Monday, September 23, 2024
Breaking News

लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक व्यक्ति करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड के माध्यम से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति के ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में रुपए 46080 नगरी क्षेत्र में रुपए 56460 से कम हो उनके आर्थिक उत्थान हेतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना नगरी क्षेत्र व्यवसायिक स्थल में निजी भूमि पर दुकान निर्माण योजना तथा धोबी समाज के लिए लाण्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजना संचालित है इस योजनाओं से लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक पात्र व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।
उक्त योजनाओं में दिए जाने वाले ऋण अनुदान तथा पात्रता की शर्तें के विवरण की जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/पदेन जिला प्रबन्धक, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 राजेश कुमार ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के तहत इस योजना के अंतर्गत स्वयं का रोजगार चलाने के इच्छुक व्यक्तियों को 20000 रुपए से 1500000 रुपए तक का ऋण बैंक के माध्यम से दिए जाने की व्यवस्था है जिसमें उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से रुपए 10000 का अनुदान प्रत्येक लाभार्थी को दें होता है इसके साथ ही कृषि क्षेत्र में 100000 से अधिक एवं आकृति क्षेत्र में 25000 से अधिक की परियोजना लागत पर परियोजना लागत का 25 प्रतिशत धनराशि मार्जिन मनी के रूप में 4 प्रतिशत ब्याज की दर से निगम के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है।

Read More »

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामग्री उपलब्ध करायें जाने हेतु इच्छुक फर्मो के सदस्य हो उपस्थित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत वैवाहिक जोडों हेतु कपडे, बिछिया, चांदी के पायल तथा 7 बर्तन का क्रय किया जाना है। जिसमें आपूर्तिकर्ता प्रायः स्वर्णकार एवं बर्तन/वस्त्र विक्रेता अलग अलग फर्मे (यथावश्यकता एकल फर्म) होंगे। प्रति जोडा रू0 10,000/- की सीमा उपरिवर्णित सामग्री हेतु निर्धारित है। जनपद में जोडों की संख्या 313 अनुमानित है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि उक्त हेतु प्रतिस्पर्धात्मक दरे प्राप्त करने हेतु मुंख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 26 जून 2019 को समय पूर्वान्ह 10 बजे कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी कानपुर देहात के कक्ष में आहूत की जायेगी। समस्त इच्छुक फर्माे को सूचित किया जाता है कि वह अपनी सामग्री का नमूना सहित उक्त प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते है।
सामग्री चयन एवं मूल्य निर्धारण प्रक्रिया समस्त उपस्थित व्यवसायियों के समक्ष ही सम्पन्न करायी जायेगी। फर्म का निर्धारण होने के उपरान्त उनसे सहमति पत्र प्राप्त किया जायेगा।

Read More »

अवैध रूप से धंधा करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 मानिकपुर मोड़ के पास काफी लंबे समय से अवैध रूप से चल रहे दूध के धंधे का पुलिस ने आज पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक टैंकर के साथ 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया यह दोनों आरोपी एक दूध की कंपनी में दूध को सप्लाई करने के लिए ले जाते हैं लेकिन वहां पहुंचने से पहले यह टैंकर में से दूध को निकाल लेते हैं और नकली दूध मिला देते हैं। पुलिस को सूचना मिली नकली दूध मिलावट करके टैंकर द्वारा फैक्ट्री में भेजा जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दूध में मिलावट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकी एक ड्राइवर मौके से भागने में सफल होकर भाग गया, पुलिस इस धंधे में जुड़े आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Read More »

कर्मचारी का शव आफिस में मिला, फैली सनसनी

चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय नगर पंचायत में स्थित चकबंदी विभाग के कार्यालय में आज शनिवार को विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी का शव पाये जाने से सनसनी फैल गयी। इस सम्बन्ध में बताया गया कि मृतक महेश चन्द्र त्रिवेदी चकबन्दी विभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत थे। जो रात में चकबन्दी कार्यालय में ही निवास करते थे, सुबह जब लोगों ने चैनल गेट से नीचे फर्स पर गिरे महेश को देखा तो आवाज लगाये लेकिन कोई हरकत बाड़ी में न देख कर लोगों ने स्थानीय थाने को सूचित किया।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अगली कार्यवाही में जुट गयी है। बताया गया कि मृतक की सर्विस अक्टूबर माह में समाप्त हो रही थी वह कानपुर के रहने वाले थे। सूचना पाकर चकबन्दी विभाग के भी अधिकारी मौके के लिए रवाना हो चुके थे।

Read More »

चादर और गागर के साथ जुलूस सम्पन हुआ

खीरों/रायबरेली, जन सामना ब्यूरो। हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे के सालाना उर्स के दूसरे दूसरे दिन शुक्रवार को फज्र की नमाज के बाद कुरआन ख्वानी हुई। सुबह 10 बजे कुल शरीफ हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के अलावा अन्य वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया और दुआएं मांगी। शाम को अकीदतमंदों ने बाबा को चादर चढ़ाई। रात में कलाकारों ने बेहतरीन कव्वाली पेश की जिसका लोगों ने आनंद लिया।
खीरों कस्बा स्थित बाबा की दरगाह पर मगरिब की नमाज के बाद सदर शिबू खान की ओर से चादर व गागर का जुलूस निकाला गया। जो पुराना खीरों,फतेहपुर मोहल्ला,से वापस होते हुए बाबा के आस्ताने पहुंचा। जहां अकीदतमंदों ने चादर चढ़ाई। इसमे बच्चे, बूढ़े, नौजवान, सभी शामिल हुए। जुलूस मे बैंड बाजे के साथ खीरों चौराहे पर जुलूस का इस्तेकबाल किया। इस दौरान दरगाह के अध्यक्ष शिबू खान, मोबीन खा, सुल्तान खा, कुन्नू, नाज़िम अली, मुसर्रत अली, नफीस, बिरजिस, घुरू शाह, कलाम बाबा, सलमान चिश्ती सभी पत्रकार बंधु मौजूद रहे। हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है। आ जाये बुराई पे तो इंसान बुरा है। यह कव्वाली ऐटा से आए फनकार फैज़ान रजा चिश्ती व उनके ने सुनाया। श्रोताओं ने उनके हर एक शेर पर तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाते।

Read More »

योग हमारे जीवन को उर्जावान बनाये रखने के लिए अचूक दवा: जिलाधिकारी

हमे नित्यरूप से योग करना चाहिए ताकि हमारे अन्दर स्फूर्ति का हो संचार: डीएम
योग से हम आज के परिवेश में अपने जीवन को बना सकते है सुखी: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। उन्होने बताया कि जनपद में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयेाजन अनेकों स्थानो पर होगा। आयोजन में प्रमुख रूप से जिला स्तर पर माती स्टेडियम में योग करने के लिए नागरिक उपस्थित होगे जिसमें महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चों, स्वमसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होने बताया कि जिला स्टेडियम में योग कराने के लिए प्रशिक्षक उपस्थित रहेगे और योगासन करायेगे। उन्होने कहा कि इसी प्रकार सभी तहसील मुख्यालयों व ब्लाॅक मुख्यालय, नगर निकायों, ग्राम पंचायतों पर भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयेाजन किया जायेगा।

Read More »

बेकरी के एक मासीय अंशकालीन प्रशिक्षण हेतु करें सम्पर्क

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र, 110/25-26 द्वितीय तल, नेहरू नगर, सरवन टेन्ट हाउस के पास, 80 फीट रोड, कानपुर नगर में कुकरी एवं बेकरी के एक मासीय अंशकालीन प्रशिक्षण का आयोजन अतिशीघ्र किया जाना है। जिसमें सीटे सीमित है तथा पहले आयों पहले पाओं के आधार पर प्रवेश लिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी जो प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है। किसी भी कार्यालय दिवस में आकर पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा मो0 नं0 8736948441, 8787227152, 6394895502 पर सम्पर्क कर सकते है। उक्त जानकारी देते हुए राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र अधिकारी ने दी है।

Read More »

एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स कैनिंग एवं खाद्य संरक्षण हेतु करें सम्पर्क

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र, 110/25-26 द्वितीय तल, नेहरू नगर, सरवन टेन्ट हाउस के पास, 80 फीट रोड, कानपुर नगर में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स कैनिंक एवं खाद्य संरक्षण, बेकरी एण्ड कन्फेक्शनरी तथा कुकरी सत्र 2019-20 की प्रवेश प्रारम्भ है। इच्छुक अभ्यर्थी जो प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है। किसी भी कार्यालय दिवस में आकर पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा मो0नं0 9415948960, 8787227152, 9415471786 पर सम्पर्क कर सकते है। उक्त जानकारी देते हुए राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र अधिकारी ने दी है।

Read More »

उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं का आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाएं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु जनपद के 18 वर्ष से 50 वर्ष के इच्छुक बेरोजगार नवयुवक एवं नवयुवतियां ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।
यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ग्रमोद्योग योजना में 18 से 50 वर्ष तक नव युवक एवं युतियों को रू0 10 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिसमें सामान्य पुरूष को 4 प्रतिशत ब्याज देय होता है। अवशेष धनराशि शासन से प्राप्त होने पर दिया जाता है। तथा अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक विकलांग एवं महिलाओं को ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में 18 वर्ष से अधिक उम्र के नवयुवक एवं नवयुतियों को रू0 25 लाख तक ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिसमें सामान्य पुरूष को 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है तथा अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विकलांग एवं महिलाओं को 35 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।

Read More »

क्षेत्रीय भाषाओं के टेलीविजन धारावाहिकों में कलाकार/आभार/शीर्षक दिखाने के बारे में परामर्श जारी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ध्‍यान में यह बात आई है कि हिन्‍दी और क्षेत्रीय भाषा के अनेक टेलीविजन चैनल हिन्‍दी और क्षेत्रीय भाषा के टेलीविजन धारावाहिकों के कलाकार/आभार/शीर्षक केवल अंग्रेजी भाषा में दिखाते हैं। इस प्रक्रिया से ऐसे लोग टेलीविजन धारावाहिकों/कार्यक्रमों के कलाकारों के बारे में बहुमूल्‍य जानकारी प्राप्‍त करने से वंचित रह जाते हैं, जो केवल हिन्‍दी और क्षेत्रीय भाषाएं जानते हैं।
देश के दर्शकों तक पहुंच बढ़ाने और उन्‍हें फायदा देने के लिए मंत्रालय ने सभी निजी उपग्रह टेलीविजन चैनलों को सलाह दी है कि वे हिन्‍दी और क्षेत्रीय भाषाओं के टेलीविजन धारावाहिकों के कलाकार/आभार/शीर्षकों के बारे में जानकारी हिन्‍दी और उस क्षेत्र की भाषा में दिखाने के बारे में विचार करें।

Read More »