Friday, November 29, 2024
Breaking News

लघु एवं मझोले वर्ग के समाचारपत्रों की समस्याओं पर हुई चर्चा,डी0 ए0 वी0 पी0 की विज्ञापन नीति-2020 की खामियों को दूर करने की मांग

कानपुर नगर। लघु एवं मझोले वर्ग के समाचारपत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले ‘‘एसोसियेशन ऑफ स्मॉल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इण्डिया’’ की राष्ट्रीय परिषद् की मीटिंग वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई। बैठक का नियन्त्रण एसोसिएशन के केन्द्रीय कार्यालय से किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चन्दोला ने की। वर्चुअल माध्यम से आयोजित मीटिंग में देश के कई राज्यों से पदाधिकारीगण व सदस्यगण शामिल हुए। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित मीटिंग में सहभाग करने वाले पदाधिकारियों ने देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकरको भावभीनी श्रद्धाँजलि दी और लता जी के देहावसान को एक अपूर्णीय क्षति बताया।

Read More »

“रहे ना रहे हम….. महका करेंगे”

लता जी का जाना तो एक युग का अवसान है। वह लता जी जो सुरों का संज्ञान थी, भारत की पहचान थी। आप तो अपने मधुर स्वर से हर गीत में स्वयं ही अमर हो गई। आप तो एक ऐसी सूरो की मलिका थी जिनके तराने युगो-युगो तक लोगों को गुनगुनाने और झूमने पर विवश कर देंगे। यह कैसा निष्ठुर बसंत था जो जीवन में बहार का स्वर देने वाली अनूठी कोकिला को ही मौन देकर चला गया। आपकी असीम सुर साधना की क्षमता तो आवाज के जादू से शब्दो के लौह कण को कुन्दन में सृजित और परिवर्तित करने का अनोखा जादू रखती थी। आपके बोल तो अनायास ही अधरों पर नाचने लगते थे। नश्वर शरीर का अंत तो निश्चित है, पर आपके स्वर से सजा स्वर्णिम युग सदैव जीवंत रहेगा। आपका स्वर तो पूरी दुनिया के संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करने की क्षमता से परिपूरित था। आपकी स्वर लहरें तो दशको तक प्रशंसकों के दिल में हिलौरे मारती रहेगी।

Read More »

सवारियों से भरा ऑटो पलटा, चलक समेत तीन घायल

शिकोहाबाद। इटावा से सिरसागंज आ रहा ऑटो अनियंत्रित होकर नगला राधे के समीप पलट गया। जिसमें ऑटो चालक सुभाष पुत्र रामप्रकाश निवासी आसफाबाद और ऑटो में सवार यात्री महिला भगवान देवी (60) पत्नी पन्नालाल और उसकी पौत्री मोनिका (12) घायल हो गईं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

Read More »

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत, पत्नी गम्भीर

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अधेड़ की मौत हो गई। उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।फुलवाडी निवासी 57 वर्षीय डालचंद्र पत्नी सुशीला देवी के साथ देर रात घर जा रहा था। रेलवे ओवरब्रिज पर तेज गति से आ रहे किसी वाहन में बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में डालचंद की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद वह काफी लोग एकत्रित हो गए।

Read More »

वैष्णो देवी व बालाजी मंदिर पर बम धमाकों की धमकी, मुकदमा दर्ज

फिरोजाबाद। ट्विटर अकाउंट से वैष्णो देवी तथा बालाजी मंदिर पर बम धमाकों की धमकी के मामले में चौकी प्रभारी राजा का ताल ने मुकदमा दर्ज कराया है।ट्विटर अकाउंट पर चार फरवरी को लेडी डॉन डान हसीना के अकाउंट से एक ट्वीट किया गया था। उसमे धमकी दी गई कि वैष्णो देवी व बालाजी मंदिर पर एक घंटे बाद बम धमाके होंगे। यह भी कहा गया है कि रोक सको तो रोक लो। रिपोर्ट में कहा गया है उस पर भीम सेना प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह बदला का नाम भी अंकित है।

Read More »

दहेज हत्या में सास को 10 वर्ष का कारावास

फिरोजाबाद। न्यायालय ने दहेज हत्या के मामले में महिला आरोपी को 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। उस पर अर्थदंड भी लगाया। अर्थदंड ना देने पर उसे अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी होगी। प्रियंका पत्नी सत्य प्रकाश की 13 अगस्त 2019 को जलने से मौत हो गई थी। उसके पिता रामनरेश निवासी बसई अरेला ने प्रियंका के साथ जय देवी, देवर छोटू तथा ससुर कालीचरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना कर जय देवी के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया।

Read More »

चार लोगों को पुलिस ने शांतिभंग में किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना नारखी के गांव जैतपुर में रविवार की प्रातः दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई थी। जिसमें लाठी-डंडे चलने से दोनों पक्षों के बच्चों सहित 9 लोग घायल हो गए थे। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते हुए तहरीर थाने में दी थी। पुलिस ने शांति भंग की धारा में मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More »

ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ सम्पन्न

फिरोजाबाद। एनआईसी कक्ष विकास भवन मे जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी प्रेक्षक गणों, रिटर्निंग ऑफीसर्स व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र टूण्डला, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज में मतदान कराने के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ।जनपद की सभी पांचों विधान सभा वार मतदेय स्थलों की कुल संख्या के सापेक्ष बी0यू0, सी0यू0 व वीवीपैट आवंटित किए गएं। जिसमें विधानसभावार सी0यू0 व बी0यू0 एवं वीवीपैट आवंटित किए गए। जिसकी विवरण सहित सूची सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गयी।

Read More »

शत प्रतिशत मतदान करने की दिलाई शपथ

फिरोजाबाद। डीएवी इंटर कॉलेज में ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ उपेन्द्रनाथ शर्मा ने शिक्षक, कर्मचारियों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलायी। ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने सभी को शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Read More »

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बीएसए से स्कूल खोले जाने की मांग

फिरोजाबाद। सोमवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल से मिला और स्कूल खोलने के संबध में एक ज्ञापन सौंपा है।सोमवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. मयंक भटनागर की अध्यक्षता में व उपाध्यक्षा नंदिनी यादव के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल बीएसए अंजली अग्रवाल से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें स्कूल खोले जाने की मांग की है। बीएसए ने स्कूल संचालकों को आश्वासन दिया कि कक्षा आठ तक के स्कूल जल्द खुल जाएंगे। इस दौरान महानगर अध्यक्ष शिवकांत पालिया, सौरभ लहरी, आशीष शर्मा, मनीष शर्मा, सचिन जोशी, अतुल यादव, रवि शर्मा, राहुल यादव, ब्रजेश शर्मा, रमित यादव आदि मौजूद रहे।

Read More »