Thursday, September 19, 2024
Breaking News

वार्ड 66 पशुपति नगर में संघन स्वच्छता अभियान चलाया गया

कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। भारतीय जनता पार्टी के मंत्री सरन तिवारी के नेतृत्व में वार्ड 66 पशुपति नगर में संघन स्वच्छता अभियान चलाया गया स्वच्छता अभियान की शुरुआत वाय ब्लॉक से हुई और पूरे वार्ड में युवा कार्यकर्ताओं की टोली के साफ साफ सफाई की गई और जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया इस अवसर पर जिला मंत्री सरन तिवारी ने कहा कि जब तक जन सहभागिता नहीं होगी तब तक स्वच्छ करना सरल नहीं होगा स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता व जन सहभागिता जरूरी है प्रमुख रुप से मंडल महामंत्री वैभव शुक्ला, संदीपन अवस्थी, सर्वेश पांडे, सुशील अग्निहोत्री, मनोज शुक्ला, कार्तिक मिश्रा, तनुज मिश्रा, अभिषेक सिंह, प्रतिकेश साहू, अशोक गुप्ता, ज्ञानेंद्र राजपूत, रोहित खंडेलवाल आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। छायाकार: नीरज राजपूत





Read More »

ह्यूमन वैल्यू को जानने देशभर से जुटे तकनीकी के दिग्गज प्रोफेसर्स

टीईक्यूआइपी के तहत इंडेक्शन प्रोग्राम के लिए एचबीटीयूु में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
साइंस आॅफ रिलेसंशिप को जानने कई प्रदेशों से आए सौ प्रोफसर्स ने लिया कार्यशाला में भाग
पंकज कुमार सिंह
कानपुर। मानवीय मूुल्य को समझे बिना सुख की निरन्तर अनुभूति का अभाव रहता है। यही कारण है कि काॅलेजों में पढ़ाई करने के बाद भी छात्र अपने कैरियर के साथ मानवीय जीवन के पथ से विमुख हो रहे हैं। पढ़ाई के साथ हीं जीवन जीने की कला और अस्तित्व के साथ सम्बन्धों की व्यवस्था को जानने के लिए छात्रों को विशेष विज्ञान से अवगत कराया जाएगा। इसके लिए इंजीनियंरिग काॅलेजों में इंडक्शन प्रोग्राम चलाया जाएगा। 

Read More »

सीएम ने एलपीजी वितरकों को आशय पत्र वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित किया

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लागू होने से गरीबों के घरों की महिलाओं के लिए सचमुच अच्छे दिन आ गए हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की नहीं देश के गांवों में रहने वाली करोड़ों महिलाओं को अब इस योजना का लाभ मिल रहा है और वे स्वच्छ ईंधन का उपयोग करते हुए आसानी से अपने परिवारों का भोजन पका पा रही हैं। इस योजना से उनके स्वास्थ्य पर भी अच्छा प्रभाव पड़ रहा है और अब वे धुएं में खाना बनाने के लिए बाध्य नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने यह विचार आज यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में एल0पी0जी0 वितरकों को आशय पत्र वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गांवों और दूर-दराज के क्षेत्रों में एल0पी0जी0 उपलब्ध कराने की दिशा में आज का 

Read More »

डेरापुर तहसील के ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण में भारी संख्या में किसान रहे मौजूद

लघु एवं सीमान्त 1993 किसानों का 108988462 रूपयें का हुआ ऋण मोचन, प्रमाण पत्र पाकर किसानों ने लाभ लिया अब तक प्रथम चरण में जिलास्तर व तहसील सिकन्दरा व डेरापुर के 8934 किसानों का 1 अरब 13 करोड रूपये का हुआ ऋण मोचन
अधिकारी व जनप्रतिनिधियों आदि के किसानों को फसली ऋण मोचन का दिया गया प्रमाण पत्र, प्रमाण पत्र पाकर किसानों ने सरकार के प्रति प्रकट किया आभार
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील डेरापुर के देवी सहाय इंटर कालेज के प्रांगण में आयोजित तहसील स्तरीय उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2022 तक किसानों के आय दोगुनी किये जाने का लक्ष्य रखा है जिससे की किसान खुशहाली और उन्नति और प्रगति की ओर बढ़े तथा देश व समाज का विकास हो। 

Read More »

किसान ने कहा फसल ऋण मोचन योजना से किसानों को लाभ

किसान कुमड़ा सहित परम्परागत खेती पर दे ध्यान
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश सरकार के फसल ऋण मोचन योजना को का लाभ से तमाम कृषक खुश है और वह सरकार के इस कार्यक्रम की तारीफ कर रहे है कि ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ फसल ऋण का लाभ किसानों को मिल रहा है। सरकार द्वारा लघु एवं सीमान्त किसानों को राहत एवं उनके उन्नयन के लिए फसल ऋण मोचन योजना लागू करने के लिए एतिहासिक निर्णय सरकार द्वारा लिया गया था जिससे किसानों को लाभ मिल रहा है इससे किसानों की आवश्यकता क्षमता वृद्धि प्रदान हो रही है। इसके अलावा जब से यह कार्यक्रम शुरू है जनपद में अक्सर बारिश भी हो जाती है 

Read More »

अधिकारियों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर पर दी हार्दिक बधाई

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेन्द्र रावत, सहायक निदेश सूचना प्रमोद कुमार, अपर सीएमओ डा. वीपी सिंह ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस 25 सितंबर के अवसर पर हार्दिक बधाई देते हुए सुख और समृद्धि की कामना की है। 

Read More »

बैदपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 8 वारन्टी भेजे जेल

एक अवैध शराब बेचने वाला भी धरा गया
पुलिसिया कार्यवाही से आपराधिक तत्वों में हड़कंप
सैफई, इटावा, सुघर सिंह। थाना वैदपुरा पुलिस ने आठ वारन्टी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बैदपुरा सतेंद्र सिंह ने बताया आज अभियान चलाकर 8 वारंटी गिरफ्तार किये गए जिनके नाम रामप्रकाश पुत्र गोकुल प्रसाद, गीतम पुत्र रामप्रकाश, रोशन पुत्र रामप्रकाश निवासीगण वैदपुर, रामौतार पुत्र बटेश्वरदयाल, सुभाष पुत्र बटेश्वरदयाल, विजय सिंह पुत्र बटेश्वरदयाल, अनिरुद्ध पुत्र विजय सिंह निवासीगण सियापुरबाबू, प्यारेलाल पुत्र रामफल निवासी नगला बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके अलावा कुलप पुत्र जगन्नाथ निवासी फुलापुर, उदयवीर पुत्र कमलेश निवासी बैदपुरा, कमलेश पुत्र बाबूराम निवासी बैदपुरा को मिनी गुंडा एक्ट में पाबंद किया है। इसके अलावा भगवान सिंह पुत्र गोरेलाल निवासी रामेत, रामबरन पुत्र भगवान सिंह निवासी रामेत, श्यामबरन पुत्र भगवान सिंह निवासी रामेत के खिलाफ यू पी गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई है।
शराब समेत युवक पकड़ा

Read More »

शिवली कोतवाली क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। आज रविवार को शिवली कोतवाली क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। शिवली कोतवाल की मौजूदगी में की गई चेकिंग के दौरान कुल 27 वाहनों का चालान किया गया जबकी 22600 रुपया शमन शुल्क वसूला गया। हर तरफ की गई वाहन चेकिंग से वाहनों चालको के बीच हडकम्प मच गया। अपर पुलिस महानिदेशक यातायात के निर्देश पर जनपद में 8 सितम्बर 17 से 25 सितम्बर 17 तक 14 बिंदुओं पर यातायात अनुशासन पर अभियान चलाया गया है। जिनमे हेलमेट सीट बेल्ट वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना तीन सवारी बैठना बिना नंम्बर प्लेट वाहन चलाना आदि का अनाधिकृत प्रयोग करना आदि शामिल है रवि वार को पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह के आदेश पर शिवली कोतवाली क्षेत्र में भेवान नहर पुल पर कोतवाल राधा मोहन की मौजूदगी में सघन वाहन चेकिंग की गई जिसमें 27 वाहनों का चालान किया गया। जिसमें 22 हजार 600 रुपये जुर्माना वसूला।

Read More »

महिलाओं को सक्षम और सशक्त बनाता है, स्वयं सहायता समूह

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। जागृति महिला समिति बैरी सवाई की वार्षिक आम सभा का आज आयोजन किया गया, जिसमें समिति की महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह से जुड़कर किस तरह से लाभ प्राप्त किया है, और क्या मदद की है इन स्वयं सहायता समूहों ने इस पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की शुरुआत श्रमिक भारतीय से फाउंडर उषा वार्की, वक्त की आवाज की समन्वयक राधा शुक्ला, श्रमिक भारती के कार्यकारी अधिकारी राकेश पांडे और जागृति महिला समिति के अध्यक्ष माया देवी व उमेश बाजपेई ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। श्रमिक भारती उषा ने कहा श्रमिक भारती के सहयोग से यह स्वयं सहायता समूह सशक्त बना चुके है। राकेश पांडे ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की मदद से आज महिलाएं खुद फैसले लेने में सक्षम हो रही है। 

Read More »

ऋण माफी कार्यक्रम 27 सितंबर को

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। फसली ऋण योजना के प्रथम चरण में 83 हजार से अधिक किसानों का ऋण माफ कर 498- 866 करोड़ रूपये का ऋण माफ किया जा चुका है। द्वितीय चरण के अन्तर्गत ऋण माफी कार्यक्रम 27 सितंबर को विभिन्न कैंपो के माध्यम से किया जायेगा। कृषि बीजों की उपलब्धता मण्डल के जिलों में होनी चाहिये, इसी प्रकार जनपदवार कृषि रसायनों के लक्ष्य, उपलब्धता एवं उनके वितरण की स्थिति भी ठीक होनी चाहिये। वर्तमान वर्षा कृषकों के लिये लाभप्रद है तथा नहरों की कटिंग न होने पाये, यदि किसी भी जिले में यह समस्या हो तो नहर काटने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की जाये। खरीब फसल के अच्छे उत्पादन हेतु कृषकों को ऋण वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त श्री पी० के० महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित कृषि सेक्टरों के कार्यो की समीक्षा करते हुए दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि भूमि संरक्षण, सहकारिता, पशुपालन, उद्यान, नलकूप, सिचाई, भूमि सुधार निगम सभी विभागों का दायित्व है कि 2022 तक वह किसानों की आय को दुगुना करने के लिए कार्य करें, शासन की मंशा को उन्हें पूरा करना है। ऋण माफी योजना का लाभ तृतीय चरण में मण्डल के 138376 किसानों का प्रस्ताव बनाया गया है। मंडल में खरीफ फसल में इस वर्ष 5 लाख 32 हजार हैक्टेयर से अधिक फसल बोई गयी हैं जो लक्ष्य से काफी अधिक है। इसी प्रकार धान की नर्सरी में निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है।

Read More »