Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राजकीय मेडिकल कालेज के लिए माधोपुर में होगी महापंचायत

राजकीय मेडिकल कालेज के लिए माधोपुर में होगी महापंचायत

चन्दौली, दीपनारायण यादव। सैयदराजा विधान सभा के माधोपुर गांव में पूर्व की सपा सरकार द्वारा प्रस्तावित राजकीय मेडिकल कालेज की स्थापना में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोड़ा लगाने की बात को लेकर सैयदराजा के समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह ने 25 फरवरी को राजकीय मेडिकल कालेज की भूमि माधोपुर में महापंचायत बुलाई है। महापंचायत की सफलता को पूर्व विधायक ने पूरी ताकत लगा दी है। उनके द्वारा प्रतिदिन गावों में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वही इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने कमालपुर बाजार में कस्बा के व्यापारियों से सम्पर्क किया और कहा कि 25 फरवरी को बाजार से हजारों की सख्या में चलकर समर्थन करें जिस से प्रदेश सरकार इस मेडिकल कालेज के निर्माण को विवश हो जाय। उनके इस कार्य को देख कस्वा में व्यापारियों ने पूरा जन सहयोग का आश्वासन दिया। पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार के इसारे पर इस महापंचायत को करने में रोड़ा लगाया भी जा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन परमिशन नहीं देगा तो भी हम उस दिन महापंचायत करेगें चाहे जिला प्रशासन हमारे खिलाफ जितनी भी मुकदमा की धाराएं क्यो न लगा दें। हम अपना पैर पीछे नहीं करेंगे। हमारे इस अभियान में हमारे क्षेत्र की जनता का पूरा जन समर्थन है। इस दौरान किसान नेता दीनानाथ श्रीवास्तव, समाजसेवी अंजनी सिंह, प्रदीप पांडेय, ओमप्रकाश सिंह, प्यारे यादव, केदार, पुनवासी यादव, सुनील यादव, सतपाल यादव, अशोक, गग्गन, राघवेन्द्र, किशोर पाल, अनिल, दयाराम, इन्दल यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।