Monday, May 13, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत विभाग के तीन अधिकारियों सहित आधा दर्जन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

विद्युत विभाग के तीन अधिकारियों सहित आधा दर्जन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

♦ कोर्ट के आदेश पर एक्सईएन, एसडीओ, जेई के खिलाफ लिखी गई रिपोर्ट
♦ गोवर्धन थाने में दर्ज हुई एफआईआर में तीन लाइन मैन के नाम भी शामिल
मथुरा। विद्युत विभाग में हडकंप की स्थिति है। हादसों के बाद अक्सर आम आदमी चुप्पी साध जाता है। विभाग के अधिकारी भी आश्वासन देकर मुकर जाते हैं। इसके बाद बात आई गई हो जाती है। इस बार तीन अधिकारी सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने से मामला फंस गया है। थाना गोवर्धन पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। नगला धनसिंह में पशुओं को पानी पिलाने जा रही महिला की विद्युत पोल के सपोर्टिंग तार के करंट से मौत हो गई थी। विद्युत निगम के अधिकारियों ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। मुआवजा न मिलने पर मृतका के पति ने कोर्ट के आदेश पर विद्युत निगम के एक्सईएन, एसडीओ, जेई के अलावा तीन लाइन मैन के खिलाफ लापरवाही एवं उतावलेपन में महिला की हत्या के आरोप में गोवर्धन थाने में केस दर्ज कराया है। थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक सात जुलाई 2022 को सुनीता (40) पत्नी ओमवीर निवासी नगला धनसिंह भाग पाडल पशुओं को पानी पिलाने जा रही थी। रास्ते में विद्युत पोल के सपोर्टिंग तार से उसे करंट लग गया। सुनीता की मौके पर ही मौत हो थी। घटना की सूचना पर एक्सईएन गोवर्धन वीरेंद्र सिंह, बरसाना एसडीओ संजय कुमार, जेई गजेंद्र सिंह, लाइन मैन दीपक, वकील, महादेव मौके पर पहुंचे। मृतका सुनीता के शव को विद्युत पोल से अलग हटवाकर ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया था। इसके बाद ग्रामीणों ने महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मुआवजा ने मिलने पर मृतका के पति ओमवीर ने विद्युत निगम के एक्सईएन, एसडीओ, जेई, लाइन मैन के खिलाफ गोवर्धन थाने ने तहरीर दी। थाने में सुनवाई न होने पर ओमवीर ने कोर्ट के आदेश पर एक्सईएन गोवर्धन वीरेंद्र सिंह, बरसाना एसडीओ संजय कुमार, जेई गजेंद्र सिंह, लाइन मैन दीपक, वकील, महादेव के खिलाफ उतावलेपन में लापरवाही से महिला की हत्या के आरोप में केस दर्ज कराया है।
‘‘कोर्ट के आदेश पर विद्युत निगम के एक्सईएन, बरसाना के एसडीओ और जेई के अलावा तीन लाइन मैन के खिलाफ धारा 304 ए के आरोप में केस गोवर्धन थाने में दर्ज किया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।’’
-राम मोहन शर्मा, सीओ गोवर्धन।