Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रामस्वरूप वर्मा को श्रद्धांजलि

रामस्वरूप वर्मा को श्रद्धांजलि

हाथरस, जन सामना संवाददाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रखर साम्यवादी विचारक, वरिष्ठ पत्रकार, संघर्षशील नेतृत्वकर्ता, समाजसेवी स्व. रामस्वरूप वर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर जलेसर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा नगर सचिव जगदीश आर्य की अध्यक्षता में आयोजित कर भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कवियों ने भी काव्य के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कीं। बाबा देवीसिंह निडर-एक धरोहर के लिये कीना अथक प्रयास, जीवन भर संघर्ष में कभी न हुये उदास। नाना हाथरसी-अमर हमेशा रहेंगे वर्माजी जैसे धूप और छाव, कभी न भुला पायेंगे वो थे रामस्वरूप वर्मा। गाफिल स्वामी इगलास-जीवन रामस्वरूप का रहा हमेशा पुनीत, मन वाणी और कर्म के थे वो सच्चे मीत। डा. प्रभुदयाल कुशवाहा-सूरत से कीरत भली, पंख लगे उड़ जाये, सूरत तो चली जात है, कीरत कभी न जाये। चित्रकार थानसिंह कुशवाहा (कमल आर्ट) ने कहा कि धरोहर पत्रिका के संस्थापक/सम्पादक स्व. वर्माजी ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है, जो जीवन पर्यन्त याद रहेगी। श्यामबाबू चिन्तन, श्रमिक नेता रामजीलाल तौमर, राजाराम कामरेड, पत्रकार रामभजनलाल, सत्यवीर कुशवाहा, राधारमण स्वर्णकार, जगदीश आर्य, जयप्रकाश शर्मा ने वर्माजी के राजनैतिक साम्यवादी विचारक, समाजसेवी जीवन पर प्रकाश डालते हुये हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित कीं और उन्हें प्रखर समाजसेवी बताया और उनके रचनात्मक जीवन दर्शन से प्रेरणा ग्रहण करने का आव्हान किया।