मेरा ख्याल है कि ‘कबूतर और बिल्ली’ वाली कहावत तो सब जानते ही होंगे। अगर नहीं भी जानते हैं तो उसका भाव यह है- कि यदि आप किसी भी समस्या को सम्मुख देखकर, उससे किनारा करने का प्रयास करें, तो वह खुद-ब-खुद सामने से नहीं जाएगी, बल्कि उसे हटाने के लिए हमें सतत प्रयास करना पड़ेगा। गीता में भगवान ने भी अर्जुन से यही कहा था कि- हालांकि मैं सब जानने वाला हूँ। फिर भी-ये यथा मां प्रपद्यन्ते तांस्तथैव भजाम्यहम्। मम वर्त्मानुवर्तन्ते मनुष्याः पार्थ सर्वशः। अर्थात मैं हर व्यक्ति को उसके कार्य के लिए प्रयुक्त तो करता हूँ लेकिन कार्य उसे ही करना पड़ता है। निष्कर्षतः अपना काम स्वयं ही करना पड़ता है। समस्याओं से मुँह चुरा लेने मात्र से समस्या भागती नहीं है, बल्कि वह और बढती है।
इसी संदर्भ में यदि हम देखें तो कई समस्यायें ऐसी हैं, जिनकी तरफ से हम इतने ज्यादा उदासीन हैं कि हमारा ध्यान कभी उधर जाता ही नहीं। जाता भी है तो हम उस पर बात ही नहीं करना चाहते हैं। ऐसा ही एक मुद्दा है ‘श्रीराम मंदिर’। आखिर हम इतने पवित्र मुद्दे में एक-दूजे से इतने मतभेद क्यूँ बनायें हुए हंत ? क्यूँ नहीं साधारण तरीके से बिना किसी जोर-जबरदस्ती के इसे निपटाना चाहते हैं ? क्यूँ हमेशा यह मुद्दा आते ही हमारे मन में एक डर और भय का माहौल क्रीयेट हो जाता है? दरअसल यह डर, लज्जा,संकोच एक दो दिन का नहीं है। यह सालों से प्रायोजित तरीके से हमारे मनोमष्तिष्क में बैठाया गया है, इतिहास की गलत जानकारी देकर। एक बात और, यदि आपको लगता है कि हर लड़ाई में सिर्फ नेताओं द्वारा ही आग भड़काई जाती है। तो ध्यान दीजिये, आप गलत हैं। इस लड़ाई में आग लगाने का काम नेताओं की बजाय चाटुकार इतिहासकारों ने किया है।
वाराणसी में संचालित विकास परियोजनाओं की हुई समीक्षा
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद वाराणसी में संचालित विकास परियोजनाओं को तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। काशी को दुनिया की प्राचीनतम, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक नगरी बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां संचालित विकास परियोजनाओं का नगर विकास मंत्री श्री सुरेश खन्ना 15 मार्च, 2017 को मौके पर निरीक्षण करेंगे। आवश्यकतानुसार वे स्वयं मई, 2017 में वाराणसी का भ्रमण करेंगे। उन्होंने कहा कि वाराणसी और इसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए भारत सरकार ने जिस पैमाने पर धनराशि उपलब्ध करायी है, उस हिसाब से यहां के कार्य दिखायी नहीं पड़ रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को आगाह किया कि अगले तीन माह में विकास परियोजनाओं का काम जमीन पर दिखायी पड़ना चाहिए।
मुख्यमंत्री शास्त्री भवन में वाराणसी से सम्बन्धित नगर विकास, ऊर्जा, पर्यटन, लोक निर्माण, आवास एवं शहरी नियोजन, सिंचाई विभाग, वाराणसी विकास प्राधिकरण तथा एन0एच0ए0आई0 से सम्बन्धित परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।
हरियालीयुक्त वातावरण के लिए ग्रीनबेल्ट के विकास पर जोर
कानपुर नगर,जन सामना ब्यूरो। मनुष्य के जीवन के लिये शुद्ध हवा पानी आवश्यक है। प्रत्येक विद्यालय अपने परिसर में वृक्षारोपण अवश्य करें इसके साथ ही जमीन का समतलीकरण करके घास भी लागाये, इस वर्ष कम से कम 1लाख 50 हजार पेड़ भी मण्डल के प्रत्येक जिले को लगाना है ताकि कंक्रीट के जंगल के स्थान पर हरियाली दिखाई दे।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिवर कार्यालय में आयोजित ग्रीन बेल्ट / डिवाइडर स्पेस का सुन्दरीकरण कराने के सम्बन्ध में दिये। बैठक में मनोरमा पैलेस से रामा डेन्टल, सब्जी मंडी चैराहे से विजय नगर शनैश्वराय मन्दिर- नर्मदेश्वर मन्दिर, राज्य बीमा निगम निदेशालय से मरियमपुर चैराहे तक, 62 स्कूलों की ग्रीन बेल्ट की समीक्षा करते हुए उन्होंने संयुक्त निदेशक शिक्षा को निर्देशित किया कि इन सभी स्कूलों में पानी की व्यवस्था की जा चुकी है तथा कुछ स्कूलों ने वृक्षारोपण,घास, मिट्टी का भराव, ग्रिल आदि लगवाली है और कुछ स्कूलों में आधा कार्य हो चुका है अतः शेष कार्य भी शीघ्र ही पूरा करवाएं।
महिलाओं की सुरक्षा हेतु बने कानून
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय नागरिक कल्याण एवं अपराध निरोधक समिति द्वारा संचालित कानूनी सेवा केन्द्र संयोजक तरूण शर्मा एड. के अनुसार समिति के केन्द्रीय महासचिव हरीश कुमार शर्मा एड. ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में महिलाओं का कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013 ओर तत्सम्बधित उच्चतम न्यायालय द्वारा विशाखा प्रति राजस्थान केस में दिये दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु समयबद्ध कार्यवाही तत्काल करायें जिससे एक और कार्यस्थल पर महिलाओं का संरक्षण होगा, वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों की उपेक्षा करके की जा रही निरन्तर अवमानना भी रूक सकेगी।
Read More »जनता दरबार लगाकर विधायक ने सुनीं समस्यायें
अधिकारी मानसिकता में पारदर्शिता लायें-माहौर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भाजपा के सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने आज अपने आवास कृष्णा नगर पर जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनकर अधिकारियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिये। सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने अपने आवास पर जनता की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना व उन समस्याओं को दूर कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। अधिकतर समस्या विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, सडकों आदि से सम्बंधित समस्या थीं। इन समस्याओं के निदान हेतु सम्बंधित अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर जल्द समाधान कराने के निर्देश दिये।
5 हजार का ईनामी हत्यारोपी गिरफ्तार
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वर्ष 2015 में अलीगढ से तारीख कर अपनी मां के साथ रोडवेज बस द्वारा लौट रही युवती की गांव मीतई के पास दिनदहाडे बस में ही गोली मारकर हत्या करने फरार चल रहे 5 हजार रूपये ईनामी आरोपी को आज थाना चन्दपा पुलिस व एसओजी टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
Read More »नवविवाहिता की हत्या ससुरालियों पर हत्या का आरोप
हाथरस/सहपऊ, जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव रसगंवा में नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या किये जाने व लाश खेतों में पडी मिलने से भारी हडकम्प व सनसनी फैल गई तथा मौके पर लोगों की जहां भारी भीड लग गई वहीं पुलिस कप्तान सहित आला अधिकारी पहुंच गये। घटना की रिपोर्ट दहेज हत्या की दर्ज करायी गई है।
Read More »हत्या की रिपोर्ट दर्ज
हाथरस/सादाबाद, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बिसावर में बीती रात्रि को होटल पर खाना खाकर लौट रहे 25 वर्षीय युवक विकास उर्फ मोनू पालीवाल पुत्र विश्वेसर पालीवाल निवासी कस्बा बिसावर की गोली मारकर हत्या के मामले में मृतक के भाई योगेश पालीवाल द्वारा घटना की रिपोर्ट अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दर्ज करा दी है। कोतवाली पुलिस घटना की छानवीन में जुट गई है और कुछ लोगों को अपनी हिरासत में लिया है।
Read More »प्लाट खरीदने से मना करने पर दलाल ने की फजीहत
हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। कस्बा में अचानक आए करीब आधा दर्जन लोगों द्वारा दुकानदार से अभद्रता करने पर अन्य दुकानदारों की भीड एकत्र हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस और भीड को एकत्र होते देख दलाल और उसके साथी भाग जाने में कामायाब हो गयें जिनकी बाइकों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार बाजार में विजय लाला कपड़ा वालों की दुकान शहीद पार्क के निकट है, दुकान पर उनके बेटे बैठते है। बताते हैं कि कुछ दिन पूर्व दुकानदार ने पास के ही गांव के एक व्यक्ति से पांच सौ बर्गगज जमीन खरीदवाने को कहा था जिसका दो दिन बाद चैबीस लाख में पांच सौ वर्गगज जमीन दिलाने का सौदा भी कर दिया गया। और कथित व्यक्ति 5100 रूपये कपडा वालों से बतौर एडवांस के लेकर जमीन भी दिखा दी।
Read More »फसल काटने गये किसान की खेत पर मौत
हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। खेतों पर फसल काटने गये किसान की खेतों पर ही मौत हो गई। जिससे परिजनों में करूण क्रंदन मच गया। सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। देर शाम परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों के अनुसार गांव विजैया नगला निवासी गंगाधर पुत्र परसादी लाल ने छह बीघा खेत में गेहूं की फसल बोई थी। जिसे पकने के बाद वह काटने के लिए घर से तडके ही गया था। करीब दस बजे उसकी बाइस वर्षीय पुत्री मीना जब नाश्ता लेकर खेतों पर गई तो उसके गंगाधर मेंड के किनारे बैठा मिला। जैसे ही मीना ने अपने पिता को आवाज लगाई तो वह कुछ नहीं बोला। मीना ने पिता को जैसे ही छुआ तो वह गिर पडा। पिता को गिरते देख मीना की चीख निकल गई। मीना की चीख सुनकर आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसान भी आ गये। गंगाधर को घर ले गये। जहां गांव के चिकित्सक को दिखाया तो चिकित्सक ने बताया कि गंगाधर की मौत हो चुकी हैं गंगाधर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
Read More »