Monday, September 23, 2024
Breaking News

डॉ भीमराव आंबेडकर की जन्म जयंती पर आयोजित कवि सम्मेलन

फिरोजाबाद। डॉ भीमराव आंबेडकर की जन्म जयंती के उपलक्ष में एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन टूंडला स्थित राधा एनक्लेव में किया गया। जिसमें कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये।
विराट कवि सम्मेलन का शुभारम्भ डॉ भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यर्पण किया गया। कार्यक्रम के आयोजन प्रदीप कालीचरण ने आगंतुक कवियों एवं कवित्रियो ने फूलमाला, पगड़ी आदि पहना कर भव्य स्वागत किया। कवि सम्मेलन में सरोज सौदामिनी, संयोजक के.के. आमद साडू पुरी, रामसनेही रजत, आचार्य देवी सिंह, सुनीता बौद्ध आदि कवियों ने श्रोताओं को कविता के माध्यम से भाव विभोर कर दिया। कवि सम्मेलन का संचालन डॉ. प्रमोद कुमार ने किया।

Read More »

आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न

चंदौली। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देशानुसार जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 संबंधित निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया।आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, नामांकन कार्यक्रम, नाम वापसी, प्रतीक आवंटन, मतदान तिथि, मतगणना आदि समस्त कार्यक्रम के विषय में पार्टी प्रतिनिधियों को बताया गया।
बैठक के दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार आदर्श आचार संहिता के अक्षरश अनुपालन किये जाने के निर्देश दिये गये। निर्देशित किया गया कि चुनाव प्रचार सामग्री, वाहनों के प्रयोग आदि के लिए निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार सक्षम स्तर से अनुमति अवश्य प्राप्त करेंगे।

Read More »

नवोदयन्स भारत ही नहीं पूरी दुनिया में बना रहे हैं अपना अलग मुकाम- कृष्ण कुमार यादव

वाराणसी। हम नव युग की नई भारती, नई आरती/हम स्वराज्य की ऋचा नवल/भारत की नवलय हों/नव सूर्याेदय, नव चंद्रोदय/हमीं नवोदय हों प्रार्थना के साथ नवोदय विद्यालय स्थापना दिवस और एल्युमिनाई मीट समारोह का आयोजन वाराणसी में बीएचयू स्थित शताब्दी कृषि भवन में किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम इत्यादि विभिन्न राज्यों के पुरातन नवोदय विद्यार्थी शामिल हुए और अनेकता में एकता की विशिष्टता को रेखांकित करते हुए स्कूली दिनों की यादों को ताजा किया। बीएचयू के कुलगीत, नवोदय प्रार्थना, स्वागत गीत के बीच अतिथियों ने पं. मदन मोहन मालवीय और नवोदय विद्यालय के संस्थापक राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि अप्रैल, 1986 में दो नवोदय विद्यालयों से आरंभ हुआ यह सफर आज 661 तक पहुँच चुका है। देश भर में नवोदय विद्यालय के 16 लाख से अधिक पुरा विद्यार्थियों का नेटवर्क समाज को नई दिशा देने के लिए तत्पर है। आज नवोदय एक ब्रांड बन चुका है। राजनीति, प्रशासन, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, सैन्य सेवाओं से लेकर विभिन्न प्रोफेशनल सेवाओं, बिजनेस और सामाजिक सेवाओं में नवोदयन्स पूरे भारत ही नहीं वरन पूरी दुनिया में अपना अलग मुकाम बना रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि नवोदय विद्यालय एक सरकारी संस्थान होने के बावजूद उत्कृष्ट शिक्षा और बेहतर परीक्षा परिणामों की वजह से आज शीर्ष पर है।

Read More »

भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर व बाजार में दवा का छिड़काव कराया गया

रायबरेली। राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद के संस्थापक एवं अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने भीड़-भाड़ वाले विभिन्न स्थानों पर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण मच्छर जनित बीमारियों से बचाव को लेकर दवा छिड़काव का अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर आइसो प्रोफाइल एल्कोहल स्प्रे करवाया गया। उन्होंने कहा कि जिले में 30 केंद्र भी बनाए है जहां से लोगो को निशुल्क मार्क्स सैनिटाइजर उपलब्ध होगा रोजाना हजारों लोगो का आना जाना रहता है। जिसके चलते यहां पर टीम द्वारा दवा छिड़काव का कार्य कराया जा रहा है। केंद्र के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर थर्मल स्कैनर का इस्तेमाल किया जा रहा है और यहां आने जाने वाले सभी लोगों की स्कैनर्स के जरिए जांच की जा रही है। जिले में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, न्यायायिक परिसर, शॉपिग मॉल, कम्युनिटी सेंटर, पुलिस आयुक्त कार्यालय, डीआरडीए, एसडीएम कार्यालयों, तहसीलों सहित विभिन्न स्थानों पर आइसो प्रोफाइल एल्कोहल स्प्रे करवाया गया। कोरोना से बचाव को लेकर स्प्रे के लिए मेरी टीम नियतंर सेवा में लगाई गई हैं।

Read More »

डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई गई

ऊंचाहार, रायबरेली। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर नगर के सैनी उत्सव लॉन में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा तथा जिले की प्रभारी प्रतिभा शुक्ला राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनुपमा सिंह लोधी जिला अध्यक्ष रामदेव पाल ने दीप प्रज्वलित कर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर दलित शोषितों और पिछड़ों के अधिकार की लड़ाई लड़ते रहे हैं। महिलाओं के लिए उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों कार्य किए हैं। इसके पूर्व कई सत्ताधारी दलों ने अंबेडकर के नाम पर वोट मांगने का कार्य किया है। आज असल में उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही सबसे अधिक सम्मान दिया है। भारतीय जनता पार्टी आज पूरे देश में बूथ स्तर पर बाबा साहब की जयंती को मना रही है। वर्ष 2014 से पूर्व की सरकारें भ्रष्टाचार में लिप्त थी। वहीं समाजवादी पार्टी गुंडा माफियाओं की सरकार थी। कांग्रेस सरकार में न जाने कितने मंत्री भ्रष्टाचार में जेल की सलाखों तक पहुंच गए। लेकिन भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ कार्य कर रही है।

Read More »

संविधान निर्माता बाबा साहेब का सम्पूर्ण राष्ट्र ऋणी – डीएम

पवन कुमार गुप्ता; रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने आज बचत भवन सभागार में संविधान शिल्पी बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने समाज व देश के विकास के लिए आजीवन संघर्ष किया तथा आधुनिक भारत के निर्माताओं के अग्रिम पंक्ति वाले महान पुरुषों में से एक है। बाबा साहब के राष्ट्र के प्रति की गयी सेवाओं को कभी भी नही भुलाया जा सकता है। बाबा साहब का जीवन संघर्ष व जीवन पाठ आज भी ज्यादा प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर द्वारा विश्व के सबसे बडे़ लोकतन्त्र के संविधान के निर्माण में भूमिका को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने देश को नई दिशा और दुनिया का सबसे बड़ा संविधान दिया जिसके लिए सम्पूर्ण राष्ट्र उनका ऋणी है।

Read More »

फिरोजाबाद महापौर पद से आप प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

फिरोजाबाद। शुक्रवार को फिरोजाबाद मेयर पद से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी राजकुमारी ने नामांकन दाखिल किया। पार्षद पद के 13 नामांकन तथा सभासद पद के 15 प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किए।
फिरोजाबाद नगर निगम से मेयर पद का पहला नामांकन शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी राजकुमारी ने दाखिल किया। इधर पार्षद पद के 13 नामांकन दाखिल किए गए। हालांकि नामांकन के चलते जिला मुख्यालय पर पुलिसफोर्स मुस्तैद दिखाई दिया। क्योंकि नामांकन दाखिल करने के लिए तीन दिन का समय शेष होने के कारण शनिवार, रविवार एवं सोमवार को नामांकन दाखिल किए जाएंगे।

Read More »

भारत विकास परिषद् ब्रजप्रांत का प्रांतीय अधिवेशन एवं दायित्व ग्रहण समारोह सम्पन्न

फिरोजाबाद। भारत विकास परिषद् ब्रज प्रांत का प्रांतीय अधिवेशन एवं दायित्व ग्रहण समारोह बांके बिहारी रिसोर्ट पर संस्कृति शाखा फिरोजाबाद के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम में ब्रज प्रांत के आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा एवं मैनपुरी जिलों से लगभग 450 पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय अतिथियों द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। संस्कृति शाखा की महिलाओं द्वारा वंदे मातरम् गायन की प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम में मेरठ से पधारे क्षेत्रीय महासचिव अनुराग दुबलिश द्वारा सत्र 2023-24 के ब्रज प्रांत के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष राहुल गर्ग, प्रांतीय महासचिव सोमदेव, प्रांतीय वित्त सचिव धर्म गोपाल मित्तल को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराकर अपने दायित्व का बोध कराया। क्षेत्रीय वित्त सचिव सीए प्रवीन गर्ग द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष राहुल गर्ग द्वारा गठित प्रांतीय दायित्वधारियों को अपने-अपने पदों की शपथ ग्रहण करायी। कार्यक्रम में रीजनल संरक्षक पूरन डाबर ने कहा कि भारत विकास परिषद् एक गैर राजनीतिक अंतर्राष्ट्रीय संगठन हैं, जो कि समाज सेवा में सदैव समर्पित होकर कार्य करने के लिए तत्पर रहता है।

Read More »

डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर आयोजित हुई गोष्ठी

फिरोजाबाद। भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 132 वीं जयंती के अवसर पर एक विशाल गोष्ठी रसूलपुर स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित की गई। इससे पूर्व बाबा साहब के अनुयाईयों ने उनकी प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर नमन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि हम सभी को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा ने कहा है बाबा साहब ने समाज के लिए जो कार्य किया है। जिससे कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य गजेंद्र सिंह बौद्ध एडवोकेट एवं संचालन केपी सिंह एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम के अंत में जयंत अध्यक्ष देबानंद गौतम ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही 16 अप्रैल को विशाल शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

Read More »

कस्बे में धूमधाम से मनाई अम्बेडकर जयंती, निकली विशाल शोभायात्रा

मौदहा, हमीरपुर। शुक्रवार को पूरे देश में संविधान निर्माता और भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 132 वीं जयंती की धूम मची हुई थी तो वहीं कस्बे में भी अम्बेडकर जयंती पर जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए और विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसका जगह जगह लोगों से पेयजल और शर्बत पिलाकर स्वागत किया।
शुक्रवार की सुबह कस्बे के मीरातालाब के निकट स्थित अम्बेडकर पार्क में आयोजित किए गए कार्यक्रम में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया।उसके बाद धूमधाम से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो कस्बे की मुख्य सडकों पर होते हुए अम्बेडकर पार्क सम्पन्न हुई।इस दौरान डीजे की धुन पर थिरकते युवा बाबा साहब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिखाई दिए,जबकि शोभायात्रा में महापुरुषों की झाकियां आकर्षण का केंद्र रही और पूरा माहौल नीले रंग में रंग गया क्योंकि शोभायात्रा में नीले झंडे के साथ ही नील उडाकर भक्तों ने पूरे माहौल को आकाश के रंग में रंग दिया

Read More »