Saturday, November 16, 2024
Breaking News

खेत की मिट्टी को स्वस्थ रखने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैः राधा मोहन

2016-12-05-4-ssp-bkp-radhamohan-singh-rurkuकेन्द्रीय कृषि मंत्री ने राज्य सरकारों से आग्रह किया कि वे अपने यहां मृदा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान तेज करें
रूड़की (उत्तराखंड), ब्यूरो। केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा है कि किसान के खेत की मिट्टी से उपज और किसान की आमदनी जुड़ी है, इसलिए उसके खेत की मिट्टी को स्वस्थ रखने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। कृषि मंत्री ने यह बात काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग, रूड़की (उत्तराखंड) में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कही।
कृषि मंत्री ने कहा कि साॅयल और साॅयल प्रबंधन पर जानकारी बढ़ाने और वैज्ञानिकों / विस्तार कर्मियों और किसानों के बीच अंतर कम करने के लिए साॅयल हैल्थ कार्ड योजना 2015 में शुरू की थी। यह कार्यक्रम सरलीकृत वैज्ञानिक सूचना का प्रसार कर रहा है जो किसानों की आवश्यकता पर आधारित है । दो वर्ष के चक्र में सभी 14 करोड़ जोत धारकों के लिए साॅयल परीक्षण पर आधारित साॅयल हैल्थ कार्ड जारी करने की योजना है ।

Read More »

पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान में अब मिलेंगे 20 हजार रुपये

2016-12-05-3-ssp-sp-anudanलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि विगत 4 वर्षों में समाजवादी सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गांव, गरीब, किसान एवं महिलाओं आदि की भलाई के लिए गम्भीरता से काम किया गया है। उन्होंने कहा कि तकनीक का प्रयोग करते हुए योजनाओं को पूरी पारदर्शिता से संचालित किया जा रहा है, जिससे इनका लाभ वास्तविक पात्र लाभार्थियों को मिले और उनके जीवन स्तर में सुधार हो। सरकारी आवास पर पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना का शुभारम्भ एवं स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम के मौके पर उन्होंने बताया कि इस योजना हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में 400 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। पूरे प्रदेश में अनुसूचित जाति के 60 हजार 500 लाभार्थियों के लिए 121 करोड़, अनुसूचित जनजाति के 650 लाभार्थियों के लिए 01 करोड़ 30 लाख, सामान्य वर्ग के 20 हजार 625 लाभार्थियों के लिए 41 करोड़ 25 लाख, अन्य पिछड़ा वर्ग के 77 हजार लाभार्थियों के लिए 154 करोड़ तथा अल्पसंख्यक वर्ग के 41 हजार 225 लाभार्थियों के लिए 82.45 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। इस प्रकार 2 लाख लाभार्थियों को पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान मिलेगा।

Read More »

भाजपा का युवा सम्मेलन 6 को

2016-12-05-2-ssp-bjp-yuva-sammelanकानपुर, जन सामना ब्यूरो। बिगत दिनों भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर (दक्षिण) की बैठक शिवराम सिंह के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में भाजपा के युवा सम्मेलन की तैयारी हेतु चर्चा की गई थी। यह जानकारी देते हुए भाजपा के जिला मंत्री (दक्षिण) संजय कटियार ने बताया कि भाजपा का युवासम्मेलन 6 दिसम्बर दिन मंगलवार को आई सेक्टर बर्रा विश्वबैंक में होगा। बैठक में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष रघुराज शरण गुप्ता, नवाब गौतम, प्रबोध मिश्र, अर्चना आर्या, संदीपन अवस्थी, महामंत्री शिवशंकर सैनी, चिन्ता सिंह चन्देल, शिवराम सिंह, मनीष मिश्रा, मनोज राठौर, सरन तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी गायत्री उमराव आदि रहे।

Read More »

6 दिसम्बर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। डा0 भीमराव अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस 6 दिसम्बर 2016 को शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यह जानकारी जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने दी है।

Read More »

मानकों के अनुरूप मिट्टी उठान करने के दिए निर्देश

2016-12-05-1-ssp-mitti-khanan-knpdकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिह ने निर्देश दिए हैं कि डीईआईएए एवं डीईएसी समिति के सदस्य/विषेशज्ञ जिला स्तर पर लघु खनिजों के खनन हेतु पर्यावरण स्वच्छता का प्रमाणपत्र दिए जाने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि सम्बन्धित की पत्रावली पूरी तरह ईको प्रो है या नहीं इसके अलावा खनन एरिया के चारों ओर वन भूमि से नियमानुसार दूरी बनी रहे अन्यथा की दशा में जैव विविधता नियमों का उल्लंघन माना जाएगा जिसके तहत 10 लाख रूपये का जुर्माना व 5 वर्ष तक की सजा का प्रावधान जैव विविधता एक्ट में है। उन्होंने कहा है कि भूमि संरक्षण के नियमों, प्रदूषण के मानकों आदि का विशेष ध्यान ब्रिक फील्ड संचालक रखें।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में वन विभाग, कृषि विभाग, खनन निरीक्षक, पर्यावरण अधिकारी आदि को निर्देश दिए कि वे प्रस्तुत प्रस्तावों को एक बार फिर से अध्ययन कर लें। यदि कहीं किसी भी स्तर पर कोई कमी रह गयी हो तो उसे समय से दुरूस्त कर लें। मिट्टी उठान के दौरान ब्रिक फील्ड संचालक यह सुनिश्चित कर लें कि सभी आवश्यक मानकों को पूरा किया जा रहा है या नहीं। उपस्थित लीगल एडवाइजर्स को निर्देश दिए कि विभिन्न विभागों द्वारा मानक निर्धारित हैं जिनके अनुमति के पश्चात ही मिट्टी का उठान तथा ईंटों की पथाई का कार्य किया जाए।

Read More »

अकबरपुर तहसील दिवस 7 दिसम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला स्तरीय तहसील दिवस जो कि मंगलवार 6 दिसम्बर 2016 को तहसील अकबरपुर में आयोजित होना था डा0 भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सार्वजनिक अवकाष घोषित होने के चलते अब 7 दिसम्बर 2016 को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी के0 के0 गुप्ता ने दी है।

Read More »

कवि गोष्टी का आयोजन 31 को

औरंगाबाद, बुलन्दशहर, ब्यूरो। यहां एकता जाग्रति मंच के तत्वाधान में नववर्ष की पूर्व संध्या पर 31 दिसम्बर की रात्रि को एक सरस कवि गोष्टी का आयोजन किया जायेगा। जिसमें गाफिल स्वामी, भवर सिंह भारती, डा0 राजेश गोयल, महेश पंछी, नवल किशोर शर्मा, डा0 लोकेश शर्मां, जलज दीप, नितिन रस्तोगी आदि कवि भाग लेगें। उक्त जानकारी नवनीत गर्ग ने दी।

Read More »

मऊ नखत में दंगल आयोजित

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के गा्रम मऊ नखत में विगत वर्षों की भांति बीते रविवार को ऐतिहासिक दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का उद्घाटन पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नन्दराम सोनकर द्वारा पहलवानों से हाथ मिलवाकर किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से ए.एन. द्विवेदी, प्रधान वीर सिंह निशाद, पूर्व प्रधान बलबीर सिंह, शिवनरेशनिशाद, इन्द्रजीत, के0 के0 विश्वकर्मा, लालसिंह निशाद, बद्री प्रसाद मिश्रा व कमेटी के सदस्य प्रमुख रूप से मौजूद रहे। दंगल में विभिन्न जिलों व राज्यों के पहलवान विवेक मथुरा, मोनू दिल्ली, प्रकाश फतेहगढ, शिवकुमार जालौन, विक्की हरियाणा, मुकेश कन्नौज, मोनू फिरोजाबाद, व विजय यादव मवई ने अपने अपने दांव पेंचों से कुश्ती की कला का प्रदर्शन किया। अन्त में विजय यादव ने फाइनल मुकाबला जीत कर दंगल का मान बढाया।

Read More »

दो मार्ग दुर्घटनाओं में दो की मौत

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। दो मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई पुलिस ने शवों को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात थाना सजेती क्षेत्र के आनूपुर मोड़ के पास ट्रक के टायर से गिट्टी निकाल रहा खलासी राजकुमार (35) पुत्र विजय पाल निवासी गड़रियनपुर घाटमपुर की दुर्घटना में मौत हो गई। दूसरी घटना शनिवार रात घने कोहरे के कारण ग्राम मदुरी में घटी, ग्राम जियापुर निवासी दिनेश (40) बाइक द्वारा हमीरपुर से गाॅव लौट रहा था। तेज रफ्तार कार की टक्क्र लगने से दिनेश गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिससे उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा से घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है। जहाॅ डाक्टरों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया।

Read More »

राष्ट्रपति ने आर. वेंकटरमण की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री आर. वेंकटरमण की जयंती पर आज राष्ट्रपति भवन में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अलावा पूर्व राष्ट्रपति वेंकटरमण के परिवार के सदस्यों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रपति भवन में आर. वेंकटरमण के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की।

Read More »