Saturday, November 16, 2024
Breaking News

पुलिस ने 200 पेटी अवैध शराब सहित एक आरोपी को दबोचा

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी व एसएसपी के निर्देश पर शनिवार को पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस ने अवैध शराब की पेटी सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी फरार हो गये। पुलिस युवक को पकडकर थाने ले आयी। पुलिस ने शराब की कीमत लाखों रूपये बताई है।
थाना प्रभारी अजय किशोर नगर में वाहन चैकिंग अभिायन चला रहे थे। उसी दौरान मुखविर की सूचना मिली कि एक मकान में कुछ अवैध शराब रखी है। तभी थाना प्रभारी ने उपनिरीक्षक मौहम्मद खालिद को मय फोर्स के साथ भगवन्त वाले वाग में पहुॅचे तो एक मकान के तलघर में उन्हें अवैध शराब की सूचना मिली। जब उन्होने तलघर में जाकर देखा तो वहाॅ पर पुलिस को 200 पेटी अवैध शराब बरामद की। वही एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। जब कि दो युवक फरार हो गये। पुलिस युवक को पकडकर थाने लाई। पुलिस ने शराब की कीमत लाखों रूपये में बताई है। वही पुलिस ने युवक का नाम महेश चन्द पुत्र रामगोपाल निवासी भगवन्त वाला वाग बताया।

Read More »

महिला की संदिग्ध हालत में चाकू मार कर की हत्या

मायका पक्ष ने पति-देवर पर लगाया हत्या का आरोप
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर क्षेत्र नैनी ग्लास के समीप अशरफ गंज में मायके में रह रही एक महिला की चाकू मार कर हत्या कर ली। महिला के मायका पक्ष ने पति -देवर पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मौके पर पहुची।
जनपद आगरा के शहीदनगर निवासी जुनैद की 30 वर्षीय पत्नी रजिया विगत दो वर्ष से अपने मायके थाना रसूलपुर क्षेत्र नैनी ग्लास के समीप अशरफ गंज में रह रही थी। आज सुबह संदिग्ध हालत में चाकू लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिसको परिजन उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुचे। जहाॅ चिकित्सक द्वारा उसका मृत घोषित कर दिया। मृतका के साथ आयी अफसाना नाम महिला ने बताया गया कि रजिया को उसके पति देबर आदि लोगो ने चाकू मार कर हत्या की है। कुछ लोग मृतका के भाॅजे की बात कर रहे। अफसाना ने बताया कि उक्त महिला से दो वर्ष से न्यायालय में केस चल रहा है दो दिन पूर्व आगरा थाने में शिकायत करने पहुची थी। आज सुबह पति अपने भाई के साथ घर पर आया। जहाॅ विवाद होने पर उक्त लोगो ने रजिया को चाकू मार दिया। जिसकी मौत हो गयी उक्त मामले में पुलिस ने बताया कि महिला की चाकू लगने से मौत हुई है मामले की जाॅच कर रहे है। आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग थाना पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। जिनका डाक्टरी परीक्षण कराया गया।
थाना उत्तर क्षेत्र के उ0नि0 राजीव कुमार ने विगत रात्रि में चैकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति /वाहन चैकिंग के दौरान मौहल्ला दखल से आकाश पुत्र टीटू, बब्लू पुत्र अशोक मनोज पुत्र सौदान, को जुआ खेलते समय दबोच लिया। जिनके पास से छः सौ रूपये तांस के पत्ते आदि बरामद किया गया। उ0नि0 महेन्द्र ने चैकिग के दौरान गाॅधीपार्क से नई बस्ती थाना दक्षिण निवासी राजेश उर्फ कल्लू पुत्र मुरारी लाल को पैन डायरी 520 रूपये बरामद किये। जसराना पुलिस के उ0नि0 प्रेमपाल सिंह द्वारा भी रविन कुमार पुत्र महीपाल शाहजहाॅपुर थाना घिरोर मैनपुरी के तमंचा दो कारतूस सहित दबोच लिया। जिसके खिलाफ भी सम्बन्घित धारा में अभियोग दर्ज किया गया।हनुमान मन्दिर के पास मुस्तफाबाद रोड से दुर्गेश यादव पुत्र हरपालसिंह मुस्तफाबाद जसराना को 142 क्वार्टर सहित दबोच लिया।

Read More »

किसान समाधान दिवस में सीडीओ ने सुनी किसानों की समस्या

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान समाधान दिवस का आयोजन किया गया। किसान समाधान दिवस में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों सेे प्रतिभाग करने पहंुंचे किसानों द्वारा हिस्सा प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, नहरों की सफाई, किसान के्रडिट कार्ड, आदि विभिन्न प्रकार की समस्याओं से उन्हे अवगत कराया। जिन्हें मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को तत्परता से निस्तारित करने के निर्देश दियें।
किसान समाधान दिवस पर राजेश कुमार, संजय सिंह सुरेंद्र सिंह एवं गिरीश चंद्र ने शिकायत की बैंक के.सी.सी. बनाने में टाल मटोल करते है और उनके सिस्टम के द्वारा ही के.सी.सी. बन पाती है, अन्यथा किसान भटकते रहते है। कृषकों द्वारा आवारा पशु, किसान सम्मान निधि योजना एवं राजस्व विभाग से सम्बन्धित शिकायतें की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषकों द्वारा की गयी समस्यओं का समाधान तत्काल कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

नगर निगम की टीम ने चलाया अतिक्रमण अभियान, खाली कराये फुटपाथ

शासन के निर्देश पर अवैध रूप से विद्युत पोल पर लगे होर्डिग हटाए
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर आयुक्त विजय कुमार के निर्देशन में नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने शनिवार को शहर के ककरऊ कोठी, बंबा बाईपास रोड से बंबा चैराहा तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुछ दुकानदारों के साथ नोकझोंक भी हुई। वहीं प्रवर्तन दल के सदस्यों ने कहा कि सड़क पर किसी भी प्रकार अतिक्रमण करके व्यवसाय करोगें तो जुर्माना भरना पड़ेगा। अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वहीं टीम ने कई दुकानदारों के चालान काटकर उनकी स्वेच्छा अनुसार जुर्माना बसूला साथ ही आगे से अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी। वहीं टीम ने शनिवार को अवैध रूप से लगाए पोस्टर, बैनर और होर्डिंग के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान कोटला चैराहे से बंबा बाईपास चैराहा तक चलाया गया। टीम ने जेसीबी के द्वारा विद्युत पोल पर लगे छोटे हार्डिंग को उतारना शुरू कर दिया। टीम ने विद्युत पोलों से 3 बैनर 2 बोर्ड तथा 81 होर्डिंग भी उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिए।
प्रवर्तन दल की टीम को अवैध निर्माण कराकर चलता मिला आरवी एस हायर सैकेडरी स्कूल

Read More »

सूटर ने दी जान से मारने की धमकी, वकीलों ने की हड़ताल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय बार एसोसिएशन के महामंत्री को शार्प शूटर द्वारा जान से मारने की धमकी पर वकीलों ने शनिवार को हड़ताल कर दी तथा आरोपी के पक्ष में किसी वकील द्वारा पैरवी न करने का संकल्प लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार माती कारागार से सिविल न्यायालय जूनियर डिविजन पेशी पर आए शूटर शेखर सिंह द्वारा घाटमपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री शिव सिंह परमार को फर्जी जमानते दाखिल न करने पर जान से मार देने की धमकी के विरोध में अधिवक्ता समाज आंदोलित हो उठा, महामंत्री की शिकायत पर स्थानीय कोतवाली में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आज वकीलों ने उक्त घटना को लेकर हड़ताल कर दी जिससे सिविल न्यायालय जूनियर डिविजन, उपजिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय, नायाब तहसीलदार न्यायालय, चकबंदी, उप निबंधक कार्यालय का कार्य ठप हो गया।

Read More »

चार स्थानों पर अवैध डम्प मौरंग सीज

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। उपजिलाधिकारी के आदेश पर थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम बरीमाह्ताइन में अवैध डम्प मोरम को खनन अधिकारी कानपुर व लेखपाल राजकरण द्वारा सीज किया गया है। बताया जाता है कि गेस्ट हाउस निर्माण के नाम पर अवैध मोरम डम्प की गई थी। इसी तरह बरीमाहताइन निवासी राजेश चतुर्वेदी की फुटकर विक्रेता साईं ट्रेडर्स में जमा मौरंम भी सीज की गई है। ग्राम कमालपुर में अवैध भंडारण की सूचना पर पहुंची जांच टीम में लेखपाल अजय कुमार शर्मा व खनन अधिकारी द्वारा नरेंद्र चौधरी तथा राहुल के चार चार, ट्रक डम्प अवैध मौरंग को सीज किया गया है।

Read More »

बंधक बनाकर बाइकर्स ने हजारों लूटे

नकाबपोश बाइकर्स ने छीना पेट्रोलपंप सेल्समैन का थैला, सीओ सहित मौके पर पहुंची पुलिस
हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। सासनी-इगलास रोड स्थित सचिन ओटो मोबाइल्स पेट्रोलपंप सेल्समैन को बंधक बनाकर हजारों रूपये का थैला लूटकर  ले गये। घटना की सूचना पर सीओ रामशब्द यादव सहित एसएचओ मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गये। बाइकर्स को काफी तलाश किया मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पीडित सेल्समेन ने घटना की तहरीर अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में दी है। नगला गढू के निकट अलीगढ निवासी रामजीलाल शर्मा का सचिन ओटो मोबाइल्स के नाम से पेट्रोल पंप है, जिस पर नगला गढू निवासी मोरमुकुट शर्मा पुत्र रोशनलाल शर्मा  सैल्समैन का काम करता है, साथ उसका बेटा राहुल भी काम करता है। बताते हैं कि दोपहर करीब बारह बजे एक बाइक पर दो नकाबपोश युवक आए और मोरमुकुट तथा उसके पुत्र को पेट्रोल पंप के कमरे में बंद कर दिया। और हाथ में लगा रूपयों का थैला छीनकर भाग गये। विरोध करने पर बाइकर्स ने सेल्समैन के साथ मारपीट भी की। घटना के बाद किसी प्रकार अपने को बंधनमुक्त कर शोर मचाया। शोर शराबा सुनकर राहगीरों की भीड जुट गई। उधर ग्रामीण भी एकत्र हो गये। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सीओ रामशब्द यादव एसएचओ पहलवान सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंच गये। सैल्समैन से पूछताछ की और मामले की जानकारी लेकर बाइकर्स को तलाश किया पुलिस ने कई जगह चैकिंग भी कराई मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पीडित सैल्समैन ने घटना की तहरीर अज्ञात वाइकर्स के खिलाफ कोतवाली में दी है, समाचार लिखे जाने तक बाइकर्स कितने रूपये लूटकर ले गये यह स्पष्ट नहीं हो सका था।

Read More »

भारी मात्रा में गांजा सहित युवती गिरफ्तार

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने सासनी -हाथरस मार्ग स्थित गांव बरसे से एक युवती को एक किलो सौ ग्राम गांजे सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शनिवार को कस्बा इंचार्ज शांतिशरण यादव के अनुसार वह अपने हमराह विश्ववीर और अनुज कुमार के साथ पुलिस कप्तान के नेतृत्व और सीओ रामशब्द यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धड पकड अभियान के तहत शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव बरसे की ओर गश्त पर थे। तभी उन्हें एक युवती अपने छोटे भाई के साथ पल्सर बाइक संख्या- यूपी 81 बीसी 0629 चलाती नजर आई। जो संदिग्ध दिखाई दी। युवती को जब पुलिस ने बाइक रोकने का इशारा किया तो युवती ने बाइक को और दौड दिया। पुलिस ने पीछा कर बाइक सवार युवती को थोडी दूरी पर दबोच लिया और कोतवाली ले आए। उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने एक किलो सौ ग्राम अवैध रूप से गांजा बरामद किया। पुलिस ने युवती के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा है। पूछताछ में युवती ने अपना नाम रूखसाना पुत्री बुस्तान निवासी फाटक नंबर फिरदौस नगर सिविल लाइन अलीगढ बताया है।

Read More »

ठगों ने महिला से करीब 1 लाख का माल ठगा

हाथरस/सादाबाद, जन सामना ब्यूरो। अपनी मौसी के यहां से अपने घर लौट रही एक महिला से दो अज्ञात ठग उसे गुमराह कर व कुछ नशीला पदार्थ सुंगाकर अचेत कर दिया और उससे हजारों की नगदी व जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गये। पीडिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई है।
कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराये जाने हेतु दी तहरीर में बबली पुत्री राजेन्द्र सिंह निवासी कस्बा बिसावर ने कहा है कि वह कल इगलास स्थित अपनी मौसी के यहां से हाथरस होती हुई अपने घर आ रही थी और दोपहर को हाथरस से एक टैम्पो में बैठकर सादाबाद आयी थी तथा टैम्पो में एक अज्ञात व्यक्ति उसके साथ बैठा था और वह जैसे ही कस्बा सादाबाद स्थित चै. चरन सिंह मूर्ति के पास उतरी तो तभी एक व्यक्ति अलग से रोता हुआ आया और उससे पूछा कि कोई व्यक्ति देखा है तो उसने कहा कि वह उधर गया है। तहरीर में कहा गया है कि उक्त व्यक्ति ने उसके मुंह पर हाथ रखकर कहा कि चुप रह और उसे पकडकर आगरा रोड की तरफ ले गया और उसे अचेत कर दिया तथा उक्त दोनों लोग उसके कानों से सोने के कुंडल, दो अंगूठी व एक पैण्डल तथा एक मंगलसूत्र तथा 5 हजार रूपये लेकर रफूचक्कर हो गये। पीडिता ने कोतवाली पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

Read More »