Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसानों की डीएम ने सुनीं समस्यायें

किसानों की डीएम ने सुनीं समस्यायें

हाथरस। कृषकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं कृषकों के लिये विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने किसानों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को संचालित योजनाओं का लाभ किसानों को दिलाये जाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को किसान दिवस पर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने किसान सम्मान निधि के लम्बित प्रकरणों के सत्यापन हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषकों से जैविक खेती करने का अवाहन किया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को समय से मीटिंग में प्रतिभाग करने हेतु निर्देश दिये। कोल्ड स्टोर पर आलू की बिक्री का भुगतान अविलम्ब सम्बंधित कृषकों को कराये जाने हेतु जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये। कृषकों द्वारा बिजली की समस्या के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को रोस्टर के अनुरूप विद्युत आपूर्ति कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ईट राइट के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनपद में ईट राइट के सम्बन्ध में सेमिनार का आयोजन कराया जायेगा, इसे एक बडे इवेन्ट के रूप में आयोजित कराये जाने के निर्देश दिए। अंत में उप कृषि निदेशक द्वारा अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कृषकों को उनकी समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया।
किसान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक, जिला कृषि अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला पंचायतराज अधिकारी, सहायक प्रभागीय वनाधिकारी के साथ कृषि सम्बन्धित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा जनपद के सुदूर क्षेत्रों से काफी संख्या में कृषकों ने प्रतिभाग किया।