हाथरस। भारतीय जनता पार्टी द्वारा हाथरस सदर विधानसभा सीट से आगरा की पूर्व मेयर अंजुला माहौर को भाजपा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन का दौर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है और आज शहर के वाटर वर्क्स, नगला ओकनिया में क्षेत्रीय लोगों ने भाजपा प्रत्याशी का पुतला फूंका। क्षेत्र के लोगों द्वारा बाहरी प्रत्याशी अंजुला माहौर का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया। जिसमें सभी लोगों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए एवं बाहरी प्रत्याशी बताते हुए अंजुला माहौर का विरोध किया और अंजुला माहौर मुर्दाबाद के नारे लगाए और कहा कि हम भाजपा के बाहरी प्रत्याशी को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
Read More »वरिष्ठ पत्रकार को पितृ शोक
ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। वरिष्ठ पत्रकार राजाराम मौर्य के पिता सालिकराम मौर्य का निधन हो गया है। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। क्षेत्र के गांव पूरे मोहन मजरे बाबूगंज निवासी दिवंगत श्री मौर्य को सोमवार को ही लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर मंगलवार दोपहर बाद करीब दो बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
Read More »अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत
ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर अरखा प्लाई फैक्ट्री के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी राहुल 22 वर्ष पुत्र राजाराम मंगलवार की सुबह किसी आवश्यक कार्य से ऊंचाहार कस्बा जा रहा था। तभी अरखा प्लाई फैक्ट्री के पास अज्ञात वाहन ने उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।
Read More »एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना की जांच में 110 लोग पाए गए संक्रमित
ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 110 लोगों की एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना की जांच की गई। जिसमें एसबीआई के शाखा प्रबंधक समेत दस लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई है। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 110 लोगों की एंटीजन किट के जरिए कोरोना की जांच की गई।
Read More »दिग्गज दावेदारों के बावजूद सपा ने मनोज पांडेय पर किया फिर भरोसा
रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। जनपद की विधानसभा सीट ऊंचाहार से समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय पर ही भरोसा जताया है। बताते चलें कि पिछले दो विधानसभा चुनाव वर्ष 2012 और 2017 में भी ऊंचाहार से प्रत्याशी रहे डॉ मनोज कुमार पांडे और दोनों बार ही जीत हासिल की । अबकी तीसरी बार अन्य दिग्गज दावेदारों के बावजूद समाजवादी पार्टी ने मनोज पांडेय पर फिर से अपना भरोसा जताया है। काफी समय से मनोज और स्वामी समर्थकों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं जिसके बाद आज समाजवादी पार्टी ने रायबरेली की तीन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा कर दी है जिसमें 2017 के चुनाव में भाजपा से उम्मीदवार रहे राहुल लोधी को हरचंदपुर 179 से इस बार सपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है ,सरेनी 182 से देवेंद्र प्रताप सिंह जो कि अपने क्षेत्र में एक लोकप्रिय नेता की छवि रखते हैं और ऊंचाहार 183 से मनोज पांडेय जो कि मोदी लहर होते हुए भी चुनाव जीतते रहे हैं,उनको उम्मीदवार बनाया है। लिस्ट जारी होने के बाद से ही जनपद की बहुचर्चित सीट ऊंचाहार विधानसभा के क्षेत्र में देखा गया कि मनोज समर्थकों में खुशी की लहर है गांव में पटाखे जलाए जा रहें हैं।
Read More »गणतंत्र दिवस समारोह पर होने वाली परेड का मीरजापुर पुलिस द्वारा किया गया ग्रैण्ड रिहर्सल
मीरजापुर। गणतंत्र दिवस समारोह पर होने वाली परेड का मीरजापुर पुलिस द्वारा किया गया। फाइनल ग्रैंड रिहर्सल , पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह द्वारा परेड की सलामी ली गयी। फाइनल ग्रैण्ड रिहर्सल में तीन परेड कमाण्डर, एनसीसी बालिका व बालक आदि सहित नौ टोलिया यातायात, पुलिस आफिस, पीएसी, महिला टोली, एनसीसी बालिका व बालक, यूपी-112 पुरूष व महिला, मोटरसाइकिल दस्ता, फील्ड यूनिट, बज्र वाहन, रेडियो शाखा, सीसीटीएनएस, एन्टी रोमियो महिला सशक्तिकरण, फायर सर्विस, एम्बुलेंस आदि सहित दस टोलिया सम्मिलित रही। ग्रैण्ड रिहर्सल 26 जनवरी की परेड में होने वाली समस्त कार्यक्रम/कार्यवाहियों जैसे मुख्य अतिथि का सलामी लेना, संबोधन, परेड निरीक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण इत्यादि का पूर्व अभ्यास किया गया।
Read More »कोतवाली पुलिस ने दबोचे चार चोर
कानपुर। रविवार रात थाना कोतवाली पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे चार चोरों को दबोच लिया। ग्रीनपार्क चौराहे के पास से पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से 02 ई-रिक्शा/ई-रिक्शा बॉडी, 2 तमन्चा ( एक 315 बोर व एक 12 बोर) व 3 कारतूस ( एक 315 बोर व दो 12 बोर कारतूस) एवं एक चाकू बरामद हुई है।
अभियुक्तों की पहचान थाना भौगाव जिला मैनपुरी निवासी तौहीद, शाहरुख, गुड्डू पुत्र इसराईल और थाना ग्वालटोली निवासी सचिन चौहान के रूप में हुई।
शिक्षक कटारा की पुस्तक का विमोचन
सिकंदराराऊ। स्थानीय पंत चौराहे के निकट एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक हेमंत कटारा की पुस्तक द डोरमेट ऑफ इंग्लिश का शानदार विमोचन अंतर्राष्ट्रीय गीतकार डॉ विष्णु सक्सेना, स्नातक एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी, समाजसेवी उदय पुंढीर एवं राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार प्राप्त डॉ सुभाष चंद्र शर्मा द्वारा किया गया। छोटी सी आयु में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि अर्जित करने तथा उपयोगी पुस्तक लिखने के लिए अतिथियों ने हेमंत कटारा को सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम मैं पधारे अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि देवेंद्र दीक्षित शूल ने किया।
Read More »इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने जरूरतमंदो को बांटे कम्बल
सिरसागंज। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की शाखा फिरोजाबाद के तत्वावधान में तहसील सिरसागंज में कुलभूषण आर्य इंटर कॉलेज, मलापुर धातरी में निर्धन एवं असहाय व्यक्तियों को वाईस चेयरमैन रेडक्रॉस सोसाइटी रत्नेश कुलश्रेष्ठ के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य सीताराम शर्मा, सरोज शर्मा, अश्वनी कुमार जैन, वाईस चेयरमैन रत्नेश कुलश्रेष्ठ, ग्राम प्रधान मलापुर कात यादव के साथ प्रधानाचार्या कीर्ति कुलश्रेष्ठ ने विभिन्न गाँव के निर्धन एवं असहाय व्यक्तियों को कम्बल वितरित किए गए। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य अश्वनी कुमार जैन ने रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी प्रदान करते हुए प्रत्येक सभव मद्द एवं सहयोग की बात कही। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यों को अनवरत रूप से करने के लिए सभी को अग्रसर रहना चाहिये।
Read More »टीईटी सॉल्वर गैंग, आठ आरोपी गिरफ्तार, छह फरार
फिरोजाबाद। एसओजी और सर्विलांस की टीम ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई में आठ सॉल्वर गैंग के सदस्यों को पकड़ा है। इनके पकड़े जाने के बाद इस गैंग की कमर टूट गई है।
शिक्षक पात्रता परीक्षा में साल्वर गैंग के सदस्यों के हस्तक्षेप और परीक्षा लीक मामले में एसओजी, सर्विलांस और पुलिस टीम ने रविवार को हुई टीईटी परीक्षा के दौरान आठ सॉल्वर गैंग के आरोपियों को पकड़ लिया था। इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह मलिक और एसएसआई अखिलेश कुमार ने पूछताछ शुरू की। उन्होंने बताया कि पकड़े गये युवकों से हुई पूछताछ में पता चला कि अन्य परीक्षा केंद्रों में लोग दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा दे रहे हैं। उसके द्वारा कुछ लोगों के नंबर बताए गये। जिसके आधार पर अन्य लोगों को एसओजी की टीम ने दबोच लिया। तत्कालीन एसओजी प्रभारी केके तिवारी और सर्विलांस टीम प्रभारी अरूण त्यागी द्वारा स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के साथ पुरातन सरस्वती इंटर कालेज से राहुल कुमार निवासी जनपद सिवान बिहार और सिकंदर कुमार निवासी जनपद जमुई बिहार को पकड़ लिया। इनके साथ ही इटावा निवासी रोहित यादव, अमित कुमार, अजय यादव, रजत यादव और शैलेंद्र उर्फ शीलू को गिरफ्तार किया था। इस दौरान धर्मेंद्र निवासी सिरसागंज भागने में सफल हो गया था। सीओ अनिवेश ने बताया कि 14 लोगों के खिलाफ एसएसआई अखिलेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।