Monday, September 23, 2024
Breaking News

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में शीघ्र कराएं रजिस्ट्रेशन- सीडीओ

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित इंसपायर अवार्ड मानक योजनान्तर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक, जिला विज्ञान क्लब को निर्देश दिए हैं कि वर्ष 2019-20 में जनपद के राजकीय अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, समस्त बेसिक विद्यालय के प्रधानाचार्य-प्रधानाध्यापकों को अपने विद्यालय में अध्ययनरत 10-15 आयु वर्ग के कक्षा 6 से 10 तक के 2-3 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन तत्काल वेबपोर्टल कराये। जिन विद्यार्थियों के नवाचार भारत सरकार की टीम द्वारा चयनित किये जायेंगे। उन विद्यार्थियों के खाते में 10000 रुपये की धनराशि सरकार द्वारा भेजी जाएगी। जिससे विद्यार्थी उच्च श्रेणी के मॉडल बनाकर मण्डल एवं राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में अपना स्थान प्राप्त करें। जिन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों-प्रधानाध्यापकों ने विद्यार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा दिये हैं, वे उसकी एक हार्डकॉपी अपने विभाग में जमा कर दें। जनपद के शेष विद्यालय इस कार्य को वरीयता प्रदान कर अतिशीघ्र विद्यार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा दें। जिससे विज्ञान के प्रचार-प्रसार में उत्तरोत्तर वृद्धि हो सके।

Read More »

महिला के गर्भपात के मामले में खुलेआम घूम रहे आरोपी

12 दिनों से पीड़िता का पति न्याय के लिए लगा रहा चक्कर
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। खेत के विवाद को लेकर शौंच को गई गर्भवती महिला के साथ गाली-गलौज करने एवं मारपीट करने के दौरान उसके पेट में लात मारने से हुए गर्भपात के मामले में पचोखरा पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को हिरासत में नहीं लिया है। पीड़िता का पति न्याय के लिए पिछले 12 दिनों से थाना पचोखरा के चक्कर काट रहा है।
थाना पचोखरा क्षेत्र के अंतर्गत कोटकी निवासी एक महिला गत 2 जून को घर से शौंच के लिए प्राइमरी स्कूल के पास गई थी। तभी गांव के ही हुकुम सिंह, कप्तान सिंह एवं मुकुट सिंह पुत्रगण सांवले प्रसाद तथा राकेश पुत्र मुकुट सिंह ने महिला को बीच रास्ते में रोक लिया और खेत के विवाद को लेकर महिला के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दी। जब महिला ने गाली देने का विरोध किया, तो उक्त लोगों ने उसके पेट में लात मार दी। महिला डेढ़ माह की गर्भवती थी। जिसके बाद वह लहुलुहान हो गई। पीड़िता ने घटना से परिजनों को अवगत कराया।

Read More »

वि.स. उपचुनाव की कांग्रेस ने बनाई रणनीति

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विधानसभा उपचुनाव लड़ने के लिए पार्टी उम्मीदवार एवं चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी एवं किशन मुदगल शामिल हुए। रोहित चैधरी ने कहा कि हमें आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर पहले से तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए। पार्टी को बूथ स्तर पर तैयार करना होगा। तभी हम विधानसभा उपचुनाव को दमखम के साथ लड़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हडडी हैं। हमें निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में आने के लिए तैयार रहना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता पं. श्यामसुन्दर ने तथा संचालन योगेन्द्र सिसौदिया ने किया। बैठक में हरीशंकर तिवारी, गुलाम जिलानी, अनिल उपाध्याय, डा. बीएस गौतम, स्नेहलता बबली, रामनिवास यादव, शिवकुमार निषाद, सीमा शर्मा, सत्यनारायण राजमल, जयकिशन झां, के सारस्वत, सुभाष उपाध्याय, लाला राइन गांधी, दीपक छौंकर, संजीव रघुवंशी, सुमन झां आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Read More »

ससुरालीजनों के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। लगभग छः माह पूर्व हुई शादी के बाद ससुरालीजन आएदिन विवाहिता का मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने लगे हैं। विवाहिता ने थाना टूंडला में ससुरालीजनों के खिलाफ घटना की तहरीर दी है।
शिवांगी उपाध्याय पुत्री कैलाश चन्द्र दीक्षित निवासी गुरसहायगंज कन्नौज का कहना है कि उसका विवाह दिसंबर 2018 में टूंडला के गांव बसई में हुआ था। शादी के कुछ समय बाद से ही उसका पति, सास, ससुर एवं देवर आएदिन उसके साथ गाली-गलौज एवं मारपीट करते हैं। कई बार समझाने के बावजूद वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। आखिर में पीड़िता ने थाना पुलिस को घटना की तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

Read More »

बाइक ठीक कराने गए युवक को पीटा

घायल युवक के पिता ने दी घटना की तहरीर
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। बाइक ठीक कराने के लिए गए युवक को कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से पीटा। इतना ही नहीं उसके सिर पर भी धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक के पिता ने दबंगों के खिलाफ थाना टूंडला पुलिस को घटना की तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत मस्जिद रोड निवासी राजकुमार लोहिया पुत्र स्व. श्रीचन्द्र का पुत्र विवेक शनिवार सुबह मोटरसाइकिल को ठीक कराने के लिए सुभाष चैराहे पर गया हुआ था। तभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने बसई गांव के कुछ युवक वहां आ धमके। उन्होंने विवेक के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। जब विवेक ने मारपीट का विरोध किया, तो एक हमलावर ने उसके सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। सूचना मिलने पर डायल-100 भी मौके पर पहुंच गई। वहीं हमलावर फरार हो गए। घायल युवक का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार कराया गया है। वहीं घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है।

Read More »

दहेज हत्या में पति और सास को पुलिस ने भेजा जेल

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। थाना नसीरपुर क्षेत्र के अन्र्तगत 3 अप्रैल को एक विवाहिता ने फाॅसी के फन्दे पर झूलती हुई मिली थी। जिसमें मृतका के भाई ने पति और सास के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुये दोनो लोगो को पकडकर जेल भेज दिया।
बताते चले कि थाना नसीरपुर के गांव फतेहपुर कर्खा निवासी साधना (26) पत्नी सुमन उर्फ सोनू जाटव का शव कमरे में पंखे पर लटका मिला था। इस सम्बन्ध में मृतका के भाई अर्जुन सिंह पुत्र सरमन सिंह निवासी नीम खेरिया थाना शिकोहाबाद ने थाने में तहरीर दी। जिसमें उसने कहा है कि उसने अपनी बहन साधना की शादी ढाई वर्ष पूर्व की थी। ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न करते रहते थे। कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। पुलिस ने पीड़िता के भाई की तहरीर पर पति सुमन उर्फ सोनू और सास मुन्नीदेवी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने मृतका के पति और सास को पकडकर थाने ले आयी। पुलिस ने दोनो का मेडीकल कराकर दहेज हत्या के मामले में जेल भेज दिया।

Read More »

आईआईटी में सफलता प्राप्त कर शिकोहाबाद का नाम रोशन किया

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। आईआईटी एडवांस परीक्षा में नगर के छात्र मोहल्ला खेड़ा निवासी रूपेश कुमार ने 1152 वीं रैंक हासिल कर नगर का नाम रोशन किया है। रूपेश ने मेंस परीक्षा में भी 99.50 परसेंटाइल हासिल की थी। रूपेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ बड़े भाई और अमित सर को दिया है।
मोहल्ला खेड़ा निवासी रिटायर्ड फौजी रामप्रताप के दो बेटा हैं। बड़ा बेटा दिल्ली में एक कंपनी में इंजीनीयर है। जबकि छोटा बेटा रूपेश ने आईआईटी मेंस परीक्षा 1152 वीं रेंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। रूपेश ने दसवीं की परीक्षा ज्ञानदीप सीनियर सैकेंड्री स्कूल से प्राप्त करने के बाद 11 वीं और 12वीं के साथ मैक्सिमम इंस्टीट्यूट ज्वाइन किया। इंटरमीडियेट में रूपेश ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के निदेशक अमित श्रीवास्तव, रूपेश के रिटायर्ड फौजी पिता और मां ललिता देवी, राकेश यादव, विवेक यादव, आशुतोष वर्मा, अरुण मिश्रा व संदीप अग्रवाल ने रूपेश को पुष्प माला पहना कर सम्मानित किया।

Read More »

एक ट्रक सामिग्री के साथ बाबा बर्फानी के लिए रवाना

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। बाबा अमरनाथ की यात्रा शुरू होने जा रही है। ऐसे में नगर के धर्मप्रेमियों ने एक ट्रक खाने पीने का सामान भंडारे के लिए भेजा है। भाजपा नेता रमाशंकर गुप्ता के नेतृत्व में सभी धर्मप्रेमियो से सामान को एकत्रित कर जमा किया। शनिवार को नगर के ब्लूमिंग बड्स से भाजपा नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर ट्रक को रवाना किया। सामिग्री का प्रयोग यात्रा मे जाने वाले बाबा के भक्तों के लिए भंडारे में प्रयोग किया जायेगा। इस दौरान सुभाष गुप्ता, अतुल गुप्ता, राज पचौरी, अशोक कुमार शर्मा, उमेश शर्मा, विजय अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, ममता गुप्ता, रजनी गुप्ता सहित बडी संख्या में लोग मौजूद थे।

Read More »

मोदी मिशन ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए चलाया अभियान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मोदी मिशन जिला इकाई द्वारा जल बचाओं अभियान सुहाग नगर, हिमायुपूर, नगला पचिया, मोती का नगला क्षेत्रों में चलाया गया। समिति के जिलाध्यक्ष श्रीराम सिंह गौर उर्फ दीपक चैहान की अध्यक्षता में चलाये गये जागरूकता अभियान के दौरान जहाॅ पानी की पाइप लाइन खुली थी। वहाॅ टोटी लगाकर पानी की बर्बादी को रोकने का प्रयास किया गया। साथ ही लोगों को पानी की हर एक बूंद के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान जिला प्रभारी शानू सरीन, प्रमोद गर्ग, सुभाष यादव, लक्ष्मण यादव, बचान सिंह, अमरसिंह राठौर, नैना हलवाई, अतिराज शर्मा, शिवरतन, डा. सुभाष, संदीप सिंह, राधा दुबे, शारदा राजौरिया, राजीव दिवाकर, अर्जुन कठेरिया, रामप्रकाश, धर्मेन्द्र प्रजापति, गुडडू राजौरिया आदि मौजूद रहे।

Read More »

समाजिक संगठनों ने जिला अस्पताल को यथावत स्थान पर रहने की उठाई मांग

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। चाणक्य फाउण्डेंशन के प्रदेश सचिव डा. अखिलेश शर्मा ने कहा कि जिला अस्पताल में आमजन तथा गरीब, मजदूर लोगों का इलाज निःशुल्क होता है। कुछ लोगों के निजी स्वार्थ हेतु इसको शहर से दूर भेजना चाहते। मेडीकल काॅलेज (रिसर्च सेंटर) बनवाकर गरीबों को हर इलाज के लिए पैसे देने होगे। साथ कहा कि जिला अस्पताल यथावत स्थान से हटाया गया तो चाणक्य फाउण्डेंशन और अन्य समाज सेवी संगठन मिलकर आंदोलन कर इसका विरोध करेंगे। बैठक में सभी समाजिक संठन के पदाधिकारी उदयवीर सिंह, पूरन सिंह झां, मुकेश शर्मा, विवेक जैन, भूरी सिंह, रज्जो देवी, सतेन्द्र जैन शौली आदि ने प्रतिभाग किया।

Read More »