मथुरा। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिनव मिश्रा के निर्देशन में आंगनबाड़ी संचालिका और बच्चों ने जन जागरूकता रैली निकाली। सीडीपीओ ने नॉर्मल स्कूल से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सोमवार को बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पोषण पखवाड़े का आयोजन कस्बा के सौंख अड्डे स्थित नॉर्मल स्कूल में किया गया। आंगनबाड़ी महिलाओं और बच्चों ने कस्बा में रैली निकालकर गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया। सीडीपीओ पूर्णिमा पांडे ने बताया गर्भवती महिलाओं को सरकार की ओर से पौष्टिक आहार आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से दिया जाता है। गर्भवती महिलाएं अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी केंद्रों से सरकार से मिलने वाले आहार का प्रयोग करें।
Read More »चार दिन से जाम से जूझ रही कान्हा की नगरी
मथुरा। वृंदावन में वीकेंड पर लगने वाला जान अब आम हो गया है। आए दिन सड़कों पर भयंकर जाम देखने को मिलता है। जाम में फंसे लोगों को लगता है कि शहर की सड़कें जाम है और प्रशासन नदारद है। पिछले चार दिनों से धार्मिक नगरी जाम से कराहर रही है। स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आए तमाम श्रद्धालु खराब ट्रैफिक व्यवस्था से जूझ रहे हैं। जिले के आलाधिकारी जूझते ट्रैफिक सिस्टम से बेखबर दिखाई दे रहे हैं। जी हां पिछले चार दिनों से शहर का चप्पा चप्पा जाम की चपेट में नजर आ रहा है। मुख्य मार्ग के साथ गलियां भी अवरुद्ध हो चुकी है। कोतवाली के कुछ पुलिसकर्मी सीमित उपलब्धता के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का असफल प्रयास करते नजर आ रहे हैं, लेकिन जिले के तमाम आला अफसर टूटते ट्रैफिक सिस्टम से आंखे मूंदे बैठे हैं। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चेयरमैन धनेंद्र अग्रवाल बॉबी ने बताया कि वृंदावन में लगने वाले जाम को लेकर कई बार अधिकारियों के साथ चर्चा हुई।
Read More »निर्धारित समय बाद भी व्यवस्थित नहीं हुए ई रिक्शा
♦ कागजों में ही सिमट कर रह गई, ई रिक्शा संचालन की व्यवस्था
मथुरा। क्षमता से अधिक ई रिक्शा के संचालन से गोवर्धन की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। डीएम ने ई रिक्शा व्यवस्थित कराने के लिए एआरटीओ, एसडीएम, पुलिस और नगर पालिका के ईओ को जिम्मेदारी सौंपी थी। इसी के परिपेक्ष अधिकारियों ने विगत दिनों पूर्व पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक कर ई रिक्शा संचालन की व्यवस्था को अलग अलग जोन में विभाजित किया था। एक अप्रैल से परिक्रमा मार्ग ग्रीन जोन में महज 400 ई रिक्शा संचालन कराकर व्यवस्था बनाने का आश्वासन डीएम को दिया गया। ट्रैफिक व्यवस्था कागजों में सिमट कर रह गईं, अभी तक ई रिक्शा व्यवस्थित नहीं हुए हैं।
युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने गांव में चलाया सफाई अभियान
♦ सालों से जमी कीचड़ से मुक्त किया गांव पारसोली
मथुरा। नौहझील क्षेत्र के गांव पारसोली के युवाओं ने युवा शक्ति संगठन नाम से एक संगठन बनाया है, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर करना और गांव को स्वच्छ रखना है।इसी क्रम में युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गांव पारसोली में स्वच्छता अभियान चलाया।गांव की गलियों और नालियों में सालों से जमी कीचड़ को निकालकर ट्रैक्टर ट्रॉली और बुग्गी के माध्यम से गांव से बाहर फेंका। गांव पारसोली विकास के मामले में सबसे पिछड़ा गाँव है, विकास कार्यों से कोसों दूर गांव को युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गंदगी मुक्त किया। जिससे गांव में बीमारियां ना फैलें, जिससे ग्रामीण स्वास्थ्य रहें।युवा शक्ति संगठन के द्वारा चलाये गए स्वच्छता अभियान से गांव की गलियां और नालियां साफ सुथरी दिखाई दे रही हैं। स्वच्छता अभियान के दौरान युवा शक्ति संगठन के योगेश पहलवान,बन्नो पहलवान, कल्लू, भूपेन्द्र मास्टर, सुरेश नेता, राहुल, महीपाल,देवन,रामू, दीपक, देवेन्द्र, भूरा, विष्णू, योगेश, धीरज ने गांव की गलियों और नालियों की सफाई में श्रमदान किया।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने आयोजित की बैठक
♦ भाजयुमो कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने आगामी कार्यक्रम पर की चर्चा
मथुरा । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा वृंदावन के एक स्थानीय होटल में युवा मोर्चा के आगामी के कार्यक्रमों को लेकर कामकाजी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ ब्रज क्षेत्र महामंत्री रुद्र लक्ष्मीकान्त अवस्थी के द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। रुद्र लक्ष्मीकान्त अवस्थी ने युवा मोर्चा द्वारा आगामी वाई 20 कार्यक्रम जो मथुरा महानगर में आयोजित होगे। उसकी रूपरेखा पर चर्चा की। साथ में इस भव्य कार्यक्रम के समन्वयक और 5 सह समन्वयक बनाये, जो कार्यक्रम को भव्य बनाने में सहयोग करेंगे। जिला अध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी पदाधिकारियों को इस कार्यक्रम में जुट जाने का निर्देश दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री यतेंद्र फौजदार ने किया।
निर्वाचन आयोग में करेंगे राधाकुंड सीट को अनारक्षित करने की मांग
मथुरा। गोवर्धन क्षेत्र के नगर पंचायत राधाकुंड में करीब तीन दशक से आरक्षण में चल रही राधाकुंड नगर पंचायत की सीट के इस बार भी अनुसूचित जाति के लिए किए जाने पर कस्बे के स्थानीय लोगों में रोष दिखा।आरक्षण के बदलाव को लेकर राधाकुंड के सभ्रांत नागरिकों की सामूहिक बैठक मीरा वाली धर्मशाला में नगर वासियों की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में सर्वसम्मति से आरक्षण के बदलाव को लेकर रणनीति तय गई।जिसमें सभी एकजुट लोग डीएम से मिलकर सीट को अनारक्षित कराएंगे। निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश से भी करीब तीन दशक से आरक्षित सीट को अनारक्षित करने की मांग की जाएगी।गौरतलब है कि राधाकुंड की नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 1995 से आरक्षण चल रहा है।जिसमें अनुसूचित जाति पुरुष दो बार अनुसूचित जाति महिला एक बार पिछड़ा वर्ग महिला एक बार व पूर्व में एक सामान्य महिला रही है।
Read More »फॉरेन अफेयर्स क्लब ऑफ इंडिया की उत्तर प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी हुई गठित
♦ शाश्वत तिवारी अध्यक्ष, शीबू खान महासचिव तथा कोषाध्यक्ष बनी प्रियंका यादव
♦ केंद्र सरकार की विदेश और कूटनीति के नए कैडर को समझना है संगठन का उद्देश्य
♦ फतेहपुर जनपद के कई नामचीनों को किया गया है शामिल
फतेहपुर। फॉरेन अफेयर्स क्लब ऑफ इंडिया की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें शाश्वत तिवारी को अध्यक्ष, शीबू खान को महासचिव, प्रियंका यादव को कोषाध्यक्ष तथा नवनीत रावत को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया है। फॉरेन अफेयर्स क्लब ऑफ इंडिया (एफएसीआई) का उद्देश्य तेजी से बदलती दुनिया तथा विकास के हर घटना से खुद को अवगत कराना है साथ ही विदेश और कूटनीति के नए कैडर को समझना ही संगठन का मुख्य उद्देश्य है।
सोमवार को प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन हाई कमान द्वारा किया गया है, जहां पर उत्तर प्रदेश इकाई के लिए लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार शाश्वत तिवारी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। साथ ही बताया गया है कि महासचिव पद पर फतेहपुर के शीबू खान, शाहजहांपुर के सुशील शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कौशाम्बी से प्रियंका यादव को कोषाध्यक्ष, प्रयागराज के सतीश अग्रवाल को सह कोषाध्यक्ष, मथुरा के चंद्रशेखर दीक्षित तथा जौनपुर के मोहम्मद असलम को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट से राहुल गांधी को फौरी राहत
राजीव रंजन नाग; नई दिल्ली। पिछले महीने सूरत के सीजेएम कोर्ट ने मोदी सरनेम मानहानि केस में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी। आज इस केस में कोर्ट से राहुल को जमानत मिल गई है। कोर्ट ने कांग्रेस नेता की जमानत 13 अप्रैल तक बढ़ा दी है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी श्मोदी सरनेमश् टिप्पणी से जुड़े मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ अदालत में अपील करने के लिए सोमवार को सूरत पहुंचे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी भाई राहुल के साथ सूरत आईं। सूरत कोर्ट ने राहुल को 13 अप्रैल तक जमानत दे दी। वहीं, उनकी सजा के खिलाफ सुनवाई के लिए तीन मई की तारीख दे दी। अदालत में उनकी अपील पर अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी. जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘ये ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा।’ सूरत कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘सूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते, विघ्नों को गले लगाते हैं, कांटों में राह बनाते हैं।’ इससे पहले राहुल गांधी सोमवार दोपहर में बहन प्रियंका गांधी के साथ फ्लाइट से सूरत पहुंचे थे।
राहुल गांधी को पिछले महीने यहां की निचली अदालत ने दोषी ठहराया था और दो साल के लिए जेल की सजा सुनाई थी। दो भगोड़े कारोबारियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरनेम के बारे में अपनी टिप्पणी में राहुल गांधी ने कहा था कि सारे चोरों के सरनेम मोदी हैं।
विशेष लेख: अंतरिक्ष में इसरो के बढ़ते कदम
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) अंतरिक्ष की दुनिया में निरन्तर नए-नए इतिहास रच रहा है। पिछले कुछ वर्षों में इसरो के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं और अब इसरो ने पिछले दिनों कुल 5805 किलोग्राम वजनी 36 उपग्रह एक साथ लांच कर एक बार फिर नया इतिहास रच दिया। इसरो के बाहुबली कहे जाने वाले सबसे भारी भरकम प्रक्षेपण यान ‘एलएमवी3’ (लांच व्हीकल मार्क-3) ने ब्रिटिश कम्पनी के इन उपग्रहों को लेकर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से उड़ान भरी और इन उपग्रहों को लो अर्थ ऑर्बिट (एलईओ) पर लांच कर दिया। इसरो द्वारा इस रॉकेट मिशन कोड का नाम एलएमवी3-एम3/वनवेब इंडिया-2 मिशन रखा गया था। रॉकेट लांच होने के 19 मिनट बाद ही उपग्रहों के अलग होने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी और सभी 36 उपग्रह अलग-अलग चरणों में पृथक हो गए। लो अर्थ ऑर्बिट पृथ्वी की सबसे निचली कक्षा होती है और ब्रिटेन (यूके) स्थित नेटवर्क एक्सेस एसोसिएटेड लिमिटेड (वनवेब) के 36 उपग्रहों को अंतरिक्ष में स्थापित करने के बाद अब पृथ्वी की निचली कक्षा में उपग्रहों के समूह की पहली पीढ़ी पूरी हो गई है। इस सफल अभियान से दुनिया के प्रत्येक हिस्से में स्पेस आधार ब्रॉडबैंड इंटरनेट योजना में मदद मिलेगी। इस वर्ष फरवरी माह में एसएसएलवी-डी2/ईओएस07 मिशन के सफल लांच के बाद इसरो का यह दूसरा सफल लांच था।
Read More »बीएसएस हाईटेक पब्लिक स्कूल के बार्षिकोत्सव में बच्चो ने मचाया धमाल
फिरोजाबाद। बीएसएस हाईटेक पब्लिक स्कूल का 12 वां वार्षिकोत्सव नगर के रामचंद्र पालीवाल हॉल में धूमधाम के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव में बच्चो ने जमकर धमाल मचाया। वहीं विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सीओ सिटी कमलेश कुमार ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम का आगाज छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना से किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति एवं फिल्मी गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का समापन बच्चो द्वारा बृज की होली प्रस्तुत कर किया। इस अवसर पर जिला उपभोक्ता आयोग की न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनम चतुर्वेदी एवं सीओ सिरसागंज प्रवीण तिवारी ने छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कार्यक्रम में बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई है।