Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

ऋण मोचन योजना से किसानों में खुशी की लहर

2017.07.12 03 ravijansaamnaविकास भवन में खोला गया नियंत्रण कक्ष, जिसका दूरभाष नं. 05111-271227
सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाली किसानों के लाभपरक योजनाओं के प्रति गंभीर हो: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश सरकार की लघु एवं सीमान्त किसानों के उन्नयन एवं सत्र दिवस हेतु ऋण मोचन योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सरकार द्वारा बजट की घोषणा से किसानों में एक खुशी की लहर है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी बैंकर्स, सीडीओ, एडीएम, एसडीएम, बीडीओ तथा उपनिदेशक कृषि व जिला कृषि अधिकारी आदि को निर्देश दिये है कि वे किसानों की हित वाली इस शीर्ष प्राथमिकता वाली किसानों के लाभपरक योजनाओं के प्रति गंभीर हो तथा योजना का प्रभावी ढ़ंग से क्रियान्वयन में सहयोग दे। उन्होंने कहा कि किसान ऋण मोचन का पोर्टल का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा कर दिया गया है। 

Read More »

राष्ट्र और समाज के प्रति समर्पित थे एकात्मवाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय

2017.07.12 02 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्र और समाज के प्रति एकात्मवाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय समर्पित थे। तथा सबका साथ सबका विकास को तरजीह देते थे उन्हीं के मूल मन्त्रों पर प्रदेश सरकार भी सबका साथ सबका विकास को लेकर प्रदेश का चैमुखी विकास कर रही है। उन्होंने राष्ट्र धर्म पांचजन्य, स्वदेश तरूण भारत जैसे समाचार पत्रों का प्रकाशन भी किया। देश के कामकाज के लिए अपनी भाषा का व्यवहारिक रूप से आवश्यक माना है उसको राष्ट्रस्वाभिमान से जोड़ा। यह विचार पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत अमरौधा ब्लाक परिसर में आयोजित तीन दिवसीय संगोष्ठी, अन्त्योदय प्रदर्शनी व समारोह कार्यक्रम के तीन दिवसीय कार्यक्रम में खंड विकास 

Read More »

एक तमंचा व दो कारतूस के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली थाना अन्तर्गत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। बाघपुर चौकी इंचार्ज अरुण कुमार ने बताया कि वह हमराह रोशन लाल, शिव बहादुर, विक्रांत दुबे के साथ शोभन गाँव की तरफ जा रहे थे जब वह ललऊपुर मोड़ के पास पहुँचे की एक व्यक्ति ललऊपुर गाँव की तरफ से आते दिखाई पड़ा। जैसे ही उसने पुलिस को देखा तो वह वापस ललऊपुर गाँव की तरफ लम्बे कदमो से जाने लगा। तो पुलिस को शक हुआ तो उसका पीछा किया तो वह भागने लगा। भागते देख पुलिस ने दौड़ा कर उसको पकड़ लिया गया। जब पकड़े गये व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम राजेश गौतम पुत्र होरीलाल गौतम निवासी बाघपुर बताया। शिवली कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति को कार्यवाही कर जेल भेज दिया जायेगा।

Read More »

भ्रष्टाचार समाप्त करने और नागरिकों के सशक्तिकरण में प्रभावी उपाय है आधारः रविशंकर प्रसाद

2017.07.11. 2 ssp ravi shankarनई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सामान्य सेवा केन्द्रों (सीएससी) के माध्यम से देश के गरीब और वंचित समुदायों को आधार सेवाएं उपलब्ध कराने में ग्रामीण स्तर के उद्यमियों (वीएलई) के प्रभाव और प्रगघ्ति के बारे में बताने के लिये 11 जुलाई 2017 को सीएससी एसपीवी ने ‘सीएससी के जरिये आधार सेवाएं- एक असाधारण पहल’ विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की।
केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी तथा विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इंडिया हेबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने जमीनी स्तर पर महत्घ्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराने में उद्यमशील ग्रामीण स्तर के उद्यमियों के प्रयासों की सराहना की।
माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि, ‘मुझे सीएससी वीएलई से काफी उम्मीद है। हमारे वीएलई भारत में परिवर्तन लाने वाले हैं। सीएससी ने देश के दस लाख लोगों को रोजगार दिया है। मुझे विश्वास है कि भविष्य में एक करोड़ लोग सीएससी में कार्य करेंगे।

Read More »

राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

2017.07.11. 1 ssp pranab jiनई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में कल रात अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल श्री एन एन वोहरा को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रियों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ, जिसमें कई निर्दोष तीर्थयात्रियों ने अपनी जान गवां दी और कई अन्य घायल हैं।
इस तरह से निर्दोष लोगों को निशाना बनाने वाला आतंकवाद एक मूर्खतापूर्ण कृत्य है जो लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है और इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। ऐसे कृत्यों का दृढ़ता पूर्वक सामूहिक कार्रवाई से जवाब देना चाहिए। मैंने राज्य सरकार और संबंधित एजेंसियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि दोषियों को सजा मिले तथा राज्य में कानून व्यवस्था बनी रहे।

Read More »

अलग-अलग थाना पुलिस ने दो लुटेरों को सामान सहित दबोचा

2017.07.11 01 ravijansaamnaफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग थाना पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं को खुलासा करते हुई। दो अभियुक्तों को लूट का सामान व असलाहों सहित दबोच लिया गया। जिनके खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया। उक्त दोनो लूट की घटनाओं को खुलासा करते हुए वार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डे ने बताया कि विगत 22 जून 2017 को थाना रसूलपुर क्षेत्र दुर्गा नगर के मोड पर नरेश कुमार जैन से तड़के एक्टिवा गाड़ी मोबाइल हजारों की लूट कर ली गयी थी। पुलिस कार्यवाही में उक्त घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त थाना रसूलपुर क्षेत्र कुम्हारोवाली गली मशरूरगंज निवासी मो0 तालिव उर्फ अट्टू पुत्र वारिस अली को मुखबिर की सूचना पर चैकिग के दौरान वकीलपुरा मण्डी के समीप से दबोच लिया 

Read More »

छेड़छाड़ को लेकर चले लाठी-डन्डों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव गंगे में छेड़छाड़ की घटना को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डडों ने आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण के साथ उपचार भी कराया। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव गंगे निवाी सलीम की 14 वर्षीय पुत्री सांय के समय घर से खेत में शौच करने गयी थी। उसी दौरान गांव के ही अलीसन सरदार नवीस ने उसको पुरी नियत से दबोच लिया गया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर दी। कुछ देर बाद दोनो पक्षों में जमकर लाठी डन्डे चलने से सलीम की पुत्र बधू 20 वर्षीय घासौ पत्नी समीर, आयशा पुत्री सलीम, विटटून पुत्री बकार, 22 वर्षीय सकीना पुत्री सलीम आदि लोग घायल हो गये। दूसरे पक्ष से 50 वर्षीय शेरखान पुत्र गुलजार, उसकी पत्नी मदीना बानो, 25 वर्षीय नूरजांह पत्नी सद्दाम, 70 वर्षीय विटटो पत्नी सद्दाम, 45 वर्षीय शहजादी पत्नी गुलजार अलीम पुत्र गुलजार आदि लोग घायल हो गये।

Read More »

पत्नी को छोड़ दो पत्नी रखने का खुला राज

किराये के मकान में रखता था रखैल को
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कई दिन से पत्नी को धोखा देकर प्रेमिका के घर रात गुजारने वाले पति की तलाश में सौतन के घर पहुंची महिला ने बखेडा कर दिया। पुलिस को मौके पर बुलाकर प्रेमिका का रंगे हाथ पकडवाया। पति हो देख पति नौ-दो ग्यारह हो गया। थाना दक्षिण क्षेत्र के करबला निवासी यशोदा का पति तोताराम उर्फ अजयकुमार विगत कई दिनों से पत्नी को रात्रि में धोख देकर प्रेमिका के घर रात गुजार रहा था। पति की बेबफाई से परेशान पत्नी ने पति का पीछा करना शुरू कर दिया। 

Read More »

फौजी के एकाउन्ट से ठगों ने उड़ायी हजारों की नगदी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। फौजी के एकाउन्ट से ठगो ने हजारों की नगदी एटीएम के माध्यम से साफ कर दी। थाने में उसकी पत्नी ने तहरीर दी। थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव आलमपुर जारखी निवासी शिवनरेश सीआरपीएफ में जवान है जिसकी पोस्टिंग बिहार प्रान्त में कोबरा पर है। उसकी पत्नी सरिता सोमवार की दोपहर अपने भाई विनेश के साथ एसबीआई की मैन शाखा के एटीएम पर दो हजार रूपये निकलाने आयी थी। उसी दौरान भाई रूपये निकला रहा था कि एटीएम में खडे लोगो ने किसी तरह गुमराह करते हुए एटीएम बदलने के बाद मौके से भाग निकले। कुछ समय बाद फौजी के मोबाइल पर एसएमएस पहुचा कि उसके एकाउन्ट से दो हजार के बाद 38 हजार रूपये साफ कर दिये गये है। जिसकी जानकारी फोन द्वारा पत्नी को दी तो उसके होश उड गये। पीड़ित फौजी के पत्नी ने थाने में घटना की जानकारी दी।

Read More »

पुलिस ने कई लोगों को भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग थाना पुलिस ने यौन उत्पीडन के दो आरोपियों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार करने के बाद अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजा। थाना उत्तर पुलिस ने सत्यनगर टापा कला निवासी 22 वर्षीय पवन कुमार पुत्र दीनदयाल, उसके साथी तनू पुत्र महेश को पड़ोस की लडकी भगाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उक्त दोनो लोगो के खिलाफ अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। वही थाना दक्षिण पुलिस ने स्टेशन रोड निवासी 20 वर्षीय मनोज पुत्र नन्द राम को भी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही थाना लाइनपार पुलिस ने सुजातगढ़ निवासी 26 वर्षीय सतेन्द्रपाल पुत्र बखेडीसिंह को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ भी अभियो दर्ज कर जेल भेजा गया। वही सुजातगढ़ निवासी प्रमोद पुत्र धासीराम, बैजनाथ पुत्र मालूक चन्द्र, हरीबाबू पुत्र सुखलाल को शान्ति भंग की धाराओं में अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजा गया।

Read More »