Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

परफॉर्मेंस ग्रांट के कार्यों पर बिठाई जांच, सचिव निलंबित

♦ छह अधिकारियों सहित ग्राम प्रधान और ठेकेदार पर लटकी कार्रवाई की तलवार
मथुरा। गोवर्धन की अडींग ग्राम पंचायत में परफार्मेंस ग्रांट से बनाए जा रहे स्टेडियम के निर्माण कार्य में धांधली को लेकर डीएम पुलकित खरे संबंधित अधिकारियों की कार्यशैली से बेहद नाराज हैं। परफॉर्मेंस ग्रांट के कार्य के लिए चयनित अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटका दी है। डीएम पुलकित खरे की कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। 2016 -17 में पंचायती राज विभाग ने उत्तर प्रदेश की 73 ग्राम पंचायतों को नगर पंचायतों की तर्ज पर समृद्ध और आत्म निर्भर बनाने के लिए चयनित किया था। जिसमें मथुरा जिले की पांच ग्राम पंचायत पैगांव, अडींग, तोष, ततरौता, नगला हुमायू देह को परफॉर्मेंस ग्रांट में शामिल किया गया। अडींग ग्राम पंचायत के कार्यों के लिए 3721.38 लाख रुपए की धन राशि स्वीकृत हुई थी। अडींग में परफॉर्मेंस ग्रांट से कराए जा रहे विकास कार्यों में जिला पंचायत राज अधिकारी की लापरवाही से अनियमितताएं बरती गईं। हाल ही में स्टेडियम के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री पीला ईंट और चुनाई में सीमेंट की बजाए रेता के उपयोग से आहत ग्रामीणों ने निर्माण कार्य पर सवाल खड़े कर दिए। अधिकारियों की लापरवाही से बेहद नाराज हुए। रविवार को ही उन्होंने पंचायत सचिव थान सिंह को निलंबित कर परफॉर्मेंस ग्रांट के कार्यों के लिए चयनित छह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश सीडीओ मनीष कुमार मीणा को दिए। निलंबित सचिव की भूमिका की जांच डीसी नरेगा एवं डीएसटीओ से होगी। ग्राम प्रधान को शिथिल पर्यवेक्षण हेतु पंचायती राज अधिनियम की सुसंगत धारा में नोटिस दिया गया है।

Read More »

मुख्य सचिव ने इण्डो-नेपाल बार्डर मार्ग परियोजना व अंतर्राष्ट्रीय/अन्तर्राज्यीय सीमा पर बहुउद्देश्यीय हब के निर्माण की प्रगति समीक्षा की

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इण्डो-नेपाल बार्डर मार्ग परियोजना व अंतर्राष्ट्रीय/अन्तर्राज्यीय सीमा पर बहुउद्देश्यीय हब के निर्माण की प्रगति समीक्षा की।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य की सीमा के निकट बहुउद्देश्यीय हब का निर्माण कर उच्चतम गुणवत्ता वाली सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये कटिबद्ध है। ये हब राज्य की छवि को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे, अतः राज्य सीमा के निकट बहुउद्देश्यीय हब के निर्माण कार्य में तेजी लायी जाये। हब के विकास के लिए उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम को नोडल एजेंसी के रूप में नामित किया जाए और विभिन्न गतिविधियों के लिये समय-सीमा निर्धारित की जाये।
उन्होंने कहा कि राज्य की सीमा पर बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, परिवहन समेत अन्य विभाग की उपलब्ध सुविधाओं व भवनों का आवश्यकतानुसार उन्नयन व नवनिर्माण का कार्य दिसम्बर, 2023 तक पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 10 जनपदों के बॉर्डर पर गेट के निर्माण हेतु डिजाइन को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अनुमोदन प्रदान किया जा चुका है, गेट के निर्माण कार्य को वर्ष 2024 से पूर्व पूर्ण करा लिया जाए। इण्डो-नेपाल बार्डर मार्ग निर्माण परियोजना के लिए द्वितीय चरण के कार्यों की स्वीकृति हेतु डी0पी0आर0 यथाशीघ्र भारत सरकार को प्रेषित की जाये।

Read More »

सरस्वती विद्या मंदिर का परीक्षा परिणाम विद्यालय और एनटीपीसी के लिए गौरव का विषय -अभय कुमार समैयार

ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर एनटीपीसी ऊंचाहार ने बोर्ड परीक्षा परिणाम के आधार पर तहसील जिला और प्रदेश की प्रवीणता सूची में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एनटीपीसी ऊंचाहार के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिए समस्त आचार्य और प्रधानाचार्य बधाई के पात्र हैं, जिनके परिश्रम के चलते इतना बढ़िया परीक्षा फल प्राप्त हुआ है। निश्चित रूप से यह विद्यालय ही नहीं एनटीपीसी के लिए भी गर्व का विषय है। मुख्य अतिथि ने हाईस्कूल और इंटर में 90ः से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को अवसर विशेष पर एनटीपीसी की ओर से सम्मानित करने की भी घोषणा की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एनटीपीसी ऊंचाहार मानव संसाधन विभागाध्यक्ष अनिल कुमार डैंग ने विद्यार्थियों को लक्ष्य तय करने और उसे हासिल करने हेतु कठोर परिश्रम करने का पाथेय प्रदान किया ,उन्होंने यह भी कहा कि लक्ष्य भी अनंत है और उसे प्राप्त करने के साधन भी अनंत हैं जिसे ऊर्जावान छात्र ही प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के उपाध्यक्ष एवं एनटीपीसी ऊंचाहार में वरिष्ठ प्रबंधक राजेश सिंह ने कहा कि विद्यालय की इस उपलब्धि पर पूरा प्रबंध तंत्र प्रसन्न है और विद्यालय की ओर से सम्मान प्रदान करने के लिए हम सब सदैव तत्पर हैं।

Read More »

विश्व रेडक्रॉस दिवस (8 मई) पर विशेष: आपदा के समय भरोसेमंद दोस्त है रेडक्रॉस

रेडक्रॉस की स्थापना महान् मानवता प्रेमी जीन हेनरी डयूनेंट द्वारा की गई थी, इसीलिए उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रतिवर्ष विश्वभर में 8 मई का दिन ‘अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस’ के रूप में मनाया जाता है और संस्था की गतिविधियों से आम आदमी को अवगत कराने के प्रयास किए जाते हैं। रेडक्रॉस की स्थापना वर्ष 1863 में हुई थी और अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस सोसायटी दुनिया के सभी देशों में रेडक्रॉस आन्दोलन का प्रसार करने के साथ-साथ रेडक्रॉस के आधारभूत सिद्धांतों के संरक्षक के रूप में भी कार्य कर रही है। 8 मई 1828 को जन्मे डयूनेंट 1859 में हुई सालफिरोनो (इटली) की लड़ाई में घायल सैनिकों की दुर्दशा देख बहुत आहत हुए थे क्योंकि युद्धभूमि में पड़े इन घायल सैनिकों के उपचार के लिए कोई चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध नहीं थी। युद्ध मैदान में घायल पड़े इन्हीं सैनिकों के दर्दनाक हालातों पर अपने कड़वे अनुभवों के आधार पर उन्होंने ‘मेमोरी और सालफिरोनो’ नामक एक पुस्तक भी लिखी और 1863 में रेडक्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति ‘आईसीआरआई’ का गठन किया। डयूनेंट के सतत प्रयासों की बदौलत ही 1864 में जेनेवा समझौते के तहत ‘अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस मूवमेंट’ की स्थापना हुई।
डयूनेंट ने इटली में युद्ध के दौरान रक्तपात का ऐसा भयानक मंजर देखा था, जब चिकित्सकीय सहायता के अभाव में युद्धक्षेत्र में अनेक घायल सैनिक हृदयविदारक कष्टों से तड़प रहे थे। ऐसे घायलों की सहायता के लिए उन्होंने स्थायी समितियों के निर्माण की आवश्यकता को लेकर आवाज बुलंद की, जिसका असर भी दिखा। युद्ध में आहतों की स्थिति के सुधार के साधनों का अध्ययन करने के लिए उसके बाद एक आयोग का गठन किया गया। 1863 में जेनेवा में एक अंतर्राष्ट्रीय बैठक में रेडक्रॉस के आधारभूत सिद्धांत निर्धारित किए गए तथा रेडक्रॉस आन्दोलन का विकास करते हुए आहत सैनिकों और युद्ध पीड़ितों की सहायता संगठित करने हेतु दुनियाभर के सभी देशों में राष्ट्रीय समितियां बनाने पर जोर दिया गया। नेपोलियन तृतीय के हस्तक्षेप के चलते अंतर्राष्ट्रीय समिति ‘स्विस फेडरल काउंसिल’ को 8 अगस्त 1864 को जेनेवा में सम्मेलन बुलाने के लिए राजी करने में सफल हुई, जिसमें 26 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Read More »

कर्नाटक में भाजपा से नाराज दिखे बजरंगबली, सर्वे में कांग्रेस को बहुमत !

राजीव रंजन नाग; नई दिल्ली। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है। राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होगा। इससे पहले सभी पार्टियां युद्ध स्तर पर चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। बड़े-बड़े दिग्गज नेता अपने दलों के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. कर्नाटक में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में नजर आ रहा है, लेकिन जेडीएस को भी कोई हल्के में नहीं आंक सकता।
ऐसे चुनावी माहौल में कर्नाटक के लोगों की राय जानने के लिए सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए ये फाइनल ओपिनियन पोल किया है। इस सर्वे में सवाल किया गया कि क्या लगता है कर्नाटक में कौन जीतेगा ? ओपिनियन पोल में शामिल लोगों में से 44 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस का नाम लिया। जबकि 32 प्रतिशत बीजेपी से साथ नजर आए। वहीं 15 प्रतिशत ने जेडीएस, 4 प्रतिशत ने त्रिशंकू, 2 प्रतिशत ने अन्य और 3 प्रतिशत ने पता नहीं कहा।

Read More »

संत सत्यानन्द त्यागी द्वारा रचित ‘काव्य सरोज’ पुस्तक का विमोचन

ऊंचाहार, रायबरेली। शिवमंगल मौर्य इंटर कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव के अवसर पर संत सत्यानन्द त्यागी द्वारा रचित काव्य सरोज का कवि व लेखक डॉ अमरनाथ सिंह, डॉ. आर.पी. मौर्य, डॉ. सरिता मौर्या, डॉ. राधेश्याम मौर्य, रणविजय निषाद व मंचासीन भंते व संतों ने विमोचन किया। बाद में अतिथियों को पुस्तक की प्रति भेंट की गई। वहीं शिवमंगल मौर्य इंटर कॉलेज के हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में सर्वाेच्च स्थान पाने वाले 5-5 छात्र व छात्राओं व उनके माता पिता को अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Read More »

राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

ऊंचाहार, रायबरेली। विश्व को अहिंसा, करुणा, दया व मानवता का संदेश देने वाले महामानव तथागत बुद्ध की जयंती के उपलक्ष में नगर में 13वां राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें वक्ताओं ने लोगों से उनके उपदेशों के अनुसरण का आह्वान किया। समारोह का आयोजन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आर पी मौर्य की ओर से किया गया। रविवार को नगर के शिवमंगल मौर्य इंटर कालेज में आयोजित महोत्सव में वक्ताओं ने कहा कि महात्मा बुद्ध के मानवतावादी उपदेशों को आत्मसात करके ही देश दुनिया में शांति व विकास के आयाम स्थापित किए जा सकते हैं।
बौद्ध महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा तथागत बुद्ध की प्रतिमा पर मोमबत्ती जलाकर किया गया। मुख्य अतिथि आईएएस एकेडमी प्रयागराज के डायरेक्टर डॉ. के.डी. सिंह ने तथागत बुद्ध की जीवनी और उनके उपदेशों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि तथागत बुद्ध ने दुनिया को अहिंसा, करुणा, प्रेम व मानवता का संदेश दिया था। इनके बताये गए मार्ग पर चलकर ही विश्व में शांति की स्थापना की जा सकती है।

Read More »

स्कूली छात्र का शव पेड़ से लटकता मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के पूरे फेरु सिंह मजरे पहरेमऊ निवासी छात्र सत्यम का शव आम की बांग में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। घर से सुबह स्कूल के लिए गया हुआ छात्र जब देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने सत्यम की खोजबीन शुरू की। तब उन्हें एक आम की बांग में फांसी के फंदे से लटका हुआ शव मिला। लोगों की सूचना पर पुलिस व फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुँची। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। जब रविवार को दोपहर में छात्र का शव गांव पहुंचा तो परिजनों सहित ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया और अंतिम संस्कार करने के लिये मना कर दिया और रोड जाम करने के लिये जाने लगे, तभी प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा समझाने बुझाने के बाद छात्र का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक छात्र सत्यम के पिता श्रीपाल ने आरोप लगाया है की हत्या कर शव को लटकाया गया है जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

Read More »

तय समय में सड़कों का काम पूरा करना बना चुनौती

♦ समय सीमा में पूरा करें काम ना होने पर जिलाधिकारी ने दी चेतावनी
मथुरा। इस समय जनपद में कई बेहद महत्वपूर्ण सड़कों पर काम चल रहा है। तय समय सीमा में इन कामों को पूरा कराना चुनौती बन गया है। इसके बाद बरसात शुरू हो जाएंगे जिससे काम और लटक सकता है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद मथुरा में कोसी नंदगांव बरसाना गोवर्धन सौंख मथुरा एवं मथुरा राया एक्सप्रेस वे मार्ग तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण के कार्य तय समय सीमा के अंतर्गत पूरा होने नहीं दिख रहे हैं। डीएम ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग तथा अवर अभियन्तागण, राहुल शर्मा, सतेन्द्र कुमार सिंह, मुकेश कुमार गोयल, सुधीर कुमार, महेन्द्र प्रताप सिंह, कुंवर आशीष, मोहम्मद आरिफ, राकेश कुमार प्रथम, राकेश कुमार द्वितीय, अवनीश शर्मा, अवधेश कुमार सिंह, रविकांत सिंह, प्रदीप कुमार, नवीन कुमार सुमन, कप्तान सिंह,संजय कुमार, उमेश कुमार एवं प्रबन्ध निदेशक मै. आरपी इंफावेंचर प्राइवेट लिमिटेड आगरा दिनेश राठौर को चेतावनी निर्गत की। लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद मथुरा में कोसी नंदगांव बरसाना गोवर्धन सौंख मथुरा एवं मथुरा राया एक्सप्रेस वे मार्ग तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। यह कार्य 30 जून तक पूर्ण किया जाना है। किन्तु भौतिक प्रगति माह मार्च तक 58 प्रतिशत थी तथा भौतिक प्रगति माह अप्रैल तक मात्र 60 प्रतिशत है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को चेतावनी निर्गत की गई है।

Read More »

विद्युत विभाग के तीन अधिकारियों सहित आधा दर्जन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

♦ कोर्ट के आदेश पर एक्सईएन, एसडीओ, जेई के खिलाफ लिखी गई रिपोर्ट
♦ गोवर्धन थाने में दर्ज हुई एफआईआर में तीन लाइन मैन के नाम भी शामिल
मथुरा। विद्युत विभाग में हडकंप की स्थिति है। हादसों के बाद अक्सर आम आदमी चुप्पी साध जाता है। विभाग के अधिकारी भी आश्वासन देकर मुकर जाते हैं। इसके बाद बात आई गई हो जाती है। इस बार तीन अधिकारी सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने से मामला फंस गया है। थाना गोवर्धन पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। नगला धनसिंह में पशुओं को पानी पिलाने जा रही महिला की विद्युत पोल के सपोर्टिंग तार के करंट से मौत हो गई थी। विद्युत निगम के अधिकारियों ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। मुआवजा न मिलने पर मृतका के पति ने कोर्ट के आदेश पर विद्युत निगम के एक्सईएन, एसडीओ, जेई के अलावा तीन लाइन मैन के खिलाफ लापरवाही एवं उतावलेपन में महिला की हत्या के आरोप में गोवर्धन थाने में केस दर्ज कराया है।

Read More »