Sunday, November 17, 2024
Breaking News

जानो बेटी का मोल पर हुई संगोष्ठी

शिकोहाबाद। रविवार को जनकल्याण महिला समिति की बडा बाजार, रहट गली राजेश कुमार अग्रवाल के आवास पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें जानो बेटी के मोल पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मीनू गोयल अध्यक्ष ने की।
इस मौके पर अध्यक्ष मीनू गोयल ने कहा कि आज नवरात्र में बेटियों के प्रति दिखाई जाने वाली आस्था आम दिनों में भी रहनी चाहिए। बेटियों को कोख में ही मारने के जघन्य अपराध से तोबा करें। गुंजन अग्रवाल ने कहा कि आज नवरात्र में बेटियों को रोली.चावल का तिलक कर पूजा जा रहा है। बेटियों के प्रति यह श्रद्धा आम दिनों में भी रहनी चाहिए। प्रिया तोमर ने कहा कि राम.कृष्ण की धरती पर बेटियों को देवी के रूप में पूजा जाता है। वहीं कुछ लोग जन्म लेने से पहले ही कोख में बेटियों का गला घोंटकर जघन्य अपराध कर रहे हैं। विन्नी तोमर ने कहा कि अगर कन्या भ्रूण हत्या बंद नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में कन्याओं के पूजने का संकट पैदा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कैसी आस्था और कैसा विश्वास कि एक हाथ से कन्या पूजन का सामान वहीं दूसरे हाथ से कन्या भ्रूण हत्यां। नेहा अग्रवाल ने कहा कि नारी के विविध रूपों मे कन्याए युवतीए पुत्रवधुए पत्नीए माता.बहिन आदि के बिना हम परिवार की कल्पना नही कर सकते है और जब कन्या भ्रूण हत्या का सिलसिला अनवरत चलता रहेगा तो कहाॅ से आयेगी कन्यायें। कैसे होगा आने वाले समाज का सृजन। यह सोचने की बात है। इस पर गौर करें।

Read More »

सड़क हादसों में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए

रोडबेज बस ने पिकअप गाडी को मारी टक्कर
फिरोजाबाद। जनपद में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया। जहाॅ घायलों का उपचार किया गया।
थाना टूण्डला क्षेत्र हाईवे पर एक बडा हादसा होने से टल गया। जब एक दर्जन से अधिक रेलकर्मचारी मैक्स पिकअप गाड़ी में बैठकर गेट नबंर 61 एलपीएल पर ओवर हालिंग करने जा रहे थे। उसी दौरान रोडबेज बस ने पिकअप गाडी को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें सवार 33 वर्षीय भगवान सिंह मीणा पुत्र नन्नूराम निवासी रेलवे कालौनी लाइनपार टूण्डला, 30 वर्षीय तेजेन्द्र सिंह पुत्र किशनपाल, थाना उत्तर के पानसहाय निवासी 29 वर्षीय भूपेन्द्र पुत्र नेत्रपाल, नारखी के गांव सिकन्दरपुर निवासी 30 वर्षीय राजेन्द्र सिंह, रामकिशन के साथ अन्य कई लोग घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए पहले तो रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद उनको सरकारी ट्रामा सेन्टर भेजा गया।

Read More »

माँ बारादेवी जन जागरण समिति ने पत्रकारों को किया सम्मानित

कानपुरः जन सामना संवाददाता। बारादेवी चौराहा पर माँ बारादेवी जन जागरण समिति द्वारा माँ भगवती का 11वाँ विशाल जागरण किया, जिसमे समिति के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम संरक्षक गीतम सिंह यादव ने पत्रकार अभिलाष बाजपेई, चंदन जायसवाल, रमन गुप्ता, फुरकान खान, कमलेश कुमार, स्वर्णिम चतुर्वेदी, विपिन सिंह, स्वप्निल तिवारी, एसके मणि को सम्मानित किया।
इस अवसर पर समिति के पिन्टू जायसवाल, रवि सचान, अंकुर तिवारी, योगेंद्र गुप्ता, पंकज जायसवाल, राजेश जायसवाल, मोनू निगम, दिलदार, अजय केसरवानी, पट्टू केसरवानी, राजेश बाजपेई, संजय गुप्ता, गोपाल, बच्चा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Read More »

जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का किया आयोजन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। ग्रीन पार्क स्टेडियम में कराटे खेल के प्रमोशन को लेकर के जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि माननीय संजीव पाठक ने फीता काटकर के प्रतियोगिता का परंपरागत उद्घाटन किया तथा खिलाड़ियों के लिए उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि में आदरणीय संजीव सेठी, मीनाक्षी श्रीवास्तव, मंजू, एकता एवं भावना ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। संस्था के अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार, निदेशक सुनील कुमार, उपाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, तेजराज, हेमलता गौतम कराटे एसोसिएशन आॅफ इंडिया के रैफरी गौरव कुमार, राजू गुप्ता, सुमन, नैना सविता, पूनम, अंजलि तथा विशु कुमार उपस्थित थे। बालिकाओं ने विशेष प्रदर्शन कर कराटे प्रतियोगिता में धूम मचा दी।

Read More »

यूएई के मोहम्मद बिन राशिद अलमक्तूम नाॅलेज फाउंडेशन द्वारा छठी वार्षिक नाॅलेज समिट की घोषणा

नवंबर 2019 के इस आयोजन की थीम है ‘ज्ञानः चिरस्थायी विकास का मार्ग’
दुबई। मोहम्मद बिन रशीद अल मक्तूम नाॅलेज फाउंडेशन (MBRF) जो ज्ञान प्राप्ति और प्रसार को समर्पित, संयुक्त अरब अमीरात का संगठन हैदृने घोषणा की है कि छठी वार्षिक नाॅलेज समिट नवम्बर 19-20, 2019, को दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में होगी, जिसका इस वर्ष का विषय है ‘ज्ञानः चिरस्थायी विकास का मार्ग।’
हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मक्तूम, जो यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तथा दुबई के शासक हैं, के संरक्षण और हिज हाइनेस शेख अहमद बिन रशीद अल मक्तूम, MBRF चेयरमैन, के निर्देशों के अनुसार होने वाली यह समिट स्वयं को ज्ञान के महत्वपूर्ण विश्वस्तरीय आयोजनके रूप में स्थापित कर चुकी है। इस वर्ष की चर्चा के विषयों में शामिल हैं, वैश्विक चुनौतियोंजैसे गरीबी, भूख, और मौसम परिवर्तन आदि का सामना करने हेतु चिरस्थायी विकास की प्राप्ति में ज्ञान की भूमिका।
“मोहम्मद बिन रशीद अल मक्तूम नाॅलेज फाउंडेशन के लिए ज्ञान सर्वोच्च लक्ष्य और अपरिहार्य आवश्यकता है,” ये कहना है MBRF के सीईओ हिज एक्सेलेंसी जमाल बिन हुवैरेब का. “छठी वार्षिक नाॅलेज समिट इस प्रतिबद्धता को दर्शाती है और ये निर्णयकर्ताओं तथा विशेषज्ञों के साथ मिलकर चिरस्थायी विकास खोजेगी ताकि स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय चुनौतियों की पहचान हो, उनका हल प्रस्तावित किया जाए और दूरगामी चिरस्थायी विकास को सुनिश्चित करने हेतु प्रभावी उपकरण विकसित किये जा सकें।”
हिज एक्सेलेंसी ने बताया कि राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था का झुकाव दीर्घकालीन विकास के प्रति करने हेतु यूएई ने समन्वित व्यवस्था नियत की है और इस दिशा में कई नवीन पहल की गई हैं जिनमें प्रमुख हैं यूएई की शताब्दी 2071 योजना, यूएई विजन 2021 औरयूएई हरित विकास नीति, जिनका लक्ष्य है आगामी पीढ़ियों के लिए चिरस्थायी भविष्य का निर्माण।
इस वर्ष की नाॅलेज समिट, ग्लोबल नाॅलेज इंडेक्स 2019 के परिणामों को भी प्रकाशित करेगी, जो कि विश्व में ज्ञान की वर्तमान स्थिति को मापने के लिए विकसित उपकरणों को प्रदान करने हेतु संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के साथ भागीदारी में विकसित किये गए हैं, जहाँ कई सरकारी और अंतर्राष्ट्रीय संगठन हिस्सा लेंगे। ये इंडेक्स विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन के आकलन और विकास योजनाओं की उत्पत्ति में योगदान देता है।

Read More »

सफाई कर्मचारियों की विशाल बैठक का आयोजन किया गया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर छावनी मीरपुर के सलमान खान पार्क में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ शाखा छावनी 9742 (रजि) के सफाई कर्मचारियों की विशाल बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के मुख्य अतिथि छवि लाल सुदर्शन एससी एसटी आयोग उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य रहे बैठक का संचालन दक्षिण जिले  भाजपा के अनुसूचित जनजाति के उपाध्यक्ष नरेश कठेरिया एडवोकेट ने किया। राजू वाल्मीकि ने सफाई कर्मचारियों को बताया कि जो कैन्टोमैन्ट बोर्ड द्रारा कर्मचारियों को ठेकेदार लोगों ने उनको काम से हटाया गया है। उनकी आवाज आलाधिकारियों तक पहुचाई जायेगी। मुख्य अतिथि ने सफाई कर्मचारियों को बताया की जैसे उनको आप लोगों की पीडा की जानकारी हुई। उन्होंने तुरन्त कानपुर डीएम से फोन पर बात करके अवगत कराया और कहा की इन कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है। इस अन्याय को तत्काल रुकवा जाये इनके साथ इंसाफ होना चाहिए व उन्होंने कैन्द्र की राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य मन्जू दिलेर को भी इस अन्याय के बारे में अवगत कराया और कहा की आप लोगों को इंसाफ जरूर से जरूर मिलेगा। इस मौके पर धर्मेन्द्र सेठ, श्याम लाल धानुक, बंशी लाल, सोनम वाल्मीकि, जितेन्द्र वाल्मीकि, मुकेश, जीतू,  ब्रिजेश, सुवाडोर, प्रमोद, नरेंद्र आदि व सफाई कर्मचारी पीडित महिलाएं व पुरुष भारी संख्या में  लोग मौजूद रहे।

Read More »

दुनिया में सबसे ज्यादा डाक टिकट महात्मा गांधी पर हुए जारी : डाक निदेशक

लखनऊ जीपीओ में डाक टिकट प्रदर्शनी में लोगों ने उठाया लुत्फ़
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। महात्मा गाँधी एक सच्चे समाजसेवी थे। सेवा भाव को इन्होने सदैव व्यापक अर्थों में लिया और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया। सामाजिक बुराइयों के उन्नमूलन में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई आज पूरी दुनिया गांधी जी के दिखाए रास्ते पर चलना चाहती है। यही कारण है कि दुनिया में सबसे ज्यादा डाक टिकट महात्मा गांधी पर जारी हुए। यह उद्दगार लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने लखनऊ जीपीओ में तीन दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी अहिंसापेक्स–2019 में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किया साथ ही यह भी कहा कि उनका सम्पूर्ण जीवन ही मानवता की सेवा में समर्पित रहा। श्री यादव प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन डॉ. राजेन्द्र पाल सिंह के साथ “जो जीवन सेवा में व्यतीत होता है वही फलदायी है” विषय पर विशेष डाक आवरण का विमोचन भी किया।

Read More »

गांधी जयंती पर आजाद कॉलेज में गोष्ठी संपन्न

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। गांधी जयंती के अवसर पर आजाद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष में विद्यालय प्रांगण में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें इन दोनों महापुरुषों के साथ शहीदे आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। आजाद कॉलेज के डायरेक्टर  कृष्णा सोनी के निर्देशन में प्रमुख रूप से कालेज के प्राचार्य डॉ पीके मोहन एवं डॉ डीके राय के साथ रश्मि सचान, शिवांगी, अनूप पाल, आनंद सचान, अखिलेश शास्त्री, ब्रह्म स्वरूप एवं समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा गोष्टी के बाद वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए स्वतंत्र भारत तथा समृद्ध भारत के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।

Read More »

महिला चिकित्सालय का महिला आयोग की सदस्य ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश

महिला आयोग की सदस्य ने चिकित्सालय में डाक्टरों की अनुपस्थित पर जताई नाराजगी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी में डॉक्टर नदारद मिले वार्डाें में मौजूद प्रसूता महिलाओं से हालचाल जाने। महिला आयोग की सदस्य ने प्रसूता महिलाओं से पूछा की चिकित्सक बाहर की दवा तो नही लिखते है जिस पर महिला प्रसूताओं द्वारा बताया गया कि दवा अस्पताल से ही मिल जाती है। वहीं उन्होंने साफ सफाई के भी चिकित्सकों को निर्देश दिये।
महिला आयेाग की सदस्य पूनम कपूर को महिला सीएमएस अर्चना श्रीवास्तव द्वारा अवगत कराया गया कि डा0 शालू चावला, डा0 अवधेष पाण्डेय बच्चों के डाक्टर ये चिकित्सक अस्पताल में नही आते है व डा0 सरिता सिन्हा बिना बताये कई दिनों से लापता है। जिस पर महिला आयेाग की सदस्य द्वारा इन पर कार्यवाही के निर्देश दिये तथा शासन को अवगत कराने की भी बात कही। वहीं अस्पताल जनरल वार्ड व अन्य वार्डों के गेट पर ही मरीजों के परिजन भारी संख्या में बैठे दिखे जिस पर महिला आयोग की सदस्य ने नाराजगी प्रकट की और महिला सीएमएस प्रभारी अर्चना श्रीवास्तव को मरीजों को मिलने का समय निर्धारण करने व गेट पर सुरक्षा के लिए लगे होम गार्डों को रजिस्टर पर एंट्री कर मरीज के परिजनों को प्रवेश देने की बात कही। वहीं संयुक्त चिकित्सालय के प्रमुख मार्ग के खस्ताहाल पर उन्होंने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी द्वारा शासन को भेजने की बात कही। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पांडेय, थानाध्यक्ष महिला अश्वनी पाल सहित स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ मौजूद रहे।

Read More »

महिला आयोग की सदस्य ने आये 19 प्रकरणों का कराया समझौता

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सर्किट हाउस माती में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने महिला जनसुनवाई व समीक्षा बैठक की। उन्होंने महिला उत्पीडन की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाएं जाने एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के लिए अधिकारियों से बातचीत किया। जनसुनवाई के दौरान पूनम कपूर ने क्षेत्राधिकारी व महिला थाना प्रभारी आदि को निर्देशित किया कि महिलाओं के प्रकरण में किसी की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। पींडित महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई कर एक सप्ताह के भीतर करके प्रकरण निस्तारित कर अवगत कराये।
सर्किट हाउस में महिला आयोग की सदस्य ने जन सुनवाई के दौरान 19 महिलाओं ने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिसे गंभीरता से सुनते हुए प्र्रकरण को मौके पर ही सुलह समझौता हेतु समझा कर समझौता करा दिया गया है। महिला हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की तथा लंबित प्रकरणों को निस्तारण कराया तथा उन्होंने अन्य मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इस मौके पर एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर, थानाध्यक्ष महिला अश्वनी पाल, देवेश कुमारी, मनीषा कुमारी, नीसू, प्रवीण त्रिपाठी, प्रीती भदौरिया आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »