Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रविवार अवकाश निरस्त, हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम होंगे आयोजित

रविवार अवकाश निरस्त, हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम होंगे आयोजित

⇒13 अगस्त रविवार की छुट्टी कैंसिल, खुलेंगे स्कूल, कॉलेज
कानपुर देहात। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम की वजह से 13 अगस्त को सभी परिषदीय विद्यालय खुलेंगे। स्कूलों में हर घर तिरंगा अभियान पर रंगोली व पोस्टर बनाए जाएंगे। 13 अगस्त को स्कूलों में हर घर तिरंगा पर भाषण, निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। सभी स्कूलों को तिरंगा झंड़ों से सजाया जाएगा। देशभर में स्वतंत्रता दिवस 2023 की तैयारियां तेज हो गई हैं। आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। संस्कृति मंत्रालय ने अभियान को सफल बनाने के लिए तिरंगा लहराते हुए अपनी सेल्फी को हर घर तिरंगा डाट कॉम पर अपलोड करने की बात कही है। अमृतकाल में पिछले साल भी देश में करोड़ों परिवारों ने अपने घरों में तिरंगा फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया था। देश इस बार 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा, जिसकी तैयारियां हर तरफ देखने को मिल रही हैं। इस बाबत महानिदेशक विजय किरन आनंद ने सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसमें शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों को राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी, सेमिनार, समूह चर्चा, निबंध-लेखन प्रतियोगिताओं, प्रश्नोत्तरी, नृत्य, नाटक प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने और विभिन्न गतिविधियों में रैलियां, जागरूकता कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं जैसे कार्यक्रम आयोजित करने और छात्रों को उनमें भाग लेने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है। 13 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।