Saturday, November 16, 2024
Breaking News

बारातघर निर्माण, एई व ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग को लेकर सभासदों का धरना जारी

सभासद ने सिर मुड़वा कर जताया विरोध,मांग
हाथरस। 3 साल से अधूरे बरातघर के बन्द काम को चालू कराने लिये नगर पालिका प्रांगण में धरने पर बैठे भाजपा सभासदों का धरना आज भी जारी है। लेकिन आज सभासद श्रीभगवान वर्मा ने अपना सिर मुंडवाकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान सभासदों ने नगर पालिका प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये। सभासदों का कहना है कि नगर पालिका एवँ जिला प्रशासन द्वारा आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।धरने पर बैठे भाजपा सभासदों का कहना है कि जब तक जिला प्रशासन आरोपियों पर कार्यवाही नहीं करेगा तब तक धरना खत्म नहीं होगा। उनका कहना है कि पिछली बार 18 जून को धरना खत्म हुआ था। तब ईओ अनिल कुमार ने एई निर्माण डंम्बर सिंह एवँ ठेकेदार पर कार्यवाही हेतु चेयरमैन को पत्र लिखा था। जिसकी प्रतिलिपि निदेशक नगरीय निकाय लखनऊ एवँ जिलाधिकारी को भेजी थी। पत्र में एई निर्माण एवँ ठेकेदार को दोषी मानते हुये कार्यवाही की स्पष्ट संस्तुति की गई थी। लेकिन आज 4 सप्ताह बाद भी एई डंम्बर सिंह एवँ ठेकेदार के खिलाफ चेयरमैन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

Read More »

जिला पंचायत के वार्ड संख्या 16 में उपचुनाव के लिये प्रत्याशियों ने किये नामांकन दाखिल

भाजपा के रूपेन्द्र, रालोद के केशवदेव व बसपा के हरिश्चन्द्र के नामांकन
हाथरस।  जिला पंचायत के वार्ड संख्या 16 के उपचुनाव में सदस्य पद हेतु हो रहे उपचुनाव को लेकर आज भाजपा, बसपा व राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशियों द्वारा भारी लाव लश्कर के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपने-अपने नामांकन दाखिल किए गए हैं और वार्ड संख्या 16 में जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव बेहद दिलचस्प एवं रोमांचक होता हुआ दिखाई दे रहा है। नामांकन के दौरान कलैक्टेªट के आसपास जहां समर्थकों की भारी भीड़ रही वहीं भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।

Read More »

किशोर लापता,तलाश जारी

सिकन्द्राराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला अधु निवासी एक किशोर कल शाम 7 बजे से घर से अचानक लापता हो गया है। जिसकी परिजनों द्वारा सगन तलाश की जा रही है। लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है।जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला अनु निवासी किशोर लवकुश कुशवाहा पुत्र मलखान सिंह कुशवाहा शाम 7 बजे से अचानक घर से लापता हो गया है।

Read More »

एनडीपीएस के मुकद्दमे में अभियुक्त को एक वर्ष कारावास व अर्थदंड की सजा

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मानीटरिंग सेल तथा अभियोजन की प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरुप न्यायालय द्वारा एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे से सम्बन्धित एक अभियुक्त को एक वर्ष कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई गई है।पुलिस के मुताबिक थाना कोतवाली पर पंजीकृत मुकदमा धारा 22 एनडीपीएस अधिनियम बनाम धर्मेन्द्र पुत्र जगदम्बा प्रसाद निवासी गणेशगंज में अभियोग की विवेचना तत्परता से गुणवत्ता कायम रखते हुए पूर्ण की गयी तथा आरोपी के विरूद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया।

Read More »

दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के दो वांछित आरोपी गिरफ्तार कर भेजे जेल

सिकंदराराऊ।कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट के आरोपी दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एक अभियुक्त को पुलिस पहले ही इस मामले में गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 8 जुलाई 2022 को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित ने रिपोर्ट लिखाई थी कि पीड़ित की नाबालिग पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष को बहला फुसलाकर सुग्रीव पुत्र संजू व यागवेंद्र पुत्र अजय पाल निवासी नगला महारी थाना सिकंदराराऊ अपने साथ ले गए हैं। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी 17 जुलाई को अपर्ता किशोरी को कस्बा आवागढ़ से बरामद किया गया। अपहर्ता के धारा 161 के तहत बयान दर्ज किए गए।

Read More »

दंत परीक्षण शिविर का आयोजन

सिकंदराराऊ।अमोल चंद पब्लिक स्कूल में बुधवार को दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर दंत चिकित्सकों की टीम द्वारा विद्यार्थियों के दांतों की जांच की गई और उन्हें दातों की महती उपयोगिता के बारे में समझाया गया। स्वास्थ्य सही रखने में दातों का महत्व अत्यावश्यक है । दांतों का परीक्षण विशेष प्रकार के उपकरणों द्वारा किया गया तथा व्यक्तिगत एक एक विद्यार्थी के दांतों को देखकर जो कमी देखी गई, उसके लिए आवश्यक सुझाव स्वरूप प्रिसक्राइब किया गया।डॉ वरुण गुप्ता एवं डॉ सुप्रिया गुप्ता का इस अवसर पर विशेष सहयोग रहा।

Read More »

अराजक तत्वों द्वारा अंबेडकर पार्क में पथराव कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास

पथराव से डाक्टर अंबेडकर जी की प्रतिमा को कोई नुकसान नही
कानपुर दक्षिण, अवनीश सिंह। गुजैनी थाना क्षेत्र के रविदास पुरम के अंबेडकर पार्क में लगी डॉ अंबेडकर की प्रतिमा के पास देर रात अराजक तत्वों द्वारा पथराव किया गया। सुबह जब क्षेत्रीय नागरिक पार्क घूमने आए तो मूर्ति के आस पास ईंट और पत्थर पड़े मिले क्षेत्रीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। आस पास क्षेत्रीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश था। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया एवं जांच में जुट गई।
गुजैनी थाना प्रभारी ने जानकारी दी। एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

Read More »

पंचायत सदस्यों की रिक्त पदों के लिए खरीदे गए नामांकन पत्र

रायबरेली ।  ऊंचाहार व रोहनिया ब्लॉक में प्रधानों की मृत्यु के बाद रिक्त हुई एक एक सीटों के लिए 11 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के उपचुनाव हेतु छह सीटों के लिए छह पर्चे ही खरीदे गए। यह प्रक्रिया 20 से 22 जुलाई के बीच पूरी हो जाएगी। जिसके बाद चार अगस्त को मतदान तथा अगले दिन पांच अगस्त को सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर सुरक्षा के घेरे में मतगणना कराई जाएगी। ऊंचाहार ब्लॉक में ईश्वर दासपुर तो वहीं रोहनिया ब्लॉक के पयागपुर नदौरा ग्राम पंचायत के प्रधान की आकस्मिक मौत के बाद रिक्त हुई सीटों पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

Read More »

22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 बंदी 

महाराजगंज, रायबरेली। महराजगंज पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग तथा क्षेत्र भ्रमण के दौरान अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र राजबहादुर निवासी सलेमपुर थाना हरचन्दपुर रायबरेली को 22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ थाना क्षेत्र के शारदा नहर पुल शिव मन्दिर के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध थाना महराजगंज पर एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Read More »

महिला ने पति पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

ऊंचाहार, रायबरेली । महिला ने अपने पति पर प्रताड़ित करने और मासूम बेटे से भी मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी हैं। क्षेत्र के जसौली गांव निवासी महिला ऊषा का आरोप है कि उसका पति उसको अक्सर प्रताड़ित करता है। उसके साथ अनावश्यक मारपीट करता है। महिला का आरोप है कि उसकी गोद में एक मासूम बच्चा भी है। उसके साथ भी मारपीट की गई है। मंगलवार को कोतवाली पहुंची महिला ने शिकायती पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है ।

Read More »