Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्रा जानवी ने बढ़ाया परिवार, विद्यालय व जनपद का गौरव: अभिमन्यु गुप्ता

छात्रा जानवी ने बढ़ाया परिवार, विद्यालय व जनपद का गौरव: अभिमन्यु गुप्ता

जन सामना संवाददाता; बागपत। अग्रवाल मंडी टटीरी स्थित वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा कुमारी जानवी ने 95.67 प्रतिशत अंकों के प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाने का काम किया है। लायंस क्लब अग्रवाल मंडी की ओर से आर्य समाज मंदिर में कुमारी जानवी का पटका पहनाकर, उपहार देकर सम्मानित किया गया। अमीनगर सराय के सुप्रसिद्ध समाजसेवी लॉयन ईश्वर अग्रवाल द्वारा अपने माता-पिता की पुण्य स्मृति में स्थापित जियालाल प्रेमवती सम्मान से मंडलीय चेयरमैन वरिष्ठ लायन अभिमन्यु गुप्ता, जॉन चेयरमैन लॉयन दीपक गोयल, सचिव लॉयन पंकज गुप्ता, लॉयन डॉक्टर कमला अग्रवाल, लॉयन डॉ रामलाल,उपाध्यक्ष लॉयन अतुल जिंदल, लॉयन अजय मित्तल, लॉयन आशुतोष मित्तल ने सम्मानित किया। इस अवसर पर लॉयन अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कुमारी जानवी ने परिवार विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन किया है। इसके उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ आशीर्वाद प्रदान करते हैं। डॉक्टर कमला अग्रवाल ने कहा कुमारी जानवी जीवन में नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगी ऐसा हमारा विश्वास है। इस अवसर पर जानवी सुपुत्री देवकरण कुशवाहा के दादा जयवीर कुशवाहा एवं माता श्रीमती प्रीति कुशवाहा को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वैदिक कन्या इंटर कॉलेज की कार्यवाहक प्रधानाचार्य गायत्री देवी, मंजू लता, सविता सैनी, सुमन लता, प्रतिभा सिंह, पूनम को भी पटका पहना कर सम्मानित किया गया। कालिज समिति के कोषाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने बताया 1 मई सोमवार को वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में कुमारी जानवी को पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उषा गुप्ता एवं प्रोफेसर स्वर्गीय हरचरण लाल गुप्ता जी की स्मृति में स्वर्ण पदक एवं 5100 रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उधर, केनरा बैंक रंछाड शाखा के प्रबंधक संजीव तोमर ने भी कालेज की मेधावी व जनपद टॉपर छात्रा को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।