Saturday, November 16, 2024
Breaking News

शांति भंग में 5 पकड़े

हाथरस, जन सामना संवाददाता। थाना हाथरस जंक्शन पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर आपस में झगडा करते राजकुमार पुत्र रामप्रसाद व नबाब सिंह पुत्र हरीसिंह निवासीगण गांव रम नगला, महेश कुमार पुत्र प्यारेलाल निवासी गांव मान महौ, चमनेश कुमार पुत्र प्रेमपाल व राजपाल सिंह पुत्र शोभाराम निवासीगण गांव फरौली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Read More »

पसरट्टा में 3 दुकानों में सेंध की कोशिश

2016-12-29-10-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। सर्दी के मौसम में जिस दिन कोहरा बढ जाता है उसी दिन चोर किसी न किसी घटना को अंजाम देने की कोशिश करते हैं और बीती रात्रि को शहर के पसरट्टा बाजार में अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे और भाग गये। घटना से व्यापारियों में खलबली मच गई है। बताया जाता है शहर के पसरट्टा बाजार में बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने 3 दुकानों को निशाना बनाते हुए जैन गली हलवाईखाना निवासी संजीव जैन पुत्र शम्भूलाल जैन की क्राकरी दुकान के ताले चटकाकर दुकान में क्राकरी का सामान चोरी कर ले गये जबकि इनके ही पास स्थित राजेन्द्र प्रसाद शर्मा पुत्र होतीलाल निवासी खातीखाना की टिन वक्र्स की दुकान के ताले चटका लिये लेकिन चोरों को कोई ले जाने लायक माल नहीं मिला। चोर इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने इनके पडोसी पसरट्टा बाजार ही निवासी रवि गोयल पुत्र गौरीशंकर की हैण्डलूम की दुकान के ताले चटकाने की कोशिश की लेकिन शायद जगार हो जाने या किसी के आ जाने पर चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। घटना की आज सुबह जब दुकानदारों को खबर लगी तो उनमें खलबली मच गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई तथा सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई और घटना की आवश्यक छानबीन की।

Read More »

महिला ने लगाया पति की हत्या का आरोप

सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। गांव कुन्दनपुर निवासी एक विधवा महिला ने 2 लोगों पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज करायी है। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए गांव कुन्दनपुर निवासी दलित महिला श्रीमती सुनीता देवी पत्नी स्व. मौहर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पति ने अपनी मैटाडोर 6 लाख रूपये में नामजदों को बेची थी लेकिन नामजदों ने पैसा तो दिया नहीं और मैटाडोर का किसी और से 8 रूपये में सौदा कर दिया जिसके बारे में उसके पति को पता चला तो उन्होंने नामजदों से गाडी वापस ले ली। रिपोर्ट में आरोप है कि नामजद इसी बात से उसके पति से द्वेष व रंजिश मानने लगे और गत 30 नवम्बर को उसके घर आये और उसके पति को बाइक पर बिठाकर ले गये। इस दौरान नामजदों का विरोध करने पर उसकी उनसे कहासुनी हो गई तो नामजदों ने उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। रिपोर्ट में आरोप है कि नामजद लोग कुछ समय बाद लौटकर आये और उसके पति को मृत अवस्था में घर के बाहर डाल गये। महिला ने नामजदों पर पति की हत्या का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में नेत्रपाल पुत्र भूदेव सिंह निवासी नगला बख्शी व लालू पुत्र डोरीलाल निवासी गांव कुन्दनपुर को नामजद किया गया है।

Read More »

पूर्व सीएम के निधन पर जताया शोक

हाथरस, जन सामना संवाददाता। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं में दुश की लहर दौड गई है। इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व नगराध्यक्ष अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता में उनके प्रतिष्ठान पर बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के निधन पर कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त कर दो मिनट का मौन रखा और ईश्वर से उनके परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की। बैठक में पूर्व नगराध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि स्व. सुन्दरलाल पटवा का जन्म 11 नवम्बर 1924 को हुआ था तथा राम मंदिर की लहर में उन्होंने सक्रियता से भाग लिया और वह केन्द्र में मंत्री भी रहे। शोकसभा में मुकेश कौशिक, सुनीत आर्य, श्याम अग्रवाल, मोहन पंडित, दिनेश शर्मा, मनीष अग्रवाल, सुरेश चैधरी, प्रदीप शर्मा, मनोज अग्निहोत्री, डा. राजेश सिंह, जितेन्द्र शर्मा, संजय शर्मा, राजू शर्मा, शिवशंकर गुलाठी, गौरव शर्मा, बंशी पंडित, दयाराम शीतल, अशोक कुमार, गोपाल शर्मा आदि कार्यकर्ता थे।

Read More »

अनाथ व वृद्धों की सेवा को खुला श्री काशी विश्वनाथ सेवाश्रम

हाथरस, जन सामना संवाददाता। कड़कड़ाती ठण्ड में गरीब, असहाय, वृद्धों की सेवा के लिये जलेसर रोड स्थित गांव अफोया में श्री काशी विश्वनाथ सेवाश्रम संचालित है जहां उनका रहने खाने की निशुल्क व्यवस्था की गई है।
गांव अफोया में एस.डी.के.एस., एस.एच.आर.एस. शिक्षा एवं सेवा संस्थान व क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से संचालित श्री काशी विश्वनाथ सेवाश्रम में किसी भी देश, प्रदेश, गांव, शहर के व किसी भी जाति धर्म के स्वजनों से उत्पीडित वृद्धों, महिलाओं, अनाथों, गरीब, निर्धन, असहाय लोगों की सर्दी के मौसम में लोगों के रहने, खाने की निशुल्क व्यवस्था की गई है जिससे कि किसी अनाथ, निर्धन, असहाय को ठण्ड या भूख का शिकार न होना पडे। उक्त आश्रम में रहने खाने की आदि व्यवस्थायें सर्दी रहने तक संचालित रहेंगी और उसके बाद वृद्धाश्रम के नियम लागू होंगे। आश्रम आध्यात्मिक परीक्षण एवं साधना केन्द्र है जहां पर धार्मिक अनुष्ठान व समाज कल्याण के कार्य भी होते है। आश्रम में नशे की वस्तुयें व अभद्र व्यवहार आलोचना आदि करना सख्त प्रतिबंधित है। आश्रम की सेवा में रामदेव शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा कबाडी बाबा, कौशल पाल सिंह, हरीश शर्मा एड., अशोक शर्मा एड., सुदर्शन शर्मा एड., डा. डी.के. शर्मा, सुनीता मिश्रा आदि तमाम लोग लगे हुए हैं।

Read More »

द्रोपदी देवी के निधन पर शोक

हाथरस, जन सामना संवाददाता। रामलीला मैदान स्थित डीएलए कार्यालय पर जिला ब्यूरो चीफ लालता प्रसाद जैन व श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में श्री जैन नवयुवक सभा के कोषाध्यक्ष कमलेश जैन व रोटरी क्लब फ्रेंड्स के सचिव अनूप जैन की माताजी श्रीमती द्रोपदी देवी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान महावीर स्वामी से प्रार्थना की गयी। शोक सभा में सेठ हरचरन दास इंटर काॅलेज के सहायक प्रबंधक कैलाशचंद्र जैन, सुनीत जैन (नेमसन), राकेश जैन, कैलाश चंद्र जैन सूत वाले, सुधीर जैन, संदीप जैन, अनूप जैन, विनीत जैन, संदीप जैन, राजेश जैन, अतुल जैन, संजीव जैन भूरा, पंकज जैन, तन्नू जैन, रानू जैन, सौरभ जैन, गगन जैन, उमेश चंद्र जैन, विजय जैन, जिनेन्द्र जैन सिम्पल, सभासद पति धीरज जैन, रिंकू जैन, मुकेश जैन, निखिल जैन, नितिन जैन, संजीव जैन, संजय जैन आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

Read More »

रामस्वरूप वर्मा को श्रद्धांजलि

हाथरस, जन सामना संवाददाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रखर साम्यवादी विचारक, वरिष्ठ पत्रकार, संघर्षशील नेतृत्वकर्ता, समाजसेवी स्व. रामस्वरूप वर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर जलेसर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा नगर सचिव जगदीश आर्य की अध्यक्षता में आयोजित कर भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कवियों ने भी काव्य के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कीं। बाबा देवीसिंह निडर-एक धरोहर के लिये कीना अथक प्रयास, जीवन भर संघर्ष में कभी न हुये उदास। नाना हाथरसी-अमर हमेशा रहेंगे वर्माजी जैसे धूप और छाव, कभी न भुला पायेंगे वो थे रामस्वरूप वर्मा। गाफिल स्वामी इगलास-जीवन रामस्वरूप का रहा हमेशा पुनीत, मन वाणी और कर्म के थे वो सच्चे मीत। डा. प्रभुदयाल कुशवाहा-सूरत से कीरत भली, पंख लगे उड़ जाये, सूरत तो चली जात है, कीरत कभी न जाये। चित्रकार थानसिंह कुशवाहा (कमल आर्ट) ने कहा कि धरोहर पत्रिका के संस्थापक/सम्पादक स्व. वर्माजी ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है, जो जीवन पर्यन्त याद रहेगी। श्यामबाबू चिन्तन, श्रमिक नेता रामजीलाल तौमर, राजाराम कामरेड, पत्रकार रामभजनलाल, सत्यवीर कुशवाहा, राधारमण स्वर्णकार, जगदीश आर्य, जयप्रकाश शर्मा ने वर्माजी के राजनैतिक साम्यवादी विचारक, समाजसेवी जीवन पर प्रकाश डालते हुये हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित कीं और उन्हें प्रखर समाजसेवी बताया और उनके रचनात्मक जीवन दर्शन से प्रेरणा ग्रहण करने का आव्हान किया।

Read More »

सुलेख प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

2016-12-29-09-ravijansaamnaसासनी, जन सामना संवाददाता। बच्चों ने छिपी हुई प्रतिभाओं को प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही परिचित कराया जा सकता है। क्योंकि प्रतियोगिता ही एक ऐसा माध्यम है। जिसके जरिए बच्चे का मानसिक और बौद्धिक विकास हो सकता है। प्रतियोगिताओं में विजयी होता बालक अपने माता पिता और गुरुजनों के साथ अपने समाज और देश का भी नाम रोशन करता है। यह विचार गुरुवार को कस्बा के मोहल्ला दाऊजी में स्थित केसीजी पब्लिक स्कूल में आयोजित सुलेख प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश एवं मुख्यातिथि के रुप में मौजूद प्रभात कुमार ने प्रकट किए। उन्होंने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाए जाने पर जोर दिया। प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्ग के अंतर्गत की गई। जिसमें 150 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कल्पना, जूली, संध्या, आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन मुन्नी देवी ने किया।

Read More »

सत्संग करा देता है, भवसागर से पार

सासनी, जन सामना संवाददाता। सत्संग तारता है और कुसंग डूबोता है। अच्छे संग से अच्छे संकल्प तथा कर्म होते हैं। मंथरा दासी के संग से केकई के मन के संकल्प बिगड़ गये, यह कुसंग का फल है। सत्संग से ही सत्य को समझा जा सकता है। संतों तथा सत्शास्त्रों के वचनों को ग्रहण करना चाहिए। यह विचार रुदायन जसराना रोड स्थित भट्टा वाले श्री हनुमान जी व शनिदेव मंदिर परिसर में हुए सत्संग के दौरान मंदिर महंत श्री राजूगिरी महाराज ने प्रकट किए। उन्होंने कहा कि यदि सुख चाहते हो, दु:खों की चोटों से बचना चाहते हो, जीवन मुक्ति चाहते हो तो सत्संग करो। लोग कहते हैं कि श्जब बूढ़े होंगे तब सत्संग करेंगे्य परंतु जब बूढ़े हो जाओगे तब तुम्हारी क्या दशा हो जायेगी, यह भी तो सोचो। अंग ढीले पड़ जायेंगे, बुद्धि मंद हो जायेगी, शरीर साथ नहीं देगा तब भला सत्संग क्या करोगे ? तब तो दुरूखों का पहाड़ ढोना पड़ेगा। इस जीवन का रहस्य वही समझ सकते हैं जिनकी बुद्धि दूसरे में दोष नहीं देखती। जीवन भर आदमी सत्संग सुने या ईश्वर की वंदना करे पर जब तक उसमें ज्ञान नहीं है तब तक वह भी यह जीवन प्रसन्नता से व्यतीत नहीं कर सकता। सच बात तो यह है कि जैसी अपनी दृष्टि होती है वैसा ही दृश्य सामने आता है और वैसी ही यह दुनियां दिखाई देती है। इसलिए सत्संग करने वाले मनुष्य की ही बुद्धि को बदलकर शुद्ध कर सकती है, और वह इस दुर्गम संसार सागर से पार उतर सकता है। इस दौरान गोविंद प्रसाद शर्मा, श्रवण पाठक, शत्रुघ्न वशिष्ठ, बलभद शर्मा, त्रिलोक चंद्र शर्मा, मोनू शर्मा, अरविंद उपाध्याय, लोकेन्द्र शर्मा, सनी शर्मा, दर्याव सिंह, बहोरन सिंह, विमलेश देवी, मालती देवी, सरोज, हरी सिंह, राजवीर सिंह, गजेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र सिहं, मनोज शर्मा, मुकेश शर्मा, रवि शर्मा, महादेवी, हरवीरी, सुखवीर सिंह, जयवीर सिंह, दुष्यंत शर्मा, नंद किशोर शर्मा, विकास शर्मा, केशव शर्मा, प्रशांत पाठक, आदि मौजूद थे।

Read More »

वारंटी को भेजा जेल

सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने गांव नगला लोका से एक मामले में बांछित चल रहे व्यक्ति के खिलाफ न्यायालय द्वारा वारंट जारी करने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गुरुवार को एसएचओ प्रमोद कुमार द्विवेदी ने पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे वारंटी गिरफ्तार अभियान के तहत गांव नगला लोका से प्रमोद उर्फ प्रमुआ पुत्र रामप्रकाश को एक मारपीट और धमकी देने के आरोप में न्यायालय से वांछित चलने पर न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Read More »