चन्दौली, दीपनारायण यादव। सैयदराजा विधान सभा के माधोपुर गांव में पूर्व की सपा सरकार द्वारा प्रस्तावित राजकीय मेडिकल कालेज की स्थापना में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोड़ा लगाने की बात को लेकर सैयदराजा के समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह ने 25 फरवरी को राजकीय मेडिकल कालेज की भूमि माधोपुर में महापंचायत बुलाई है। महापंचायत की सफलता को पूर्व विधायक ने पूरी ताकत लगा दी है। उनके द्वारा प्रतिदिन गावों में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वही इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने कमालपुर बाजार में कस्बा के व्यापारियों से सम्पर्क किया और कहा कि 25 फरवरी को बाजार से हजारों की सख्या में चलकर समर्थन करें जिस से प्रदेश सरकार इस मेडिकल कालेज के निर्माण को विवश हो जाय। उनके इस कार्य को देख कस्वा में व्यापारियों ने पूरा जन सहयोग का आश्वासन दिया। पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार के इसारे पर इस महापंचायत को करने में रोड़ा लगाया भी जा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन परमिशन नहीं देगा तो भी हम उस दिन महापंचायत करेगें चाहे जिला प्रशासन हमारे खिलाफ जितनी भी मुकदमा की धाराएं क्यो न लगा दें। हम अपना पैर पीछे नहीं करेंगे। हमारे इस अभियान में हमारे क्षेत्र की जनता का पूरा जन समर्थन है।
Read More »किसान दिवस का आयोजन 21 फरवरी को
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के क्रम में प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कराया जायेगा। जिसके तहत माह फरवरी में किसान दिवस का आयोजन 21 फरवरी को विकास भवन के सभागार कक्ष में पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया जायेगा। किसान दिवस में सिंचाई, ऊर्जा एवं कृषि उत्पादन शाखा से जुडे विभाग कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, दुग्ध उत्पादन, पशुपालन, गन्ना एवं रेशम विभागों के अतिरिक्ति कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, लीड बैंक मैनेजर तथा इंश्योरेन्श कंपनी के प्रतिनिधि आदि प्रतिभाग करेंगे।
Read More »मण्डलायुक्त के निरीक्षण में मिली खामियां, लगायी फटकार
चकिया, चन्दौलीः दीपनारायण यादव। स्थानीय तहसील परिसर में स्थित विभिन्न रिकार्डो का शुक्रवार को मण्डलायुक्त वाराणसी नितिन रमेशगोकर्ण ने निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कमियों पर कई लोगों को फटकार लगायी। बताया गया कि दोपहर बाद निरीक्षण के लिए आये मण्डलायुक्त ने कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका का भी अवलोकन किया, वही रिकार्ड में रखे पुराने रजिस्टरों को देकर कर अपने गुस्से को रोक नहीं पाये। उन्होंने कहा कि सभी चीजें आन लाइन फीड होनी चाहिए तथा रजिस्टार कानूनगो के यहां मालिकान रजिस्टर में उनकी साइन न देख कर उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि देने को कहा। वही अभिलेखागार के खसरें में लेखपालों द्वारा सही से इन्ट्री न किये जाने को गम्भीरता से लिया तथा निर्देश दिया कि 10मार्च तक सब सही हो जाने चाहिए। संग्रह अनुभाग में जाने पर उन्होंने उपजिलाधिकारी से ही तहसील के बडे बकाएदारों के नाम को पूंछ लिया जिसे वह नही बता पाये, अमीनों द्वारा कम वसूली पर भी उनकी नजरें चढी रही। जहां गाड फाइल में पिछले सात सालों के अन्दर कोई भी इन्ट्री न देख कर वह भौचक रह गये। वही अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसी स्थिति ठीक नहीं है। यह प्रत्येक दिन अपडेट होनी चाहिए तथा उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि आप इस सम्बन्ध में प्रत्येक दिन की सूचना एडीएम चन्दौली को देंगे। तहसील निरीक्षण के बाद उन्होंने ब्लाक कार्यालय का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने स्वच्छता, आवास, पेंशन, अनुदान की जानकारी ली।
Read More »पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपियों सहित चार लोगो को भेजा जेल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अलग -अलग थाना पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार करते हुए अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा गया। अभियुक्तों का पुलिस ने जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण भी कराया गया।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव नगला अजव में विगत 14 फरवरी को गांव की एक नावालिक लडकी के साथ गांव के ही 21 वर्षीय विजय पुत्र रामपाल, 20 वर्षीय योगेन्द्र पुत्र देव स्वरूप नामक युवको ने शौच करने के दौरान दबोच कर यौन उत्पीडन किया था। किशोरी के परिजनों ने थाने में दोनो लोगो के खिलाफ तहरीर दी। लडकी का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया गया। पुलिस ने दोनो आरोपियों को आज गिरफ्तार करने के बाद अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजा गया।
कानपुर देहातः बिना चढ़ौती के नहीं बन रहे प्रमाणपत्र
मैथा तहसील के लेखपाल कर रहे मनमानी
शिवली, कानपुर देहातः जितेन्द्र कुमार। मैथा तहसील में लेखपालों की मनमानी के आगे छात्र छात्राओं की आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र में रिपोर्ट लगाने में लेखपाल रूचि नहीं ले रहे हैं जिससे कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के फार्म भरने के लिए अभ्यर्थी दरदर भटक रहे हैं। जनसेवा केंद्रों में ऑनलाइन करने के बाद भी लेख पाल महीनों रिपोर्ट नहीं लगा रहे हैं जिससे पुलिस भर्ती में ऑनलाइन करने वाले अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आप को बता दे कि शिवली कस्बा क्षेत्र के लेखपाल सर्वेश कुमार की करतूत सामने आई है कि ऑनलाइन करने के 1 महीने बीतने के बाद भी अपनी रिपोर्ट नहीं लगाते हैं। सर्वेश लेखपाल की इस कारतूत से सैकड़ो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बच्चे दरदर भटक अपनी गुहार लगा रहे हैं वही पुलिस भर्ती ऑनलाइन की तारीख करीब आते देख पुलिस भर्ती फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों की धड़कन तेज हो रही हैं। सूत्रों की मानें तो सर्वेश कुमार लेखपाल तो चंद रुपये की चढ़ौती चढ़हाने वालों की एक दिन में प्रमाण पत्र दे रहे हैं वही बाकी छात्र छात्राये परेशान भटक रही हैं। संवाददाता ने दूरभाष द्वारा कई बार लेखपाल सर्वेश से सम्पर्क करने की कोशिश की तो सर्वेश ने बताया कि उनके पास कोई भी कागज शेष नहीं बचा है वो जल्द ही रिपोर्ट लगा देते हैं। परन्तु उनकी ये बात हजम करने लायक नही थी। जनसेवा केन्द्र की साइड पर साफ साफ दिख रहा है कि सर्वेश लेखपाल को कागज भेजे जा रहे हैं उनको वह नजर अंदाज कर रहे हैं और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
नारायण कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स में भवन का हुआ लोकार्पण
इटावाः जन सामना ब्यूरो। नारायण कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स में बी बी ए, बी सी ए और बी एस सी का भवन लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ (जिसकी निधि सांसद जी द्वारा ही दी गयी थी ) जिसमें मुख्य अतिथि सांसद अशोक दोहरे, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अशोक दुबे और जिलाध्यक्ष भाजपा इटावा शिव महेश दुबे उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल मोहन शर्मा ने की। चेयरमैन इंजीनियर हरि किशोर तिवारी, एजुकेशन डायरेक्टर डॉ आर के त्रिपाठी, डॉ आई. के. शर्मा, प्रिंसिपल सीबीएसई डॉ धर्मेंद्र शर्मा, डॉ स्वतंत्र पोरवाल, योगेश दुबे, कवि कमलेश शर्मा, वाईस प्रिंसिपल गौरव चौहान, भाजपा नेता शरद बाजपेयी, पुष्पेंद्र अग्निहोत्री, प्रभात तिवारी, योगेंद्र चौधरी आदि उपस्थित थे।
Read More »कुंती और परी के बीच है ऑफ-स्क्रीन बहुत ही प्यारा संबंध
स्टार भारत की सबसे प्यारी माँ ‘क्या हाल मिस्टर पांचाल’ की कंचन गुप्ता उर्फ कुंती देवी ने अपने कन्हैया (मनिंदर सिंह) की परफेक्ट मईया होकर अपने दर्शकों के दिलों को जीत लिया है। वे केवल ऑन-स्क्रीन ही लोकप्रिय नहीं हैं बल्कि सेट पर भी उनके ढेरों प्रशंसक हैं। उनकी तारीफ उनके को-स्टार्स भी करते हैं, विशेष रूप से परी का किरदार निभा रहीं ओजस्वी आरोड़ा। ओजस्वी को उनकी ऑन-स्क्रीन माँ बहुत प्यार करती हैं। कुंती (कंचन गुप्ता) और परी (ओजस्वी अरोड़ा) के बीच बहुत प्यारा संबंध है। कुंती सेट पर परी की सभी समस्याओं का समाधान सुझाने वाली व्यक्ति हैं। कुंती ने हाल ही में परी द्वारा सोशल मीडिया पर शुरू की गई कॉमेडी वाइन्स में भी उनकी मदद की है।
शो में परी की भूमिका निभा रहीं ओजस्वी आरोड़ा कहती हैं, ‘‘कंचन जी और मैं कुछ विशेष साझा करते हैं। मेरी माँ मुंबई में नहीं रहती हैं लेकिन कंचन जी के साथ समय बिताते हुए मुझे लगता है कि मैं घर पर ही हूँ। मैं उन्हें अपनी वंडर-वुमन कहती हूँ क्योंकि वे बहुत मजबूत और बहुत प्यारी महिला हैं। साथ में लंच करने से लेकर जरूरत पड़ने पर माँ की तरह गले लगने तक और डायलाग के रिहर्सल तक वह मेरे शूटिंग जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गईं हैं।
उप्र के योगीराज में गुंडाराज!
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। योगीराज में गुंडाराज! हम बात रहे हैं घंटाघर चौराहे की जहां सुबह यातायात निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह जाम की सूचना पर घंटाघर पहुंचे चैराहा जाम से खाली करवाने के लिए यातायात निरीक्षक ने ठेला ठीलिया वालों को हटाना शुरू किया जिसमें कानपुर सेंट्रल के बाहर होटल के सामने कुछ गाड़ियां खड़ी थी। जिसको हटाने के लिए टीएसआई और सिपाहियों ने काफी आवाज दी और कोई नहीं आया तब कहा गया कि क्रेन को बुलाकर गाड़ी उसको तब होटल संचालक पदम पत गुप्ता बाहर आया उसके साथ उसका लड़का सक्षम गुप्ता दोनों बाहर आए और अपनी गाड़ी हटाने लगे। जब सिपाहियों ने कहा कितनी देर से बुला रहे सुनाई नहीं दे रहा है रोड पर गाड़ी क्यों खड़ी किए तो होटल संचालक कहने लगा रोड पर गाड़ी खड़ी करने का क्षेत्रीय थाने को पैसा देते हैं जब पैसा देंगे तो सुविधा भी लेंगे जिसमें यातायात पुलिस से बहस बाजी होने लगी। उसी समय राहगीर संजय तिवारी निकल रहा था जो इस वाक्या को काफी देर से देख रहा था उसने होटल संचालक से कहा कि एक तो गलत करते हो ऊपर से बदतमीजी करते हो तो होटल संचालक पदम पत गुप्ता सक्षम गुप्ता और अन्य साथी पुलिस को छोड़कर संजय तिवारी के ऊपर आग बबूला हो गए और कहने लगे नेतागिरी करता है। गंदी गंदी गालियां देने लगे और देख लेने की धमकी देने लगे और कहा कि जिससे जाकर कहना है कह दो। हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता है। थाने में हमारी अच्छी सैटिंग है तभी तो गाडियां रोड पर खड़ी करके होटल चला रहे और सरकार भी हमारी है। कोई कुछ नहीं कर सकता है जिसके बाद भागकर संजय तिवारी ने यातायात निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह से शिकायत की। दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि जिसे शिकायत है। उसके खिलाफ एप्लीकेशन लिखकर दीजिए। अभी कार्यवाही होती है। पीड़ित ने दबंग होटल संचालक के खिलाफ एप्लीकेशन लिख कर दी लेकिन वही तब तक क्षेत्रीय भाजपा नेता और क्षेत्रीय पुलिस मिलकर दबाव बनाने लगे पीड़ित के ऊपर और कहा कि समझौता कर लो तो अच्छा रहेगा वरना….।
Read More »नशेबाज ने महिला व उसके पुत्र को पीटा
घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। प्रदेश सरकार के तमाम दावों के बावजूद अपराधों में कमी नहीं आ रही है। आज एक नशेबाज ने घर में घुसकर महिला व उसके पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया, पीड़िता के पति की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मखौली निवासी देवराज ने स्थानीय पुलिस को बताया कि बीती शाम उसकी पत्नी रन्नो देवी अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी।
Read More »चार दशक बाद नलकूप से निकला पानी
सासनी, हाथरसः नीरज चक्रपाणि। गांव जसराना के किसान सूरजपाल को चालीस वर्ष चक्कर लगाने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा विद्युत कनैक्शन नहीं मिला जिसकी वह सैकडों बार अधिकारियों को शिकायत कर चुका विभाग के खिलाफ न्यायालय में भी गया मगर उसकी किसी ने सुनवाई नहीं की। इसकी खबर जब प्रकाशित हुई तो अधिकरियों को कान खडे हो गये। और किसान को 24 घंटे में कनैक्शन उपलब्ध कराकर नलकूप चालू करा दिया। बता दें कि गांव जसराना निवासी किसान सूरजपाल पुत्र देवी सिंह ने 1976 में अपनी खेती की सिंचाई के लिए नलकूप पर विद्युत कनैक्शन लगाने की अर्जी लगाई थी। जिसे अधिकारी टालते रहे, उसके बाद जिला डार्कजाॅन घोषित कर दिया गया। जिसमें किसान को फसल की सिंचाई के लिए काफी परेशानी होने लगी। अधिकारियों के चक्कर लगाकर किसान सूरजपाल के कई जोडी जूते घिस गये और उसका बुढापा आ गया। मगर उसने हिम्मत नहीं हारी और अधिकारियों के चक्कर लगाता रहा। 9 फरवरी को सूरजपाल ने एसडीएम को शिकायत की। जिसकी खबर प्रकाशित की गई। जिसे लेकर अधिकारियों में खलबली मच गई। एमडी डिवीजनल एसके वर्मा ने फौरी कार्रवाई करते हुए एसडीओ सासनी नगेन्द्र सिंह को आदेशित किया कि किसान को चैबीस घंटे में उसका कनैक्शन उपलब्ध कराया जाए। एमडी के आदेशानुसार एसडीओ ने अपनी टीम के साथ दौरा किया और बुधवार की शाम करीब तीन बजे किसान सूरजपाल के नलकूप पर कनैक्शन और मीटर लगाकर नलकूप चालू करा दिया। जिससे किसान सूरजपाल और उसके परिवार के चेहरे पर चमक आ गई और खुशी के मारे झूम उठा।
Read More »