Saturday, November 16, 2024
Breaking News

महिला को बदनीयत से दबोच छत से फेंका

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। पुरानी रंजिश के चलते महिला को बदनीयत से दबोच छत से फेंका। रजा हुसैन पुत्र शहजाद हुसैन ने पुलिस को बताया कि कुड़वा गांव के ही जाकिर हुसैन व छोटे पुत्र गफ्फार हुसैन से पुरानी रंजिश चलती है। सुबह 4 बजे वह छत पर अपनी पत्नी के साथ छत पर सो रहा था अचानक आरोपी बदमाश आये और बदनीयत से उसकी पत्नी को दबोच लिया और उसको छत से फेंक दिया। जैसे ही उसकी नींद खुली तो शोर मचाने पर आरोपी भाग गए पत्नी के चोट भी आई। जिसको निजी अस्पताल ले जाया गया, इस बारे में मैथा चैकी इंचार्ज अनिलेश ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

महिलाओं से सम्बन्धित शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जाये-मीना चौबे

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। राज्य महिला आयोग द्वारा नामित महिला आयोग की सदस्या श्रीमती मीना चौबे की अध्यक्षता में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने से सम्बन्धित पीडब्लूडी गेस्ट हाउस (डाक बंगला) में फरियादियों से मिलकर उनके समस्याओं पर विस्तारपूर्वक डिप्टी एसपी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित विभागीय अधिकारियों संग पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में चर्चा की गयी। इस दौरान उन्होंने महिला थाना प्रभारी बन्दना सिंह को निर्देश दिया कि महिलाओं के साथ कोई भेदभाव, उत्पीड़न सहित अन्य पारिवारिक झगड़ो का निस्तारण दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह-समझौता के आधार पर किया जाय यदि इसके बाबजूद प्रताड़ित किया जाय तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित हो इसमें किसी प्रकार की बहानेबाजी न बताये अधिकारी। शासन महिलाओं को पुरूष के साथ कदम से कदम मिलाकर रखना चाहती है। कहा कि इसके लिए शासन अन्तिम पायदान पर बैठी पीड़ित महिलाओं के साथ न्याय हो इसके लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। जनसुनवाई के दौरान श्रीमती चौबे ने दहेज उत्पीड़न, ठगी, मानव अधिकार कानून का उल्लघंन, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग आदि से सम्बन्धित कुल आठ प्रार्थना पत्रों को सुनी इस दौरान उन्होनें सम्बन्धित विभाग को निदेर्शित करते हुये कहा कि मौके पर जाकर अधिकारी स्वंय जाॅचकर रिर्पोट से अवगत कराये।

Read More »

दहेज उत्पीड़न के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। शिवली कोतवाली क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। प्रार्थिनी रेशमा पत्नी सोनू गौतम निवासी बक्सपूर्वा ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 23 अप्रैल 2017 को सोनू पुत्र रमेश से हुई थी शादी के कुछ दिन बीत जाने के बाद ही अतिरिक्त दहेज की मांग की जाने लगी थी दहेज की मांग लगातार दिन पर दिन बढ़ती जा रही थी मांग पूरी ना करने पर जान से मारने की धमकी मिल रही थी इसकी सूचना मायके वालों को पहले अवगत करा दी थी उसके कुछ दिन बाद ससुराल जन शांत रहे और उसके बाद दो लाख रुपए की मांग की जाने लगी पति सोनू, ससुर रमेश, सास प्रियंका, जेठ अमरेश, जिठानी सोनी मायके से दो लाख रुपये का लाने का दबाव बनाने लगे रुपए ना लाने पर मिट्टी का तेल डालकर जलाने का प्रयास किया। वही इस बारे में कोतवाल चंद्रशेखर दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने किया 8वें उपायुक्त सम्मेलन का उद्घाटन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय विद्यालय संगठन के 8वें उपायुक्त सम्मेलन का उद्घाटन किया। तीन दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में केन्द्रीय विद्यालय संगठन के 25 संभागों के उपायुक्त और 05 आंचलिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के निदेशक भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री रामचंद्र मीणा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए डॉ. निशंक ने कहा कि किसी भी संस्थान में सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए उसके शीर्ष नेतृत्व में सकारात्मक दृष्टिकोण आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि कई बार छोटे-छोटे प्रयास समाज में बड़े परिवर्तन का कारण बनते हैं, इसलिए हम अपने विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों में ऐसी आदतें विकसित करें जो आगे चलकर बड़े बदलाव लाएं। उन्होंने बच्चों में जल संरक्षण और स्वच्छता की आदत विकसित करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि सक्षम, समृद्ध भारत के लिए हमें समर्पित प्रखर, उद्यमशील पीढ़ी को तैयार करना है। देश का भावी नेतृत्व तैयार करने की जिम्मेदारी हमारे विद्यालयों की है।

Read More »

बाघपुर चौकी में चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार किया

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। शिवली कोतवाली क्षेत्र की बाघपुर चौकी में चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया। पुलिस गश्त के दौरान घूम रही थी। उसी वक्त मुखबिर की सूचना पर रास्तपुर मोड़ पर पहुंचे वहां पर संदिग्ध व्यक्ति दिखाई बड़ा जैसे उसकी ओर बड़े वह पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा शक होंने पर दौड़ा कर पकड़ लिया गया और तलासी ली गयी तो उसके पास 350 ग्राम चरस निकली पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम मलखान सिंह पुत्र लक्ष्मी शंकर निवासी आँट का बताया। चौकी इंचार्ज अरुण ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Read More »

पिता ने ही की अपनी बेटी की हत्या

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस को आज सुबह एक पिता ने सूचना दी थी कि उसकी लड़की की घर में किसी ने हत्या कर दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा आसपास के रहने वाले लोगों से बातचीत की गई और पुलिस ने सुराग लगाने की कोशिश की तब पता चला कि इस हत्या के पीछे मृतका का पिता शामिल है। पुलिस ने मृतका के पिता उदय वीर सिंह यादव को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दी पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी उदयवीर सिंह को इटावा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उदय वीर सिंह से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी बेटी गलत राह पर चल रही थी। जिसको हमने काफी बार रोका लेकिन रोकने के बावजूद भी वह नहीं मानी अपनी इज्जत को लेकर आज हमने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर और दो कारतूस जिंदा बरामद किए। पकड़े गए आरोपी पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसको जेल भेज दिया है।

Read More »

शिवली कस्बे में अतिक्रमण कारियों पर प्रशासन ने चलाया डंडा

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के बाद शिवली कस्बे में अतिक्रमण कारियों पर प्रशासन ने चलाया डंडा। अतिक्रमण कारियों में दहशत का माहौल। तहसील प्रशासन ने पुलिस बल और आला अधिकारी के साथ अतिक्रमण कारियों पर सख्त कार्यवाही गई। शिवली नगर पंचायत में अतिक्रमण कारियों ने सड़क तक अपना कब्जा कर रखा था। जिसको प्रशासन ने खाली कराया और जिसको तहसील प्रशासन ने मिलकर अतिक्रमण पर जमकर निशाना साधा और अतिक्रमण कारियों को खदेड़ा। वही अतिक्रमण को जेसीबी द्वारा गिराया गया। अतिक्रमण गिरते देख अन्य अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मच गया। सभी अपनी झोपड़पट्टी फुटपाथ की दुकानें समेटने में जुट गए। वही पुलिस प्रशासन ने जम कर लाठियां बरसाई और अतिक्रमण कारियों को खदेडा। सूचना कस्बे में जैसे पहुंची की प्रशासन ने अतिक्रमण कारियों पर सख्त कार्यवाही हो रही वही शिवली कस्बे के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच तमाशबीन बन मजे लेने पहुंचे और जिन गरीब झोपड़ियों के आशियाने गिर रहे थे।

Read More »

दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बहुउद्देशीय संगोष्ठी सम्पन्न

कैथल/हरियाणा, जन सामना ब्यूरो। टांटिया विश्वविद्यालय, श्री गंगा नगर राजस्थान एवं किन्नर अधिकार ट्रस्ट (रजि.), कैथल, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में गुहला-चीका, जनपद-कैथल, हरियाणा में “किन्नर समाज विविध परिपेक्षीय विमर्श” विषयक दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बहुउद्देशीय संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में देश-विदेश के शोधार्थियों ने भाग लिया और अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर महारानी इन्द्र जीत कौर, डॉ. राजेन्द्र गोदारा(परीक्षा नियंत्रक टाटिया विश्वविद्यालय), हाजी पप्पी महंत (सऊदी अरब), डॉ. गुरिंदर कौर (मलेशिया), ललिता बी. जोगड (डबल विश्व रिकॉर्ड धारिका), समाज सेविका पवित्रा लेख विशेष रुप से आमंत्रित मेहमान रहेे।

Read More »

क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप

प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। क्रिकेट में अच्छे अच्छों को झटके देने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी ही पत्नी के झटकों से परेशान हैं।शमी की पत्नी हसीन जहां ने हाई कोर्ट प्रयागराज में याचिका दाखिल कर अमरोहा के दिदौनी थाने के पुलिस और ससुराल के लोगों पर गंभीर आरोप लगाएं है। हाई कोर्ट ने याचिका पर राज्य सरकार के अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता संजय सिंह से 18 जुलाई तक जवाब मांगा है।
हसीन जहां ने बताया है, कि उनके पति मोहम्मद शमी और ससुराल के लोगों के कहने पर 28 अप्रैल की रात उसे अमरोहा उसके घर से रात के 12:00 बजे आराम करते समय उसे और उसकी बेटी को एसएचओ दिदौनी अमरोहा देवेंद्र कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ आते हैं और गाली-गलौज करते हैं अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं और जबरन घसीट कर उसे उसकी छोटी सी मासूम बच्ची के साथ थाने ले जाते हैं और रात भर वहां पर बैठाए रखते हैं। याची के वकील से भी मिलने नहीं दिया जाता याचिका में कहा गया है कि पुलिस की कार्रवाई डी के बसु केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी को लेकर दिए गए निर्देशों का उल्लंघन है।

Read More »

एसबीआई ने पूर्व विधायक को किया डिफाल्टर घोषित

प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। शहर उत्तरी के वर्तमान बीजेपी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई के पिता अशोक बाजपेई भी पूर्व में विधायक रह चुके हैं पूर्व विधायक अशोक बाजपेई को उधार लिए धन की वापसी ना कर पाने के कारण देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने डिफाल्टर घोषित कर दिया है। अशोक ने एसबीआई से क्रेडिट कार्ड और अपनी कंपनी के नाम करोड़ों रुपए उधार लिया और वापस नहीं किया इसी बात की नोटिस अशोक बाजपेई को जारी की गई है।आपको बता दें कि इसके पहले पंजाब नेशनल बैंक ने भी बाजपेई के निवास पर 2017 में प्रदर्शन किया था।अशोक बाजपेई ने पारे हॉट गैस लिमिटेड के नाम पर वर्ष 2006-07 में ₹65 करोड़ बैंक से कर्ज लिया था। कर्ज वापस नहीं होने पर बैंक बंधक संपत्ति नीलाम करने की तैयारी कर रहा है मालूम हो कि अशोक बाजपेई एक नामचीन राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखते हैं बाजपेई इंदिरा गांधी की बेहद करीबी रही पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेंद्र कुमारी बाजपेई के पुत्र है।

Read More »