Monday, September 23, 2024
Breaking News

पेड़ पर लटके मिले प्रेमी जोड़े के शव

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। घर से लापता प्रेमी जोड़े का शव नीम के पेड़ पर लटके हुये मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी। घटना की सूचना के बाद थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी प्रेमी जोड़े की आत्महत्या या हॉरर किलिंग मामले की जाँच में जुटे। पुलिस ने प्रेमी युगल के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आपको बता दे हाथरस जिले के थाना कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के मोहल्ला गौसगंज से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। मोहल्ला गौसगंज स्थित जी.एस. इंटर कॉलेज के पास एक नीम के पेड़ पर घर से लापता प्रेमी जोड़े के शव फांसी के फंदे पर झूलते हुये मिले है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला गौसगंज के रहने वाले अलग-अलग समुदाय के मोनू और जेबा का एक दूसरे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 26 जून दिन बुधवार की शाम से दोनों अचानक से लापता हो गए थे। परिजनों ने दोनों को काफी तलाशा लेकिन दोनों का कही कोई सुराग नहीं लगा।

Read More »

लॉयन सफारी में जन्मे चार शावक

इटावा, राहुल तिवारी। लॉयन सफारी में आई खुशिया जेसिका शेरनी ने दिया चार शावकों को जन्म, जन्मे हुए शावक स्वस्थ, जेसिका ने पहले भी बाहुबली, सिम्बा, सुल्तान को भी दे चुकी है जन्म, लॉयन सफारी में खुशी की लहर मिठाई खिलाकर एक दूसरे को दी गयी बधाई।
इटावा अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में आई खुशी की लहर लॉयन सफारी में जेसिका नाम की शेरनी ने दिया चार शावकों को जन्म दिया। सफारी डायरेक्टर ने बताया हमारे लिए सफारी पार्क में 26 जून एक नई सुबह लेकर आया है हमारे यहाँ जेसिका प्राउड लॉयन ये तीसरी बार उसने चार बच्चों को जन्म दिया है मदर ने उन्हें स्वीकार कर लिया है बच्चे पूरी तरह हेल्थी और स्वस्थ है। सब को दूध पिला रही है जेसिका एक अच्छी मां है। 6 अक्तूवर 2016 को शिम्बा ओर सुल्तान पैदा हुए थे 15 जनवरी 2018 को बाहुबली पैदा हुए अभी नर मादा की पहचान करना मुश्किल है। 10 दिन तक बच्चों की आंखे नहीं खुलती है। 24 घण्टे के लिए डॉक्टरों की ड्यूटी लगा दी गई है। उस जगह किसी को जाने की इजाजत नहीं है एक शख्स की अलग से ड्यूटी लगाई गई है उसको खाना खिलाने के लिए इस वक्त हमारे पास आठ शेर है।

Read More »

समाजसेवियों ने दुर्गा मंदिर में किया शरबत वितरण, राहगीरों ने ली राहत की सास

रूरा/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उमस भरी गर्मी में आम जनमानस को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वही सूरज की गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है वही चंद समाजसेवियों ने दुर्गा मंदिर रूरा में शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें राहगीरों आम जनमानस को गर्मी की तपन झेल रहे लोगों को शरबत पिलाकर फक्र महसूस किया। वही राहगीरों ने शरबत ग्रहण कर राहत की सांस ली वही समाजसेवियों ने सभी को बड़े ही प्यार से शरबत वितरण किया। विजय सिंह के तत्वाधान में मीठे पानी का शरबत वितरण दुर्गा मंदिर रूरा में संपन्न किया गया। इस मौके पर अनु महाराज ने बताया कि सैकड़ों राहगीरों को शरबत वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। ऐसे ही अनेक कार्यक्रम का आयोजन उनकी जीवन शैली में प्राथमिकता के रूप में है।
मुख्य रूप से बीर प्रताप सिंह, छक्की सिंह भदौरिया, विनय सिंह, अंकित सिंह, प्रबल प्रताप सिंह (शिवम्), अनूप जी महाँराज, सूरज सिंह, सूरज (बेटू), सचिन सिंह, रवि सिंह, सहदेव सिंह आदि भक्त प्रसाद वितरण कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Read More »

कांग्रेस ने साफ-सफाई को लेकर नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में आज कांग्रेस जनो के एक विशिष्ट प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम आयुक्त से भेंट कर देश के महापुरुषों की नगर में स्थापित प्रतिमाओं की उपेक्षा, अनादर, प्रतिमा स्थलों पर फैली गंदगी व कूड़े के ढेर तथा नगर निगम द्वारा प्रतिमाओं के रख रखाव में बरती जा रही ढिलाई पर कड़ा रोष व्यक्त किया। नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर कहा गया कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की नारौना चौराहा स्थित प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गई और वहां अतिक्रमण किया जा रहा है। लाटूश रोड पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर अतिक्रमणकारियों के पूरी तरह से कब्जे में है। इन्दिरा गांधी की मेसटन रोड प्रतिमा पर कूड़े का अंबार है मूलगंज स्थित सरदार पटेल प्रतिमा गंदगी और विज्ञापन पोस्टरो से अटी पड़ी है। इसी तरह रतन लाल चौराहा स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रतिमा नगर निगम की उपेक्षा और अनदेखी के कारण अत्यन्त अपमानजनक स्थित में है। प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त से इस बात पर भी गहरी आपत्ति व्यक्त की कि नगर निगम के एक अधिकारी द्वारा जीटी रोड पर काशीराम ट्रामा सेंटर के सामने लगी इन्दिरा गाँधी की प्रतिमा को तोड़ दिया था।

Read More »

अतिरिक्त दहेज नहीं देने पर लड़की पक्ष वालों को पीटा गया

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खादर में रहने वाले रवि कुमार गोयल ने आरोप लगाया है कि उसकी लड़की सपना की शादी विजय के संग तय की गई थी। शादी के दिन लड़के के परिवार वाले अतिरिक्त रुपये की मांग करने लगे तभी मामला बिगड़ने पर लड़के के पक्ष वालों ने लड़की के पक्ष में आये लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे लड़की के पक्ष के कुछ लोग घायल हो गये जिसके बाद लड़की के पक्ष ने इकदिल थाने में अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत की लड़की के पक्ष के शिकायत के बाद पुलिस ने लड़के के पक्ष के 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही करेगी।

Read More »

दबंग पड़ोसी ने दीवार तोड़ कर ईटें चोरी की

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम बीरबल अकबरपुर में दबंग ने पड़ोसी की दीवार तोड़ कर उसकी ईटें चोरी कर ली है। पीड़ित ने सजेती पुलिस से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बीरबल अकबरपुर निवासी पीड़ित मुन्नू शाह ने सजेती पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी नहीं है बच्चों के पालन पोषण के लिए मैं दर-दर भटकता रहता हूं पड़ोस में रहने वाले गफ्फार का परिवार दबंग व अपराधी प्रवृत्ति का है। 26 जून को तड़के सुबह गफ्फार, गुफरान, सलमान, आमिर एवं गफ्फार की बहूएं व पत्नी ने दबंगई के बल पर मेरे सहन की दीवार तोड़कर मेरी दीवार की ईटें अपने घर में जबरन रख ली है। दबंग परिवार मेरे सहन पर जबरन कब्जा करना चाहता है। पीड़ित ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई किए जाने की पुलिस से गुहार लगाई है।

Read More »

समाचार पत्र विक्रेता संघ ने दी श्रद्धांजलि

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। समाचार पत्र विक्रेता संघ के मंत्री प्रमोद पाल की माता केस कली पाल का कैंसर की बीमारी के चलते बीती 23 जून की प्रातः स्वर्गवास हो गया था। आज समाचार पत्र विक्रेता संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष टिंकू बाजपेई, कोषाध्यक्ष रमेश यादव, महामंत्री बृजेश अवस्थी, उपाध्यक्ष जय नारायण दीक्षित, प्रचार मंत्री राजू गुप्ता ,उप मंत्री अजीत भदोरिया, संयुक्त मंत्री सतीश बाजपेई, पंकज पांडे, हरीश चंद्र अवस्थी, अशोक दीक्षित, समाचार पत्र विक्रेता संघ के सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति व दुखी परिवार को धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने दुखी प्रमोद पाल के घर पहुंचकर उनका हालचाल पूछा और दुखी परिवार को ढांढस बंधाया।

Read More »

समस्त नालों की जांच रिपोर्ट 29 जून तक मांगी

कानपुर। शहर में पहली बारिश के चलते दिखी जल भराव की समस्या का निस्तारण के सम्बंध में जिला अधिकारी द्वारा जोनल अधिकारियों से एक्शन प्लान मांगा गया जिसे 29 जून तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराने का निर्देश देते हुए पूंछा गया कि उनके क्षेत्रो में किस कारण से जल भराव की समस्या उत्पन्न हुई तथा कैसे उसका निस्तारण हो एक एक बिंदु पर एक एक प्वाइंटवार निस्तारण के साथ उसका समाधान भी हो जाये। किसी भी स्थिति में उनके क्षेत्रों में दोबारा जल भराव की समस्या तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जनता को जल भराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए केवल और केवल नगर निगम ही जिम्मेदार है। जोन-1 के एचसीए रमेश चन्द्र श्रीवास्तव के क्षेत्र में नाला सफाई का कार्य नहीं हुआ जिसकी वजह से जल भराव की समस्या उनके जोन में उत्पन्न हुई तथा विगत 10 दिनों से वे छुट्टी पर भी है इससे उनकी लापरवाही प्रतीत होती है। उनके खिलाफ एडवर्स इंट्री देते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। समस्त जोनल अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आप के क्षेत्र में जल भराव की समस्या अब हुई तो उसकी जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी। समस्त नालों की सफाई की जांच हेतु जिलाधिकारी ने 27 जिला स्तरीय अधिकारियों को नालों की सफाई हेतु जांच कराने के निर्देश दिये जिसमें उनको 275 नालों की जांच 29 जून तक करनी है ।

Read More »

सरकारी अस्पतालों के लिए बजट मंगाने के लिए सूची मांगी

कानपुर। शासन को भेजने के लिये बुधवार को मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने स्वास्थ्य शिक्षा के सम्बन्ध में बैठक की जिसमें उन्होंने पाया कि कुछ सरकारी अस्पतालों में अतिरिक्त भवन की आवश्यकता है। ऐसे भवनों की सूचना दी जाये ताकि वह उनके लिये बजट की माँग कर सके। शासन चाहता है कि कानपुर जैसे महानगर में उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये। पी0डब्लू0डी0 एवं के0डी0ए0 को इस सम्बन्ध में अवगत करा दिया गया है कि अपने इन्जीनियर्स की सेवाएं वह हास्पिटल को भी दें ताकि हास्पिटल आदि बनाने में उनका सहयोग लिया जा सके।
कैंसर हास्पिटल में बने नये भवन में रैम्प नहीं है इस पर मण्डलायुक्त द्वारा पूछा गया कि रैम्प नक्शे में स्वीकृत है या नहीं, रैम्प स्वीकृत बताया गया। इस पर उन्होंने कहा कि रैम्प अवश्य बनेगा। उन्होंने कहा कि भवन, स्टाफ और उपकरण की कमी नही रहनी चाहिये। उन्होने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि वह अतिक्रमण को हटवायें इसके लिये सी0डी0ओ0 को नामित करते हुए निर्देशित किया कि वे अतिक्रमण को हटवायें। हृदय रोग संस्थान के निदेशक ने बताया कि 200 शैय्या के अलावा और बेडों की आवश्यकता है। अतः इसके लिये भवन की भी आवश्यकता होगी। इसके लिए आगणन कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये गये।
मण्डलायुक्त ने आवश्यकतानुसार स्टाफ, भवन एवं उपकरणें हेतु प्रस्ताव प्राचार्य मेडिकल कालेज एवं हैलट हेतु भेजने के लिये निर्देशित किया तथा बिजली के बिलों के सम्बन्ध में बैठक में उपस्थित संयुक्त विकास आयुक्त को निर्देशित किया कि आंकलन पूर्व में ही कर लें कि कितनी बिजली खर्च होगी। शासन को भेेजे जाने वाले प्रस्ताव के सम्बन्ध में उन्होने कहा कि फेस वाईज प्रस्ताव भेजें ताकि शासन पर एकदम भार न आये। विद्यार्थियों हेतु हास्टल आदि के निर्माण आदि के प्रस्ताव भी भेजे जायें ताकि विद्यार्थियों को रहने की सुविधा हो जाये। पुराने भवनों की जाँच भी जरूरी है ताकि उनके स्थानों पर नये भवन की स्वीकृति हेतु शासन को भेजा जाये।

Read More »

छत्रपति शाहू जी महाराज की जयन्ती पर गोष्ठी का आयोजन किया

कानपुर। अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर के संयोजन में सामाजिक न्याय की पहल करने वाले कोल्हापुर नरेश राजर्षि छत्रपति शाहू जी महाराज का जयंती समारोह स्थानीय बर्रा-7 बाईपास रोड पर स्थित एक निजी नर्सिंग होम के सभागार में धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष डाॅ0 अनिल कटियार ने की। छत्रपति शाहू जी महाराज के चित्र पर भव्य माल्यापर्ण के बाद आयोजित गोष्ठी में वक्तओं ने उनके जीवन और कार्यशैली पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि छत्रपति शाहू जी महाराज एक संवेदनशील राजा थे जो अपने राज्य में भेष बदलकर जनता के दुख दर्द का हाल चाल लिया करते थे और समस्याओं का न्यायपूर्ण निवारण करते थे और दोषी अधिकारियों को भी दण्डित करते थे। सभी धर्मों का उन्होंने आदर करते हुए सबको समानता से जीने का अधिकार दिया, महिलाओं और गरीब बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, युवाओं को रोजगार, किसानों की उन्नति हमेशा उनकी प्राथमिकता में रहे। उनके साहसी और न्यापूर्ण कार्यों के कारण सम्पूर्ण देश उन्हें श्रद्धा से याद करता है। जिलाध्यक्ष डाॅ0 अनिल कटियार ने हाल ही में प्राप्त उपलब्धियों के बारे में बताया कि छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर ने उनके नाम पर षोधपीठ की स्थापना की सहमति प्रदान की है।
इसी के साथ महाराष्ट्र की मराठा महासभा ने सौ वर्श पूर्व 1919 में फूलबाग कानपुर में शाहूजी को ‘‘राजर्षि’’ उपाधि से अलंकृत करने के उपलक्ष्य में राजर्षि कृतज्ञता परिषद गठित कर महासभा कानपुर इकाई के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर भव्य सम्मान किया। गोष्ठी का संचालन संजय कटियार ने किया।

Read More »