Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला आयोग की सदस्य ने आये 19 प्रकरणों का कराया समझौता

महिला आयोग की सदस्य ने आये 19 प्रकरणों का कराया समझौता

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सर्किट हाउस माती में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने महिला जनसुनवाई व समीक्षा बैठक की। उन्होंने महिला उत्पीडन की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाएं जाने एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के लिए अधिकारियों से बातचीत किया। जनसुनवाई के दौरान पूनम कपूर ने क्षेत्राधिकारी व महिला थाना प्रभारी आदि को निर्देशित किया कि महिलाओं के प्रकरण में किसी की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। पींडित महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई कर एक सप्ताह के भीतर करके प्रकरण निस्तारित कर अवगत कराये।
सर्किट हाउस में महिला आयोग की सदस्य ने जन सुनवाई के दौरान 19 महिलाओं ने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिसे गंभीरता से सुनते हुए प्र्रकरण को मौके पर ही सुलह समझौता हेतु समझा कर समझौता करा दिया गया है। महिला हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की तथा लंबित प्रकरणों को निस्तारण कराया तथा उन्होंने अन्य मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इस मौके पर एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर, थानाध्यक्ष महिला अश्वनी पाल, देवेश कुमारी, मनीषा कुमारी, नीसू, प्रवीण त्रिपाठी, प्रीती भदौरिया आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।