कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला आपदा प्रबन्धन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि एसडीएमसी के अन्तर्गत जनपद में स्कूल सेफ्टी प्लान की समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों में डीआईओएस, सीएमओ, पुलिस विभाग, स्वयं सहायता समूहों आदि के माध्यम से स्कूल आपदा प्रबंधन की योजना, नीति निर्धारण, आपदा से पूर्व और पश्चात स्कूल सुरक्षा के न्यूनतम मानकों का निर्धारण आदि पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्राचार्य, प्रधानाचार्य आदि को बता दिया जाये कि जिन विद्यालयों, स्कूलों के आस पास बाढ/पानी़ पिछले सालों में समस्या आयी है वहां पहले से ही पूरी तरह से इंतजाम कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि स्कूल के शिक्षकों व छात्रों को आपदा प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु व्यवस्था किया जाये। जिला आपदा प्रबन्धन योजना में स्कूल सुरक्षा को भी सम्मलित किया जाये। उन्होंने अग्निसमन अधिकारी से कहा कि आपदा के लिए अपनी तैयारी पूरी तरह से सुदृढ रखे जिस पर अग्निसमन अधिकारी ने बताया कि अग्नि की समस्या हेतु पहले डायल 101 नम्बर था जो अब डायल 100 नम्बर पर भी अग्निसमन विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है।
Read More »जल ही जीवन है, जल है तो कल है, जल सम्वर्धन पर दे विशेष ध्यान: राकेश कुमार सिंह
भूजल सप्ताह के दौरान लोगों में जागरूकता पैदा करने के साथ रैली, संगोष्ठी आदि के माध्यम से आमजन को करें जागरूक: डीएम
जल ही जीवन है, जल है तो कल है, जल का कोई विकल्प नही, जल संरक्षण, जल संचयन, जल सम्वर्धन पर दे विशेष ध्यान: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भूल सप्ताह 16 से 22 जुलाई तक जनपद स्तरीय भूजल गोष्ठी की बैठक करते हुए कहा कि डीआईओएस व बीएसए 17 जुलाई को समस्त स्कूल कालेजों में साइकिल रैली, परेड आदि का आयोजन करेंगे तथा इसी दिन नगर पंचायत व नगर पालिका में ईओ द्वारा भी रैली आदि का भी आयोजन किया जाये तथा रैली में सरकार द्वारा पालीथीन बंद कर दी थी है इसका भी प्रचार प्रसार किया जाये तथा बच्चों को बताया जाये कि बडों को टोके कि पालीथीन के उपयोग से क्या क्या नुकसान है।
कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत युवाओं को प्रशिक्षित कराया जायेः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
प्रदेश के शिक्षित युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने हेतु मिशन योजनान्तर्गत प्राविधिक विद्यालयों के साथ-साथ विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में भी तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां हों सुनिश्चितः मुख्य सचिव
प्रदेश में इनवेस्टर को आवश्यकतानुसार मैनपावर उपलब्ध कराने हेतु कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत युवाओं को प्रशिक्षित कराया जायेः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
लगभग हुये 1075 एम0ओ0यू0 के उद्यमियों से भी सम्पर्क स्थापित कर उनकी आवश्यकतानुसार प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षित कराने हेतु चलाया जाये अभियानः मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के शिक्षित युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत प्राविधिक विद्यालयों के साथ-साथ विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में भी आवश्यकतानुसार तकनीकी प्रशिक्षण दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनवेस्टर को आवश्यकतानुसार मैनपावर उपलब्ध कराने हेतु कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत युवाओं को प्रशिक्षित कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने हेतु हुये लगभग 1075 एम0ओ0यू0 के उद्यमियों से भी सम्पर्क स्थापित कर उनकी आवश्यकतानुसार प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षित कराने हेतु अभियान चलाया जाये।
प्रधानमंत्री आवास 4 लाख भवनों के निर्माण हेतु आगामी 15 दिन में चिन्हित कराना अनिवार्यः मुख्य सचिव
प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिये आवास (शहरी) के अन्तर्गत दुर्बल आय वर्ग के लक्षित 4 लाख भवनों के निर्माण हेतु आगामी 15 दिन में चिन्हित भूमि प्राधिकरणों एवं विकास परिषदों को उपलब्ध कराना अनिवार्यः मुख्य सचिव
उपयुक्त भूमि चिन्हित कर उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में समिति का गठन मण्डलायुक्तों को प्रत्येक सप्ताह भूमि की उपलब्धता तथा भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा कर शासन को आख्या देना अनिवार्यः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत निर्मित आवास निर्माण कार्य को एक मिशन के रूप में लेकर निर्धारित लक्ष्य को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना अनिवार्यः मुख्य सचिव
वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2020-21 तक आवास विकास परिषद द्वारा 1.20 लाख तथा सम्बन्धित विकास प्राधिकरणों द्वारा 2.80 लाख अर्थात कुल 4 लाख दुर्बल आय वर्ग के भवनों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्षों को दिये निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिये आवास (शहरी) के अन्तर्गत दुर्बल आय वर्ग के लक्षित 4 लाख भवनों के निर्माण हेतु आगामी 15 दिन में चिन्हित भूमि प्राधिकरणों एवं विकास परिषदों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि निर्मित भवनों के लिये चिन्हित भूमि प्राधिकरणों को उनकी सीमा के अन्तर्गत तथा यथावश्यकता आवास विकास परिषद को भूमि उपलब्ध कराये जाने पर आवश्यकतानुसार विचार किया जा सकता है।
गली फिल्म में 3 बच्चों के पिता बनेंगे श्रेयस तलपड़े
‘गोलमाल अगेन’ में नजर आ चुके अभिनेता श्रेयस तलपड़े हल्की-फुल्की पारिवारिक कॉमेडी फिल्म ‘तीन दो पांच’ में तीन बच्चों के पिता की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। यह फिल्म शादीशुदा जोड़े पर आधारित है, जिनके तीन बच्चे हैं और उनकी देखभाल करते हुए उन्हें किन समस्याओं और चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
श्रेयस का मानना है कि यह दिलचस्प किरदार है, क्योंकि इसमें उन कठिनाइयों को दिखाया गया है, जो आज के दौर में माता-पिता बच्चों को संभालते हुए अनुभव कर रहे हैं।
अपनी भूमिका के बारे में उन्होंने कहा, “‘तीन दो पांच’ एक जोड़े की उतार-चढ़ाव वाली यात्रा है, जो तीन बच्चों को गोद लेता है। इस तरह कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है। इसमें दिखाया गया है कि यह जोड़ा किस तरह इन बच्चों को संभालता है।”
फिल्म में श्रेयस के साथ बिदिता बाग दिखेंगी। इस फिल्म के साथ गीतकार अमिताभ वर्मा ने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है।
क्रांति दिवस पर होगा पूर्वांचल युवा संवाद
अरविंद पांडेय डॉक्टर के अगुवाई में वरुणा के तट पर जुटेगा युवाओं का हुजूम
वाराणसी, जन सामना ब्यूरो। आगामी 9 अगस्त को क्रांति दिवस पर शास्त्री घाट वरुणा पुल कचहरी पूर्वांचल युवा संवाद आयोजित होगा जिसमें हजारों की संख्या में नौजवान शामिल होंगे। इसकी तैयारी के सिलसिले में रविवार को भारत माता मन्दिर में एक बैठक हुई। बैठक में प्रमुख रूप से आयोजक अरविन्द पाण्डेय “डॉक्टर” ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरीके से आज पूर्वांचल के सभी जनपदो में कार्यक्रम को लेकर बैठक चल रही है उसमें चंदौली का स्थान सर्वोपरि रखना है।
सड़क हादशे में जीजा साले की मौत
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंचावली रोड पर एक ट्रक ने दो लोगों की जान ले ली घर से निकले जीजा साले को क्या पता था की आज उनका आखिरी दिन है। घर से निकले जीजा साले शहर में कुछ काम से जा रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रक ने जीजा साले को रौंद दिया जिससे मौके पर जीजा की मौत हो गयी और साले को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसने दम तोड़ दिया मौके से आरोपी ड्राईवर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
Read More »पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चला विशेष चैकिंग अभियान
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रविवार को जनपद में चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान संद्विग्ध वाहनों पर विशेष चैक किया। वही दो पहिया वाहन स्वामी तीन सवारी, बिना हैलमेट के अलावा नये लड़कों को चैक किया गया। पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित कर वाहन चैकिंग में 1107 वाहन चैक किये गये व 1727 संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की गयी। जिसमें पांच वाहन सीज, 239 वाहनों के चालन काटे गये व 75350 रूपये का समन शुल्क वसूला गया।
Read More »डीएम की अगुवाई में हुई वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत
जलालपुर में ग्राम सभा की भूमि पर रोपे गए 15 सौ से ज्यादा पौधे, तहसील व ब्लाक स्तरीय अधिकारी रहे मौजूद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। रविवार को संघन वृक्षरोपण अभियान के तहत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जलालपुर विकास खंड फिरोजाबाद में पंद्रह सौ से ज्यादा पौधे रोपे गए। इस दौरान तहसील व ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
संघन वृक्षरोपण अभियान के तहत जिले के डार्क जोन में शामिल ब्लाकों में अधिकाधिक वृक्षारोपण पर प्रशासन का फोकस है। इसी क्रम में फिरोजाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत जलालपुर में रविवार को डीएम की अगुवाई में पंद्रह सौ से ज्यादा पौधे रोप गए।
डार्क जोन में तालाब खुदाई की कार्य योजना अधर में
मनरेगा के तहत तीस जून तक नौ ब्लाकों में बनने थे 163 तालाब, अभी तक 39 तालाबों का निर्माण हुआ पूर्ण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिले में मनरेगा के तहत तालाब खुदाई कार्य ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को लेटलतीफी के चलते फिलहाल अधर में है। भूगर्भ जल संरक्षण व पशुओं को पेयजल उपलब्ध कराने के इरादे से सभी ब्लाकों में 163 तालाबों खुदाई व जीणोद्वार संबंधी लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक महज 39 तालाबों की खुदाई पूर्ण हो चुकी है।