Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऑनलाइन सैल्यूट कोरोना वायरस पोएट्री कॉन्टेस्ट 2020 का परिणाम हुआ घोषित

ऑनलाइन सैल्यूट कोरोना वायरस पोएट्री कॉन्टेस्ट 2020 का परिणाम हुआ घोषित

बिल्हौर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। कोरोना महामारी में लॉक डाउन के चलते कानपुर महानगर में ऑनलाइन सैल्यूट कोरोना वॉरियर पोएट्री 2020 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता 18 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल 2020 तक चली। प्रतियोगिता का आयोजन अजय द्विवेदी समाजसेवी के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे अलग-अलग राज्यों से नए -नए लेखकों, कवियों ने प्रतिभाग किया और अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। 27 अप्रैल को आयोजित प्रतियोगिता का परिणाम घोषित हुआ। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में विख्यात कवि प्रवीण शुक्ला एवं हिमांशु भरद्वाज रहे। जिन्होंने  प्रतिभाग करने वाले कवियों को बधाई दी और भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित भी किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रवीण प्रदीप द्विवेदी, द्वितीय स्थान अनिका राहुल जैन, तीसरा स्थान शिवांगी द्विवेदी, चौथा स्थान रितु प्रज्ञा और पांचवां स्थान आशीष बाजपेई “राम” ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के आयोजक अजय द्विवेदी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और कहा भविष्य में इसी प्रकार जागरूकता के चलते अलग-अलग कार्यक्रम होते रहेंगे सभी प्रतिभागियों के चेहरों पर प्रसन्नता के और आत्मविश्वास के भाव झलक रहे थे। रितु प्रज्ञा ने कहा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके उन्हें बहुत ही अच्छा अनुभव हुआ। नए कवियों के लिए उत्साहवर्धक मंच है।