Friday, November 29, 2024
Breaking News

भट्ठा मालिक व प्रधान के विरुद्ध, जेई ने दर्ज कराया मुकदमा गिरफ्तारी के लिये की नारेबाजी

डेरापुर/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। बीते बुधवार को बिजली विभाग ने मेगा शिविर में किसी बात को मामूली बात को लेकर भट्टा मालिक ने बिजली कर्मियों के साथ अभद्रता कर लगभग आधा घंटे तक हुए बवाल के बाद सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह नेआरोपी भट्टा मालिक व उसके साथियों को थाना पर ले आये थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था।
अवर अभियंता उपखंड डेरापुर हरी प्रकाश ने तहरीर देते हुए बताया कि दोपहर विद्युत शिविर में भट्टा मालिक लाल सिंह व प्रधान टिंकू सिंह बिल संशोधन की बात को लेकर विनोद लिपिक के साथ उलझ कर मारपीट करने लगे जिसका विरोध करने पर रिवाल्वर लगाकर धमकाने लगे सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा उपखण्ड अधिकारी रूरा को जान से मारने की धमकी देने की तहरीर पर लालसिंह व टिंकू सिंह पर विधुत कर्मियों के साथ मारपीट सरकारी कार्य में बाधा व जान से मारने की धमकी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। उधर विधुत कर्मियों ने एक जुट होकर थाना पुलिस पर हीलाहवाली के आरोप लगा कर उक्त की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बारा उपखंड कार्यालय में नारेबाजी की। इंचार्ज थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि उक्त के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।

Read More »

एल पी इण्टर कालेज ने खिचड़ी भोज कार्यक्रम आयोजन किया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। माल रोड पर स्थित बुधवार को एल पी इण्टर कालेज में समस्त स्टाफ की तरफ से खिचड़ी भोज का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर अध्यक्ष राकेश तिवारी, महामंत्री अनिल सचान का माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया। राकेश तिवारी ने बताया कि शिक्षकों व शिक्षणेत्तरों को हम विश्वास दिलाता है कि आप लोगों के साथ किसी प्रकार का भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अनिल सचान ने अध्यक्ष कि बातो का समर्थन करते हुए कहा कि बहुत ही सराहनीय काम किया है जो खिचड़ी भोज का कार्यक्रम है। हम आपके समस्त स्टाफ का आभार प्रकट करते है और जितेन्द्र वाल्मीकि को तहेदिल से धन्यवाद करते है जो कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिनकी पूरी भूमिका रही है। हजारों की संख्या में लोगों ने खिचड़ी खाकर आन्नद उठाया। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्याम बाबू पाण्डेय, पी के चतुर्वेदी, शशी बाजपेई, महेन्द्र मिश्रा, सी जे यादव, करन सिंह, सुशील कुमार, आशीष त्रिवेदी, अमित वर्मा, अमित मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, प्रधान लिपिक अनिल त्रिवेदी, प्रदीप त्रिवेदी, अनुज दुबे, प्रखर शुक्ला, जितेन्द्र वाल्मीकि प्रेम कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

राष्ट्रपति कल प्रयागराज में गांधीवादी पुनरुत्थान शीर्ष सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल 17 जनवरी 2019 को प्रयागराज, उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे और वहां गांधीवादी पुनरुत्थान शीर्ष सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। शीर्ष सम्मेलन का आयोजन परमार्थ निकेतन, हरिजन सेवक संघ और ग्लोबल इंटरफेथ वॉश एलायंस ने किया है।
वर्ष 1953 में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के उपरांत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कुम्भ में आने वाले दूसरे राष्ट्रपति होंगे। 17 जनवरी को उनके प्रयागराज आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उनका स्वागत करेंगे। प्रयागराज में आगमन कर महामहिम करेंगे 30 फीट ऊंची भारद्वाज मुनि की मूर्ति का अनावरण।

Read More »

शिकायतों में किसी भी प्रकार शिथिलता नहीं होगी क्षम्यः डीएम

शिकायतों का निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण, समयवद्धता के साथ संबंधित अधिकारी करायें निस्तारण: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील भोगनीपुर के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना व शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस में लंबित डिफालटर प्रकरणों को शीघ्र ही गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण कराये। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आईजीआरएस में डिफाल्टर की श्रेणी व लंबित शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कर ले। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है। शिकायतों में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। तहसील दिवस मंे जल निगम अधिकारी व विद्युत अधिकारी की अनुपस्थित पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण के निर्देश दिये है।

Read More »

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता मंच का हुआ शुभारंभ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता फोरम की लान्चिंग हुई। अपर जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, नोडल अधिकारी मतदाता जागरूकता/ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजू वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मतदाता जागरूकता मंच का शुभारंभ किया। मतदाता जागरूकता मंच का शुभारंभ के बाद अपर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी सरकारी विभाग अपने-अपने विभाग के नाम से फोरम बनाकर नोडल अधिकारी नामित करेगें जिससे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम व्यापक स्तर पर सक्रिय होगा और मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। उन्होने लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनावों में प्रयास के बावजूद मत प्रतिशत कम रहता है जबकि निकाय चुनावों में स्थिति भिन्न रहती है।

Read More »

महिला उत्पीडन प्रकरणों की सुनवाई 17 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 16 जनवरी 2019 को आयोजित महिला जन सुनवाई जनपद में सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन होने के कारण जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर द्वारा 17 जनवरी 2019 को सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश महिला आयोग में लंबित महिला उत्पीडन के मामलों की स्थलीय जन सुनवाई हेतु समीक्षा की जायेगी तथा साथ ही जनपद की महिलाए अपने उत्पीडन संबंधी प्रार्थनापत्र सदस्यों को सौंप कर अपनी समस्याओं के बारे में व्यापक रूप से विचार विमर्श कर सकती है।
जिलाधिकारी द्वारा पीडित महिलाआों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में महिला जन सुनवाई में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निस्तारण करायें।

Read More »

आलू में पछेती झुलसा के प्रकोप से बचाव हेतु कृषक जिनेब पानी में घोलकर करें छिड़काव

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में गिरते हुए तापमान के साथ-साथ आर्द्रता बढने ंके कारण रबी की फसलों में कीट/रोग के प्रकोप की संभावना बढ़ गयी है। ऐसी दशा में आलू में पछेती झुलसा, तिलहनी फसलों में माहू एवं पाला से फसलों की प्रभावित होने की संभावना है।
यह जानकारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्रा ने देते हुए बताया कि उक्त के दृष्टिगत रखते हुए जनपद के कृषकों को सूचित किया गया है कि आलू में पछेती झुलसा के प्रकोप से बचाव हेतु कापर आक्सीक्लिोराइड 50 प्रतिशत डब्लूपी 1 किलोग्राम अथवा मोकोजेब 75 प्रतिशत ूच 0ण्8 किग्रा, जिनेब 75 प्रतिशत डब्लूपी 0.8 किग्रा0 को 200-250 ली0 पानी में घोलकर प्रति एकड़ के हिसाब से छिडकाव करें। तिलहनी फसलों में माहू के प्रकोप की दशा में एजाडिरेक्टीन (नीम आयल) 0.15 प्रतिशत म्ब् 1 लीटर, डाई मेथोएट 30 प्रतिशत ईसी 0.4 ली0 अथवा आक्सीडिमेटान मिथाइल 25 प्रतिशत ईसी 0.4 ली0 तथा गेंहू में पीली गेरूई रोग के प्रकोप से बचाव हेतु प्रोपिकोनाजोल 25 प्रतिशत ईसी 0.2 मि0ली0 की मात्रा 250-300 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड छिडकाव करें।

Read More »

यूरिया उर्वरक पर नई घटी हुई खुदरा विक्री दरे 12 जनवरी से प्रभावी: जिला कृषि अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में यूरिया पर लगने वाले अतिरिक्त कर एसीटीएन को समाप्त करने के फलस्वरूप यूरिया उर्वरक पर नई घटी हुई खुदरा विक्री दरे 12 जनवरी 2019 से प्रभावी की गयी है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल ने बताया कि यूरिया उर्वरक की संशोधित खुदरा बिक्री दरे प्रति बोरी 45 किलोग्राम/बोरी वर्तमान बिक्री दरें 11 जनवरी 2019 तक रू 299.90 प्रतिबोरी, 12 जनवरी 2019 से प्रभावी खुदरा बिक्री दरे रू 265.50 प्रतिबोरी है। इसी प्रकार 50 किलोग्राम/बोरी वर्तमान बिक्री दरें 330.50 प्रतिबोरी तथा प्रभावी खुदरा बिक्री दरें रू0 295 प्रतिबोरी है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त के क्रम में अवगत कराना है कि 12 जनवरी 2019 से जनपद के साधन सहकारी समितियां, पीसीएफ, इफको, यू0पीएग्रो एवं निजी उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर उपलब्ध समस्त यूरिया उर्वरक की खुदरा बिक्री 12 जनवरी 2019 से प्रभावी दर पर किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये है कि अगर किसी भी स्तर पर निजी प्रतिष्ठान द्वारा उक्त धनराशि से अधिक मूल्य पर उर्वरक बिक्री करते हुए पाया जाता है तो सम्बन्धित संस्था के विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही की जायेगी। अगर कोई भी मूल्य से अधिक रूपये पर यूरिया उर्वरक बिक्री करता है तो 9454945011, 9198603898 पर शिकायत कर सकते है।

Read More »

मतदाता टैलेंट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

इलेक्ट्रॉनिक ईवीएम बनाकर जीता सबका मन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आईटीआई के बच्चों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न विधाओं के माध्यम से मतदाता जागरुकता के अपने हुनर का प्रदर्शन किया इसमें मॉडल, रंगोली, भाषण, वाद विवाद, चित्रकला आदि विधाओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता के प्रति अपनी लोकतांत्रिक आस्था का सुन्दर परिचय देकर सबका मन मोह लिया। बताते चलें जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद कुमार द्विवेदी द्वारा निर्मित सूची के तहत राकन आईटीआई बारा में मतदाता जागरूकता टैलेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रोचक सचान नामक छात्र इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का लाइव मॉडल बनाकर विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। इस इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की खासियत यह थी कि उसमें सभी पार्टियों के चुनाव चिन्ह वाले खाने के सामने एक लाल बटन लगी थी जिस प्रत्याशी का बटन दबाया जाता था बीप की आवाज के साथ उस प्रत्याशी के नाम के समक्ष लगी बत्ती जल जाती थी। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के प्रभारी वरिष्ठ सहायक रंजीत सिंह, जिला कोआर्डिनेटर रजत गुप्ता, सह कोआर्डिनेटर में कल्पना शुक्ला, नवीन कुमार दीक्षित तथा आईटीआई के डायरेक्टर कनक अग्रवाल, चेयरपर्सन कशिश अग्रवाल, प्रधानाचार्य राहुल कुमार, मनोज कुमार, अंकुर शंखवार, कौशल दुबे समाजसेविका माया देवी, छात्र छात्राओं में अभिजीत कुशवाहा, अभिषेक कुमार, अफाक उमर, अजीत सिंह, आकाशदीप सिंह, आलोक शर्मा, अनूप कुमार, अर्पित सिंह, आशीष कुमार, गौरव भदौरिया, गुरुशरण तिवारी, जीतेंद्र कुमार, कौशल पाल, कुलदीप कुमार, मंजेश कुमार, मोहित यादव, मुकेश कुमार, संजीत सिंह, शिवेंद्र स्वरूप, सुशील कमल सहित कई सैकड़ा छात्र छात्राये उपस्थित रहे।

Read More »

उच्च अधिकारियों के उदासीनता के चलते मैथा तहसील में रजिस्ट्री की सुविधा नहीं

मैथा तहसील के ग्रामीण अकबरपुर, रसूलाबाद तहसील के चक्कर लगाने को मजबूर
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। आलाधिकारियों के उदासीनता के चलते मैथा तहसील के तीन साल पूरे होने के बाद भी अभी तक मैथा तहसील में रजिस्ट्री कार्यालय का कार्य शुरू नहीं हो सका है। जिसके चलते ग्रामीणों को जमीनी बैनामा एवं रजिस्ट्री के लिए अन्य तहसील अकबरपुर, रसूलाबाद भटकना पड़ रहा है। मैथा तहसील के लोग दरदर भटक रहे है पर उनकी समस्या को जानकर भी उच्च अधिकारी अनजान बने बैठे है। दरदर भटकने के साथ ही लोगों को अपना समय व अधिक पैसे भी खर्च करने पड़ रहे है। वही मैथा तहसील का शिलान्यास शिवपाल यादव जो पूर्व में समाजवादी पार्टी मुख्यमंत्री के चाचा है जो वर्तमान में स्वयं की पार्टी प्रगतिशील समाज वादी के मुखिया है। उन्होंने मैथा तहसील के शिलान्यास तीन वर्ष पहले 2015 में किया था।

Read More »