ऊंचाहार, रायबरेली। निवर्तमान चेयरपर्सन शाहीन सुल्तान नगर निकाय चुनाव 2023 में समाजवादी पार्टी की समर्थित प्रत्याशी के रूप में पुनः चुनावी मैदान में उतरी हैं। जिसको लेकर सभी सपा कार्यकर्ता भी उत्साहित दिख रहे। निवर्तमान चेयरपर्सन शाहीन सुल्तान और उनके प्रतिनिधि अरशद सुल्तान द्वारा लगातार नगरवासियों से जन संपर्क किया जा रहा है। इस दौरान वह पुनः अपने लिए नगरवासियों का समर्थन मांग रही हैं और पिछले कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को दोहरा रहीं हैं। निवर्तमान चेयरपर्सन के प्रतिनिधि अरशद सुल्तान ने बताया कि हमारे कार्यकाल के दौरान और अब तक चेयर पर्सन सहित हम सभी कार्यकर्ता नगर वासियों की सेवा में निरंतर मौजूद रहे हैं और हमारे कार्यकाल में हमेशा भाईचारा प्रेम भाव और सद्भाव, सौहार्द बना रहा है। हमने हिंदू मुस्लिम के सभी त्योहारों को मिलकर मनाया है। हम एकता में ही विश्वास करते हैं और एकता में बल है।
Read More »छात्रा जानवी ने बढ़ाया परिवार, विद्यालय व जनपद का गौरव: अभिमन्यु गुप्ता
जन सामना संवाददाता; बागपत। अग्रवाल मंडी टटीरी स्थित वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा कुमारी जानवी ने 95.67 प्रतिशत अंकों के प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाने का काम किया है। लायंस क्लब अग्रवाल मंडी की ओर से आर्य समाज मंदिर में कुमारी जानवी का पटका पहनाकर, उपहार देकर सम्मानित किया गया। अमीनगर सराय के सुप्रसिद्ध समाजसेवी लॉयन ईश्वर अग्रवाल द्वारा अपने माता-पिता की पुण्य स्मृति में स्थापित जियालाल प्रेमवती सम्मान से मंडलीय चेयरमैन वरिष्ठ लायन अभिमन्यु गुप्ता, जॉन चेयरमैन लॉयन दीपक गोयल, सचिव लॉयन पंकज गुप्ता, लॉयन डॉक्टर कमला अग्रवाल, लॉयन डॉ रामलाल,उपाध्यक्ष लॉयन अतुल जिंदल, लॉयन अजय मित्तल, लॉयन आशुतोष मित्तल ने सम्मानित किया। इस अवसर पर लॉयन अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कुमारी जानवी ने परिवार विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन किया है। इसके उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ आशीर्वाद प्रदान करते हैं। डॉक्टर कमला अग्रवाल ने कहा कुमारी जानवी जीवन में नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगी ऐसा हमारा विश्वास है। इस अवसर पर जानवी सुपुत्री देवकरण कुशवाहा के दादा जयवीर कुशवाहा एवं माता श्रीमती प्रीति कुशवाहा को भी सम्मानित किया गया।
Read More »सभ्यता, संस्कृति, भाषा और जमीर की जननी नदियां
जन सामना संवाददाता; बड़ौत, बागपत। एनवायरनमेंट एंड सोशल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (एस्रो) के तत्वाधान में आज ‘नदियों का दर्द, एस्रो की जुबानी’ श्रृंखला के अंतर्गत संस्कृति पब्लिक स्कूल शबगा और ऋषिकुल विद्यापीठ जागोस के प्रांगण में ‘आओ नदी को जाने’ नामक युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सभी बच्चों ने अपने विचार व अनुभव साझा किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रीतम सिंह वर्मा एवं जलपुरूष राजेंद्र सिंह के गुरु रमेश चंद्र शर्मा ने की।
संवाद कार्यक्रम में एस्रो के निदेशक संजय राणा ने कहा कि नदियां मानव सभ्यताओं को जन्म देने वाली होती है। वहीँ नदियां ही मानव की संस्कृति और जमीर भी तय करती है। बड़े बुजुर्गाे ने कहा है कि ‘जैसा खाओगे अन्न वैसा होगा मन, जैसा पियोगे पानी वैसी रहेगी वाणी’ अर्थात मानव के जमीर को नदियों का जल प्रभावित करता है। इसीलिये भारतीय संस्कृति में नदियों को माँ का दर्जा दिया जाता है। मगर आज के परिदृश्य में मानव नदियों के महत्व को भूल चुका है, इसीलिये नदियां आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है।
बागपत के युवा अमन को सम्मानित करेंगे गृह मंत्रालय के अधिकारी
जन सामना संवाददाता; बागपत। गृह मंत्रालय भारत सरकार के राजभाषा विभाग की इकाई नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति बागपत की ओर से आयोजित मुहावरा चित्रकथा प्रतियोगिता में नेहरू युवा केन्द्र बागपत कार्यालय से अमन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने मात्र डेढ़ मिनट की समयावधि में 15 हिंदी मुहावरों की पहचान कर प्रथम रैंक हासिल की। प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर इंडियन बैंक से तनु राजपूत और तृतीय स्थान पर इंडियन बैंक से अश्विनी एम नायर विजेता रहे। सांत्वना श्रेणी में आयुषी और आबिद हुसैन विजेता रहे।
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) बागपत के सचिव प्रकाश माली ने बताया कि शुक्रवार को होटल सेंट्रम, बड़ौत में समिति की अर्द्धवार्षिक समीक्षा-बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय के कार्यान्वयन सहायक निदेशक अजय कुमार चौधरी और नराकास बागपत के अध्यक्ष अश्विनी कुमार विजेताओं को पुरुस्कार प्रदान करेंगे। प्रथम विजेता रहे अमन कुमार ने बताया कि राजभाषा विभाग द्वारा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के माध्यम से हिंदी को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे है जिसमें वह उड़ान युवा मंडल और नराकास बागपत के संयुक्त तत्वाधान में वर्ष पर्यंत हिंदी भाषा संबंधी प्रश्नोत्तरी एवं लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित करेंगे और मासिक पत्रिका वंदे भारत को भी लॉन्च करेंगे।
आईजी आगरा ने डीएम-एसएसपी संग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा
फिरोजाबाद। गुरूवार को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ तिलक इंटर कॉलेज के मैदान में दोपहर 1.30 बजे भाजपा की मेयर प्रत्याशी कामिनी राठौर के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने आयेंगे। जिसको लेकर डीएम-एसएसपी ने अधिकारियों संग सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं देर शाम आईजी आगरा दीपक कुमार ने तिलक इंटर कॉलेज पहुंचकर अधिकारियों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बुधवार को जिलाधिकारी रवि रंजन, एसएसपी आशीष तिवारी ने अधिकारियों संग तिलक इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। वहीं डीएम-एसएसपी ने सीएल जैन कॉलेज में मुख्यमंत्री के लिए बन रहे हैलीपेड की व्यवस्थाओं का परखा। देर शाम आईजी आगरा दीपक कुमार ने तिलक कॉलेज पहुंचे।
पुलिस ने तमंचा बनाने की फैक्ट्री का किया खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार
फिरोजाबाद। जनपद की पुलिस नगर निकाय चुनाव को देखते हुए लगातार शस्त्र बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। तमंचा बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में चुनाव को शांति से सम्पन्न कराने को लगातार बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोशाला के पीछे से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में बदमाश ने तमंचा फैक्ट्री चलाना कबूल किया। उसकी निशानदेही पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में तमंचा व अध बने तमंचा, कारतूस, सामान बरामद हुआ। एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर फैक्ट्री पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में तमंचा, कारतूस, तमंचा बनाने के उपकरण, कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी को जसराना, नसीरपुर पुलिस द्वारा कई मामलों में जेल भेज चुकी है।
एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता में ऊंचाहार ने फहराया परचम
पवन कुमार गुप्ता; रायबरेली। विद्युत क्षेत्र की अग्रणी संस्था एनटीपीसी की उत्तर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता एनटीपीसी विंध्याचल में आयोजित की गई। जिसमें एनटीपीसी ऊंचाहार के कर्मचारियों की क्रिकेट टीम ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को पछाड़ते हुए प्रथम विजेता के रूप में उभरकर सम्पूर्ण उत्तरी क्षेत्र में एनटीपीसी ऊंचाहार का नाम रौशन किया। इस प्रतिष्ठापूर्ण खेल प्रतिस्पर्धा में ऊंचाहार के अतिरिक्त विंध्याचल, रिहंद, टांडा, सिंगरौली, दादरी, झज्जर तथा मेजा विद्युत परियोजनाओं की टीमों ने भाग लिया। सभी मैच दो चरणों में खेले गए और दोनों चरणों में ऊंचाहार प्रथम विजेता के रूप में उभरा।
ऊंचाहार और विंध्याचल की टीमों के बीच सेमी फाइनल मैच हुआ, जिसमें ऊंचाहार ने बाजी मारी। फाइनल मैच रिंहद और ऊंचाहार के बीच में खेला गया। ऊंचाहार ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान के साथ 152 रन बनाए। जबकि रिहंद की टीम सभी विकेट खोकर 148 रनों पर सिमट गई और इस प्रकार 4 रनों से फाइनल मैच जीतकर ऊंचाहार ने खेल के मैदान में भी अपना परचम फहराया। ऊंचाहार के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
कार सवार ने मारी दो स्कूटी सवारो को टक्कर
⇒एक स्कूटी सवार की मौत, दूसरा स्कूटी सवार अधिवक्ता हुआ घायल
मथुरा। थाना सदर बाजार क्षेत्र में बुधवार को टैंक चौराहे के समीप कार सवार ने दो स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक स्कूटी सवार की मौत हो गई, वहीं दूसरी स्कूटी पर सवार अधिवक्ता घायल हो गए। घटना से अधिवक्ताओं में आक्रोश पैदा हो गया। वकीलों ने कार चालक को बुरी तरह पीटा व जमकर हंगामा किया और उन्होंने महिला थाना के सामने हंगामा करना शुरू कर दिया। वीडियो बना रहे एसपी सिटी कार्यालय में तैनात सिपाही और एक युवक की वकीलों ने बुरी तरह पिटाई कर दी। पुलिस मौन बनी रही। मृतक युवक आगरा का निवासी बताया जा रहा है, वह यहां अपनी पुत्री के लिए रिश्ता तय करने आये थे। वकील को सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह टैंक चौराहे के समीप एक क्रेटा कार ने दो स्कूटी सवारों को रौंद दिया। दुर्घटना में स्कूटी सवार मुकेश सैनी पुत्र होरी लाल निवासी नई आबादी भगवती नगर बिचपुरी बोदला की मृत्यु हो गई और दूसरी स्कूटी सवार थाना गोविंद नगर क्षेत्र के रहने वाले मधुसूदन शर्मा के अधिवक्ता पुत्र मोहित शर्मा घायल हो गए, उनकी हालत गम्भीर बताई गयी है। घटना से वकीलों मे आक्रोश पैदा हो गया। कलेक्ट्रेट पर जाम लगा दिया। कार चालक की पिटाई कर कार में तोड़फोड़ कर दी। वकीलों ने हादसा करने वाली गाड़ी को सिविल लाइन स्थित पेट्रोल पंप के पास रोक लिया। यहां वकीलों ने गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी और जाम लगा दिया।
आर सी ए गर्ल्स महाविद्यालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
मथुरा। पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के द्वारा महानगर आरसीए गर्ल्स महाविद्यालय मसानी मथुरा पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया रक्तदान शिविर का शुभारंभ आरसीए गर्ल्स महाविद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीति जौहरी के द्वारा स्वयं रक्तदान करके शुभारंभ किया अतिथि के रूप में मथुरा परिवहन विभाग की आर आई नीतू शर्मा ने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया ! रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने सभी छात्रों को दी बधाई साथ ही बताएं जिंदगी अनमोल है इसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है इसी के अंतर्गत आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जरूरतमंद लोगों को इससे मिलेगी मदद ! प्रधानाचार्य प्रीति जौहरी ने कहा बच्चों को अपने समाज और देश की उन्नति के लिए आगे बढ़ना चाहिए इसी के अंतर्गत आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिससे जरूरतमंद लोगों को मदद मिल सके सामाजिक कार्यकर्ता शिप्रा राठी ने कहा आज जो छात्राएं रक्त दे रहे हैं वह सभी बधाई के पात्र हैं क्योंकि रक्त देना बहुत ही पुण्य का कार्य है !
Read More »मुख्यमंत्री योगी आज मथुरा में मेयर प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को सम्भोधित करेंगे
मथुरा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 अप्रैल गुरुवार को मथुरा आ रहे हैं वे यहां भारतीय जनता पार्टी के मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर पद के प्रत्याशी विनोद अग्रवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा में सांसद हेमामालिनी भी मौजूद रहेंगी।
भाजपा जिला प्रवक्ता सचिन चतुर्वेदी के अनुसार शहर के सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा करेंगे। मथुरा भाजपा संगठन ने मुख्यमंत्री की सभा को सफल बनाने के लिए जोरदार तैयारियां शुरू कर दी हैं। सचिन चतुर्वेदी ने बताया की जिले की एक नगर पालिका ओर सभी नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के पार्टी प्रत्याशी भी इस जनसभा में उपस्थित रहेंगे। प्रदेश संगठन ने प्रदेश के सभी 17 नगर निगम में भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में मुख्यमंत्री की सभा रखने का फैसला किया है।