Saturday, November 16, 2024
Breaking News

जिलाधिकारी ने मैथा नई तहसील का किया निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मैथा में बन रही नई तहसील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। डीएम ने निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई। जिस पर उन्होंने ठेकेदार को सही काम करने के निर्देश दिये तथा एसडीएम को निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने तहसील भवन की साज सज्जा में हो रही लापरवाही पर अधिकारियों व ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदार को हर हाल में शीघ्र तहसील भवनों के सभी कार्य पूरे करा लेने के आदेश दिए, ताकि शीघ्र ही नई तहसील में कार्य शुरू किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा नई तहसील भवन पर पौधरोपण कराने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधों को लगाया जाये। वहीं उन्होंने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था, अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था भी की जाये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम राम शिरोमणि, तहसीलदार आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »

राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु दिव्यांगजन करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। 03 दिसम्बर 2019 को ’’विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों/स्वनियोजित दिव्यांगजन, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी, सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति/सर्वश्रेष्ठ संस्था, प्रेरणास्रोत सृजनशील दिव्यांग बालक/बालिका दिव्यांग खिलाडियों, दिव्यांगजन हेतु बाधारहित वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवायें प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला इत्यादि श्रेणी के राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि पुरस्कार हेतु 12 विभिन्न श्रेणियों की व्यवस्था की गयी है तथा पुरस्कार की धनराशि रू0 5000/- से बढ़ाकर रू0 25000/- कर दी गयी है तथा राज्य स्तरीय पुरस्कार के सम्बंध में विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.uphwd.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक व्यक्ति द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन समस्त वांछित प्रपत्रों सहित कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कमरा नं0 105 विकास भवन माती, कानपुर देहात में 05 जुलाई 2019 तक जमा कर सकते हैं।

Read More »

प्रो0 रामशंकर कठेरिया का जनपद भ्रमण कार्यक्रम 5 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार नई दिल्ली (केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री के समकक्ष) प्रो0 रामशंकर कठेरिया जनपद कानपुर देहात में 5 जून को प्रातः 10 बजे तहसील सिकन्दरा में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा बैठक में प्रतिभाग करेंगे। जिसमें जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

Read More »

सभी कार्ड धारक करायें यूनिट पर आधार सीडिंग

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सभी कार्ड धारकों से संयुक्त आयुक्त (खाद्य) कानपुर मण्डल कानपुर ने अनुरोध किया है कि जिनके यूनिट पर आधार सीडिंग नहीं है वे एस0एस0डी0जी0/जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम से अपना आधार सीडिंग करा ले। यह सुविधा एस0एस0डी0जी0/जन सुविधा केन्द्रों के लाॅगइन पर उपलब्ध करा दी गयी है।

Read More »

समस्त शिकायतों को आईजीआरएस पोर्टल में दर्ज कराकर निस्तारण की कार्यवाही की जाए-डीएम

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। अधिकारी जनता से अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण कराये। आज प्राप्त हुई समस्त शिकायतों को आईजीआरएस पोर्टल में दर्ज कराते हुए तत्काल उसके निस्तारण की कार्यवाही की जाए। उप जिलाधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखे कि किसी भी स्थिति में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा नही होना चाहिए, इसके लिए अभियान चलाकर कब्जा मुक्त कराए और भूमाफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही की जाए।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने घाटमपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी घाटमपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए, इसके लिए आज ही समस्त प्राप्त शिकायतों को आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कराए। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर सरकारी भूमि से अवैध कब्जे खाली कराए जाए।

Read More »

तालाबों को भरायेगा शोभन मंदिर प्रशासन

कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। शिवली थानाक्षेत्र में बना शोभन मंदिर की अपनी एक अलग ही मान्यता है और लोग यहां दूर-दूर से दर्शन करने के लिए आते है। शहर के बाहरी हिस्से में होने के कारण यहां पहुंचने के लिए कई साधन बदलने पड़ते है फिर भी ऐसी भीषण गर्मी में यहां आने वाले श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहता है। शोभन मंदिर के आस पास के तालाब का पानी सूख गया है लेकिन अब मंदिर प्रशासन ने मंदिर में बने तालाबों का फिर से कार्य शुरू किया है।
भीषण गर्मी के कारण शोभन मंदिर परिसर तथा उसके आसपास के सभी तालाब सूख चुके है। पानी से भरे तालाब मंदिर की शोभा बढाते रहे है। मंदिर प्रशासन द्वारा इन सूखे तालाबों को पुनः भरने के काम की ओर कदम बढाये गये है। कार्य तेजी से किया जा रहा है और कुछ ही दिनों में इन तालाबों में पानी भर दिया जायेगा और एक बार फिर उसमें मछलियों की कलकलाहट सुनाई पड़ने लगेगी। मंदिर प्रशासन द्वारा यहां आने वाले श्रृद्धालुओं का ध्यान रखा जाता है। मंदिर प्रशासन ने यहां काफी अच्छी सुविधायें भी दे रखी है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पीने के लिए ठंडा पानी मुहैया कराया गया है साथ ही हाथ पैर धुलने के लिए भी पानी उपलब्घ है।

Read More »

तो बंदरों की सर्जिकल स्ट्राइक जारी रहेगी ….!

लखनऊ, राम प्रकाश वरमा। न हनुमान चालीसा का पाठ, न जेठ के मंगलों की पूजा-अर्चना का कोई असर और न ही योगी बाबा का बजरंगबली प्रेम बंदरों को उत्पात से रोक पाया, उल्टे बंदर हैं कि मेट्रो उजाड़ने पर बजिद। राजधानी के अखबारों में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार बंदरों द्वारा मेट्रो संचालन में गड़बड़ियां पैदा करने की ख़बरें छप रही हैं। खबरों के मुताबिक़ गुजरे तीन महीनों में कई बार बंदरों ने मेट्रो रोक दी। इतना ही नहीं जून के पहले दिन बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन पर फाल्स सीलिंग, मेट्रो सिस्टम का कुछ हिस्सा उखाड़ने के साथ यात्रियों से सामन छीनने, काटने से खासी दहशत फैल गई है। यह कोई पहला वाकया नहीं है इससे पहले मवैया स्टेशन पर बिजली के तार, फाल्स सीलिंग उखाड़ दिए थे। एक हफ्ते पहले मेट्रो रैम्प पर तारों में फंसकर एक बंदर मर भी चुका है जिससे मेट्रो थोड़ी-थोड़ी देर के लिए थम गई। रविवार को दुर्गापुरी स्टेशन के प्लेटफार्म पर सेफ्टी कोन गिरा दिया जिससे सामने से आ रही मेट्रो को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकने से यात्री चोटहिल हो गये कोई बड़ा हादसा होने से बच गया।

Read More »

फरियादियों से रूबरू हुए डीएम व एसपी

चन्दौली, दीपनारायण यादव। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह द्वारा जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुगलसराय तहसील के सभागार में फरियादियों से रूबरू होकर उनके समस्याओं को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुये निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर मौके पर जाकर जाॅचोपरान्त निष्पक्ष गुणवत्तापरक निस्तारित करे, सम्पूर्ण समाधान दिवस के प्रार्थना पत्र लम्बित न रहे। समाधान दिवस के दौरान एक फरियादी द्वारा शिकायत किया सकलड़ीहा वाया अलीनगर रोड़ पर पेड़ की झाडियाॅ काफी लटकने के कारण दुर्घटना हो रही इस पर जिलाधिकारी ने अधिकाशी अभियन्ता पीडब्लूडी को समस्या के समाधान करने के निर्देश दिये।
समाधान दिवस के दौरान फरियादियो के प्रार्थना पत्र पर टिकट को देख उन्होनें फरियादियो से कहा कि प्रार्थना पत्र पर कोई टिकट की आवश्यकता नही है अनावश्यक पैसा न खर्च करे। लम्बित फाइलों को तहसीलदार द्वारा रोकने पर जिलाधिकारी ने जमकर फटकार लगायी हिदायत दिया कि भविष्य में यदि किसी फरियादियों द्वारा लम्बित प्रकरण रखने की शिकायत मिली तो कार्यवाही तय की जायेगी।

Read More »

सम्पूर्ण समाधान दिवस में नहर को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के ग्रामीण नेवाजगंज पूर्वी पम्प कैनाल के क्षतिग्रस्त नहर को लेकर मंगलवार को लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपे व प्रदर्शन किये। बताया गया कि पूर्वी नेवाजगंज पम्प कैनाल से कई मौजों की सिंचाई होती है,पिछले कई सालों से कैनाल से निकली नहर क्षतिग्रस्त है, जिससे किसानों को हर साल पानी लाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में गांव के दिनेश पाण्ड़ेय ने बताया कि मैं नेवाजगंज पूर्वी पम्प कैनाल का किसान हूं, हमारी नहर क्षतिग्रस्त हो चुकी है,इस सम्बन्ध में हम लोग तहसील दिवस में आकर बार बार दरख्वास्त देतें है, और अधिकारियों से कहते है, पर कोई सुनवाई नहीं होती है, उन्होंने कहाकि नहर के सम्बन्ध में आज उपजिलाधिकारी से बात हुई है, उन्होंने सम्बन्धित विभाग से कहा है लेकिन हम लोगों को कोई तसल्ली की बात नहीं मिली है, हम लोगों को धान की नर्सरी डालने का समय हो गया है, हम नहर के किसान है कैसे डालेंगे नर्सरी। आश्वासन के विषय में पूछने पर उन्होंने बताया कि एसडीएम साहब विभाग के तिवारी जी को बुलाकर कहें हैं, तो उन्होंने कहा कि बड़े साहब से कहेंगे, पैसा शासन से आयेगा तो काम करवा देंगे।

Read More »

पियाजियो ने भारत में बहुप्रतीक्षित, फन-स्टार्टर एप्रिलिया स्टॉर्म लॉन्च किया

रेसिंग श्रेणी का एप्रिलिया ब्रांड मैट येलो और मैट रेड के दो अलग-अलग रंगों में 125 स्टॉर्म पेश करता है
65,000 रुपये के आकर्षक मूल्य पर नया प्रीमियम स्कूटर
एप्रिलिया स्टॉर्म भारत भर में वेस्पा और एप्रिलिया शोरूम में उपलब्ध रहेगा
पुणे, जन सामना ब्यूरो। पुणे, 2019 एप्रिलिया की सफल टेक्नोलॉजी तथा ट्रैक से लेकर सड़क तक मजबूती प्रदान करने वाली विशेषता के साथ पियाजियो इंडिया ने भारत में एस्पिरेशनल और स्टाइलिश एप्रिलिया स्टॉर्म को लॉन्चस किया, जो पियाजियो इंडिया की सोच के अनुसार, जहां यह राइडर्स के लिए बनी है, वहीं रेसर्स के लिए भी उपयुक्ती है।अपने नाम के अनुरूप और उच्च शक्ति वाले 125 सीसी थ्री वॉल्व इंजन से सुसज्जिंत स्टॉर्म एप्रिलिया के युवा, प्रयोगधर्मी और बोल्ड प्रशंसकों को उत्कृष्ट पॉवर, परफॉरमेंस और प्रीमियम राइडिंग अनुभव प्रदान करता है। एप्रिलिया परिवार का यह सबसे नया सदस्य दो अलग-अलग रंगों-मैट येलो और मैट रेड – में उपलब्ध है, जिसमें बोल्ड ग्राफिक्स है, और जो रेसिंग ब्रांड की समृद्ध इतालवी विरासत, चैंपियन डीएनए और डिजाइन के सौंदर्यशास्त्र को सफलतापूर्वक साकार करता है।

Read More »