Monday, November 25, 2024
Breaking News

दो दिनों में डेढ़ दर्जन ओवरलोड वाहनों पर हुई कार्यवाई, करीब छः लाख का वसूला गया राजस्वः मनोज सिंह

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले के अंदर परिवहन विभाग का प्रवर्तन दल जिसका प्रतिनिधित्व मनोज कुमार सिंह कर रहे हैं। आज कल प्रवर्तन दल जिले के अंदर काफी सक्रिय दिखाई दे रहा है, यह दल राह चलते भी संदिग्ध लगने पर किसी भी भारी वाहन और सवारी गाड़ियों को रोंककर चेकिंग करने लगता है।
अभी तीन दिन पूर्व सलोन में चेकिंग अभियान के दौरान एक स्कूली बस के कागज पूरे न होने पर उस पर कार्रवाई की गई। साथ ही बीती गुरुवार को रतापुर चौराहे के पास दो सवारी बसों को जिले परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल को टीम ने रोक लिया था उनकी चेकिंग की गई। इस तरह से परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल का प्रतिनिधित्व कर रहे मनोज कुमार सिंह ने दो दिनों में ही परिवहन विभाग में करीब छः लाख रुपए का राजस्व वसूल कर जमा कराया।

Read More »

ऊंची कूद में दीप्ति ने मारी बाजी

फिरोजाबाद। मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर खेल सप्ताह के अंतिम दिन महिला वर्ग की ऊंची कूद प्रतियोगिता दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्पन्न कराई गई। प्रतियोगिता में लगभग 35 महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
ऊंची कूद प्रतियोगिता में दीप्ति प्रथम, डोली द्वितीय, वंदना तृतीय और खुशी चौथे पायदान पर रही। इस अवसर पर एथलेटिक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज ने कहा कि प्रति वर्ष खेल सप्ताह पर सभी प्रतियोगिताऐं कराई जायेंगी। साथ ही राष्ट्रीय चौंपियनशिप में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मैंडल देकर सम्मानित किया गया। निणार्यक मंडल की भूमिका अभिषेक यादव, रोशनी, सोनम, पूजा और शुभा ने निर्वाह की। अंत में राहुल चोपड़ा जिला क्रीड़ा अधिकारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कुमुद शर्मा, निमिषा, भावना आदि मौजूद रहे।

Read More »

भाजपा का सदस्यता अभियान कल से होगा शुरू

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान अंतर्गत जिले के प्रत्येक बूथ पर बूथ स्तरीय कार्यशालाओं व प्रशिक्षण का आयोजन जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में किया गया। बूथ क्रमांक 133, 134 अरांव मंडल में भगवान रत्न पैलेस व बूथ संख्या 233 बूथ स्तरीय कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष व जिले प्रभारी ब्रज बहादुर भारद्वाज ने आगामी भाजपा सदस्यता अभियान की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।
उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी अपनी ऊर्जा और उत्साह से शासन की उपलब्धियों व जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 के जागरूकता प्रसारित अपने-अपने बूथों पर करें, ताकि भाजपा से हर वर्ग का व्यक्ति जुड़ सके। समस्त बूथ कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में भाजपा सदस्यता अभियान को सफल बनाने में पूर्ण उत्साह एवं उमंग के साथ जुट जाएं।

Read More »

अंतर्राजीय गिरोह के चार चोर दबोचे, दो बाइके, 17 मोबाइल बरामद

फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में थाना उत्तर पुलिस ने चोरी की अनावरण करते हुए एक बालअपचारी सहित पांच अंतर्राजीय चोरो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दो चोरी की मोटर साइकिलें, 17 मोबाइल बरामद हुए हैै। बरामद मोबाइलो की कीमत एक लाख 60 हजार रूपये बताई गई है। पांच चोरो को विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया है।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में सीओ सिटी हिमांशु गौरव के नेतृव में थाना प्रभारी उत्तर राजेश कुमार पाण्डेय पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, जैसे ही वह मौहल्ला गोपाल नगर खंडर के पास बिल्डिंग में छापा मारकर चार चोरो, एक बालअपचारी को गिरफ्तार किया है।

Read More »

श्री दाऊजी महाराज लक्खी मेला में कार्यक्रम व संयोजक घोषित

हाथरस। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक 113 वें लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सूची मेला प्रशासन द्वारा बीती रात जारी कर दी गई है। मेला कार्यक्रमों की सूची जारी होते ही अब सभी संयोजक अपने-अपने कार्यक्रमों की तैयारियों में जी जान से जुट गए हैं। ब्रज के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक 113 वें लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव के मेला रिसीवर/जिलाधिकारी आशीष कुमार ने मेला महोत्सव में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संयोजकों की सूची बीती देर रात जारी कर दी है। इस बार अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल 5 दिन आयोजित होगा और मेला महोत्सव भी इस बार 20 दिन चलेगा। 27 सिंतबर को मेला का समापन होगा। मेला में कई ऐसे कार्यक्रम हैं, जिनके संयोजकों की अभी घोषणा होनी है। रात्रि में मेला पंडाल में होने वाले देवी जागरण का संयोजक आशीष कौशिक को बनाया गया है, 9 सिंतबर बल्देव छठ को श्री दाऊजी महाराज का जन्मोत्सव महोत्सव संयोजक अतुल आंधीवाल एडवोकेट एवं सुनील वर्मा एडवोकेट, मेला का उद्घाटन संयोजक राज बहादुर मेला पर्यवेक्षक एवं प्रभारी अधिकारी तृतीय एवं जिला पर्यटन अधिकारी श्रीमती जरीना बानो, अखिल भारतीय विशाल कुश्ती दंगल का उद्घाटन समारोह संयोजक पूर्व सभासद एवं सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज प्रबंधक मनोज अग्निहोत्री, छप्पन भोग संयोजक कलैक्ट्रेट कर्मचारी संघ अध्यक्ष नंदकिशोर नंदू, महारास एवं ब्रज सांस्कृतिक संगीत लोक नृत्य संयोजक सक्षम पाठक।

Read More »

यूपी में सपा का पीडीए तो कांग्रेस का पीएमडी

संजय सक्सेनाः लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सियासत की मजबूत कड़ी और इंडिया गंठबंधन के सहयोगी दल समाजवादी पार्टी के पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) से प्रभावित होकर कांग्रेस ने भी उत्तर प्रदेश में पीडीए को लुभाने की कोशिश शुरू कर दी है। इसी क्रम में सपा की तरह कांग्रेस आलाकमान ने भी यूपी के पिछड़ा, मुस्लिम और दलित (पीएमडी) समाज के तीन नेताओं पर दांव चला है, जिसके तहत उक्त समाज के तीन वरिष्ठ नेताओं को केंद्रीय कांग्रेस कमेटी में शामिल करते हुए न केवल इन्हें राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है, बल्कि इनके कंधो पर महत्वपूर्ण चुनावी राज्यों की जिम्मेदारी भी डाली गई हैै, जिन तीन नेताओं को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है उमसें कांग्रेस नेता मुस्लिम चेहरा शाहनवाज आलम, दलित नेता सुशील पासी को राष्ट्रीय सचिव बनाते हुए बिहार का सह प्रभारी बनाया है। इसी तरह पिछड़ा समाज से आने वाले नेता विदित चौधरी को राष्ट्रीय सचिव बनाकर हिमाचल व चंडीगढ़ का सह प्रभारी बनाया गया है।

Read More »

संकुल स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर ऊर्जा विहार ऊंचाहार, रायबरेली में संकुल स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर रायबरेली ने प्रथम स्थान हासिल किया। सरस्वती विद्या मंदिर ऊंचाहार दूसरे स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता में रायबरेली के सात विद्यालयों के 98 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें गोला फेंक, भाला फेंक, दौड़ ऊंची कूद,लंबी कूद आदि कई प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। यह प्रतियोगिता बाल, किशोर एवं तरूण वर्ग में आयोजित की गई। बाल वर्ग में आकांक्षा मौर्या 600 मीटर दौड़ में प्रथम रही, किशोर वर्ग में 400 मीटर दौड़ में आर्यन सिंह तथा भाला फेंकने में अखिलेंद्र यादव तथा हिमांशी निर्मल प्रथम रहे। ऊंची कूद में अखिलेंद्र यादव का प्रथम स्थान रहा। इसी प्रकार तरुण वर्ग के भाला फेक में रोशनी यादव, गोला में से जल के मीटर दौड़ में अलका यादव 1500 मीटर दौड़ में सत्यम यादव, गोला एवं लंबी कूद में दिव्यांशु सिंह चौहान और 400 मीटर दौड़ में प्रथम रहे।

Read More »

जनपद स्तरीय कला उत्सव का हुआ आयोजन

चन्दौली। मुख्यालय पर स्थित नगर पालिका इंटर कॉलेज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, चन्दौली में राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार और जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश के अंतर्गत जनपद स्तरीय कला उत्सव का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी राम कृष्ण वर्मा द्वारा किया गया। कला उत्सव के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कला के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार पांडेय ने किया। जिन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में इस उत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न किया। जिला समन्वयक डॉ अनुराग वर्मा के निर्देशन में कला की विभिन्न 12 श्रेणी में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 88 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 18 विद्यार्थियों ने प्रथम, 12 विद्यार्थियों ने द्वितीय और 10 विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनकी उत्कृष्टता को सराहा गया।

Read More »

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नोएडा एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की ज्वाइंट कोआर्डिनेशन कमेटी की सातवीं बैठक संपन्न

लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित ज्वाइंट कोआर्डिनेशन कमेटी की सातवीं बैठक लोकभवन में सम्पन्न हुई। बैठक में नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफ़ील्ड एयरपोर्ट ज़ेवर के विकास के सम्बन्ध में हुई प्रगति को प्रस्तुत किया गया।
मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिए गए कि कंसेशनयर सभी विभागों की आवश्यकता और प्रचलित नियमों के अनुसार कार्यवाही करायें और समस्या का समय से निस्तारण करायें। इसके अतिरिक्त समन्वय समिति की अगली बैठक से पूर्व लंबित कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। विकासकर्ता ज़ुरिक एयरपोर्ट की एसपीवी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि परियोजना हेतु डेवलपमेंट प्लान के अनुसार एयरपोर्ट के विकास के लिए ईपीसी कांट्रैक्टर टाटा प्रोजेक्ट ने टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी और रनवे का कार्य प्रगति पर है। ज़ेवर एयरपोर्ट के लिए सीआईएसएफ़, कस्टम, आईएमडी, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया व सिक्योरिटी से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें सम्बंधित केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

Read More »

महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर कटाक्ष करने की बारी आज धनखड़ की थी…

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। महिलाओं के खिलाफ हिंसा, बलात्कार और हमले की घटनाओं पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हालिया बयान के 48 घंटे बाद आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बारी थी। उन्होंने नागरिकों से राष्ट्रपति के ‘बस बहुत हो गया’ के आह्वान को दोहराने का आह्वान किया कि ‘राष्ट्रपति जी ने कह दिया, बस बहुत हो गया!’ चलिए अब बहुत हो गया। मैं चाहता हूं कि यह आह्वान राष्ट्रीय आह्वान बने।
मैं चाहता हूं कि हर कोई इस आह्वान का हिस्सा बने। आइए हम संकल्प लें, एक ऐसी व्यवस्था बनाएं जिसमें किसी भी लड़की या महिला पर अत्याचार के लिए जीरो सुविधा, जीरो टॉलरेंस न हो। आप हमारी सभ्यता को चोट पहुंचा रहे हैं, आप उत्कृष्टता को चोट पहुंचा रहे हैं, आप एक राक्षस की तरह व्यवहार कर रहे हैं। आप सबसे क्रूर स्तर की बर्बरता का उदाहरण पेश कर रहे हैं। बीच में कुछ भी नहीं आना चाहिए और मैं चाहता हूं कि देश का हर व्यक्ति समय रहते भारत के राष्ट्रपति द्वारा दी गई बुद्धिमता, ज्ञान और चेतावनी पर ध्यान दे।’ शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज में ‘विकसित भारत में महिलाओं की भूमिका’ विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित करते हुए धनखड़ ने ये टिप्पणियां कीं। उन्होंने आज महिलाओं के खिलाफ हिंसा को ‘लक्षणात्मक अस्वस्थता’ करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की।

Read More »