हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर नगर अध्यक्ष मूलचंद वाष्र्णेय के नेतृत्व में आज नगर इकाई द्वारा शहर के रूई की मंडी एवं लोहट बाजार में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष मूलचन्द वाष्र्णेय ने कहा कि नगर इकाई द्वारा समय-समय पर विशेष सफाई अभियान जनता की जागरूकता के लिये चलाया जा रहा है। जिससे कि लोग अपने आसपास सफाई रखें। स्वच्छता अभियान को हमको अपने जीवन का एक हिस्सा बना लेना चाहिये। आज अनेकों मलिन बस्तियों में सफाई न होने के कारण वहां के बच्चों को कुपोषण का शिकार होना पड़ रहा है। जहां एक ओर प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सफाई अभियान पर पूरी सरकार को एकजुट किये हुये हैं वहीं कुछ लोग इसको राजनीति से जोड़ रहे हैं। जबकि सफाई व स्वच्छता हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। अगर स्वच्छ रहेगा भारत तो स्वस्थ रहेगा भारत। अगर हमको अपनी आने वाली पीढ़ी को बीमारियों और कुपोषण से बचाना है तो हमको स्वच्छ भारत अभियान के तहत कुछ घंटे सफाई को देने होंगे।
3100 ग्राम खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) घोषित
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में चालू वित्तीय वर्ष में अब तक लगभग 7.50 लाख शौचालयों का निर्माण कराया जा चुका है जो विगत वर्ष में उक्त अवधि में निर्मित शौचालय की तुलना में दो गुना से अधिक है। इसी प्रकार चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 3100 ग्रामों को खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) घोषित किया जा चुका है जो विगत वर्ष की तुलना में लगभग तीन गुना है।
यह जानकारी अपर मुख्य सचिव पंचायती राज चंचल तिवारी ने सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार को दी। सचिव, भारत सरकार परमेश्वरन अय्यर आज उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार के साथ बैठक कर प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के क्रियान्वयन तथा ग्रामीण पेयजल आपूर्ति सम्बंधित परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा कर रहे थे। बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के संयुक्त सचिव, श्री अरूण बरोका एवं श्री सत्यब्रत साहू सहित प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास, अनुराग श्रीवास्तव एवं यूपी जल निगम एवं ग्राम्य विकास के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
नशेबाजों ने वकील को पीटा
जन सामना ब्यूरो, कानपुर। थाना गोविन्द नगर में कुछ नशेबाजों ने एक वकील को पीट दिया वहीं, जब इसकी शिकायत दर्ज कराने पीड़ित थाने पहुँचा तो गोविन्द नगर थाने मे तैनात सिपाही मुकेश कुमार ने नशे की हालत में उल्टा मारपीट का आरोप लगाकर अभ्रता करने लगा। मामला गोविन्द नगर यू ब्लाक निवासी राजीव का है,जो पेशे से वकील है। देर रात, बच्चों के लिए आइसक्रीम लेने घर से निकले थे। तभी जय स्वीट हाउस के पास भीड़ लगी देखी तो भीड़ लगने का कारण पूछा। भीड़ में मौजूद नशेबाज युवकों ने इतनी बात के लिए पहले धक्का-मुक्की की, बाद में मारपीट पर उतारू हो गये युवको ने राजीव को लात-घूसों से गिरा-गिराकर मारा और मौके से भाग गएं।
Read More »लुटेरों के आगे बर्रा पुलिस पस्त
जन सामना संवाददाता, कानपुर। बर्रा में लुटेरों का आतंक इस कदर फैला हुआ है कि महिलाएं अपने घर से निकलने से घबराती हैं। वहीं पुलिस भी लुटेरों के आगे घुटने टेके हुएं है। बर्रा दो निवासी सरोजनी देवी पति स्व. बिहारी लाल बर्रा दो हेमन्त बिहार में रहते हैं। परिवार में दो बेटे संतोष (28) वर्ष लखनऊ में सरकारी विभाग में कार्यरत है और बड़ा बेटा आशीष बाहर रहता है। आज दोपहर सरोजनी देवी बर्रा दो स्थित बैंक से एफडी के एक लाख,पचास हजार रूपयें निकाल कर पैदल घर जा रही थी। घर के करीब प्रकाश आॅयल की दुकान के सामने पहुँची ही थी, कि पीछे से बाइक सवार दो लुटेरों ने सरोजनी को धक्का देकर उनका बैग छींनकर फरार हो गए। दिन-दहाड़े इतनी बड़ी घटना की सूचना से लोगों में सनसनी फैल गयी मौकें पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गयी।
Read More »पुलिस ने 850 पेटी अवैध शराब सहित तस्कर को किया गिरफ्तार
पंजाव से फिरोजाबाद में होती है अवैध शराब की सप्लाई
आगरा एसटीएफ मक्खनपुर पुलिस का रहा सराहनीय कार्य
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद में अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डे द्वारा सभी थाना प्रभारियों / थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में गुरूवार की सुबह थानाध्यक्ष मक्खनपुर ध्यानसिंह की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब की 850 पेटी कीमत लगभग 20 लाख बरामद करते हुए एक अभियुक्त दबोच लिया गया।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक देहात महेन्द्र सिंह ने वार्ता के दौरान बताया कि एसटीएफ आगरा प्रभारी उ0नि0 दुष्यन्त तिवारी को मुखबिर द्वारा जानकारी दी गयी कि आगरा की ओर से कुछ लोग अवैध शराब लेकर आ रहे है। उसी दौरान जनपद का पुलिस बल सतर्क हो गया। थाना मक्खनपुर प्रभारी निरीक्षक ध्यानपाल सिंह को एक ट्रोला नम्बर आर जे 31-जीए- 4505 को देखा रोकने पर ट्रोला चालक वाहन को भगाने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने घेराबन्द करते हुए ट्रोला चालक को दबोच लिया गया।
योगी गद्दी छोड़ो-गोरखपुर में गायें चराओ-कांग्रेस
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। बाबा राघवदास मेडीकल काॅलेज गोरखपुर में आक्सीजन बन्द होने के कारण 36 बच्चों की एक साथ मृत्यु होने एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व शिक्षा मंत्री सिद्धार्थनाथ द्वारा झूठा बयान देने के विरोध में फिरोजाबाद से पूर्व प्रदेश महासचिव कांग्रेस धर्म सिंह यादव के नेतृत्व में धरने का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री योगी गद्दी छोड़ो, गोरखपुर में गायें चराओ के नारे लगाये गये।
जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने कहा कि गोरखपुर की बच्चों की मृत्यु की घटना को लेकर प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर लखनऊ में प्रतिदिन हजारों नेताओं व कार्यकर्ता के साथ लखनऊ में धरना व गिरफ्तारी दे रहे हैं जब तक मृतक के बच्चों के परिजन को न्याय नहीं मिलता तब तक कांग्रेस आन्दोलन करती रहेगी। शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने अपने बयान में कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो गयी है। आये दिन पुलिस कर्मचारी पर हमला हो रहा है। भाजपा सरकार में गुण्डा राज कायम है। जोन 8 प्रवक्ता संदीप तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बढ़त शुरू हो गयी। नगर निकाय की छह सीट छीन ली हैं। अब भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। संचालन सेवादल अध्यक्ष नुरूलहुदा लाला राईन गांधी ने किया।
फांसी लगाकर किशोर ने की आत्महत्या
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के कन्हैया नगर में एक युवक ने बल्ली पर लटक कर आत्म हत्या कर ली। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना लाइनपार क्षेत्र के चन्द्रवार गेट ओमनगर निवासी केशव देव कुशवाह का 16 वर्षीय पुत्र शिवम् आज सुबह अपने घर से निकल गया। जिसने कन्हैया नगर में निर्माणधीन विजली घर में लगी बल्ली पर फांसी के फंदा लगाते हुए आत्म हत्या कर ली। किशोर की मौत के बाद मौके लोगो का हुजूम लग गया। उसी समय सूचना पर एसओ दक्षिण देवेंद्र शंकर पांडेय संग पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले गयी। परिजनों में हत्या की आशंका है, पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल में आज सुबह प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, जिला प्रभारी जितेन्द्र कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौराज मरीजों से भी बात की , अन्त में सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को ठीक बताते हुए । जिला अस्पताल से दबरई की ओर निकल गये।
गुरूवार की सुबह प्रमुख सचिव स्वास्थ्य , जिला प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डे के साथ जिला अस्पताल पहुच कर निरीक्षण किया। अस्पताल में प्रमुख सचिव को देखते ही हडकम्प मच गया। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, एक्सरे कक्ष, वार्ड नम्बर एक -दो तीन के साथ-साथ वर्न बार्ड वृद्ध जन ओपीडी आदि को देखा उसके बाद वह डेगू कक्ष को भी देखने पहुचे।
हाईवे किनारे युवती का शव मिलने से मचा हड़कम्प
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना सिरसागंज क्षेत्र ग्राम सेंदलपुर के समीप नेशनल हाईवे के किनारे एक युवती का शव मिलने से लोगों में हडकम्प मच गया। सर्वप्रथम राहगीरों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। शव को देखकर लगता है कि उसे मारकर यहां फेंका गया है। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। परन्तु कोई भी उसे नहीं पहिचान सका। तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।
चैकी कठफोरी के अंतर्गत पडने वाले ग्राम सैंदलपुर में नेशनल हाईवे के किनारे से गुजर रहे ग्रामीणों को गुरूवार की अल सुबह झाडियों में एक शव पडा देखा। पास जाकर देखा तो शव एक युवती का निकला जिस पर लोगों में हडकम्प मच गया। मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। सूचना पुलिस को दी गई चैकी कठफोरी व थाना सिरसागंज की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास गांव के ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। परन्तु कोई भी उसे नहीं पहिचान सका।
पीड़ित ने की प्रमुख सचिव से थानाध्यक्ष की शिकायत
कहा-बिना जांच के उनके ऊपर लगा दिया हरिजन एक्ट का मुकदमा
जबकि खुद दूसरे पक्ष के खिलाफ दर्ज करायी थी मारपीट की शिकायत
एसएसपी ने सीओ शिकोहाबाद को सौंपी जांच-लगायी मक्खनपुर थानाध्यक्ष को फटकार
पीड़ित का कहना अगर नहीं मिला न्याय तो कर जायेंगे यहां से पलायन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिले के प्रभारी एवं प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार जब मक्खनपुर सदर बाजार स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर रहे थे, उसी वक्त यहीं के स्टेशन रोड निवासी विजय कुमार पुत्र चंदन सिंह, उनकी पत्नी गीता व बेटियां सोपाली और वैष्णो पहुंचे। उन्हांेने प्रमुख सचिव से थानाध्यक्ष मक्खनपुर की शिकायत करते हुये कहा, हम तो अपनी पीड़ा लेकर थाने पहुंचे थे पानी के विवाद में सामने ही स्थित पड़ोसी दबंग ने मारपीट कर घायल कर दिया था, उन पर कार्रवाई न करते हुये थानाध्यक्ष ने हमारे खिलाफ ही हरिजन एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया, इस पर प्रमुख सचिव ने एसएसपी से इसे गंभीरता से देखने को कहा, जिस पर एसएसपी ने एसओ को फटकार लगायी और मामले की जांच सीओ शिकोहाबाद को सौंपी।