Saturday, November 2, 2024
Breaking News

बदलेंगे अंग्रेजों के ज़माने के कानून

आपराधिक न्याय प्रणाली ब्रिटिश औपनिवेशिक न्यायशास्त्र की प्रतिकृति है, जिसे राष्ट्र पर शासन करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया था, न कि नागरिकों की सेवा करने के लिए। आपराधिक न्याय प्रणाली का उद्देश्य निर्दोषों के अधिकारों की रक्षा करना और दोषियों को दंडित करना था, लेकिन आजकल यह प्रणाली आम लोगों के उत्पीड़न का एक साधन बन गई है। आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, न्यायिक प्रणाली में, विशेषकर जिला और अधीनस्थ अदालतों में लगभग 3.5 करोड़ मामले लंबित हैं, जो इस कहावत को चरितार्थ करता है कि “न्याय में देरी, न्याय न मिलने के समान है।” भारत में दुनिया के सबसे अधिक संख्या में विचाराधीन कैदी हैं। भ्रष्टाचार, भारी काम का बोझ और पुलिस की जवाबदेही त्वरित और पारदर्शी न्याय देने में बड़ी बाधा है।

Read More »

अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर महिला प्रधान ने की संगोष्ठी

सन्दलपुर, कानपुर देहात। मॉडल ग्राम पंचायत जलालपुर डेरापुर की महिला ग्राम प्रधान निधि कटियार ने आज 12 अगस्त अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर गाँव की, महिला शक्ति को एक जगह एकत्र कर उनको देश निर्माण मे अपनी महती भूमिका के साथ सहभागिता करने के लिये मजबूती से प्रेरित किया। उन्होने कहा कि अब समय की मांग है। जब हम महिलायें भी समाज मे सभी पुरुषो के साथ सारे अच्छे काम मे सहयोग करें।

Read More »

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गजनेर में लापरवाही के चलते शनिवार को नहीें आये चिकित्सक

सरवनखेड़ा, कानपुर देहात। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजनेर में चिकित्सकों की लापरवाही मनमानी का आलम नजर आ रहा है। शनिवार को एक चिकित्सक ही दोपहर करीब एक बजे ओपीडी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित रही। जिससे थाने से आने वाले अपराधियों व महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं अपराधियों का मेडिकल बनाना व इमरजेंसी काम एक ही डाक्टर के भरोसे चलता रहा। गजनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी एक लाख की आबादी के लोगो की स्वास्थ्य का जिम्मेदार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजनेर अस्पताल है लेकिन गजनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनमानी का आलम है।

Read More »

बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, दो गंभीर रूप से घायल

फतेहपुर। जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे के समीप एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। ट्रक की टक्कर से बाइक चालक व सवार दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सरकारी एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के कुकरी गांव निवासी राम लखन का 35 वर्षीय पुत्र सुबीर व गाँव निवासी नत्थू का 25 वर्षीय पुत्र मल्लू दोनों बाइक पर सवार होकर किसी काम से गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे गए थे। तभी कस्बे के समीप एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया।

Read More »

परिषदीय स्कूलों में हर दिन प्रार्थना सभा में पंच प्रण प्रतिज्ञा का करना होगा उद्बोधन

⇒आजादी के अमृत महोत्सव तक स्कूलों को प्रार्थना सभा में करवानी होगी पंच प्रण प्रतिज्ञा
कानपुर देहात। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश भर में चल रहे हर घर तिरंगा व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आज जनपद के बेसिक व माध्यमिक के विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगें। 9 से 15 अगस्त के बीच चल रहे कार्यक्रमों में 13 अगस्त रविवार को भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है, साथ ही स्कूलों में हर दिन प्रार्थना सभा में पंच प्रण प्रतिज्ञा का उद्बोधन अनिवार्य रूप से किये जाने के भी निर्देश हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने कहा कि रविवार को सभी स्कूल निर्धारित समयानुसार खुलेंगे और विभिन्न आयोजन होंगे।

Read More »

रविवार अवकाश निरस्त, हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम होंगे आयोजित

⇒13 अगस्त रविवार की छुट्टी कैंसिल, खुलेंगे स्कूल, कॉलेज
कानपुर देहात। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम की वजह से 13 अगस्त को सभी परिषदीय विद्यालय खुलेंगे। स्कूलों में हर घर तिरंगा अभियान पर रंगोली व पोस्टर बनाए जाएंगे। 13 अगस्त को स्कूलों में हर घर तिरंगा पर भाषण, निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। सभी स्कूलों को तिरंगा झंड़ों से सजाया जाएगा। देशभर में स्वतंत्रता दिवस 2023 की तैयारियां तेज हो गई हैं। आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। संस्कृति मंत्रालय ने अभियान को सफल बनाने के लिए तिरंगा लहराते हुए अपनी सेल्फी को हर घर तिरंगा डाट कॉम पर अपलोड करने की बात कही है। अमृतकाल में पिछले साल भी देश में करोड़ों परिवारों ने अपने घरों में तिरंगा फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया था। देश इस बार 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा, जिसकी तैयारियां हर तरफ देखने को मिल रही हैं।

Read More »

संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

फतेहपुर। जिले के ललौली थाना क्षेत्र के अजमतपुर गांव में शराब ठेके के पीछे एक चाय की दुकान के समीप युवक का शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के अजमतपुर गांव निवासी सुरेश तिवारी का 35 वर्षीय पुत्र मुकेश तिवारी का संदिग्ध अवस्था में शव शराब ठेके के पीछे मिलने की सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पिता सुरेश तिवारी ने गाँव निवासी चंद्र शेखर, शोभित व शोभित का भाई अंकित और शोभित के पिता रमेश पर पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि मृतक मुकेश तिवारी जोनिहा में निर्माणधीन पानी की टंकी में काम करता था।

Read More »

बिजली के करंट की चपेट में आकर महिला झुलसी

फतेहपुर। जिले के मलवा थाना क्षेत्र के पनही गांव में एक महिला घर के अंदर पंखे में आ रहे बिजलीं के करन्ट की चपेट में आ गई। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत परिजनों ने किसी तरह महिला को बिजली के करन्ट से अलग कर घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पनही गांव निवासी राजन की 24 वर्षीय पत्नी सोनम घर में स्टैंड फैन मैं आ रहे करंट की चपेट में आ गई। जिसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरंत बिजली के करंट से उसको अलग कर घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी।

Read More »

एक दिवसीय रोजगार मेले में 171 अभ्यर्थी हुए चयनित

रायबरेली। प्रदेश में युवाओं को रोजगार स्वरोजगार से जोड़कर “आत्मनिर्भर भारत अभियान“ तथा “हर हाथ को काम“ के तहत भागीरथी इण्टर कालेज, मुराईबाग परिसर, डलमऊ (सरेनी विधानसभा), रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष डलमऊ बृजेश दत्त गौड़ ने किया। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह बेरोजगार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए उत्तर प्रदेश शासन व जिला सेवायोजन कार्यालय रायबरेली के द्वारा एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया जा रहा है। समस्त युवा इसमें बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें।

Read More »

योगी सरकार पर भारी पड़ रही अफसरशाही ?

बुल्डोजर शैली के चलते उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अपराधी भले ही खौफजदा हैं और इसके साथ ही अफसरशाही पर लगाम कसने का प्रयास किया जा रहा है, फिर भी योगी सरकार पर अफसरशाही भारी पड़ती दिख रही है, इसी का उदाहरण कह सकते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने अधिकारियों को यह नसीहत बार बार देनी पड़ती है कि ‘सूबे की जनता की समस्याएं न सुनना अब अधिकारियों को भारी पड़ेगा।’ वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भले ही जोर है कि सूबे के लोगों की समस्याओं के निस्तारण पर पूरा जोर दिया जाए। जिले के अफसर, जनता की समस्याएं स्थानीय स्तर पर ही सुनें और बेवजह लोगों को कार्यालयों के चक्कर ना लगवायें। वावजूद इसके जनता की समस्याओं को कितना सुना जा रहा है और उनका समाधान ठीक तरीके से कितना किया जा रहा है, उस पर सवाल उठ रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी, सूबे के अधिकारियों को यह चेतावनी समय-समय पर दिया करते हैं लेकिन उनके दिशा-निर्देशों का असर सूबे के अफसरों पर कितना पड़ रहा है, सवालों के घेरे में है। क्योंकि अगर प्रदेश में जमीनी स्तर पर सबकुछ चंगा होता तो दूरदराज की जनता को अपनी समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री की चौखट पर आना नहीं पड़ता!! ऐसे में मुख्यमन्त्री कार्यालय अथवा दरबार में पहुंच रही शिकायतों से यह सवाल तो उठता ही है कि जिला प्रशासन क्या अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन भली प्रकार से नहीं कर रहा है? कमोवेस यही हाल मुख्यमन्त्री जी के ‘जनसुनवाई- समाधान’ पोर्टल का है। उस पर पीड़ितों की सुनवाई कितनी की जा रही है यह तो पीड़ितों का फीडबैक देखकर ही पता चल जायेगा!
वहीं योगी जी को भी शायद अपने अफसरों की कार गुजारियों का आभास हो रहा है और उनकी चिंता सामने आ रही है। परिणामतः योगी जी को बार-बार यह कहना पड़ रहा है कि अफसर निर्धारित समय पर अपने कार्यालय पहुंचें और जनता की समस्या को सुनें और निस्तारण करें।

Read More »