Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

गर्मी की तपन में बिजली की आंख मिचौली से परेशान ग्रामीण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद का बिजली विभाग पूरी तरह से बेलगाम हो चुका है यहां तक कि आला अधिकारी ग्रामीणों के साथ साथ पत्रकारों का भी फोन नहीं उठाते हैं। लगातार बिजली की ट्रिपिंग से परेशान हो रहे ग्रामीण,किसान और मजदूर।ऊंचाहार ग्रामीण क्षेत्र के उपभोकताओं ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाया है। बिजली विभाग को ट्विटर के माध्यम से भी सूचना दी जाती है लेकिन उसके बावजूद अधिकारियो ने ग्रामीणों को आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन ही देते हैं लेकिन बिजली नहीं।

Read More »

दुकान का शटर काटकर हजारों का सामान व नकदी चोरी

सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव आरिफपुर भोगपुर चौराहे पर स्थित परचून की दुकान का शटर काटकर बीती रात अज्ञात चोर हजारों रुपए का सामान एवं गल्ले में रखी नगदी को चोरी करके ले गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पीड़ित ने चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली में तहरीर दी है।गांव आरिफपुर भोगपुर निवासी हनीफ खाँ की गांव के चौराहे पर परचून की दुकान है। रोजाना की भांति मंगलवार की रात्रि को वह अपनी दुकान को बंद करके गए थे। उसी दौरान देर रात्रि को अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर काट दिया। चोर दुकान में रखे रिफाइंड के 5 कार्टून 12 कट्टा आटा , 5 बोरे चीनी , खल , गुटखा, बीड़ी आदि सामान व गल्ले में रखी 2000 रुपए की नगदी को चुराकर ले गए। बुधवार की सुबह जब पीड़ित दुकान खोलने पहुँचा।

Read More »

मुरली मनोहर महाराज मन्दिर से प्रतिमाओं की लूटपाट के मामले में वांछित गिरफ्तार

सिकंदराराऊ।कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पंत चौराहे से कस्बा पुरदिलनगर के प्राचीन ठाकुर मुरली मनोहर जी महाराज मन्दिर से अष्ट धातु की प्रतिमाओं की लूटपाट करने के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपए के ईमानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गत 27 / 28 नवम्बर2019 की रात्रि को कस्बा पुरदिलनगर स्थित प्राचीन ठाकुर मुरली मनोहर जी महाराज मन्दिर से अज्ञात बदमाश पुजारी व उसकी पत्नी को बंधक बनाकर ठाकुर जी,राधारानी की अष्ट धातु की प्रतिमा व लड्डू गोपाल जी एवं 20 हजार रुपए की नगदी तथा पुजारन के कान के कुंडल आदि लूटकर ले गए थे।

Read More »

अमान्य स्कूलों पर एसडीएम तथा एबीएसए ने की छापेमारी

सिकंदराराऊ। शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में विकासखंड सिकंदराराऊ में स्कूल चलो अभियान चला जा रहा है।जिसमें विद्यालय स्तर पर हाउसहोल्ड सर्वे के माध्यम से बच्चों का चिन्हांकन एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाकर अभिभावकों से संपर्क करके बच्चों का नामांकन करने पर जोर दिया जा रहा है। इसी अभियान के क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा तथा एबीएसए उदित कुमार के नेतृत्व में अमान्य रूप से सिकंदराराऊ क्षेत्र में संचालित विद्यालयों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। प्रशासन की कार्यवाही से अमान्य स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया है।

Read More »

बिना अनुमति न निकालें शोभायात्रा व जुलूस

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगामी त्यौहारों एवं जनपद में शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों पर क्षेत्रीय व संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंगों का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के निर्देशन में आगामी त्यौहारों व जनपद में शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों पर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान सभी क्षेत्रीय लोगों व संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथाआगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण एवं शान्तिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाने हेतु अपील की गयी ।मीटिंग के दौरान लोगों को बताया गया कि त्यौहार के दौरान कोई भी शोभायात्रा, जुलूस बिना अनुमति के न निकाले जायें तथा त्यौहार के दौरान निकलने वाले जुलूस एवं उनके रूट आदि की सूचना प्रशासन एवं पुलिस को अवश्य दें।

Read More »

बार व बेंच का बनायेंगे सामंजस्य-एसडीएम सदर

हाथरस। रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीशचंद्र गौड़ एड की अध्यक्षता में सादाबाद से स्थानांतरित होकर आए उपजिलाधिकारी विपिन कुमार शिवहरे पी.सी.एस का स्वागत समारोह सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिसका संचालन मीडिया प्रभारी शशांक पचौरी एड ने किया। रेवेन्यू बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में एसडीएम सदर विपिन कुमार शिवहरे पहले भी सदर तहसील में बतौर उपजिलाधिकारी रह चुके हैं और अब पुनः जिलाधिकारी द्वारा उन्हें सदर तहसील का चार्ज देने पर स्थानीय अधिवक्ताओ में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Read More »

पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर नये पुलिस कप्तान से मिले शहर के सम्पादक, ज्ञापन सौंपा

हाथरस। जिले में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सम्पादक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शहर के तमाम पत्रकार एवं सम्पादक नवागत पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य से उनके कार्यालय पर जाकर मिले और पुलिस कप्तान विकास कुमार वैद्य को कार्यभार ग्रहण करने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये जिले में पत्रकारों तथा सम्पादकों को होने वाली परेशानियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया और समस्याओं का तत्काल समाधान करवाये जाने की मांग भी की।

Read More »

महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति फेज 4.0 का शुभारंभ 

हाथरस। जनपद में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति फेज 4.0 का शुभारम्भ विधायक सदर अंजुला माहौर जी द्वारा विकास खंड सासनी में फीता काटकर किया गया।महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी आर के सिंह द्वारा विधायक सदर  अंजुला माहौर जी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी  धर्मेंद्र कुलश्रेष्ठ द्वारा ब्लॉक प्रमुखप्रतिभा कमल माहौर  को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। विधायक सदर एवं ब्लाक प्रमुख महोदया ने आईसीडीएस विभाग एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा लगाई गई स्टाल का निरीक्षण किया एवं रेसिपी के विवरण के विषय मे भी संबंधित आंगनवाड़ियों से जानकारी प्राप्त की।

Read More »

तालाबों को चिन्हित करके सुंदरीकरण कराने में लापरवाही बरत रहा तहसील प्रशासन

< तालाबों पर अतिक्रमण अब भी पहले जैसा, कब्जा मुक्त और स्वच्छ नहीं हो सके तालाब 

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। प्रदेश सरकार के मुखिया के आदेश के बावजूद तालाबों पर अतिक्रमण अब भी बना हुआ। लेखपाल सेक्रेटरी या फिर यूं कहें कि पूरा का पूरा तहसील प्रशासन अवैध कब्जे दारों से तालाब को मुक्त कराने में लापरवाही बरत रहा है। सूत्रों की मानें तो ग्राम प्रधान और सचिव से मिल रहे प्रसाद को चखकर लेखपाल सेक्रेटरी भी अपने कार्य का निर्वहन ठीक तरीके से नहीं कर रहे हैं। जबकि ऊंचाहार ब्लॉक के अंतर्गत कई तालाब और भी हैं जो कि अतिक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसमें कई ग्राम सभा के कब्जा युक्त तालाब भी शामिल है। दूसरी तरफ इन तालाब की जानकारी तो तहसीलदार, हल्का लेखपाल और सेक्रेटरी के पास भी है।

Read More »

खबर चलने के बाद नगर पालिका ने नालियों की कराई सफाई, पानी का रिसाव अब भी जारी

≈नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के दिए निर्देश

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बिना बरसात के शहर की गलियों व आवागमन के रास्तों पर कीचड़ व गंदगी जमा होने से नगर वासियों में अच्छा खासा आक्रोश बना हुआ था। नगर पालिका रायबरेली के कर्मचारियों की उदासीनता के कारण स्वच्छता अभियान में लापरवाही की पोल खुल कर सामने आ रही थी। बीते दिन ही उक्त समस्या से जन सामना संवाददाता द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष को अवगत कराया गया था और उन्होंने कहा भी था कि हम कर्मचारियों को भेजकर समस्या का निदान कराते हैं जिसके बाद उन्होंने मौके पर कर्मचारियो को भेजकर मौके का मुआयना कराया, जिससे प्रतीत होता है कि रायबरेली की नगर पालिका नगर वासियों की समस्या को दूर करने के लिए हर समय तैयार है और सजग है।

Read More »