Sunday, November 17, 2024
Breaking News

नगर निगम के रैन बसेरा में नौ लोगो को किया क्वारेंटाइन

फिरोजाबाद। जहाॅ कोरोना जैसी बीमारी से बचने के लिए लाॅक डाउन के साथ लोगों को सोशल डिस्टेसिंग बना कर रहने का संदेश दिया जा रहा है। जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन नगर निगम के लोग इस कार्य में लगे हुए है।
मंगलवार को नगर निगम द्वारा नौ लोगो को क्वारेंटाइन हेतु एक कमरे में ताले में बंद कर रखा है। उनको सुबह-सांय जीने के लिए खाना तो दिया जा रहा है। लेकिन अन्य सुविधाओं से काफी परेशान नजर आ रहे है। कोरोना वायरस से बचने के लिए जेलों में बंद बंदियों को न्यायालय के आदेश पर छोड गया है। उनको भी तालों में नगर निगम के अधिकारियों ने बंद कर रहा है। बताते चले कि विगत कुछ दिन पूर्व न्यायालय से आदेश आने पर पांच वर्ष से कम सजा वालों को जेल से रिहा करने के आदेश किये गये थे। जिसमें जेल से थाना दक्षिण क्षेत्र कन्हैया नगर निवासी राजपाल के दो पुत्र जितेन्द्र, राजू को छोडा गया था।

Read More »

समाजसेवियों ने बंदरों को खिलाए लड्डू, केले, चीकू

टूंडला। एक तरफ जहां विभिन्न सामाजिक संगठन गरीब, असहाय और बेघरों के लिए सुबह-शाम भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। वहीं मंगलवार को नगर के वरिष्ठ समाजसेवी लायंस क्लब सचिव पंकज जैन ने रेलवे स्टेशन पर रहने वाले सैकड़ों बंदरों के लिए 31 किलो केले, लडड़ू और चीकू का वितरण किया। रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के आवागमन के बंद होने से इन बंदरों के सामने भोजन की बड़ी समस्या पैदा हो गई है। इसको देखते हुए उन्होंने बंदरों के लिए प्रतिदिन व्यवस्था करने का प्रण लिया। इस दौरान लाल सिंह दिवाकर, मनीष श्रीवास्तव, राजीव गौतम विकास जैन चंद्रेश जैन ममता जैन कल्पना जैन प्रीति जैन रूपल जैन आदि मौजूद रहे।

Read More »

दबंगों ने एक ही परिवार की तीन महिलाओं को धारदार हथियार से किया लहूलुहान

फिरोजाबाद। मंगलवार को थाना मटसेना क्षेत्र में खेत के विवाद में दबंगों ने एक ही परिवार की तीन महिलाओं को धारदार हथियार से लहूलुहान कर दिया। मारपीट की थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है।
मटामई निवासी भगवान देवी पत्नी फतेह सिंह उसकी पुत्री सुमित्रा देवी व रतन श्री पत्नी राजकुमार खेत पर काम कर रही थी। उसी दौरान दबंगों ने धावा बोल दिया। उन लोगों ने तीनो महिलाओं को दौड़ाकर पीटा। धारदार हथियारों से उनको लहूलुहान कर दिया। उनकी आवाज सुन खेतों में काम कर रहे लोग एकत्रित होकर वहां पहुंचे। काफी प्रयासों के साथ ही उनको बचाया। लोगों के आने पर दबंग वहां से भाग गए। पता चलते ही उनके परिवारीजन आ गए। तीनो की हालत देख वह घबरा गए। घटना की थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस उनका मेडिकल कराया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

Read More »

हर मुश्किल के समय वनवासियों की सेवा के लिए तैयार रहेंगे-मातृभूमि सेवा ट्रस्ट

नौगढ़, चन्दौली। मातृभूमि सेवा ट्रस्ट एवम् आर. के. नेत्रालय वाराणसी की ओर से मंगलवार को लगातार 12वें दिन तहसील नौगढ़ के सुदूर वन क्षेत्र के ग्राम सेमरिया खुटहड़ तथा हिनौत घाट बनवासी बस्ती के लगभग 118 परिवारों के जनजाति एवम् आदिवासी बस्ती में गरीब परिवारों को इस त्रासदी के समय में खाद्म पदार्थ व मास्क मुहैया कराया गया।
इस अवसर पर मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने वनवासी समाज के लोगों की लॉक डाउन के दौरान कोरोना जैसी अति संक्रमण वाली बीमारी से उनको सावधान तथा बचाव के उपाय को समझाया और सामाजिक दूरी बना कर रहने के फायदे पर प्रकाश डाला।
मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के व्यवस्थापक रंजीत कुमार जायसवाल ने बताया कि ट्रस्ट के सहयोग से प्रति गरीब परिवार को 5 किलो चावल 1ध्2 किलो अरहर दाल 2पीस लाइफब्वाय साबुन 2 पैकेट हल्दी धनिया मसाला, 1ध्2 किलो नमक पैकेट और परिवार के प्रत्येक सदस्य को मास्क का वितरण किया गया और ग्रामीणो से अपील किया गया कि जन जीवन में साफ सफाई पर पुरजोर ध्यान दिया जाय। साथ ही मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के समन्वयक बबलू कुमार मौर्य ने ग्रामीणों को इस मुश्किल घड़ी में हर जरूरत के वक्त साथ देने और किसी को भूखे ना सोने देने का आश्वासन दिया।

Read More »

एसडीएम और सीओ ने गरीबों में बांटे 200 लंच पैकेट

चन्दौली चहनियां। देश में घोषित लॉकडाउन के कारण कामगार तबके के सामने भोजन की उत्पन्न हुई समस्या को देखते हुए पूर्वांचल युवा शक्ति सेवा ट्रस्ट और उपजा द्वारा चलाए जा रहे श्नर सेवा, नारायण सेवाश् अभियान के तहत आज उपजिलाधिकारी सकलडीहा प्रदीप कुमार और सीओ जगत कन्नौजिया के द्वारा क्षेत्र के भूसौला मल्लाह बस्ती में रोल मॉडल अवार्डी समाजसेवी राकेश रौशन के सहयोग से 200 लोगों के बीच लंच पैकेट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए देश में लॉकडाउन को लागू किया गया है। यह लॉकडाउन जनता के हित में है। कोरोना एक छुआछूत की बीमारी है, जो एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलती है। अतः लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें। समाजसेवी संस्थाएं और सम्पन्न लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं। सीओ जगत कन्नौजिया ने कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। जिनके घर चूल्हे नहीं जल पा रहे हैं, ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी मदद करें। उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचना है तो अपने घरों से न निकलें।

Read More »

एस 10 के सदस्यों की खुली गुंडई विक्षिप्त दिव्यांग को रस्सी से बांधकर खींचा

कानपुर, अर्पण कश्यप। जाजमऊ के आदर्श नगर में आज मंगलवार दोपहर को चकेरी थाने के एस 10 सदस्यों ने लॉकडाउन के बहाने जमकर की गुंडई। गली में घूम कर खाना मॉग रहे मानसिक दिव्यांग को पहले तो लाठी डंडों से पीटा व उसके बाद रस्सी से बांधकर घसीटते हुए गली के बाहर किसी जानवर की तरह फेंक दिया। इस तालिबानी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने बाद लोगों को मामले की जानकारी हुई।

इलाकाई लोगों से पूंछताछ में पता चला की मंगलवार दोपहर आदर्श नगर में एक मानसिक दिव्यांग सड़क से गुजरते वक्त खांस रहा था। उसने कई बार सड़क पर इधर उधर थूका भी। जिसकी सूचना इलाकाई लोगों ने पुलिस को दी, पुलिस के साथ में एस 10 कुछ सदस्य एक कार में बैठकर मौके पर पहुंचे। एस 10 सदस्यों ने मानसिक दिव्यांग को पकड़कर रस्सी से बांधा पहले तो गली से बाहर भगाने के लिये डंडों से पीटा बाद में उसे रस्सी से बांधकर घसीटकर ले गये। इस पूरे घटना क्रम में वर्दीधारी कही भी नजर नहीं आये।

Read More »

जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज में कोरोना टेस्टिंग लैब का किया उद्घाटन

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चंद्र गोस्वामी ने मेडिकल कालेज में बनाये गये नये कोरोना टेस्टिंग लैब का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अब कोरोना संक्रमितो की जांच के लिए सैंपल लखनऊ या वाराणसी भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब पीड़ितों की ब्लड टेस्टिंग यही प्रयागराज में ही संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि अब इस महामारी से पीड़ित लोगों की जांच और तेजी से संभव हो सकेगी और आस-पास के जिलों को भी इसका लाभ मिल सकेगा।

Read More »

कहिंजरी की कोटेदार सुमन देवी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत दुकान को निलंबित किया गया

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी के चलते गरीबों को निर्धारित मात्रा में राशन उपलब्ध कराने के आदेश दिए जाने के वावजूद भी कोटेदार अपनी पुरानी हरकतों से बाज न आकर इस समय भी गरीबों के निवाले पर घटतौली कर अपनी जेब भर रहे है। ऐसी ही एक घटतौली की शिकायत पर उपजिलाधिकारी अंजू बर्मा के निर्देश पर रसूलाबाद के आपूर्ति निरीक्षक द्वारा मित्रसेनपुर कहिजरी की कोटेदार सुमन देवी के खिलाफ थाना रसूलाबाद में धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के पंजीकृत करा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाशन के निर्देशानुसार 1 अप्रैल से अंत्योदय कार्ड धारकों मनरेगा मजदूरों व पंजीकृत श्रमिको को निशुल्क खाद्यान्न वितरण के निर्देश कोटेदारों को दिए गए थे। जिसके क्रम में कहिजरी मित्रसेनपुर की कोटेदार सुमन देवी खाद्यान्न वितरण के समय लोगों को कम खाद्यान देकर शासनादेशों का खुलेआम उल्लंघन कर रही थी जिसकी शिकायत देहा लेखपाल ने रसूलाबाद की उपजिलाधिकारी से की तो नयाब तहसीलदार मनोज रावत से जांच कराई गई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर उपजिलाधिकारी ने अपनी आख्या रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी जिस पर जिलाधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के निर्देश जारी कर दिए।

Read More »

आवश्यक वस्तुओं से सम्बन्धित पास अनुमति पत्र उपायुक्त उद्योग कार्यालय में करें सम्पर्क

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 महामारी में घोषित लाॅकडाउन अवधि में समस्त औद्योगिक इकाईयों द्वारा श्रमिकों के मजदूरी का भुगतान करने तथा आवश्यक वस्तुए एवं सेवाओं से सम्बन्धित उत्पाद, जिसमें खाद्य पदार्थ यथा बे्रड, बिस्किट, आटा, दाल, खाद्य तेल, चावल, चीनी, पीने का पानी, तेल, घी, मसाला, दूध व दूध से सम्बन्धित उत्पाद तथा उन उत्पादांे के लिए प्रयोग की जाने वाली पैकिंग सामग्री की इकाईयां, मेडिकल उपकरण जिसमे मास्क, सेनेटाइजर, वेंटीलेटर, पीपीई किट, दवा जिनमें आयुष भी सम्मिलित है तथा दवाओं में काम आने वाली सामग्रियों इण्टरमिडयरी तथा इनकी पैकिंग से सम्बन्धित सामग्री की इकाईयां, कोयला व खनिज पदार्थ का उत्पादन, परिवहन एवं खनन प्रक्रियाओं से सम्बन्धित गतिविधियां, खाद, कीटनाशक, बीज उत्पादन तथा इनकी पैकिंग में प्रयुक्त होने वाली इकाईयां एवं पशु/पक्षी/मत्स्य आहार एवं सम्बन्धित उत्पादो की इकाईयां, कृषि संयत्र एवं उनसे सम्बन्धित उत्पाद बनाने वाली इकाईयां, डिटरजेंट एवं साबुन उत्पाद की इकाईयां, साल्वेन्ट एक्सट्रैक्शन प्लाण्ट, खाद्य प्रसंस्करण बनाने वाली इकाईयां व फल/सब्जी की पैकेजिंग से सम्बन्धित औद्योगिक इकाईयों के संचालन हेतु जनपद की औद्योगिक इकाईयों के स्वामी, पास/अनुमति-पत्र प्राप्त करने हेतु कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, 5, नया कटरा, प्रयागराज से सम्पर्क करें।

Read More »

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिये तीन करोड़ 31लाख से अधिक की सहायता

मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर ने मुख्यमंत्री कोष में दिये एक लाख फूड पैकेट हो रहे वितरित
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। इलाहाबाद हाइकोर्ट ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में तीन करोड़, 31 लाख, 6 हजार 849 रुपये की सहायता दी है। यह रकम हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति, प्रदेश के न्यायिक अधिकारियो और न्यायपालिका के कर्मचारियों, अधिकारियों के सहयोग से जुटाई गई है। इसके अलावा मुख्य न्यायमूर्ति गोविन्द माथुर ने मुख्यमंत्री राहत कोष को एक लाख रुपये की अलग से सहायता दी है। इसका चेक उन्होंने जिलाधिकारी प्रयागराज के मार्फ़त भेजा है।
इसके अलावा इलाहाबाद हाइकोर्ट प्रतिदिन 125 खाने के पैकेट जिला प्रशासन को उपलब्ध करा रहा है। इसके अलावा उ प्र न्यायिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ ने रसोई स्थापित की है, जहाँ से हर दिन 125 पैकेट खाने के लखनऊ प्रशासन को गरीबो और जरूरतमंदों में वितरण के लिए दिए जा रहे है। हाइकोर्ट ने अपने ड्रमंड रोड प्रयागराज स्थित गेस्ट हॉउस मे 10 कमरे भी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए है ताकि आवश्यकता पड़ने पर वहाँ लोगो को कोरेन्टीन किया जा सके।

Read More »