Sunday, September 22, 2024
Breaking News

आचार संहिता की अवहेलना करने वाली पार्टी पर पैनी नजर रखें-जिला निर्वाचन अधिकारी

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी  नवनीत सिंह चहल ने निर्वाचन कार्यालय के सभागार में मीडिया माॅनीटरिंग एण्ड सर्टिफिकेशन कमटी के साथ बैठक की। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहाकि पेड न्यूज का किसी भी दशा में प्रकाशन न किया जाए। लोकसभा निर्वाचन के दौरान ऐसी न्यूजों पर समिति नजर रखेगी और वैधानिक कार्यवाही करेगी। उन्होनें कहा कि इलेक्ट्रानिक, प्रिंट मीडिया की प्रतिनिधि किसी के पक्ष में पेड न्यूज निकालने से पहले निर्वाचन द्वारा गठित समिति के अनुमोदनोपरान्त ही पेड न्यूज या विज्ञापन प्रसारित करे।  डीएम ने कहा कि धारा 171 ख के अनुसार कोई व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति को उसके निर्वाचक अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के उदेश्य से नगद या वस्तु रूप में कोई पारितोष देता है या लेता है तो यह अपराध है। इसके लिए एक वर्ष तक का कारावास या जुर्माना या दोनों से दण्ड लिया जा सकता है। राजनैतिक पार्टी की व्यय व समाचारों की निगरानी सहित आचार संहिता का अवहेलना करने वाली पार्टी पर पैनी नजर बनाये रखने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान उप जिलानिर्वाचन अधिकारी बच्चा लाल मौर्य, कोषाधिकारी सदन गोपाल मिश्र, उपायुक्त रोजगार गौरव मिश्रा, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित निगरानी समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Read More »

प्रशिक्षण में सतत विकास लक्ष्य एजेंडा 2030 की दी गई जानकारी

चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। गोल पे बोल अभियान के तहत ग्राम्या संस्थान चंदौली व ‘सहयोग’ लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में लालतापुर गांव में शुक्रवार को आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तिम दिन युवाओं को सतत विकास लक्ष्य एजेंडा 2030 के बारे में जागरूक करना व युवाओं की सक्रिय नागरिक के रूप क्या क्या और कैसे अपनी भूमिका निभा सकते हैं की जानकारी दी गयी।प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर ने युवाओं को बताया की सतत विकास लक्ष्य एजेंडा 2030 के अंतर्गत 17 लक्ष्य निर्धारित किये गए हैं जिसमें गरीबी, भुखमरी को पूरी तरह से समाप्त करना, सभी को बेहतर स्वास्थ्य, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना , लैंगिक असमानता को पूरी तरह से समाप्त करना, देश मे शांति और सौहार्द सुनिश्चित करना प्रमुख है। 193 देशों ने संयुक्त राष्ट्र संघ में इस पर हस्ताक्षर किया है, जिसमे भारत भी शामिल है।

Read More »

मजिस्ट्रीयल जांच हेतु कोई भी व्यक्ति प्रस्तुत कर सकता है साक्ष्य: एसडीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कारागार जनपद कानपुर देहात में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी सुखई सिंह पुत्र विशम्भर सिंह उम्र 64 वर्ष निवासी ग्राम रायपुर, थाना अकबरपुर, जनपद कानपुर देहात की दिनांक 09/10 अक्टूबर 2018 की रात्रि समय 00.25 बजे जिला चिकित्सालय में भर्ती रहने के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर को जांच अधिकारी नामित किया है। जिसकी जांच की जा रही है।
उप जिला मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी अकबरपुर आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण में यदि कोई व्यक्ति अपना बयान/साक्ष्य देना चाहता है तो दिनांक 25 मार्च 2019 तक कार्यालय समय में आकर कार्यालय उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का अभिलेखीय अथवा अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहे तो वह भी प्रस्तुत कर सकता है।

Read More »

पीठासीन व मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण 25 मार्च से: जोगिन्दर सिंह

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लेक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रथम/द्वितीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक/प्रशिक्षण) जोगिन्दर सिंह ने निर्धारित किया गया है। उन्होंने समस्त मतदान कार्मियों को निर्देश दिये है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में समय से उपस्थित होकर प्रशिक्षण को भली भाति ले। अनुपस्थित होने का कडी कार्यवाही की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक/प्रशिक्षण) जोगिन्दर सिंह ने समस्त निर्वाचन सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि प्रशिक्षण हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें यथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु जनरेटर, कक्षों में प्रकाश व पंखों की व्यवस्था, प्रोजेक्टर चलाये जाने हेतु पावर प्लग, कार्मिकों की उपस्थिति एवं मास्टर ट्रेनरों हेतु पर्याप्त मेज-कुर्सी, प्रतिदिन अकबरपुर डिग्री कालेज अकबरपुर के परिसर व कक्षों की साफ सफाई, पेयजल हेतु टैंकर, मास्टर ट्रेनरों हेतु 02 पालियों में जलपान एवं मध्यान्ह में लंच पैकेट, स्वास्थ्य सुविधायों हेतु दवाओं सहित डाक्टर की टीम, शान्ति एवं यातायात व्यवस्थायें कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

हेल्पलाइन 1950 पर काॅल कर मतदाता ले जानकारी: उप जिला निर्वाचन अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने बताया कि स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु देश का महा त्यौहार का मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा तैयार किया गया देश का महा त्यौहार का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करते हुए बताया कि लोक सभा चुनाव के लिए तैयार हो जाएई। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में कोई भी मतदाता नही छूटना चाहिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आसान सत्यापन आसान पंजीकरण की जानकारी के लिए अपना नाम मतदाता सूची से सत्यापित करने के लिए मतदाता हेल्पलाइन 1950 पर काॅल कर या वोटर हेल्पलाइन एंड्राॅयड ऐप का प्रयोग करें अथवा www.nvsp.in से जानकारी ले सकते है। उन्होंने बताया कि यदि मतदाता 18 प्लस है लेकिन मतदाता के रूप में पंजीकृत नही है तो www.nvsp.in पर जाये या निकटतम मतदाता सुविधा केन्द्र में सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में कोई मतदाता मतदान के लिए न छूटे।

Read More »

समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण 16 मार्च को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक/प्रशिक्षण) जोगिन्दर सिंह ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों की विकास भवन आडिटोरियम में दिनांक 16 मार्च 2019 को पूर्वान्ह 11 बजे से 2 बजे तक प्रशिक्षण कार्यक्रम (सामान्य प्रशिक्षण/ईवीएम एवं वीवीपैट) का आयोजन किया गया है। उन्होने समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये है कि सामान्य प्रशिक्षण में समय से उपस्थित होकर प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

Read More »

श्रेयस तलपड़े सेट पर हुए चोटिल, दर्द के बावजूद शूटिंग रखी जारी

मुम्बई, जन सामना ब्यूरो। बहुमुखी अभिनेता श्रेयस तलपड़े इन दिनों काफी व्यस्त हैं। वे एक टीवी सिरीज के साथ ही आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बार-बार उन्होंने ये साबित किया है कि चाहे गंभीर भूमिकाएं हों या कॉमिक, वे बेजोड़ हैं।
वह सिरीज माई नेम इजज लखन में अपने प्रदर्शन के लिए समर्पित हैं, यहां तक कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म सेटलर्स’ के लिए बैक-टू-बैक शूटिंग शेड्यूल को भी टाल दिया।
हाल ही में, ‘माई नेम इजज लखन’ के लिए वे एक कुश्ती दृश्य की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए और उनके कन्धे पर चोट लग गई थी। शॉट के बाद श्रेयस काफी दर्द में थे और इसकी वजह से उन्हें ब्रेक लेना पड़ा, क्योंकि उनके कलाकारों और क्रू मेंबर को चोट लगने की चिंता थी।

Read More »

पानी को लेकर दो पक्ष भिड़े एक घायल रेफर

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव जिरौली में सरकारी नलकूप की नाली से खेत में पानी ले जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें दोनों ओर से चले लात घूंसे और लाठी डंडों से एक युवक घायल हो गया। जिससे उपचार के लिए अलीगढ जेएन मेडिकल रेफर किया गया है। गांव जिरौली के लोगों के अनुसार गांव के विष्णु पुत्र जय प्रकाश ने अपने खेतों में पानी ले जाने के लिए नलकूप की सरकारी नाली से घासल फूंस काटकर साफ किया। और खेतों में पानी ले जाने की तैयारी की। मगर गांव के रहने वाले व्यक्ति नंगा ने अपने खेतों में पहले पानी ले जाने की जिद की। इस पर दोनों मंे विवाद हो गया। नंगा ने अपने बच्चों तथा अन्य अपने साथियों को बुला लिया और विष्णु की लात घूंसों से जमकर पिटाई लगा दी। जब खबर विष्णु के परिजनों को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गये। जहां दोनों ओर से जमकर लात घूंसे, थप्पड और लाठी डंडे चले। जिसमें विष्णु गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। उधर नंगा और उसके साथी विष्णु को मृत समझकर घायल और अचेतावस्था में छोडकर पुलिस को देखकर भागगये। पुलिस घायल विष्णु को सीएचसी लाई। जहां हालत गंभीर होने के कारण विष्णु को अलीगढ रेफर कर दिया।जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष द्वारा कोतवाली में घटना की तहरीर नहीं दी गई थी।

Read More »

शुरू हुई आलू की खुदाई ठप्प हुई स्कूलों में पढ़ाई

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। देश के सबसे अनिवार्य विषय शिक्षा को बढावा देने के लिए भारत सरकार अरबों रूपये पानी की तरह बहा रही हैं। वहीं कुछ लोग सरकार की इस योजना को पलीता लगाने में जुटे हैंै। जिससे बच्चों की पढाई पर गहरा असर पड रहा है। खेतों में हो रही आलू की खुदाई के साथ विद्यालयो में छा़त्रों की स्थिति नगण्य नजर आ रही है।   बता दें कि मार्च के प्रथम सप्ताह से खेतों में आलू की खुदाई शुरू होने के साथ ग्रामीण अपने बच्चों को पढाई से रोकर खेतों में आलू एकत्र करने के लिए भेज देते हैं। ऐसा कई वर्षों से प्रतिवर्ष देखा जा रहा है। उधर शिक्षक शिक्षिकायें भी इससे बेखबर बच्चों को विद्यालय बुलाने का प्रयास नहीं करते है। सुबह से दोपहर तक विद्यालयों में अपनी हाजिरी लगाकर आराम फरमाकर अपने घरों को चले जाते है। खेतों में आलू एकत्र करने के लिए बच्चों को किसानों से धन मिलता है। जिससे बच्चों के माता पिता काफी खुश हो जाते है।

Read More »

आठ वर्षीय बालिका से ताऊ ने किया दुष्कर्म

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक पचास वर्षीय अधेड ने अपने भाई की आठ वर्षीय पुत्री के साथ दुष्कर्म कर दिया। जिससे बालिका की हालत बिगड गई। पता लगने पर पीडिता के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस कथित दुष्कर्मी ताऊ को पकडकर ले गई।सूत्रों के अनुसार गांव की बालिका अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी उसका लगभग पचास वर्षीय ताऊ उसे बहलाफुसलाकर अपने साथ ले गया और गांव के निकट जंगलों में लेजाकर अपनी हवश का शिकार बना लिया। बाद में उसे घर तक भी छोड गया। रात से लेकर सुबह तक जब बालिका को यूरिन नहीं आया तो उसकी हालत बिगडने लगी। इस पर बालिका की मां ने उसकी बिगडती हालत को बारे में बालिका से जानना चाहा। तो बालिका ने अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी। इस पर घर के अन्य लोग एकत्र हो गये और पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए दुष्कर्मी कथित ताऊ को पकड लिया और पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटना के बारे में छानबीन कर रही थी।

Read More »