Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्रैफिक पुलिस का काबिल कारनामाः घर में खड़ी रही पत्रकार की बाइक का काट दिया चालान

ट्रैफिक पुलिस का काबिल कारनामाः घर में खड़ी रही पत्रकार की बाइक का काट दिया चालान

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । जनपद के सलोन तहसील क्षेत्र के एक पत्रकार की मोटर साइकिल का मंगलवार को यातायात पुलिस ने ई-चालान काट दिया । पत्रकार के मोबाइल पर मैसेज आने पर चालान कटने की जानकारी हुई। एक दैनिक अखबार के पत्रकार रोहित तिवारी का कहना है कि उनके पास हीरो कंपनी की यूपी 33 ए डबल्यू 6228 नंबर की डीलक्स मोटर साइकिल है। पत्रकार का कहना है कि चालान में जिस मोटर साइकिल का फोटो है , वह मोटर साइकिल उसकी नहीं है और न ही वो व्यक्ति है जो चालान के समय मोटर साइकिल पर सवार है। मोटर साइकिल पर लिखा नंबर भी अलग है। उनकी मोटर साइकिल घर में ही खड़ी है। इसके बावजूद चालान आने से वह परेशान हो गया । जब उसने पुलिस अधिकारियों से मामले की शिकायत की तो जवाब मिला कि रायबरेली यातायात पुलिस कार्यालय आइये। अगर चालान की गयी मोटर साइकिल आपकी नहीं , दूसरे की है तो आपकी मदद की जायेगी। पत्रकार ने मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखा तो इसमें 1000 रूपये का हेलमेट न पहन कर असुरक्षित मोटर साइकिल चलाने का चालान कट कर आ गया। जब कि हैरत की बात तो ये है कि चालान में दिख रही मोटर साइकिल स्पलेंडर है, उसका नंबर भी अलग है। यह देखकर वह सन्न रह गया। चालान में दिखाई गई जगह शहर स्थित इंदिरा उद्यान के पास का है, जबकि वह शहर गए ही नहीं।
➡️ वाह रे! सिस्टम: बड़ा सवाल यह है कि रायबरेली की यातायात पुलिस सरकार के राजस्व का खजाना भरने के लिए आंखे बंद करके चालान कर रही है और सरकार व से वाह वाही लूट रही है। अब गलत तरीके से कटे इस चालान को छुड़वाने के लिए उसे करीब 40 किमी. शहर की ओर यातायात प्रभारी और क्षेत्राधिकारी से गुहार लगानी होगी।