Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मण्डलायुक्त के निरीक्षण में मिली खामियां, लगायी फटकार

मण्डलायुक्त के निरीक्षण में मिली खामियां, लगायी फटकार

चकिया, चन्दौलीः दीपनारायण यादव। स्थानीय तहसील परिसर में स्थित विभिन्न रिकार्डो का शुक्रवार को मण्डलायुक्त वाराणसी नितिन रमेशगोकर्ण ने निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कमियों पर कई लोगों को फटकार लगायी। बताया गया कि दोपहर बाद निरीक्षण के लिए आये मण्डलायुक्त ने कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका का भी अवलोकन किया, वही रिकार्ड में रखे पुराने रजिस्टरों को देकर कर अपने गुस्से को रोक नहीं पाये। उन्होंने कहा कि सभी चीजें आन लाइन फीड होनी चाहिए तथा रजिस्टार कानूनगो के यहां मालिकान रजिस्टर में उनकी साइन न देख कर उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि देने को कहा। वही अभिलेखागार के खसरें में लेखपालों द्वारा सही से इन्ट्री न किये जाने को गम्भीरता से लिया तथा निर्देश दिया कि 10मार्च तक सब सही हो जाने चाहिए। संग्रह अनुभाग में जाने पर उन्होंने उपजिलाधिकारी से ही तहसील के बडे बकाएदारों के नाम को पूंछ लिया जिसे वह नही बता पाये, अमीनों द्वारा कम वसूली पर भी उनकी नजरें चढी रही। जहां गाड फाइल में पिछले सात सालों के अन्दर कोई भी इन्ट्री न देख कर वह भौचक रह गये। वही अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसी स्थिति ठीक नहीं है। यह प्रत्येक दिन अपडेट होनी चाहिए तथा उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि आप इस सम्बन्ध में प्रत्येक दिन की सूचना एडीएम चन्दौली को देंगे। तहसील निरीक्षण के बाद उन्होंने ब्लाक कार्यालय का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने स्वच्छता, आवास, पेंशन, अनुदान की जानकारी ली। इस अवसर पर एडीएम बच्चा लाल, उपजिलाधिकारी रामसजीवन मौर्य, तहसीलदार फूलचन्द यादव, बीडीओ सरिता सिंह सहित कई स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे।