हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ. प्र. लोकतंत्र रक्षक सैनानी कल्याण समिति की बैठक जिलाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में कोठी कृपाराम भवन में हुई। बैठक में श्री दाऊजी मेले में 19 सितम्बर को आयोजित होने वाले लोकतंत्र सैनानी सम्मेलन में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बुलाये जाने का निर्णय लिया गया तथा कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने हेतु सभी लोकतंत्र सैनानियों से सम्मेलन को सफल बनाने के लिये धन संग्रह में जुट जाने की अपील की।
बैठक में रामनिवास रावत, अशोक कुमार शर्मा, यशपाल भाटिया, गीताराम, सोमप्रकाश, राजकुमार शर्मा, यूनिस खां, मजर अहमद, जोहरा बेगम, लीलावती, रज्जनसिंह, मुन्नीदेवी, दौलतराम, मुकन्दीलाल, सौदानसिंह उपस्थित थे।
मेला में सरकारी योजनाओं के लगेंगे स्टाॅल
एसडीएम, सीओ, सीएफओ ने किया निरीक्षणःअतिक्रमण हटा लें
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 107 वें महोत्सव की तैयारियों को लेकर आज मेला मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर, सीओ सिटी, चीफ फायर अधिकारी द्वारा आज मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया गया और मेला क्षेत्र में जर्जर स्थानों व बिल्डिंगों को चिन्हित किया गया।
लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 107 वें महोत्सव की भव्य तैयारियों को लेकर मेला मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर अरूण कुमार, सीओ सिटी श्रीमती सुमन कनौजिया व मुख्य जिला अग्निशमन अधिकारी अरविन्द कुमार द्वारा आज मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में जर्जर बिल्डिंगों को चयनित किया और मेला ठेकेदार को उनकी बैरीकैडिंग कराने के निर्देश दिये जिससे कि कोई हादसा न हो। उन्होंने मेला रिसीवर कैम्प, मेला कोतवाली, दाऊजी महाराज मंदिर तथा मेला पण्डल का निरीक्षण किया और पालिका अधिकारियों को मेला पण्डाल में हो रहे जलभराव को खत्म कराने के निर्देश दिये।
पालिकाध्यक्ष ने दिये मेला मार्ग दुरूस्ती के निर्देश
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा आज श्री दाऊजी महाराज मेला की तैयारियों के अन्तर्गत जलेसर रोड तिराहा, सीवेज फार्म आदि स्थलों का निरीक्षण किया गया और अधीनस्थों को आवश्यक आदेश दिये गये।
पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने जलेसर रोड तिराहा से मेला के लिये आ रहे मार्ग पर जलभराव होने पर वहां का निरीक्षण किया और पालिका कर्मियों को पानी निकासी की व्यवस्था करने व रास्ता सुगम करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने पालिका के ट्रेक्टरों द्वारा सीवेज फार्म की जमीन पर डाले जा रहे कूडे को नहीं डालने तथा वहां कूडा हटवाने व कूडा स्थल पर कूडा डलवाये जाने के निर्देश दिये। कूडा जेसीबी से नहीं हट पाने पर उन्होंने डोजर के माध्यम से कूडा हटवाने को कहा।
पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष सीवेज फार्म की नीलामी नहीं हो सकी थी लेकिन इस वर्ष नीलामी हो गई है तथा मेला मार्गों को सही व सुगम कराया जायेगा जिससे आने वाले दर्शनार्थियों को परेशानी न हो। निरीक्षण के दौरान ईओ स्वदेश आर्य, टीएस जैन साहब, सैनेटरी इंस्पेक्टर अनिल कुमार व पटेल आदि साथ थे।
16 वारण्टी गिरफ्तार
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस कप्तान जयप्रकाश के निर्देश पर जिले की पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के तहत अलग-अलग थाना पुलिस ने 16 वारण्टियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
Read More »बाइक सवारों को कार ने मारी टक्कर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव दरियापुर से एक बाइक पर सवार होकर जा रहे एक युवक व 2 महिलाओं को एक अज्ञात जायलों कार ने टक्कर मार दी जिससे उक्त तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गये और चालक गाडी सहित भाग जाने में सफल रहा।
थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव दरियापुर से आज एक बाइक पर शमशुद्दीन पुत्र एहसान व इसकी मां श्रीमती अजरा बेगम निवासीगण वीडियो गली हाथरस जंक्शन तथा
पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर का हाल चाल लेने वालों का लगा तांता
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वोकल कोर्ट में पोलिफ के आॅपरेशन के बाद पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय बीती रात्रि को अपने लेबर काॅलोनी स्थित आवास पर पहुंचे तो आज सुबह से ही उनको देखने वालों का तांता लगा रहा। पूरे जनपद के अधिकतर गाँवों से लोग लगातार उनका हाल-चाल लेने आते रहे।
वहीं पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने उन सभी अपने शुभचिन्तकों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मैं अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं और आप लोग किसी तरह से चिंतित न हों। जब तक हाथरस के लोगों का आर्शीवाद मेरे साथ है तब तक रामवीर उपाध्याय का कोई भी बीमारी अथवा दुश्मन बाल भी बाँका नही कर सकता।
उनका हाल-चाल लेने के लिए पहुंचने वाले लोगों में चन्द्रपाल शैलानी (पूर्व सांसद), डा. बी.डी. सिंह (जिलाध्यक्ष), बनी सिंह बघेल, बृजमोहन राही, के.के. दीक्षित, दिनेश शर्मा, गिरीश पचैरी, दिनेश देशमुख, बबलू लोधी, डा. अकील अहमद कुरैशी, मुकेश दीक्षित भट्टा वाले, डा. गुरूदत्त भारतीय, आर.सी. उपाध्याय, ओमप्रकाश गौतम, आशीष दीेक्षित, भगवती श्रोती, अशोक रत्न, वीरेन्द्र चैधरी, विधिचन्द्र प्रधान, रामनिवास शर्मा प्रधान, विनोद दीक्षित, साकेत पाराशर, कपिल मोहन गौड़, राजकुमार शर्मा, राकेश दीक्षित आदि लोग थे।
नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दी
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। परास के मजरा शीतलपुर में आज दोपहर एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी मृतिका की शादी करीब 4 माह पूर्व शीतलपुर गांव निवासी सुशील कुमार के साथ हुई थी। सुशील गुजरात के सूरत शहर में मजदूरी करता है। मृतका के चाचा राधाकिशन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। ग्राम परास निवासी फूलचंद पाल की पुत्री सुमन 20 वर्ष की शादी लगभग 4 महीने पहले ही हुई थी। जो कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी।
Read More »व्यापारी नेताओं ने किया दौराःकई पदाधिकारी मनोनीत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जगदीश पंकज, जिला महामंत्री मनोज अग्रवाल राया वाले, प्रदेश मंत्री सुरेशचंद्र आंधीवाल, युवा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र वाष्र्णेय द्वारा आज जिले के कस्बों का सघन दौरा किया गया।दौरे के तहत कस्बा हसायन में व्यापारियों ने जिले के व्यापारी बंधुओ का स्वागत किया। हसायन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री कैलाश पचैरी, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, उपाध्यक्ष जगत भारद्वाज आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। आशीष गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। ललित शर्मा को जिला मंत्री बनाया गया। प्रताप कुशवाह ने जिला कार्यकारिणी में शामिल किये गये दोनों पदाधिकारियों स्वागत किया गया।पुरदिल नगर में भी व्यापारियो ने अपनी समस्याओं को रखा। पुरदिल नगर के मुरली मनोहर मंदिर में आयोजित बैठक में नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, महामंत्री कमल जखोटिया, कोषाध्यक्ष राधे श्याम चेचडी, युवा अध्यक्ष वरुण राठी, ऋषि, हरदेश दीक्षित आदि ने अपने विचार रखे। जिला कार्यकारिणी में पुरदिलनगर से पवन गुप्ता और सचिन माहेश्वरी को मनोनीत किया गया।कचैरा के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, महामंत्री राजू माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष विनोद माहेश्वरी ने जिले के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
Read More »दबंग पड़ोसी ने युवक के साथ की मारपीट
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। रेवना गांव में आज सुबह अपने घर के सामने सहन की सफाई कर रहे इस्तियाक के पुत्र सरताज को दबंग पड़ोसी नारेन्द्र में गाली-गलौज के बाद मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आज सुबह वह अपने घर के सहन की सफाई कर रहा था। तभी बगल में रहने वाला नारेन्द्र उसे गाली गलौज करने लगा। विरोध पर नारेन्द्र और उसके लड़के सर्वेन्द ने मारपीट की और झूठा फंसा देने की धमकी भी दी है। पीड़ित रेवना पुलिस चौकी पहुंचा जहां से उसे घाटमपुर थाने भेज दिया गया। पीड़ित ने घाटमपुर थाना पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए दबंग द्वारा झूठा फंसाने की चेतावनी से परिचित कराया है।
Read More »घाटमपुर थाने में एस- 10 की बैठक संपन्न
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना प्रांगण में आज अपराहन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव के निर्देशानुसार एस-10 कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह द्वारा एस -10 के संबंध में विस्तृत जानकारियां मौजूद लोगों को दी गई। बैठक में मुख्य रुप से प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार विन्द, अतिरिक्त कोतवाल राजकुमार, एसएसआई प्रयाग नारायण बाजपेई कस्बा चौकी इंचार्ज संतोष सिंह महेश रस्तोगी पंकज कुमार पवन कुमार आदि पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में गली गांव व मोहल्लों में सभ्रांत लोगों की कमेटी बनाकर छोटे-मोटे लड़ाई-झगड़े अपराधों में नियंत्रण करने की जानकारी दी गई। कमेटी के सदस्य सांप्रदायिक सौहार्द गली, नुक्कड़ों पर जमा होने वाले युवको, गोकशी तस्करी छेड़छाड़ भ्रष्टाचार, आदि की जानकारी संबंधित अधिकारियों को देंगे। तथा निचले स्तर पर लड़ाई झगड़ो, विवाद आदि को कमेटी द्वारा निस्तारण करा कर नागरिकों को कोर्ट कचहरी के झंझट से बचाया जाएगा। जिससे उनके धन और समय की बर्बादी रोकी जाएगी। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव त्रिपाठी का उद्देश्य है। कि पब्लिक का शोषण ना हो और अपराधी पुलिस के शिकंजे में रहे जिससे कानून का राज हो और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। बैठक में किराना एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज सिंह परमार, सभासद नफीस अजमेरी, बबलू, सुरेश, रामचंद्र नारायण, रमेश गुप्ता, पूर्व प्रधान रामबाबू यादव, कमर अंसारी, शाबू कुरेशी, हशमत उल्ला लारी, अमित गुप्ता, योगेंद्र सिंह कुशवाहा आदि नागरिक मौजूद रहे।
Read More »