Friday, November 29, 2024
Breaking News

यूथ पार्लियामेंट स्क्रीनिंग में 65 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया

डॉ.दीपकुमार शुक्लः कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के सीनेट हॉल में युवा संसद की स्क्रीनिंग मेंआज लगभग 65 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराने के उपरांत 2 से 3 मिनट का भाषण दिया। आज के भाषण के मुख्य 4 विषय महिला सशक्तिकरण सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण भ्रष्टाचार एवं शहरी जीवन सुनिश्चित किये गये थे। जिसमें ज्यादातर युवाओं ने महिला सशक्तिकरण एवं भ्रष्टाचार विषय पर अपने भाषण दिए आज इन युवाओं को देखकर प्रतीत हो रहा था कि वाकई युवा संसद एक अच्छी पहल है और यह छात्र एक भावी लीडर के रूप में निकल कर सामने आ रहे हैंऔर हर क्षेत्र में अपने व्यक्तित्व एवं लीडरशिप क्षमता से यह सफलता को प्राप्त कर सकते हैं। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने युवा शक्ति हेतु संदेश दिया कि सभी प्रतिभागी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर विजेता बने । उन्होंने छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। युवा संसद के संयोजक डॉ सुधांशु राय ने बताया कि स्क्रीनिंग आज के अलावा 18 जनवरी एवं 19 जनवरी को भी प्रातः 10:30 बजे से सीनेट हॉल में ही होगी। जिसमें इन छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य छात्र एवं युवा अपने आयु संबंधी प्रमाण-पत्र के साथ जो कि 18 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य हैं वे सभी युवा संसद में प्रतिभाग कराने हेतु स्क्रीनिंग के लिए आ सकते हैं । आज इस स्क्रीनिंग मैं कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह, एनएसएस समन्वयक डॉ केएन मिश्रा, डीएवी कॉलेज के डॉ राजीव श्रीवास्तव ने सभी छात्र-छात्राओं को इस स्क्रीनिंग प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दीं। कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि आज युवा शक्ति ही हमारे देश के गद्दार है और वह युवा हमारे देश के विकास में राजनीति के द्वारा समाज सेवा के द्वारा जनप्रतिनिधित्व के द्वारा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं । साथ ही युवाओं को संसद के अंदर चलने वाली प्रक्रियाओं के बारे में भी पूरी जानकारी होनी चाहिए । अगर युवाओं में अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त करने की क्षमता है तो उस युवा को अपने समाज को विकसित करने से कोई नहीं रोक सकता है। युवा समाज में एक महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते हैं । डॉ सुधांशु राय ने बताया इस स्क्रीनिंग के पश्चात युवाओं का चयन कराते हुए दिनांक 24 जनवरी 2019 को युवा संसद का आयोजन किया जाएगा।

Read More »

डीएम ने नगला मिर्जा, सरजीवन नगर, विजय नगर का किया दौरा

⇒खाली पड़े मकान में गंदगी देख जतायी नाराजगी
फिरोजाबाद। नगर निगम क्षेत्र मेें वार्डवार सफाई व अन्य व्यवस्थायें दुरूस्त किये जाने का अभियान दूसरे दिन भी पूरे जोर शोर से जारी रहा। रोस्टर के अनुसार आज के लिये निर्धारित नगला मिर्जा, सरजीवन नगर और विजय नगर का दौरा कर जिलाधिकारी ने स्थितियां देखी, वहीं कल चलाये गये स्वच्छता अभियान की हकीकत परखने कोटला भी गयी।
डीएम नेहा शर्मा ने सबसे पहले नगला बड़ा मिर्जा गयी जहां पर राजकुमार के खाली पड़ंे मकान मेें गन्दगी फैलती मिली जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुये नोटिस जारी करने के निर्देश दिये तथा 5 दिन के भीतर व्यवस्थायें ठीक करने के भी निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने इन वार्डाेेें के खुले पडे़ मेनहोल का विवरण भी तलब किया तथा इन्हे ठीक कराने के भी निर्देश दियें। इसके उपरांत जिलाधिकारी सरजीवन नगर होते हुये विजय नगर भी गयी। जहां पर साठ फुठा रोड की खराब हालत पर इसे ठीक कराये जाने का इस्टीमेट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होने बताया कि अगले दस दिवसों मंे इस रोड का कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। डीएम ने विजय नगर में अंदर गलियों में रोड पर अतिक्रमण कर रखी गयी शानू की भटटी को जब्त कराते हुये उसे रोड से दुकान हटाये जाने की चेतावनी भी दी। इसके साथ ही निरंजन सिंह की दुकान से भी बाहर पडे़ हुये तख्त व भटटी तत्काल हटवायें। डीएम ने जेड़ा झाल परियोजना की पाइपलाइन पड़ने के बाद ठेकेदार द्वारा रिपेयर न करायी गयी रोड का विवरण भी तलब किया। उन्होने बताया कि ठेकेदार को नोटिस दी जायेगी और सुधार न होने पर कार्यवाही करते हुये मरम्मत की राशि उसके भुगतान से काट ली जायेगी।

Read More »

चलाया जा रहा शहीद सैनिकों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण का अभियान-धर्मेंद्र प्रजापति

फिरोजाबाद। अध्यक्ष माटी कला बोर्ड लखनऊ धर्मवीर प्रजापति ने दोपहर फिरोजाबाद आने पर लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन दबरई पर प्रेस वार्ता आयोजित की। जिसमें मीडिया से बात करते हुये उन्होंने बताया कि जो हमारे सैनिक भाई शहीद हुये उनके लिये सरकार द्वारा संगठन द्वारा चिंता की जा रही है और पूरे उत्तर प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत वे फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद विस क्षेत्र गांव धानूमई में शहीद सैनिक नेत्रपाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने व उनके परिवार का सम्मान गांव के रिटायर्ड सैनिकों का सम्मान करने आये हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या केवल सम्मान तक ही सीमित रहेंगे ये अभियान पर कहा अटल जी के शासन में भी शहीदों की चिंता हुयी उनके परिवार को गैस कनेक्शन, पेट्रोल पंप व अन्य व्यवस्थायें की गयीं। अभी भी की जा रही है माल्यार्पण नहीं और भी कार्य उनके परिवारों की मदद को किये जायेंगे। पूछे जाने पर क्या आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तो सैनिकों की याद नहीं आयी तो कहा ऐसा नहीं है सरकार नहीं थी तब भी सैनिकों के लिये हम तत्पर रहे हैं वे खुद कार्यकर्ता के रूप में कई जगह गये हैं। पूछने पर कि फिरोजाबाद के हाथवंत ब्लाक के गांव निकाउ उसमें शहीद हुआ था आज तक उसकी मूर्ति का अनावरण तक नहीं हुआ पर बोले आज से पूरे उत्तर प्रदेश में अभियान चल रहा है। जिन शहीदों की मूर्ति का अनावरण नहीं हुआ इस पर भी ध्यान दिया जायेगा। 70 साल की आजादी में पहली बार योगी सरकार ने चिंता की है इतना ही नहीं प्रजापति समाज के लिये मिटटी कला बोर्ड का गठन किया गया।

Read More »

जनसभाओं के दौरान सांसद अक्षय यादव ने भाजपा पर किये कटाक्ष

फ़िरोज़ाबाद। भाजपा ने नोटबंदी कर लोकसभा चुनाव के लिए अपना खजाना भर लिया। अब उसी पैसे का दुरुपयोग कर वोटों की खरीद फरोख्त कर, लोकतंत्र को कलंकित करने का आरोप भाजपा पर सपा सांसद अक्षय यादव ने सिरसागंज विधानसभा के ग्राम कन्थरी, नूरपुर संजेती, नगला इंची, ग्यामई, फजलनगर, मांडई, बनीपुर, सूरजपुर रूधोनी, मुहम्मदपुर मांडई, रामनगर, नगला सेंदलाल, बूडाबरथरा आदि गांवों मे सभाओं को सबोधित करते हुए लगाया।
अक्षय यादव ने कहा कि सपा बसपा का गठबंधन भाजपा के ताबूत में आखिरी कील ठोंकने का काम करेगा। इसलिए सपा-बसपा कार्यकर्ता मिल जुलकर भाजपा की किसी भी चाल मे नहीं आएंगे और एकजुट होकर गठबंधन को मजबूत करेंगे। असीम यादव व सपा नेता अवनीन्द्र यादव ने कहा कि फ़िरोज़ाबाद मैं आजादी के बाद किसी सांसद ने इतना विकास नही कराया है जितना अक्षय यादव ने कराया है। अब सपा बसपा गठबंधन के बाद दूसरी पार्टियां अपना प्रत्याशी बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाने को मजबूर होंगी। जिला पंचायत सदस्य अनुजेश प्रताप सिंह व इंजी राजीव यादव ने कहा कि भाजपा राज में किसान बर्बाद हो गया है।

Read More »

गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करना पुनीत कार्य-भानु प्रताप सिंह

फिरोजाबाद। विकास खंड नारखी के ग्राम सेवला में कोमल फाउंडेशन द्वारा संचालित माँ दुर्गा बाल गुरुकुल में निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे नन्हे-मुन्हे बच्चों के परिवारजनों को गुरूवार को कंबल वितरण किये गये।
कंबल वितरण कार्यक्रम में नारखी थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि गरीब एवं असहाय व जरूरतमंद लोगों की मदद करना बहुत ही पुनीत कार्य है आज कोमल फाउंडेशन द्वारा ठंड से बचने के लिए जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किए गए हैं यह बहुत ही प्रशंसा का कार्य है। ग्राम प्रधान सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे गांव में कोमल फाउंडेशन द्वारा गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिये बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है। कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया एवं युवा समाजसेवी जितेंद्र कुमार बघेल ने कहा कि हमारे जीवन में शिक्षा का बहुत ही महत्व है तथा कोमल फाउंडेशन निरंतर जरूरतमंद लोगों की मदद करता है।

Read More »

लक्ष्य हमारा, मोदी दुबारा कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण

फिरोजाबाद। भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर द्वारा सुहाग नगर कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम महाजन लक्ष्य हमारा, मोदी दुबारा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम महाजन लक्ष्य हमारा, मोदी दुबारा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण तंवाग अरूणाचल प्रदेश से बात की तथा आगामी सात सूत्रीय कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा कर बताया। जिसमें सात सूत्रीय आॅनलाइन कार्यक्रम नेशन विद नमो वोलेटिंयर कार्यक्रम, युवा आॅइकाॅन नेटवर्क, कैम्पस एम्बेसडर नेटवर्क, पहला वोट मोदी को, संकल्प अभियान आॅनलाइन प्रतियोगिता तथा अभियान, वाट्सअप गुप नमो डाउनलोड होने वाले कार्यक्रमों को पूरी तरह से बताया।

Read More »

सम्मान और स्वाभिमान से बडी दुनिया में कोई चीज नहीं-अजीम

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी द्वारा किय गये जुल्म, ज्यादती और साजिशों को पर्दाफाश करने के लिए पोल-खोल सम्मेलन 22 जनवरी को रामलीला मैदान में आयोजित किया गया है। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अपना पूरा सहयोग कर रही है। सम्मेलन के मुख्य अतिथि हरीओम यादव होंगे।
प्रसपा जिलाध्यक्ष अजीम भाई ने गुरूवार को शहर के मौहल्ला मसरूरगंज, मुश्ताक बिल्डिंग टंकी, मौहम्मद गंज, कोटला, कटारा में जाकर जनसंपर्क किया। उन्होंने क्षेत्रिय जनता से पोल-खोल सम्मेलन में पहुंचने की अपील की। साथ ही कहा कि सपा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव द्वारा किए गुए जुल्म, ज्यादती और साजिशों के बारे में सिरसागंज के विधायक हरीओम यादव पर्दाफाश करेंगे। वहीं सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को किस तरह बेइज्जत किया गया। प्रसपा जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि अब समय आ गया है जनता स्वंय ही फैसला कर लेगी अपमानित करने वाला कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो अपमान सहन नहीं होगा। सम्मान और स्वाभिमान से बडी दुनिया में कोई चीज नहीं।

Read More »

राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच ने किया वृक्षारोपण

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) का द्वितीय स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओ ने एसआर के महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया। वहीं मंच के पदाधिकारियों ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला।
मंच के जिला महासचिव सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि यह मंच एक गैर राजनीति छात्र संगठन है। जो कि अपने स्थापना काल से ही छात्रहित व राष्ट्रहित में कार्य करता आ रहा है। साथ ही समस-समय पर ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को संदेश देने व जागरूक करने का कार्य करता है। महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन ने कहा कि आज गुरूवार को आम व नीम के 11 पौधे लगाये गये है। साथ ही कहा कि वृक्ष हमारे जीवन है। इसे हमें आक्सीजन गैस मिलती है। साथ ही यह वायुमण्डल में गैसों को संतुलन बनाये रखते है।

Read More »

फौजी की शादी में हुई वेटर की हत्या का खुलासा

शिकोहाबाद। दो माह पूर्व आठ नवंबर को फौजी की शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान वेटर की हत्या हुई थी। पुलिस ने एक जान लेवा हमले के आरोपी को रिमांड पर लेकर हर्ष फायरिंग में हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा आवास विकास कालोनी स्थित कब्रिस्तान से बरामद कर जेल भेजा है।
दो माह पूर्व थाना टूंडला क्षेत्र के गांव दयागढ़ी निवासी मुलायम सिंह उर्फ सोनू व जसराना के गांव कटैना हर्षा निवासी विपिन कुमारी की आठ नवंबर को शादी थी। शादी समारोह हाईवे स्थिति आरडी मैरिज होम मे थी। घुड़चढ़ी के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली वेटर सीटू पुत्र लायक सिंह निवासी खेड़ा (तिलकनगर) मोहल्ला थाना उत्तर के पेट में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। 20 नवंबर को मोहल्ला शंकरपुरी में दो पक्क्षो मे फायरिंग हूई थी जिसमे एक युवक को गोली लगी थी। जिसके बाद पुलिस ने युगल शर्मा पुत्र मुन्नालाल को नामजद किया था। आरोपी युगल ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया। पुलिस गुरुवार को रिमांड पर लाई और पूछताछ की।

Read More »

गाजे-बाजे के साथ निकली मूर्ति स्थापना शोभायात्रा

शिकोहाबाद। शहर के पथवारी रोड स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में चल रहे मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में आज बाबा बजरंगदास सेवा समिति द्वारा मूर्ति स्थापना शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान महिलायें और पुरूष श्रद्वालु भगवान के जयकारे लगाते हुये चल रहे थे।
श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर सुबह से ही पूजा अर्चना का दौर चला। आधा दर्जन से अधिक वाहनों पर विभिन्न रूपों में डोलों पर भगवान की झांकियां सजाई गईं। राधा कृष्ण, महादेव के अलावा कई अन्य भगवान की प्रतिमाएं थीं। शोभायात्रा का शुभारम्भ मेहरामदास लखनपुर वालों ने गणेश पूजन के साथ शुभारम्भ किया। शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ निकली। शोभायात्रा पथवारी मंदिर से प्रारम्भ होते हुये नारायण होटल, पक्का तालाव, कटरा बाजार, रूकनपुर, भगवन्तवाला वाग, बडा बाजार, स्टेट बैंक होते हुये पुन मन्दिर पर जाकर सम्पन्न हुई। यात्रा को जगह-जगह रोककर श्रद्धालुओं ने भगवान की मूर्तियों की आरती उतारी। इस दौरान प्रसाद भी बांटा गया। श्रद्वालु बैंड पर भक्ति गीतों की धुनों पर नृत्य करते हुये चल रहे थे। सैकड़ों भक्त भगवान के जयकारे लगा रहे थे।

Read More »