Monday, November 25, 2024
Breaking News

भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ पकड़े 2 भाई

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, नीरज चक्रवाणि। आबकारी विभाग की टीम ने होली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए आज पुलिस पार्टी के साथ गांव वाजिदपुर में छापा मारकर 2 सगे भाईयों को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आबकारी विभाग के आबकारी निरीक्षक एस.पी. सिंह ने आज अपनी टीम व पुलिस टीम के साथ गांव वाजिदपुर में छापा मारकर 2 सगे भाईयों से दूसरे ब्राण्ड की 2 पेटी अंग्रेजी शराब व 37 कुट्टू तथा एक मैजिक लोडर व एक बाइक बरामद की है। टीम ने आरोपी दोनों भाईयों भोला व अनिल पुत्रगण श्यौदान सिंह निवासी गांव नीरजा गोकुलपुर को गिरफ्तार भी किया है।

Read More »

गौकशी का आरोपी गिरफ्तार

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, नीरज चक्रवाणि। कोतवाली क्षेत्र के गांव नरहरपुर दोस्तपुर में कल एक बाग में गाय के मिले अवशेष व गौकशी की कोतवाली में सुशील कुमार पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी नीरजा गोकुलपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के बाद कोतवाली पुलिस ने गौकशी के नामजद आरोपी शब्बन पुत्र खचेर खां निवासी गांव आरिफपुर भोगपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Read More »

आयकर विभाग की दस्तक से मचा हड़कंप

2017.03.07 08 ravijansaamna skजीएम ग्लास में आयकर विभाग का सर्वे
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर की औद्योगिक इकाई में आयकर एवं केद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग की संयुक्त टीम ने दस्तक दी। आयकर विभाग ने राजा का ताल स्थित फैक्ट्री में देर शाम तक पत्रावलियां खंगाली। सुबह करीब ग्यारह बजे राजा का ताल क्षेत्र स्थित जीएम ग्लास में पहुंची आयकर विभाग की टीम ने फैक्ट्री में मौजूद व्यापारिक गतिविधियां से जुडे कागजात खंगाले। वहीं फैक्ट्री के लेखा विभाग से जुडे कर्मचारियों पर भी आयकर विभाग के अधिकारियों की नजर रही। वहीं औद्योगिक इकाई में आयकर सर्वे की जानकारी मिलने पर अन्य फैक्ट्रियों के संचालकों में हडकंप मचा रहा। कई कारखानेदारों की नजर आयकर विभाग के अगले कदम पर रही।

Read More »

हुड़दंगियों पर चलेगा प्रशासन का चाबुक

त्यौहार पर शांति और सौहार्द को लेकर सतर्कता
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। होली पर जिले में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। जिला प्रशासन का मुख्य फोकस जिला एवं नगर की मिश्रित आबादी पर रहेगा। वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में डीएम ने मजिस्ट्रेट तैनात करते हुए संबंधित थाना प्रभारी को विशेष एतिहायत बरतने के निर्देश दिए हैं। 

Read More »

फायरिंग और मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज

लाइनपार क्षेत्र के नगला केशो में दो पक्षों के बीच हुई थी मारपीट और फायरिंग
मारपीट में चार लोग हुए थे घायल, पुलिस ने किया पांच के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
टूंडला/फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना क्षेत्र के लाइनपार में सोमवार रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई। इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सोमवार रात्रि करीब आठ बजे थाना क्षेत्र के गांव नगला केशो में दो पक्ष आमने सामने आ गए। शीतल प्रसाद निषाद पुत्र छोटेलाल का आरोप है कि सोमवार को उनके भाई वीर सिंह ने खेत की सिंचाई के लिए पाइप डाला था। इसका श्याम सुंदर निषाद पुत्र केसरी लाल ने विरोध किया। 

Read More »

विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत

मायका पक्ष की तहरीर पर पति सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र के गांव पूछरी अतुर्रा में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी न होने पर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

जिला अस्पताल में दलालों पर होगी कार्यवाही

2017.03.07 06 ravijansaamna skजिलाधिकारी ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। डीएम नेहा शर्मा ने आज जिला अस्पताल में दस्तक दी। डीएम की कार अस्पताल में घुसते ही वहां हड़कंप मच गया। अपने निरीक्षण के दौरान डीएम ने बाहर दवा लिखे जाने और जांच आदि कार्य के लिए दलाल किस्म के लोगों द्वारा मरीजों से सुविधा शुल्क वसूले जाने की शिकायत पर डीएम ने सख्त नाराजगी जताई। महिला एवं पुरूष अस्पताल में इलाज के मरीजों से वसूली की शिकायत सामने आने पर डीएम ने सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा आज दोपहर को लगभग एक बजे जिला अस्पताल में दाखिल हुईं। 

Read More »

सीएसए में मतगणना प्रशिक्षण संबंधी बैठक आहूत की गई

2017.03.07 04 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने कैलाश भवन, सभागार, सीएसए में मतगणना प्रशिक्षण संबंधी बैठक आहूत की। श्री शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मतगणना भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्पन्न होगी। श्री शर्मा ने मौजूद निर्वाचन संबंधी मतगणना अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना स्थल मण्डी समिति, नौबस्ता में दिनाॅक 11 मार्च, 2017 को सुबह 6:00 बजे उपस्थित हों व 07:30 बजे हाल में दाखिल हो जायें। मोबाइल एवं केलकुलेटर साथ में न लायें वहाॅ पर मौजूद डिस्प्ले बोर्ड पर विधानसभा वार एवं टेबिल बार ड्यूटी का निर्धारण अंकित होगा। मतगणना कार्मिक टू व्हीलर ला सकते हैं जिसे पार्किंग में खड़ा करें व आईडी कार्ड के लिए फोटो सम्बन्धित अधिकारी को दें दें। 

Read More »

मतगणना परिसर में केवल पास धारक व्यक्तियों को ही मिलेगा प्रवेश

डीएम ने मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस, पान, बीड़ी, सिगरेट व मोबाइल पूरी तरह से किया प्रतिबंधित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने जनपद की विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना कार्य को सकुशल, शांतिपूर्वक व फुलप्रूफ व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराने के उददेश्य से अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्टेडियम मतगणना स्थल जहां चारों विधानसभाओं के मतगणना कार्य किया जाना है वहां पर मतगणना कार्य की सकुशल निष्पक्ष, निर्भीक, भयरहित तथा फुलप्रूफ व्यवस्था में शांति पूर्वक सम्पन्न कराया जाना है जिसकी सभी अवश्यक तैयारियां समय रहते पूरा कर ले। 

Read More »

अकबरपुर तहसील के सामने एलआईसी सिंगल विन्डों का हुआ शुभारंभ

2017.03.07 02 ravijansaamnaग्राहकों से एलआईसी कर्मी व एजेन्ट मधुर व संवेदनशील व्यवहार बनाकर उसकों जीवन सुरक्षा लाभों की दे जानकारी: एके श्रीवास्तव
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर तहसील के सामने एलआईसी ने ग्राहकों को समय समय पर एलआईसी द्वारा लाभ परख योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनके पालिसी का प्रीमियम जमा करने के लिए एलआईसी सिंगल विन्डो का शुभारंभ कानपुर मण्डलीय कार्यालय के सेल्स मण्डलीय सेल्स मैनेजर एलआईसी एके श्रीवास्तव ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि यह ग्राहकों को सातों दिन सेवा देगा। उन्होंने एलआईसी के शाखा प्रबन्धक ब्रजमोहन गुप्ता सहित उपस्थित एलआईसी के अधिकारियों व एजेन्टों से कहा कि किसी भी संस्था का ग्राहक उसका भगवान होता है।

Read More »