कानपुर, धर्मेन्द्र रावत। इस समय देश हमारा संकट में है देश ही नहीं पूरा विश्व संकट में है। आज विश्व के बड़े-बड़े देश भारत से बहुत आगे है आज उन पर संकट आ गया है। हम तो आगे है लेकिन जिन चीजों से समस्या आई है उन समस्या में आगे नहीं आ पाये है। लेकिन इस समय जो महौल है वो ठीक करने के लिए प्रधानमंत्री जी ने जो अपील कि है। उनके जो प्रयास है हम सबको मिल करके उन प्रयासों को आगे बढ़ाना है। उनके प्रधानमंत्री जी का जो निर्देश था उसका पालन करते हुए ऐसी व्यवस्थाऐं मानव जीवन में करनी है। ताकि जो इस समय विपत्ति आई है इसका मुकाबला हम सब लोग बिना भेद-भांव के सभी एक सुर से एक होकर के उसे पूरा करें और हर प्रकार से इस दैवीय आपदा से लड़ने में सरकार का सहयोग करें और हम सभी को अनुशासन बनाये रखना होगा।
Read More »उपराष्ट्रपति ने जन जागरूकता के लिए मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए विभिन्न प्रदेशोंध् केन्द्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों / उप राज्यपालों से बात की तथा उनके प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लिए जा रहे प्रयासों के बारे में चर्चा की। वे आज राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा राज्यपालों / उप राज्यपालों के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज विश्व, हाल के दशकों की संभवतः सबसे विकट स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहा है। भारत ने इस चुनौती को पूरी गंभीरता से लिया है। उपराष्ट्रपति ने केंद्र और प्रदेश सरकारों के प्रयासों की चर्चा करते हुए टीम इंडिया की भावना की सराहना की।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं कोविड 19 संक्रमण के विरुद्ध इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। इस संदर्भ में उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की सलाह की याद दिलाई कि यदि आप घर से बाहर जाएंगे, तो कोरोना घर में आएगा।
देश भर में पूर्ण बंदी लागू कर दी गई है तथा सामाजिक व्यवहार में दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है। स्थानीय स्तर पर नागरिक इन प्रयासों में सहयोग भी दे रहे हैं। उपराष्ट्रपति ने कहा कि जन जागृति फैलाने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।
कोविड-19 के खिलाफ लंबी लड़ाई के लिए दक्षिणी नौसेना कमान तैयार
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्तर पर जारी 21 दिन के लाॅकडाउन के क्रम में दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) ने कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए दो स्तरीय रणनीति के उद्देश्य से राज्य सरकार और नौसेना मुख्यालयों के साथ परामर्श के बाद कुछ कदम उठाने की घोषणा की है, जिसमें इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में नागरिकों को तैयार करना और सहयोग देना शामिल है। इसके साथ ही संक्रमण से बचाने के अपने कर्मचारियों के एकांतवास और सभी जिम्मेदारियों के लिए उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी नौसेना का जोर है। कोच्चि में गैर चिकित्सा कर्मचारियों की भागीदारी के साथ बनी युद्ध क्षेत्र नर्सिंग सहायकों (बीएफएनए) की 10 टीमों का गठन कर दिया गया है, जो परिस्थितियों के आधार पर चिकित्सा कर्मचारियों की मदद करेंगी। ऐसी बीएफएनए टीमों को एसएनसी के अधीन आने वाले अन्य सभी स्टेशनों पर तैयार किया जा रहा है। भारतीय नौसेना ने छुट्टी पर गए या अस्थायी ड्यूटी पर लगे अपने कर्मचारियों के लिए ‘जहां भी हो रुके रहो, कोई यात्रा नहीं’ की नीति को लागू कर दिया है।
Read More »ऑनलाइन शॉपिंग वाले मोहल्ले की दुकानों पर निर्भर
किराना, सब्जी, वाहन आवश्यक वस्तुओं के विक्रेता चिन्हित किए गए
अकबरपुर/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत अकबरपुर में लॉक डाउन के दौरान नगर के लोगों को दवा, सब्जी, फल व राशन आदि के लिए परेशान ना होना पड़े इसके लिए मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर नगर क्षेत्र के 19 वार्डो में घर-घर सामान पहुंचाने की योजना का क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है।
नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी देवहूती पाण्डेय ने हर वार्ड में दुकानदारों व ई रिक्शा चालकों को चिन्हित कर योजना को अमल में लाने हेतु किया गया वार्ड संख्या 01 से 19 तक प्रत्येक वार्ड में किराना, दूध, फल, दवा व सब्जी विक्रेताओं का चिन्हीकरण कर उनकी डिटेल व मोबाइल नंबर पर घर-घर पहुंचाया जा रहा है दुकानदारों से संपर्क कर आवश्यकतानुसार चीजें मंगाया जा सकता है।
नगर पंचायत द्वारा नामित टीमें भी नियमित सभी वार्डों में जाएंगी यदि किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी हो रही हो तो वह अपनी शिकायत कंट्रोल रूम में मोबाइल नंबर 7234006307 पर दर्ज करा सकते हैं।
कंट्रोल रूम सूचना देने के साथ की गई कार्यवाही और लाग बुक मेंनटेन करें-मण्डलायुक्त
डाॅक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ से किसी भी प्रकार की अभद्रता बर्दाश्त नहीं: मुख्य सचिव
प्राइवेट मिल, फैक्ट्रियों, माॅल एवं प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले कर्मियों एवं श्रमिकों तथा आउटसोर्सिंग स्टाफ के खाते में समय से वेतन भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेः राजेन्द्र कुमार तिवारी
भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न पैकेज सहित अन्य राहत पैकेज की घोषणा की गई है, जिसके लिये राज्य स्तर पर अपेक्षित कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित करायी जाये: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये हैं कि कोरोना (कोविड-19) की आपदा से निपटने हेतु स्वास्थ्य विभाग की वर्तमान आवश्यकताओं एवं भविष्य की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुये एक्शन प्लान तैयार किया जाये। इस कार्य में मेडिकल एक्सपर्ट को बैठक में न बुलाकर फोन, वीडियो काॅल अथवा ई-मेल के माध्यम से उनकी भी राय ली जाये। उन्होंने कहा कि वर्तमान एवं भविष्य की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुये मेडिकल उपकरणों, दवाइयों, आइसोलेशन वार्ड, क्वारंटाइन व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता का सेण्ट्रलाइज्ड डाटा तैयार किया जाये, जिसे ध्यान में रखते हुये लक्ष्य निर्धारित किये जायें। इसके साथ ही भविष्य डाॅक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुये उनकी ट्रेनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।
पुलिस हुई सख्त आठ लोगों पर कार्यवाही के बाद सहमें लोग
चन्दौली चकिया। जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरी तरह मुश्तैद है। वहीं लॉकडाउन के बावजूद भी लोग अभी भी चेत नहीं रहे है,जिसको लेकर स्थानीय कोतवाली पुलिस ने नगर में गश्त के दौरान इस आदेश के उलंघन में आठ लोगों पर कार्यवाही की है।बताया गया कि कोतवाली के वरिष्ठ एसएसआई राणा प्रताप यादव इन लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। जबकि रोक के बावजूद नगर में घुमते पकड़े गये लगभग 50 वाहनों का चालान किया गया है। इसके आलावा स्थानीय प्रशासन लगातार ध्वनि विस्तारक यंत्रों से लोगों को सावधान कर रहा है।
Read More »लाॅकडाउन के दूसरे दिन सुहानगरी की लाइफ लाइन रेंगती नजर आई
वेबजह घर से निकलें लोगों को पुलिस ने दिखाई सख्ती, काटे चालन
सुभाष तिराहे पर सीओ सिटी एवं नगर मजिस्ट्रेट ने लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील
फिरोजाबाद। देश में प्रधानमंत्री के 21 दिन के लाॅकडाउन के दूसरे दिन सुहागनगरी में आम लोगों की लाइफ लाइन रेंगती नजर आई। लोग जरूरी कामकाजों से ही अपने-अपने घरों से बाहर निकले। वहीं पुलिस प्रशासन भी सख्त दिखाई दिया। वेबजह निकले लोगों को रोककर वाहनों के चालन काटे गये।
एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी से देश की जनता को बचाने के लिए 21 दिनों को लाॅकडाउन किया है। जिससे कोरोना जैसी भंगयक बीमारी की चैन को तोड़ा जा सके। ओर देश के लोगों को इस कोरोना के प्रकोप से बचाया जा सके।
नगर निगम ने डोर टू डोर बंटबाई सब्जियां
फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार के आदेश के बाद सुहागनगरी में कोरोना वायरस के बचाव के लिये लगाये गये लाॅक डाउन में लोगों को ज्यादा से ज्यादा घरों में रहने के लिये कहा गया है। जिसके चलते जिला प्रशासन ने लोगों को डोर टू डोर सब्जियाॅ लोगों के घरो तक पहुंचाने के लिए टीम गठित कर दी है। नगर निगम की गाड़ियों द्वारा मंडी रेट पर लोगों को सब्जियां उपलब्ध कराई जा रही है। गुरूवार को कई वार्डो में क्षेत्रिय पार्षद के साथ नगर निगम की गाड़ियों में लोगों को मंडी रेट पर सब्जी दी गई। जिसके चलते लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। पुलिस-प्रशासन ने भी लाइन लगवाकर लोगों को सब्जी दिलाई। जिससे किसी प्रकार की मारा-मारी न हो।
Read More »