ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर एनटीपीसी ऊंचाहार ने बोर्ड परीक्षा परिणाम के आधार पर तहसील जिला और प्रदेश की प्रवीणता सूची में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एनटीपीसी ऊंचाहार के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिए समस्त आचार्य और प्रधानाचार्य बधाई के पात्र हैं, जिनके परिश्रम के चलते इतना बढ़िया परीक्षा फल प्राप्त हुआ है। निश्चित रूप से यह विद्यालय ही नहीं एनटीपीसी के लिए भी गर्व का विषय है। मुख्य अतिथि ने हाईस्कूल और इंटर में 90ः से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को अवसर विशेष पर एनटीपीसी की ओर से सम्मानित करने की भी घोषणा की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एनटीपीसी ऊंचाहार मानव संसाधन विभागाध्यक्ष अनिल कुमार डैंग ने विद्यार्थियों को लक्ष्य तय करने और उसे हासिल करने हेतु कठोर परिश्रम करने का पाथेय प्रदान किया ,उन्होंने यह भी कहा कि लक्ष्य भी अनंत है और उसे प्राप्त करने के साधन भी अनंत हैं जिसे ऊर्जावान छात्र ही प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के उपाध्यक्ष एवं एनटीपीसी ऊंचाहार में वरिष्ठ प्रबंधक राजेश सिंह ने कहा कि विद्यालय की इस उपलब्धि पर पूरा प्रबंध तंत्र प्रसन्न है और विद्यालय की ओर से सम्मान प्रदान करने के लिए हम सब सदैव तत्पर हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने बड़ी गर्म जोशी के साथ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, डीएवी के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार मिश्र, चिन्मय विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार सिंह एवं ऊंचाहार क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, विद्वत परिषद के पदाधिकारियों तथा एनटीपीसी यूनियन के पदाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव, आज्ञा शरण सिंह, राकेश कुमार शुक्ला आदि का परिचय एवं स्वागत अंगवस्त्र एवं श्रीफल द्वारा कराया। विद्यालय की ओर से अतिथियों के कर कमलों द्वारा तहसील जनपद एवं प्रदेश की मेरिट में स्थान पाने वाले छात्रों- श्रद्धा सिंह आशेन्द्र सिंह चौहान, अपर्णा शुक्ला, आयुषी पाठक,अंकित विश्वकर्मा, आदित्य कुमार पांडेय, आदेश रत्न पाठक, आकांक्षा यादव ,रिया अग्रहरि आदि 19 छात्रों को चेक द्वारा प्रोत्साहन धनराशि तथा अभिभावकों को अंगवस्त्र प्रदान करके उनका उत्साह बढ़ाया। विद्यालय के कोषाध्यक्ष आर. पी. बाथम तथा प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य गया प्रसाद गुप्ता की सक्रिय एवं गरिमामयी भागीदारी रही। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक शिव करन तिवारी, रामकृपाल द्विवेदी, साहब लाल श्रीवास्तव, अमरेश यादव, आदेश गुप्ता, धनराज यादव, जितेंद्र कुमार सिंह, नरेंद्र यादव, दिनेश बहादुर सिंह, ज्ञान प्रकाश शुक्ला सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन विद्यालय समिति के सदस्य गया प्रसाद गुप्ता एवं संचालन दुर्गेश चंद पांडेय ने किया।
Home » मुख्य समाचार » सरस्वती विद्या मंदिर का परीक्षा परिणाम विद्यालय और एनटीपीसी के लिए गौरव का विषय -अभय कुमार समैयार