Sunday, November 17, 2024
Breaking News

मेंहदी प्रतियोगिता का किया आयोजन

औरैयाः जन सामना ब्यूरो। श्री रामकुमार भारतीय ज्ञानदेवी महाविद्यालय फफूंद औरैया के प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50 छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता की संयोजक प्रो0 अलका गुप्ता, प्रो0 नेहा गुप्ता एवं निर्णायक मंडल प्रो0 संतोष कुमारी चौहान, प्रो0 सीमा मोहराना ,प्रो0 अक्षिता सिंह चौहान, प्रो0 कल्पना अवस्थी, प्रो0 अपूर्वा उपाध्याय के निर्देशन में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई है। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने डोली कुशवाहा बी0 टी0 सी0, अमिता कोष्टा बी0 ए0 तृतीय वर्ष को प्रथम स्थान, स्वान्ति बी0 टी0 सी0, जैन, बी0 ए0 तृतीय वर्ष को द्वितीय स्थान एवं सिन्की बी0 ए0 प्रथम वर्ष, सोनम कुशवाहा बी0 एस0 सी0 तृतीय वर्ष को तृतीय स्थान दिया इसके अलावा दिव्यांशी शर्मा बी0 ए0 प्रथम वर्ष, प्रिंसी एम0 ए0 द्वितीय वर्ष को सांत्वना स्थान देकर छात्राओं का हौसला आफजाई किया।

Read More »

गरीबों का सहारा बनेगा ‘सहारे का पिटारा’

औरैयाः ध्रुव कुमार अवस्थी। जनपद के कुछ युवाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर सहारे का पिटारा नामक मुहिम का शुभारंभ किया है जिसमें वे व्यक्ति जो सर्दी के दिनों में गरीबी के चलते अपने तन को ढकने के लिये वस्त्र नहीं जुटा पाते हैं उनके लिये यह सहारे का पिटारा स्थापित किया गया है इसके माध्यम से समाज के गरीब व्यक्तियों की मदद की जायेगी।
इसी कार्यक्रम के तहत बुधवार को बाबरपुर तिराहे पर सहारे के पिटारे की स्थापना की गयी। इस मौके पर मौजूद मुहिम के व्यवस्थापक आकाश तोमर ने बताया कि हम लोग इस कार्यक्रम के माध्यम से अमीर व सम्पन्न लोगों से उनके अनुपयोगी वस्त्र लेकर उन्हें गरीब लोगों तक पहुंचायेगें। उन्होंने बताया कि औरैया, मुरादगंज समेत जनपद के अन्य स्थानों पर भी यह मुहिम चलाई जा रही है। कार्यक्रम के प्रभारी सक्षम त्रिपाठी ने सम्पन्न लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक सहयोग कर गरीब व जरूरतमन्द लोगों के काम में आएं।

Read More »

आंगनबाड़ी कार्यालय के बाहर धरना प्रर्दशन

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद में विगत 22 अक्टूबर से आंगनबाडी कार्यकत्रीयों की वेतन बढ़ाने, राज्यकर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर कलम बन्द हडताल पर चली गयी है। जिससे विगत कई दिनों से आंगनबाडी केन्द्र पर ताले लगे हुए है।
उक्त मांगो को लेकर सुहाग नगर कार्यालयों पर बुधवार को दोपहर तक सैकडों आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने घरना प्रर्दशन करते हुए प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की। इस मौके पर आंगनबाडी शिक्षकाओं ने कहा कि हमारा बेतन चार हजार रूपये है। चार हजार से परिवार का लालन-पालन नही हो पा रहा है। एक ओर मेहगाई से परेशान दूसरा कम वेतन से हम लोग काफी परेशान है। चार हजार के स्थान पर मानदेय 15 हजार होना चाहिये। वही हम लोगो को राज्य कर्मचारी भी घोषित किया जाये।

Read More »

भाजपा नगर कार्यकारिणी के लोग हुए नाराज

अपने ही ले डुबेंगे अपनों की नईया।
भाजपा को लगेगा तंगड़ा झटका।
भाजपा के ही कार्यकर्ता लड़ेगे अपनों के लिखाफ चुनाव
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद से भाजपा जिलाध्यक्ष के पास 21 लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया था। उन्हे आशा थी कि पार्टी की हमने वर्षाें तक सेवा की है तो उन्हे ये टिकट मिलने की उम्मीद थी।
कोई भाजपाई कह रहा था कि मैने पार्टी की 20 वर्षाें से तन, मन, धन से सेवा की है इसलिए टिकट मुझे मिलनी चाहिए तो दूसरा टिकटार्थी कह रहा था कि मैने तो 47 साल से भाजपा को अपनी मां माना है इसलिए टिकट मुझे मिलना चाहिए। तीसरा टिकटार्थी का कहना है कि मैने जिले के हर प्रोग्राम में रू0 को पानी तरह लगाया है लेकिन टिकट नही मिला।

Read More »

शौचालय योजना में भ्रष्टाचारः प्रधान व पंचायत सचिव पर एफ आई आर

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद की एक ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण एवं निर्मल योजना के तहत जारी लाखों रूपये की धनराशि ग्राम प्रधान और तत्कालीन पंचायत सचिव ने मिली भगत से हड़प ली गई। दोनों पर लगाए गए गबन के अरोप जांच के बाद सिद्व हो गए। जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीओं पंचायत ने ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के विरूद्व सिरसागंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।


Read More »

दीपावली पर्व के बाद चार्तुमास का समापन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। चार्तुमास समापन एवं दीपावली पर्व के बाद जैन धर्म के प्रचार-प्रसार, मानव कल्याण के लिए जैन मुनि चैत्य सागर महाराज संसघ बुधवार को चन्द्रवाड़ जैन मंदिर के लिए विहार कर गये। विहार के समय अपार जनसमूह बैण्ड बाजों के साथ उनके साथ था।
चैत्य सागर महाराज ने चार्तुमास श्री दिगम्बर जैन मंदिर नसिया पर किया था। दीपावली पर्व के बाद चार्तुमास का समापन हुआ। बुधवार को अपरांह तीन बजे नसिया जी जैन मंदिर से जैन मुनि को बैण्ड बाजों के साथ विहार कराया गया। महिलाऐं-पुरूष और बच्चे उनके साथ चल रहे थे। जैन मुनि संसघ सांय चन्द्रवाड़ जैन मंदिर पहुंच गये। वहां से गुरूवार को प्रातः सोरीपुर बटेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे। जैन मुनि के प्रवास के दौरान नगर के विभिन्न जैन मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किय गये।

Read More »

केशव प्रसाद मौर्य श्री स्वामी अच्युतानन्द महाराज के आयोजित कार्यक्रम में 9 नवंबर को भाग लेंगे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मूसानगर स्थित अखंड परमधाम, हनुमान मंदिर में मा. राज्यमंत्री भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा आयोजित श्री स्वामी अच्युतानंद शास्त्री महाराज के 25वें पुण्य तिथि के अवसर पर 9 नवंबर को 2ः30 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे। आगमन हेलीपैड अखण्ड परमधाम हनुमान मंदिर मूसानगर कानपुर देहात पर आगमन होगा। उसके पश्चात आयोजित कार्यक्रम में शामिल सम्मलित होगे। आयोजित कार्यक्रम मूसानगर कस्बे में अच्युत ब्रम्हधाम आश्रम में 25वां 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं भक्ति योग संत सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलावा केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी के अलावा कई गणमान्यजन भी भाग लेंगे।

Read More »

मांगों को लेकर धरने पर बैठे अधिवक्ता

पूर्व बार अध्यक्ष का मुकदमा दर्ज न होने से नाराज हैं अधिवक्ता
आॅनलाइन बैनामा पद्धति को समाप्त कराए जाने की कर रहे हैं मांग
टूंडला, जन सामना संवाददाता। मांगों को लेकर तहसील परिसर में चल रही बार एसोसिएशन की हडताल 17वें दिन भी जारी रही। अधिवक्ताओं ने पूर्व बार अध्यक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कराए जाने और आॅनलाइन बैनामा प्रक्रिया को समाप्त कराए जाने की मांग की। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी। तब तक उनका धरना जारी रहेगा।
बार अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि पूर्व बार अध्यक्ष सलीम खां के परिवार के साथ दबंगों ने मारपीट की। पुलिस ने दूसरे पक्ष के विरूद्ध कोई कार्रवाई न करते हुए अधिवक्ता के विरूद्ध ही मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। अब अधिवक्ता रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं तब भी पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है। कोई कार्रवाई न होने से विपक्षियों के हौंसले बुलंद हैं। उनके द्वारा आए दिन पूर्व बार अध्यक्ष के परिवारीजनों के साथ मारपीट की जा रही है। मुकदमा दर्ज कराने के लिए बार एसोसिएशन के पदाधिकारी तहसील में धरना दे रहे हैं।

Read More »

नामांकन के लिए तहसील में जुटे रहे प्रत्याशी

अध्यक्ष के तीन और सभासद पद के 24 प्रत्याशियों ने जमा किए नामांकन
तहसील में दिन भर लगा रहा हुजूम, पैदल मार्च करते पहुंचे प्रत्याशी
टूंडला, जनसामना संवाददाता। निकाय चुनाव को लेकर बुधवार को प्रत्याशी लाव लश्कर के साथ नामांकन करने पहुंचे। मैन बाजार से तहसील तक प्रत्याशी पैदल समर्थकों के साथ तहसील पहुंचे। शाम चार बजे तक प्रत्याशियों द्वारा नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान एसडीएम और तहसीलदार भी जानकारी जुटाते रहे।
बुधवार दोपहर 11 बजे के बाद तहसील परिसर में प्रत्याशियों का पहुंचना शुरू हो गया था। अध्यक्ष पद के लिए सबसे पहले कांग्रेस प्रत्याशी हरीशचन्द्र समर्थकों के साथ पैदल नारे लगाते हुए तहसील पहुंचे। पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द्र शास्त्री व नगर अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह सिसौदिया को साथ लेकर उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। बसपा प्रत्याशी पुष्पा मौर्या भी समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंची। दल बल के साथ उन्होंने नामांकन किया।

Read More »

स्वास्थ्य योजनाओं का समुचित लाभ जनता को मिले, जो कमिया हो उस पर सुधार किया जायें: डीएम

किसी भी चिकित्सीय पैथी में सिम्पैथी का होना जरूरी: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सीएमओ आफिस के सभाकक्ष में आयोजित सीएमओ कार्यालय के समस्त चिकित्सीय स्टाफ व भारत सरकार की सीआरएम (कामन रिब्यू मिशन) की एक संयुक्त बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं का समुचित लाभ जनता को मिले तथा जो कमिया हो उस पर सुधार किया जाये सीआरएम टीम द्वारा विगत तीन दिवस निरीक्षण किया गया था उसकी रिपोर्ट के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाकर और बेहतर बताया जायेगा।

Read More »