Friday, November 15, 2024
Breaking News

दो अक्टूबर को चंद्रवाड़ में लगेगा एक दिवसीय मेला

वार्ता के दौरान आयोजकों ने दी कार्यक्रमों की जानकारी
बताया-स्वर्ण रथ पर निकाली जायेगी श्रीजी की शोभायात्रा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। दो अक्टूबर को चंद्रवाड़ में आयोजित एक दिवसीय जैन मेला की तैयारियों को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
अध्यक्ष रोहित जैन डाॅल्सी ने बताया कि इस वर्ष मेले को भव्य रूप प्रदान करने के लिये श्रीजी की शोभायात्रा स्वर्ण रथ पर निकाली जायेगी। महामंत्री अनुज जैन एडवोकेट ने कहा कि मेला मंच पर बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। रथयात्रा संयोजक संजीव जैन एडवोकेट ने बताया कि इस वर्ष प्रमुख आकर्षण में पिछले मेलों की झलकियां की झांकी एवं मुनि तरूण सागर की झांकी सम्मिलित की गई है।

Read More »

उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्धता के साथ अधिकारी करें निस्तारण: सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार राय ने जिला उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में निर्देशन दिये कि जनपद के उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाये। जनपद में संचालित उद्योगों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है, और सरकार एवं शासन की स्पष्ट मंशा है कि जनपद में उद्योग को बढ़ावा दिया जाए तथा समयबद्धता के साथ उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण अधिकारियों के द्वारा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उद्योग बंधु की प्रत्येक माह बैठक आयोजित की जाती है। अतः जनपद के उद्यमियों के सम्मुख जो समस्याएं एवं कठिनाई आ रही हैं उनके संबंध में महाप्रबंधक उद्योग केंद्र को लिखित रूप से उपलब्ध करा दिया जाए, ताकि आयोजित बैठक में सभी शिकायतों एवं समस्याओं का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित किया जा सके।

Read More »

संघर्ष

जब टूटे हर सपना
जब रूठे हर अपना ।
जब परिस्थिति हो विकट
जीवन परीक्षा हो निकट
जी जान लगा दे तू
तन मन अर्पण कर दे तू ।
बस ध्यान रहे
मंजिल पर
उठे हर पद तेरा
लक्ष्य पथ पर !
बाधाएं चाहे कितनी आये
परिस्थिति चाहे कितनी भटकाये

Read More »

दिव्यांगजन नाम जुड़वाने सम्बन्धी आवेदन पत्र बीएलओ को करायें उपलव्ध: गिरिजा शंकर सरोज

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने समस्त दिव्यांगजनों से कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2019 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा दिनांक 01-09-2018 को सभी मतदेय स्थलों पर किया गया। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 01 सितंबर 2018 से 31 अक्टूबर 2018 तक किया जा रहा है, उक्त के साथ-साथ मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों पर दिनांक 07 अक्टूबर 2018, 14 अक्टूबर 2018 और दिनांक 28 अक्टूबर 2018 दिन रविवार को विशेष अभियान निर्धारित है।

Read More »

विकास कार्यों में मानकों व गुणवत्ता के साथ समयावधि का अधिकारी दे विशेष ध्यान: राम सिंह यादव 

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव ने उपस्थित अधिकारियों व सदस्यों से कहा कि शासन के मंशा की अनुरूप गांव-गांव में विकास कार्यों का खाका तैयार कर उसकी कार्य योजना को अधिकारियों को मुहैया करा दें ताकि समय से कार्यों को पूरा कराया जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद में विकास कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा कराया जाएगा। बैठक में विद्युत, सिचाई, स्वास्थ्य, मनरेगा, शिक्षा, जल, वन विभाग, उद्यान, कृषि, पीडब्लूडी, जिला पूर्ति कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी, युवा कल्याण, मत्स्य आदि विभागों के बारे में चर्चा व कार्यो की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि अधिकारी विकास कार्यों का क्रियान्वयन करने में मानकों व गुणवत्ता के साथ समयावधि का विशेष ध्यान दें। केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशा है कि समाज के हर व्यक्ति तक विकास की लहर पहुंचे। सरकार ने गरीब, दलित, वंचित किसान, ग्रामीणजनों आदि के हितों का ध्यान रखते हुए लोक सकल्प पत्र के अनुरूप अनेको कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं जिनका लाभ आमजनों को दिलाया जाये। 

Read More »

हिंदी को सिर्फ पखवाड़ा नहीं, रोजमर्रा से जोड़कर देखने की जरूरत-डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव

चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश कार्यालय में हिन्दी पखवाड़ा का समापन समारोह, डाक निदेशक केके यादव ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
हिंदी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल ही इसका असली सम्मान है – डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। हिंदी हमारे रोजमर्रा की भाषा है और इसे सिर्फ पखवाड़ा से जोड़कर देखने की जरूरत नहीं है। जरूरत इस बात की है कि हम इसके प्रचार-प्रसार और विकास के क्रम में आयोजनों से परे अपनी दैनिक दिनचर्या से भी जोड़ें। उक्त उद्गार लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएंकृष्ण कुमार यादव ने चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश, लखनऊ कार्यालय में आयोजित हिन्दी पखवाड़ा के समापन और सम्मान समारोह में व्यक्त किये।

Read More »

कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद आज हाथरस में

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ.प्र. सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के आज हाथरस आगमन को लेकर आवश्यक बैठक कुशवाहा धर्मशाला में सेठ हरचरनलाल कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अशोक कुमार (अशोका टाकीज) ने कहा कि हमारे समाज के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का आगमन कुशवाहा क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामू कुशवाहा के आवास पर हो रहा है और समाज के लोगों में उत्साह है। इसलिये कुशवाहा नरेश राजा नल के ढोला के माध्यम से दोपहर 1 बजे गौरव गाथाओं का कार्यक्रम होगा। समाज के लागों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।
ढोला कार्यक्रम संयोजक श्रीमती रीता नरबरिया प्रधान महौ, रामस्वरूप कुशवाहा समाजसेवी सासनी, डा. मिलन कुशवाहा होंगे। बैठक में डा. ओमप्रकाश, डा. प्रभूदयाल, सेठ गौरीशंकर, योगेन्द्र सिंह कुशवाहा, वीर बहादुर, दिनेश नरबरिया, पूरनसिंह नेताजी, डा. के. पी. सिंह, डा. सोहनलाल, रामजीलाल, थानसिंह कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, दिगम्बर सिंह प्रधान, अमर सिंह, चम्पाराम कुशवाहा, तेजपाल कुशवाहा, मा. नारायन सिंह कुशवाहा, तिलकसिंह आर्य, प्रदीप कुशवाहा, लोकेश राघव, निरंजनलाल, प्रकाश, मूलचन्द्र कुशवाहा आदि उपस्थित थे।

Read More »

श्री कुशवाहा शिविर का समापन आज: मौर्य होंगे मुख्य अतिथि

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रांगण में लगे श्री कुशवाहा क्षत्रिय शिविर का समापन 29 सितम्बर को दोपहर दो बजे से होने जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि उ. प्र. सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य होंगे।
श्री कुशवाहा क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा ने समाज के सभी बन्धुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनायें।

Read More »

महर्षि बाल्मीकि शोभायात्रा के चटर्जी बने अध्यक्ष

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव शोभायात्रा के अध्यक्ष प्रेमबिहारी चटर्जी का बाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा स्वागत किया गया तथा श्री चटर्जी को तन, मन, धन से सहयोग किया जायेगा तथा शोभायात्रा को भव्य रूप से निकाला जायेगा।
महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव शोभायात्रा कमेटी 2018 की नवीन कमेटी में प्रेमबिहारी चटर्जी अध्यक्ष व नरेन्द्र प्रेमी महामंत्री, लाला बाबू फौजी कोषाध्यक्ष, ब्रजलाल चौहान को मेला संरक्षक चुना गया है तथा अन्य कमेटी का गठन बाद में किया जायेगा।

Read More »

हाथरस में रहा प्रभावी बंदः विरोध प्रदर्शन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जीएसटी, सैम्पलिंग, एफडीआई, मण्डी शुल्क व आॅन लाइन ट्रेडिंग आदि के विरोध में आज व्यापारी संगठनों द्वारा बुलाये गये भारत बंद में उप्र के साथ जनपद हाथरस भी प्रभावी बंद रहा और व्यापारियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुये अपना आक्रोश व्यक्त किया और जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपे। बंद की वजह से बाजारों से ग्राहकों को बिना खरीददारी के मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। बंद में दवा स्टोर बंद होने से मरीजों के तीमारदार दवाओें के लिये इधर-उधर भटकते दिखे।
केन्द्र सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को लेकर विभिन्न व्यापारी संगठनों ने आज जहां भारत बंद का आव्हान किया था वहीं उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने भी पूरे प्रदेश के साथ जिले में प्रभावी बंद का आव्हान किया गया था और प्रभावी बंद को लेकर वाहन जुलूस शहर में निकाल गया। हाथरस बंद में आज शहर के तमाम प्रमुख बाजार जरूरत की चीजों व श्राद्ध पक्ष में इमरती आदि खरीदने के लिये इधर-उधर दौड़ते दिखे। बंद के दौरान व्यापारियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुये अपना आक्रोश व्यक्त किया और मांगों को पूरा किये जाने की मांग की।

Read More »