Friday, November 29, 2024
Breaking News

छत से गिरकर किशोर घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के भगवान नगर में छत से गिरकर एक किशोर घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया।
थाना उत्तर क्षेत्र भगवान नगर निवासी विधियाराम के 15 वर्षीय पुत्र केशव आज सुबह अपने घर की छत पर खेल रहा था। उसी दौरान किसी तरह से पैर फिसलने पर वह छत से नीचे गिर गया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको परिजनों ने घायल हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये।

Read More »

संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर महिला ने की आत्महत्या

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र शिवनगर में एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के शिवनगर निवासी अरविन्द कुमार की 32 वर्षीय पत्नी पूनम देवी ने आज सुबह अज्ञात कारणों के चलते घर के कमरे में स्वयं को फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गयी, घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग भी एकत्रित हो गये। उसी दौरान घटना की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

लगभग पांच किलो चरस के साथ तीन अभियुक्तों को रसूलपुर पुलिस ने दबोचा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर पुलिस ने विगत रात्रि में नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर अलग-अलग स्थानों पर से तीन लोगो को तरस का कारोबार करते समय दबोच लिया। जिनके पास से काफी मात्रा में माद्यक पदार्थ भी बरामद किया गया।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी प्रबल प्रतापसिंह ने वार्ता के दौरान बताया कि थाना रसूलपुर प्रभारी निरीक्षक बी0डी0 पाण्डे का काफी दिनों से क्षेत्र में चरस के कारोबार की सूचना मिल रही थी। विगत रात्रि में उ0नि0 सतीशचन्द्र उ0नि0 सामूनअली, उ0नि0 विजनसिंह की सयुक्त टीम के साथ नशाखोरो के खिलाफ अभियान चलाते हुए नैनी चौराहा सड़क के किनारे से सांय के समय बब्लू उर्फ इमरान पुत्र सराजुद्दीन निवासी मक्का कालौनी रामगढ़ को लगभग एक किलो 900 ग्राम चरस के साथ दबोच लिया। वही शहीद चौक से आगे ट्रासफार्मर के पास से आकाशवाणी रोड छिदामल नगर निवासी इमामुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन को दो किलो 600 ग्राम चरस सहित दबोच लिया। तीसरी घटना में आसफाबाद फाटक के समीप से ताडोबाली बगिया निवासी असलम पुत्र दिलशाद को डेढ़ किलो चरस सहित दबोच लिया। तीनों ही अभियुक्त रामगढ़ क्षेत्र के है जोकि रसूलपुर क्षेत्र में आकर चरस का कारोबार करते हुए पुलिस ने विगत कई दिनों से चरस बैचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है। शहर से चरस का कारोबार बन्द कराने के लिए पुलिस ने बीडा उठा लिया है। हर स्तर पर शहर से चरस का कारोबार बन्द करा दिया जायेगा।

Read More »

गाजे-बाजे के साथ निकली भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा

शोभायात्रा का मार्ग में पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शनिवार को झूलेलाल की जयंती हर्षोल्लास के साथ नगर के विभिन्न मार्गो से होकर निकाली गई। इससे पूर्व सुबह झूलेलाल मंदिर पर मातारानी के भजन प्रस्तुत किए। शोभायात्रा का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर नूतन राठौर एवं उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर किया।
शोभायात्रा लेबर काॅलौनी से प्रारम्भ होकर स्टेशन रोड, गांधी पार्क चौराह, सिनेमा चौराहा, बर्फखाना चौराहा जलेसर रोड, आर्य नगर होते हुए पाॅलीवाल हाॅल पर आकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा में लगभग एक दर्जन झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। पाॅलीवाल हाॅल में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। शोभायात्रा में अध्यक्ष मदन आनंदानी, महामंत्री नानकचन्द्र वासवानी, कोषाध्यक्ष भगवानदास लालवानी, संरक्षक तुलसी वासवानी, घनश्याम लालवानी, वासुदेव बासु, सुरेश कन्हैयानी, पंडित प्रकाश महाराज रामचंद्र मयानी, गोविंद तीर्थानी, पवन सोनी, बिज्जू भागवानी, अशोक आनंदानी, डा. सुखदेव, अभिवन वासवानी आदि मौजूद रहे।

Read More »

एड.राजेंद्र धमाका ने अधिवक्ता साथियों से मांगा समर्थन

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। अकबरपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमा रहे किसान मजदूर संघर्ष पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट राजेंद्र धमाका ने आज कचहरी स्थित अधिवक्ता साथियों से मुलाकात कर समर्थन मांगा उन्होंने बताया कि किसान मजदूर संघर्ष पार्टी के राम राज विश्वकर्मा प्रदेश चुनाव प्रभारी ने उन्हें कानपुर देहात ग्रामीण का जिला अध्यक्ष बनाया था। तथा वर्तमान में हम जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात के संयुक्त मंत्री प्रशासन हूं। तथा पूर्व में प्रधान संघ व छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर रह चुका हूं। 2017 में घाटमपुर विधानसभा चुनाव में मैने चौथा स्थान प्राप्त किया था। सन 2007 में भोगनीपुर विधानसभा से वर्तमान में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुका हूं। उन्होंने युवाओं में अपनी अलग छवि होने का दावा भी किया है।

Read More »

अधिशासी अधिकारी विद्युत ने मीटर रीडरों को दिया प्रशिक्षण

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में आए नए विलिंग एप्स आब्जर्वेशन में बिल संबंधित समस्याएं भरना एवं रेमार्क करने के विषय में दी गई जानकारियां
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के भदरस रोड स्थित अधिशासी अधिकारी विद्युत कार्यालय में मीटर रीडर जोन कोऑर्डिनेटर, घाटमपुर डिवीजन सुपरवाइजर की बैठक में अधिशासी अधिकारी जे एन कौशल ने आई डी एफ, एन ए बिलों को एम यू विल में परिवर्तित करने की विस्तृत जानकारियां दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अपराहन कस्बे के भदरस रोड स्थित अधिशासी अधिकारी विद्युत कार्यालय प्रांगण में एक्सियन जे एन कौशल के निर्देशन में कर्मियों की आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें अवर अभियंता हरिश्चंद्र वर्मा, रमेश कटियार, मेराज अहमद, टी जी-2  गुड्डू मलिक, श्यामजी तिवारी, सतीश, जोनल कोऑर्डिनेटर संजय रेड्डी, सुपरवाइजर कासिम सिद्दीकी द्वारा मीटर रीडरों को प्रशिक्षण देते हुए नए एप्स में समस्याएं भरने के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई। मीटर रीडरों ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित प्रश्न पूछे। इस मौके पर टाउन मीटर रीडर आसिम सिद्दीकी, सूरजभान, विनय, अभिषेक, ग्रामीण मीटर रीडर आलोक तिवारी, विजय, शिवम कुमार, ज्ञानेंद्र बाजपेई, मधुर, अनूप, रामबाबू, अवधेश, प्रवीण, सौरभ, दीपक, परशुराम, पवन आदि क्षेत्रीय मीटर रीडर मौजूद रहे।

Read More »

काराकोरम दर्रे से प्रथम मोटरसाइकिल अभियान का शुभारंभ

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। 3 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मेजर जनरल संजीव राय, एसएम, वीएसएम ने आज सुबह 10 बजे कारू सैन्‍य स्टेशन से बहुप्रतीक्षित हिमालयन ऊंचाई (हाइट्स) अभियान का शुभारंभ किया।
लेह से केके दर्रे तक चलने वाले इस हिमालयन हाइट्स शीतकालीन बाइक अभियान के अंतर्गत 11 मोटरसाइकिलों की मदद से 14 दिन में 1,000 किमी से अधिक की दूरी तय करने के एक स्‍वप्‍न को साकार रूप देते हुए इसके रिकॉर्ड बुक्‍स में शामिल होने की संभावना है। इस सड़क मार्ग को शुरू में अफगान व्यापार मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया गया था, जिसे दुनिया के किसी भी मोटर साइकिल संचालक ने कभी नहीं देखा था। इस अभियान का नेतृत्व भारतीय सेना की एक टीम कर रही है, जिसमें सेना सेवा कोर, रॉयल एनफील्ड और हिमालयन मोटरस्पोर्ट्स शामिल हैं।

Read More »

तस्करों के कब्जे से 115 राशि गोवंश मुक्त, तीन चाकू सहित पांच गिरफ्तार

चकिया/चन्दौली, दीपनारायन यादव। नौगढ़ थाना अन्तर्गत चन्द्रप्रभा चौकी क्षेत्र से पुलिस ने रविवार की सुबह 115 राशि गोवंशो को तस्करों के हाथों से मुक्त कराते हुए पांच पशु तस्करो को तीन चाकूओं संग धर दबोचा है। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि नौगढ़ थाना प्रभारी स्वामी नाथ प्रसाद को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ पशु तस्कर चन्द्रप्रभा क्षेत्र के कोइलरवा हनुमान जी के रास्ते बड़े पैमाने पर पशुओं को लेकर आने वाले हैं जिन्हें वध हेतु बिहार होते हुए पंडुआ पश्चिम बंगाल जाना है। जिस पर थाना प्रभारी ने चन्द्रप्रभा चौकी प्रभारी विजई यादव को सूचित करते हुए डायल सौ०के अजय यादव सहित अन्य पुलिस कर्मियों को साथ लेकर कोइलरवा हनुमान जंगल में आकर तस्करों के आने का इंतजार करने लगे, थोड़ी ही देर में दूर पशुओं का झुण्ड़ आता दिखाई दिया, पास आने पर पुलिस के लोगों ने पशुओं को तस्करों सहित घेर कर पकड़ लिया।सभी पशुओ को पुलिस ने घेर कर चन्द्रप्रभा लायी जहां इनकी गिनती कि गयी तो 115 पशु पाये गये।साथ में पकड़े गये पांचो के नाम को पुलिस ने चन्दन कुमार, गोपाल, पन्ना राम, नखडू राम व मढ़ी बताया। पकड़े गये तीन तस्कर कैमूर बिहार के रहने वाले है तथा दो उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के बताये गये है।तस्करों के पास से पुलिस ने तीन चाकू भी बरामद किया है। जिनका चालान मु०अ०सं०16/19धारा3/5ए/8गोवध अधिनियम व 11 पशुक्रूरता, 4/25आर्म्स एक्ट के तहत किया गया।

Read More »

नलकूप से हजारों का सामान चोरी

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव रूदायन से एक किसाने के नलकूप से हजारों रूपये का सामान अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। किसान ने पुलिस कार्रशैली को लेकर घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी है। गांव रूदायन निवासी पदम सिंह पुत्र सोनपाल सिंह पर गांव के ही देवेन्द्र शर्मा का नलकू और उपजाऊ जमीन पट्टे पर है। जो गांव से करीब दो किमी दूर है। जमीन की सिंचाई वह उसी नलकूप से करते है। पदम सिंह शुक्रवार की शाम खाना खाने अपने घर आ गये और नलकूप की कोठरी का ताला लगा आए। बताते हैं कि उसी वक्त अज्ञात चोरों ने नलकूप कोठरी का ताला चटका दिया और उसमें रखा सामान तथा रिंच, पाना पेचकस आदि सामान चोरी कर ले गये। चोर पशुओं का चारा भी चोरी कर ले गये। खाना खाने के बाद पदमसिंह जब नलकूप पर पहुंचे तो टूटा ताला और गायब सामान देखा तो पैरोंतले जमीन खिसक गई। शोर मचाने पर आसपास खेतों के नलकूपों पर सो रहे किसान भी मौके पर पहुंच गये।

Read More »

एक साथ दो मौत से पसरा मातम

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। क्षेत्र में हुई दो मौत की घटनाओं से सनसनी फैल गई। दो परिवारों में कोहराम मच गया। बडा ही हृदय विदाकर माहौल में जिसने भी सुना काफी वेदना और आखें नम हो गई। इन परिवारों में सुबह से चूल्हे तक नहीं जले। जिसके भी रिश्तेदार और परिचितों ने सुना दौडे चले आए। दोनों गांव में मार्मिक दृश्य को देख सांत्वना देनो वालों की भी आखें नम हो गई।

Read More »