लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां नादरगंज स्थित कान्हा उपवन गौशाला का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने गोवंशीय पशुओं के लिए बनाए गए सभी शेडों में जाकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने कान्हा उपवन परिसर में निर्मित सिद्धार्थ पशु-पक्षी उपचार केन्द्र में कुत्तों के बंध्याकरण सुविधा के अलावा घायल पशुओं के इलाज की व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने गायों को स्वयं हरा चारा एवं गुड़ खिलाया। मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना तथा राज्य मंत्री स्वाती सिंह भी मौजूद थीं।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवंशीय पशुओं को स्वच्छता अधिक प्रिय है। इसलिए गौशाला के सभी शेडों एवं परिसर में साफ-सफाई पर और अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। पशुओं को अधिक से अधिक हरा चारा उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कान्हा उपवन को और अधिक बेहतर बनाया जाए। यहां निर्मित शेडों को विस्तारित करते हुए उन्हें और मजबूती प्रदान की जाए। उन्होंने गोबर का बेहतर उपयोग करने तथा गायों के मूत्र के सदुपयोग के लिए आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने कान्हा आश्रय पशु कल्याण योजना के तहत 700 अतिरिक्त गोवंशीय पशुओं के लिए निर्माणाधीन शेडों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि नवनिर्मित शेडों का उपयोग शीघ्र शुरू किया जाए।
कथा में भजन सुनकर सरावोर हुए भक्त
औरंगाबाद, बुलन्द शहर, ब्यूरो। यहां स्थानीय श्याम सुन्दर सत्संग भवन में श्याम संकीर्तन मंडल केे तत्वाधान में श्रीमद भागवत कथा का सुभारंम्भ कलस यात्रा के साथ ही हो गया। कथा की अमृत वर्षा कथा व्यास आचार्य नरेश ठाकुर द्वारा प्रतिदिन रात्री को की जा रही हैं। भजन सुनकर कथा श्रवणकर श्रुता सरावोर हो गये। इस अवशरपर प्रमोद अग्रवाल, किशन गोयल, डा0 लख्मी चन्द, मनोज गुप्ता, चेतन कंशल, महेश सिंघल, अर्जुन सर्राफ, जुगल किशोर, ऋषि पाल भणाना, राकेश गोस्वामी, किशन सर्राफ, अतुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Read More »बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी एवं हस्तकला से मनमोहा
हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिलौठी में आयोजित विज्ञान एवं हस्तकला प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बीएसए रेखा सुमन ने फीता काटकर किया। बच्चों को पुरूस्कार वितरित किए गए। इस प्रदर्शनी का विषय विज्ञान कला व हस्त कला रखा गया। प्रदर्शनी को स्कूली बच्चों ने सजाया। इसमें बच्चों ने हस्त शिल्प एवं विज्ञान से संबंधित मोड़ल व उपकरणों से अपनी प्रतिभा को उकेरा। इस अवसर पर कक्षा छह से कक्षा आठ तक के बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संतोष शर्मा, ज्योति प्रेमी, अनीता शर्मा, महीपाल सिंह आर्य व अनिल कुमार आदि मौजूद थे।
Read More »भूलवश बस से उतरा बच्चा परिजनों को सौंपा
हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। यात्रा के दौरान भूलवश उतरा बालक रास्ते में ही भटक गया। बुधवार को उसके परिजनों को पुलिस ने सौंप दिया। बच्चे को पाकर परिजन खुशी से झूम उठे। गौतम नगर आगरा निवासी रामनरायन बुधवार को एक धार्मिक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। प्राइवेट गाड़ी बाईपास स्थित एक होटल पर रूकी। यहां सभी से भोजन ग्रहण किया। रामनरायन का एक दस वर्षीय बच्चा गौरव भूलवश इधर से उधर भटक गया। परिजनों ने भी ध्यान नहीं दिया और गाडी लेकर चले गए। आगरा पहुंच कर पता चला कि गौरव गाड़ी में नहीं हैं तो इसकी सूचना सौ नम्बर पर दी। जिसके आध्धार पर पुलिस ने गौरव को वरामद कर लिया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
Read More »पुष्पेन्द्र हत्याकाण्ड में 3 आरोपियों का सरेण्डर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सहपऊ थाना क्षेत्र के कस्बा मानिकपुर में विधानसभा चुनावों के दौरान सपा-बसपा समर्थकों में हुए खूनी संघर्ष व बसपा नेता पुष्पेन्द्र शर्मा उर्फ पुष्पे हत्याकाण्ड में कल पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल सहित 4 लोगों के एसीजेएम कोर्ट में सरेण्डर के बाद आज उक्त मामले में और 3 आरोपी लोगों ने एसीजेएम कोर्ट में सरेण्डर किया है।
Read More »शहर में नियमित सफाई व फाॅगिंग करायें
यूनिवर्सल ह्यूमन राइटिस काउंसिल ने ईओ को ज्ञापन सौंपा
हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। शहर में विशेष साफ सफाई अभियान चलाने व लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाये जाने व शहर में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को रोकने हेतु फाॅगिंग कराये जाने आदि की मांगों को लेकर आज यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल द्वारा नगर पालिका ईओ को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र सफाई कराने की मांग की है। यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय के नेतृत्व में आज प्रतिनिधि मंडल गुलशन सूरी से मिला और ज्ञापन सौंपा तथा ज्ञापन में कहा गया है कि शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप्प है और सफाई कार्य भी सन्तोषजनक नहीं हो रहा है।
नशा व्यापारियों के खिलाफ चला अभियान
हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने शासनादेशों का पालन करते हुए कस्बा में नशे का सामान बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर एक युवक को दबोच लिया मगर उसके पास कुछ न मिलने पर छोड दिया गया। बता दें कि कस्बा में बडे पैमाने पर गांजे का व्यापार हो रहा हैं मगर पुलिस हमेशा इससे मुंह मोडती रही हैं पूर्व में थानाध्यक्ष रहे कुशलपाल सिंह ने जरूर अभियान चलाकर गांजा व्यापारियों केा बंद किया था।
Read More »आर्थिक समृद्धि के शिखर पर गरीबी और हिंसा
– पंकज के. सिंह
भ्रष्टाचार एवं कालेधन से मुक्त एक संतुलित एवं स्वस्थ अर्थव्यवस्था के लिए बैंकिंग सुधार एक आवश्यक शर्त है। विकसित देशों ने बैंकिंग सुधार की दिशा में काफी उपलब्धियां हासिल की हैं। भारत जैसी उभरती हुई अर्थव्यवस्था के लिए सामयिक एवं प्रासंगिक बैंकिंग सुधार एक बड़ी चुनौती है। स्विटजरलैंड ने अपनी बैंकिंग प्रणाली से अवैध धन को दूर रखने के लिए इसकी निगरानी और अन्य कानूनी प्रयास तेज कर दिया है। भारत और कुछ अन्य देशों द्वारा स्विस बैंकों में छिपाकर रखे गए काले धन के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी दिए जाने के बाद इस यूरोपीय देश ने इस मुद्दे पर सख्ती बरतने का फैसला किया है। वित्त बाजार पर्यवेक्षण प्राधिकरण के अनुसार, यह फैसला ऐसे समय लिया गया है, जब कई स्विस संस्थाओं को ग्राहकों द्वारा दी गई टैक्स संबंधी जानकारी गलत पाई गई है। वित्त बाजार पर्यवेक्षण प्राधिकरण को मनी लांड्रिंग पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी भी दी गई है।
स्विटजरलैंड इन दिनों टैक्स मामले पर भारत और कुछ अन्य देशों के साथ आपसी सहयोग बढ़ाने के प्रयास कर रहा है। कर चोरी के मामलों को लेकर कई स्विस बैंकों पर अदालतों में मामले चल रहे हैं। प्राधिकरण ने कहा कि सीमा पार से धन प्रबंधन को लेकर 2014 में अंतरराष्ट्रीय दबाव बना रहा। वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले वर्षो में भी वित्तीय क्षेत्र पर यह दबाव बना रहेगा। इसने कहा कि अमेरिका की तर्ज पर चलते हुए जर्मनी, फ्रांस, बेल्जियम और अर्जंेटीना ने हाई प्रोफाइल आपराधिक जांच की शुरूआत की है। साथ ही भारत और इजरायल ने आपराधिक जांच शुरू करने की धमकी दी है। नियामक संस्था स्वयं भी इन मामलों पर अपनी निगाह बनाए हुए है।
ग्राम प्रधान पोलियो बूथ का करें उद्घाटन: सीडीओ
पोलियो अभियान को सफल बनाये साथ ही साफ सफाई स्वच्छता के प्रति भी जागरूक करें: सीडीओ
2 से 7 अप्रैल तक पल्स पोलियो अभियान, माइक्रो प्लान के अनुरूप करें तैयारी
सघन पल्स पोलियो रविवार बूथ दिवस 2 अप्रैल को, कोई भी बच्चा दवा पीने से न छूटे
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान से संबंधित जिला पल्स पोलियों टास्क फोर्स के अधिकारियों को जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने निर्देश दिए हैं कि 2 से 7 अप्रैल तक होने वाले पोलियो अभियान तथा रविवार सघन पल्स पोलियों बूथ दिवस 2 अप्रैल को शत् प्रतिशत सफलता की समुचित तैयारी के निर्देश दिये हैं।
एसडीएम व क्षेत्राधिकारी कानून एवं शांति व्यवस्थाओं को रखे दुरस्त: डीएम
रामनवमी, अम्बेडकर जयंती आदि पर्व व महापुरूषों की जयंती को सकुशल सम्पन्न कराने की समुचित व्यवस्थायें रखे दुरस्त: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने आगामी दिनों में कई धार्मिक त्योहार व महापुरुषों की जयंती रामनवमी, गुडफ्राइडे, ईस्टर, संविधान शिल्पी डा0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती सहित मोहम्मद हजरतअली का जन्मदिन, चन्द्रशेखर जयन्ती, हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज रह का उर्स, महर्षि कश्यप एवं महाराज गुहा जयन्ती, महाबीर जयन्ती आदि पर्व व जयन्ती मनाई जानी है।
Read More »