Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

धोखाधड़ी से निकाले गए दो लाख रुपये कराए वापस

मथुरा। गूगल से नंबर निकाल कर शातिर ने व्यक्ति को कॉल कर साइबर अपराधियों द्वारा आवेदक के खाते से दो लाख रुपये निकाल लिये। पीडित द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने पर साइबर टीम ने एक लाख 90 हजार रुपये खाते में वापस कर दिये। आवेदक हरिशंकर अग्रवाल पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी बाद थाना सदर बाजार ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर टीम द्वारा शिकायत की जांच की गई और उसे सही पाया। जांच के दौरान पाया गया कि आवेदक के द्वारा गूगल से टोलफ्री नम्बर खोजने पर साइबर अपराधी का नम्बर मिलने से आवेदक के खाते से दो लाख रुपये धोखाधडी कर निकाले गए हैं। त्वरित कार्यवाही करते हुउ पेमेण्ट गेटवे पर समन्वय स्थापित कर पीडित की धनराशि वापस करायी गयी।

Read More »

25 लाख की डकैती का वांछित पकडा

⇒फ्रिज से भरे कंटेनर की लूट के मामले में थी पुलिस को तलाश
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। थाना कोसीकलां पुलिस ने थाना क्षेत्र कोसीकलां से फ्रिज से भरे कंटेनर की 25 लाख की डकैती की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त मुजाहिद उर्फ मुज्जी मेव पुत्र असरूद्दीन उर्फ असरू निवासी विशम्भरा थाना शेरगढ़ को कोसीकलां के गांव लालपुर से बिछोर की तरफ जाने वाली माइनर से अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार किया है। नौ नवम्बर को चालक कैलाश पुत्र भूप सिंह निवासी टंकी वाला मोहल्ला, जहांगीरपुर थाना जहांगीरपुर जिला गौतम बुद्ध नगर अपने सह चालक राजू पुत्र पूरन निवासी दुकड़िया मोहल्ला हुड्डा सेक्टर दो पलवल के साथ के. लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट फरीदाबाद के ट्रक से फरीदाबाद से वर्लपूल कंपनी के फ्रिज लेकर ग्वालियर जा रहा था। रास्ते में एनएच 19 पर नौहझील बाजना के पास बदमाशों ने इसकी लूट कर ली थी। कई अभियुक्तों को पुलिस इससे पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Read More »

मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

सिरसागंज, हाथरस। एम.डी जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज में जिला विद्यालय निरीक्षक डा. निशा अस्थाना के निर्देशन एवं सानिध्य में विद्यालय में हुई जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने रंगोली प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं स्काउट के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार जैन, प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रबंधक मोहन लाल जैन द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।

Read More »

कैम्प लगवाकर सभी पात्रों के गोल्डन कार्ड बनवाएं अधिकारी-डीएम

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित की गई। जिसमे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रोजेक्टर के माध्यम से एक-एक कर समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी रवि रंजन ने बैठक में सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिए कि वह अपने-अपने स्वास्थ्य कंेद्र से बाहर निकलकर क्षेत्र में जाऐं। बाल विकास विभाग की टीम के साथ गांव में कैम्प लगवाऐं और सभी पात्रों के गोल्डन कार्ड बनवाऐं। उसके साथ ही बच्चोें को पोषण व स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी दी जाए और जरूरतमंदों का स्वास्थ्य परीक्षण टीकाकरण आदि कराया जाए। उन्होने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि मिशन मोड पर गोल्डन कार्ड बनाए जाए।

Read More »

यूटा नहीं थोपने देगा शिक्षकों पर एनपीएस, जताया विरोध

फिरोजबाद। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर सभी संगठनों की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में एनपीएस व कैशलेस चिकित्सा पर पर चर्चा की गई। यूटा ने बैठक में एमपीएस का पुरजोर विरोध किया।
बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर सभी शिक्षक संगठनों की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। जिसमें एनपीएस व कैशलेश चिकित्सा पर चर्चा की गई। बैठक में यूटा जिलाध्यक्ष जया शर्मा एवं जिला महामंत्री मुकेश राजपूत ने एनपीएस का विरोध करते हुए बीएसए से कहा कि एनपीएस स्वैच्छिक है।

Read More »

धूमधाम से मनाया गया कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस

फिरोजाबाद। जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 138 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नागरिकों को सम्मानित किया गया।
बुधवार को कांग्रसे जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 138 वां स्थापना दिवस घर संसार कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उ.प्र. कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं जनपद फिरोजाबाद के प्रभारी प्रकाश प्रधान ने झंडारोहण कर मिष्ठान वितरित किया। इस मौके पर महासचिव प्रकाश प्रधान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है और इस पार्टी की विशेषता है कि यहां अनेकता में एकता है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा राहुल गांधी द्वारा जो भारत जोड़ो यात्रा की जा रही है। उसमें तीन जनवरी को उत्तर प्रदेश में जनपद फिरोजाबाद से लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। यह यात्रा सभी लोगों को नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का संदेश दे रही है। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी धर्म सिंह यादव, हाजी नसीर अहमद, मनोज भटेले, प्रतिमा पाल, छेत्रपाल सिंह यादव, कमलेश जैन, दुष्यंत धनगर, शफात खान राजू, मनीष द्विवेदी, राजेश दिवाकर, मोहम्मद आजम, रामशंकर राजोरिया, धीरेंद्र सिंह जुरैल, राम कुमार रावत, रोहित यादव, सलमान, चंद्रप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।

Read More »

खाद्य सुरक्षा एवं औषध प्रशासन की कार्रवाई से दुकानदारों में मचा हड़कंप

फिरोजाबाद। बुधवार को सहायक आयुक्त डा. सुधीर सिंह के निर्देशन में खाद्य विभाग की टीम ने शिकोहाबाद में सॉस विक्रेता मो. इस्लाम के यहॉ छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई के दौरान टीम को सॉस की आठ पेठी मिली। जिसमें करीब 150 पैकेट सॉस थी। टीम ने सॉस की गुणवत्ता खराब मिलने पर दुकानदास से बिल मांगा। लेकिन दुकानदार बिल नहीं दिखा सका। टीम 150 पैकेट सॉस को मौके पर नष्ट कराया। इसके साथ ही दुकान पर मिले 20 किलो अमीनोमोटो को भी नष्ट कराया। वहीं शहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने संजय गुप्ता व राकेश गुप्ता के यहां भी छापामार कार्रवाई की है। स्वर्गाश्रम स्थित रामनगर में छापे के दौरान टीम को बड़े पैमाने पर एक्सपायर कोल्ड ड्रिक की बोतल मिली। टीम ने जांच में 288 कोल्ड ड्रिंक की बोतल एक्सपायर मिली। जिन्हें मौके पर नष्ट कराया। इसके अलावा टीम ने रामनगर में अंशुल यादव की बाबा डेयरी से भैंस के दूध का सैंपल व संजय गुप्ता की कंफैक्शनरी से लड्डू का सैंपल भरा है। सरस्वती नगर में बाबा कचौड़ी एवं समौसा के यहां से पनीर का सैंपल, ककरऊ कोठी चौराहा स्थित शिव कैलाश किराना पैक्ड से मुनक्का एवं साबूदाना का सैंपल भरा है। खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई से जिले के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

Read More »

निजी अस्पताल टीबी नोटिफिकेशन को गंभीरता से लें-डीटीओ

हाथरस। साल 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाना है तो सभी का सहयोग जरूरी है। निजी चिकित्सालय भी टीबी मरीजों के नोटिफिकेशन पर ध्यान दें, तब ही टीबी उन्मूलन की राह और आसान हो पाएगी। यह कहना है जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल सागर वशिष्ठ का।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा है कि जिले में वास्तविक टीबी मरीजों की जानकारी होना बहुत आवश्यक है, जिससे सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाएं उन तक पहुंच सकें। टीबी मरीजों को उपचार चलने तक निक्षय पोषण योजना के तहत हर माह पांच सौ रुपये दिये जाते हैं। यह रकम सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है। इसके अलावा टीबी मरीजों को गोद लेने का कार्यक्रम भी चल रहा है। जिसमें विभाग निजी संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से टीबी मरीजों को पोषण की मदद मुहैया करायी जाती है।
डीटीओ ने कहा कि निजी अस्पताल भी टीबी मरीजों का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि समय पर टीबी मरीज की जानकारी मिलना और उसका उपचार होना बहुत जरूरी है। क्षय रोग विभाग टीबी मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों और परिवार वालों की स्क्रीनिंग कराता है, साथ ही उन्हें प्रीवेंटिव दवा उपलब्ध कराता है। स्क्रीनिंग के दौरान यदि टीबी के लक्षण नजर आते हैं उनकी आगे की जांच की जाती है।

Read More »

भारतीय कछवाहा कुशवाहा क्षत्रिय महासभा के सौ वर्ष पूर्ण होने पर

⇒कुशवाहा समाज का विशाल अधिवेशन सासनी में 11 व 12 फरवरी कोःतैयारियां
हाथरस। भारतीय कछवाहा कुशवाहा क्षत्रिय महासभा के बैनर तले न्यू प्रतिष्ठान तुलसी जन सेवा केंद्र सासनी पर कुशवाहा क्षत्रियजनों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें महासभा द्वारा 100 वर्ष पूर्ण कर लेने के उपलक्ष में स्वर्ण जयंती वर्ष मनाने के लिए 11-12 फरवरी 2023 को होने वाले अधिवेशन पर विचार मंथन किया गया।
बैठक अध्यक्ष भोजराज सिंह कुशवाहा की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि तहसील सासनी में होने वाले अधिवेशन को भव्यता के साथ कराया जाए। जिससे कुशवाहा बाहुल्य क्षेत्र सासनी का उत्तर प्रदेश में होने वाले अधिवेशन का दूसरे प्रांतों में अच्छा संदेश जाए। क्योंकि इस अधिवेशन में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली आदि प्रांतों से कुशवाहा क्षत्रिय समाज के प्रबुद्ध जन भाग लेंगे।
अधिवेशन को सफल बनाने के लिए कुशवाहा क्षत्रियजनों ने निर्णय लिया कि भारतीय कछवाहा कुशवाहा क्षत्रिय महासभा की तहसील इकाई सासनी का गठन किया गया है। जिसमें निहाल सिंह कुशवाहा सासनी अध्यक्ष, ठाकुर मुकेश कुशवाहा सभासद सासनी उपाध्यक्ष, मास्टर चंदन सिंह कुशवाहा ततारपुर महामंत्री, डॉ. रामवीर सिंह कुशवाहा खेरिया कोषाध्यक्ष, देवेंद्र सिंह कुशवाहा ततारपुर उपमंत्री, कन्हैया लाल कुशवाहा फिरोजपुर संगठन मंत्री, मास्टर योगेंद्र कुशवाहा समामई संगठन मंत्री, दिनेश कुमार कुशवाहा एडवोकेट सासनी आय-व्यय निरीक्षक, शैलेंद्र कुशवाहा खोरना मीडिया प्रभारी मनोनीत किए गए हैं।

Read More »

अवैध शस्त्र-कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

डलमऊ, रायबरेली। थाना डलमऊ पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त अर्जुन पुत्र रामआसरे निषाद निवासी ग्राम करवला डगडगी थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर को 01 अदद तमन्चा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ थाना क्षेत्र के सूरजुपुर नहर पूरे गडेरियन मोड के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध थाना डलमऊ पर शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप-निरीक्षक संजय कुमार शर्मा, आरक्षी शिवचरन पाल, आरक्षी ओमकार यादव थाना डलमऊ रायबरेली से मौजूद रहे।

Read More »