Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसडीएम और सीओ ने गरीबों में बांटे 200 लंच पैकेट

एसडीएम और सीओ ने गरीबों में बांटे 200 लंच पैकेट

चन्दौली चहनियां। देश में घोषित लॉकडाउन के कारण कामगार तबके के सामने भोजन की उत्पन्न हुई समस्या को देखते हुए पूर्वांचल युवा शक्ति सेवा ट्रस्ट और उपजा द्वारा चलाए जा रहे श्नर सेवा, नारायण सेवाश् अभियान के तहत आज उपजिलाधिकारी सकलडीहा प्रदीप कुमार और सीओ जगत कन्नौजिया के द्वारा क्षेत्र के भूसौला मल्लाह बस्ती में रोल मॉडल अवार्डी समाजसेवी राकेश रौशन के सहयोग से 200 लोगों के बीच लंच पैकेट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए देश में लॉकडाउन को लागू किया गया है। यह लॉकडाउन जनता के हित में है। कोरोना एक छुआछूत की बीमारी है, जो एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलती है। अतः लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें। समाजसेवी संस्थाएं और सम्पन्न लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं। सीओ जगत कन्नौजिया ने कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। जिनके घर चूल्हे नहीं जल पा रहे हैं, ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी मदद करें। उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचना है तो अपने घरों से न निकलें।
इस अवसर पर डॉक्टर राजेश निषाद, डॉ. नदीम अशरफ, समाजसेवी आरबी यादव, विजय यादव सोनू, पिंटू रसराज, अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, बलवंत प्रधान, सूर्यनाथ प्रधान, शौकत अली, प्रधानपति रामअवध यादव, मदन यादव, मुख्तार यादव, गौरव मिश्रा सोनू, पुष्पेंद्र दीक्षित, बिट्टू मिश्रा, प्रेमचंद सिंह पप्पू, आकाश विधायक, रामाश्रय खरवार, बांगड़ चैरसिया, संतोष चैरसिया, ई. राधेश्याम यादव आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।