजनाओं का लाभ किसानों को दिलाये जाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को किसान दिवस पर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने किसान सम्मान निधि के लम्बित प्रकरणों के सत्यापन हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषकों से जैविक खेती करने का अवाहन किया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को समय से मीटिंग में प्रतिभाग करने हेतु निर्देश दिये। कोल्ड स्टोर पर आलू की बिक्री का भुगतान अविलम्ब सम्बंधित कृषकों को कराये जाने हेतु जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये।

Read More »

ट्रैफिक पुलिस का काबिल कारनामाः घर में खड़ी रही पत्रकार की बाइक का काट दिया चालान

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । जनपद के सलोन तहसील क्षेत्र के एक पत्रकार की मोटर साइकिल का मंगलवार को यातायात पुलिस ने ई-चालान काट दिया । पत्रकार के मोबाइल पर मैसेज आने पर चालान कटने की जानकारी हुई। एक दैनिक अखबार के पत्रकार रोहित तिवारी का कहना है कि उनके पास हीरो कंपनी की यूपी 33 ए डबल्यू 6228 नंबर की डीलक्स मोटर साइकिल है। पत्रकार का कहना है कि चालान में जिस मोटर साइकिल का फोटो है , वह मोटर साइकिल उसकी नहीं है और न ही वो व्यक्ति है जो चालान के समय मोटर साइकिल पर सवार है। मोटर साइकिल पर लिखा नंबर भी अलग है। उनकी मोटर साइकिल घर में ही खड़ी है। इसके बावजूद चालान आने से वह परेशान हो गया । जब उसने पुलिस अधिकारियों से मामले की शिकायत की तो जवाब मिला कि रायबरेली यातायात पुलिस कार्यालय आइये।

Read More »

एसपी ने पुलिस कार्यालय का किया निरीक्षण

रायबरेली । आज पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा पुलिस कार्यालय रायबरेली का निरीक्षण किया गया। जिसके अन्तर्गत आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, वाचक कार्यालय, शिकायत प्रकोष्ठ, सीसीटीएनएस सेल, मीडिया सेल, सम्मन सेल, थाना एचटीयू आदि का निरीक्षण किया गया तथा स्थानीय अभिसूचना इकाई में चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । साथ ही सभी शाखा प्रभारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य सम्पादित करने, कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।

Read More »

प्रेमी संग मिलकर बहन ने 12 वर्षीय भाई की कर दी हत्या, आलाकत्ल सहित गिरफ्तार

⇒प्रेम संबंधों की पोल न खुले इसलिए बहन ने मासूम भाई की कर दी हत्या
पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । उल्लेखनीय है कि दिनांक 13 फरवरी 2023 को थाना भदोखर क्षेत्रांतर्गत गोशवा पुर मजरे बेलाखारा गांव में एक 12 वर्षीय बालक का शव मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं प्रभारी निरीक्षक भदोखर, फॉरेंसिक टीम, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था। घटना के अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना भदोखर में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की प्रारम्भ की गयी थी ।

Read More »

आवासीय परिसर की सुरक्षा में लगे CISF कर्मी, आखिर क्यों अनुशासित नहीं, बदसलूकी का वीडियो वायरल

ऊंचाहार, रायबरेली। अभी कुछ दिनों पहले ही एक महिला ने आरोप लगाया था कि एनटीपीसी के आवासीय परिसर में सीआईएसएफ कर्मी द्वारा उसके साथ अभद्रता की गई थी, जिसमें उसने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी और बाद में सीआईएसएफ कर्मी निलंबित भी हुआ। परंतु एक बार फिर से एनटीपीसी आवासीय परिसर की सुरक्षा में लगे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों की अनुशासनहीनता देखने को मिली है। बता दें कि एक वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक नाबालिक जो कि ई रिक्शा लेकर आवासीय परिसर में प्रवेश करता है, जिसे आगे जाकर सीआईएसएफ कर्मी और तैनात सीआईएसएफ इंस्पेक्टर द्वारा उसे रोककर धमकाया जाता है और साथ ही उस नाबालिक के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है।

Read More »

पुलवामा हमले के अमर शहीदों को किया गया याद

हमीरपुर। गुरुकुलम पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या रूपक गुप्ता ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को कैण्डल जलाकर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सैनिकों की बस में आतंकियों ने हमला कर दिया था जिसमें हमारे चालीस जवान शहीद हो गए थे। इसी की बरसी पर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, 14 फरवरी 2019 को पुलवामा जिले के अवंतीपुरा में सीआरपीएफ के जवानों हमला हुआ था। जिसमें लगभग हमारे चालीस वीर जवान शहीद हो गए थे,उन सभी मां भारती के लालों को याद करते हुए विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्रों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

Read More »

मथुरा भार्गव सभा के पाँचवी वार अध्यक्ष बने श्याम बिहारी भार्गव

जन सामना संवाददाता : मथुरा। ऋषि कुमार भार्गव (एडवोकेट) मुख्य चुनाव अधिकारी एवं श्रीमती मालती भार्गव चुनाव अधिकारी की देख रेख में मथुरा भार्गव सभा के सत्र 2023-25 हेतु चुनाव में सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्याम बिहारी भार्गव, उपाध्यक्ष अमित भार्गव (राधा वेली), सचिव सुनील भार्गव, उप सचिव ऊषा भार्गव, भंडारी रवि दत्त भार्गव व सदस्यगण कुँज बिहारी भार्गव, विवेक भार्गव, अशोक कुमार भार्गव, कविता भार्गव मनोनीत हुए। इसके साथ ही अखिल भारतीय भारतीय भार्गव सभा हेतु भरत भार्गव व सुनील भार्गव मनोनीत हुए।

Read More »

ब्रज तीर्थ विकास परिषद की टीम पहुंची लहचोर वन

⇒सोनई को ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में शामिल करने की मांग कर रहे हैं स्थानीय लोग
⇒लहचोर वन में दसवें दिन भी जारी रहा ग्रामीणों का धरना
मथुरा । सोनाई में ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग को लेकर चल रहा धरना दसवें दिन भी जारी रहा। धरने के दसवें दिन ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, नागेंद्र प्रताप व मान मंदिर बरसाना के सुनील सिंह सर्वेक्षण टीम के साथ धरना स्थल लहचोर वन पहुंचे। यहां बडी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने टीम का स्वागत किया। शैलजा कांत मिश्र ने भी पुष्प वर्षा कर अनशन कारियों का सम्मान किया। महिला संघर्ष समिति की अध्यक्ष प्रभा पाराशर ने श्री मिश्रा को राखी बांधी और उसके एवज में परिक्राम मार्ग का नेग मांगा।

Read More »